आप इस्राएल को इकट्ठा कर सकते हैं!
मुझे यकीन हैं कि आप युवा ऐसा कर सकते हैं क्योंकि आपकी पहचान और आपके भीतर एक बहुत बड़ी शक्ति है जिसके द्वारा आप ऐसा कर सकते हैं।
लगभग तीन साल पहले, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने अंतिम दिनों के संतो के यीशु मसीह के गिरजा के सभी युवाओं को परदे के दोनों ओर “इस्राइल को इकट्ठा करने के लिए प्रभु की युवा बटालियन” को सूचीबद्ध करने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा, “वह सम्मेलन आज पृथ्वी पर होने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है।”1 मुझे पूरा यकीन है कि आप युवा ऐसा कर— सकते हैं और बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं—क्योंकि (1) आपकी पहचान और (2) आपके भीतर एक बहुत बड़ी शक्ति है।
इकतालीस वर्ष पहले, हमारे गिरजे के दो मिशनरी न्यू जर्सी (अमेरिका) में एक घर की तरफ चलने के लिए महसूस किया। समय से, चमत्कारिक रूप से, माता-पिता और सभी 10 बच्चों को बपतिस्मा दिया गया। भविष्यवक्ता के शब्दों में, अपने जीवन में “परमेश्वर को विजय होने दो ”2। मुझे कहना चाहिए “हमारे जीवन।” मैं तीसरी संतान था। मैं 17 साल का था जब मैंने यीशु मसीह का अनुसरण करने के लिए एक स्थायी वाचा बनाने का फैसला किया। सोचिये कि मैंने और क्या फैसला किया? मैं फुल-टाइम मिशन नहीं करूंगा। यह बहुत ज्यादा था। और मुझसे यह उम्मीद नहीं की जा सकती है, सही है ना? मैं गिरजे का नया सदस्य था। मेरे पास पैसे नहीं थे। इसके अलावा, हालांकि मैंने वेस्ट फिलाडेल्फिया के सबसे कठिन हाई स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी और कुछ डरावनी चुनौतियों का सामना भी किया था, मैं गुप्त रूप से दो वर्ष के लिए घर छोड़ने से घबरा गया था।
आपकी सही पहचान
और मुझे तभी पता चला था कि मैं और सारी मानवता सभी हमारे स्वर्गीय पिता के साथ अपने जन्म से पहले उसके आत्मिक पुत्रों और पुत्रियों के रूप में रहते थे। दूसरों को भी जानने की जरूरत थी, जैसा कि मैं जानता था, कि वह अपने सभी बच्चों को अपने साथ अनन्त जीवन का आनंद लेने के लिए इंतज़ार कर रहा है। इसलिए, इससे पहले कि कोई भी पृथ्वी पर होता, उसने यीशु को हमारे उद्धारकर्ता के रूप में उद्धार और ख़ुशी की योजना के साथ प्रस्तुत किया। दुख की बात यह है कि शैतान ने परमेश्वर की योजना का विरोध किया।3 प्रकाशितवाक्य की पुस्तक के अनुसार, “स्वर्ग में युद्ध हुआ था”!4 शैतान ने चालाकी से स्वर्गीय पिता की आत्मिक संतानो के तीसरे हिस्से को धोखा दिया ताकि वह परमेश्वर के बजाय जीत सके।5 लेकिन तुम नहीं! प्रेरित यूहन्ना ने देखा कि आपने शैतान को “[अपनी ] गवाही के शब्द से” जीत लिया।6
मेरी सच्ची पहचान को जानकर, मेरे कुलपति आशीष की मदद से,मुझे अध्यक्ष स्पेंसर डब्ल्यू. किमबल द्वारा इस्राइल को इकट्ठा करने के निमंत्रण को स्वीकार करने का साहस और विश्वास मिला।7 प्रिय मित्रों आपके लिए भी यही होगा। यह जानते हुए की आपकी गवाही के शब्दों से आपने शैतान को जीत लिया था प्रेम, योगदान, और आमंत्रण में 8 आपकी मदद करेगा “ आज और हमेशा—दुसरों को बुलाने के लिए, देखने के लिए, मदद करने के लिए, और आकर जुड़ने के लिए, क्योंकि परमेश्वर की सन्तानो की आत्माओं के लिए अभी भी युद्ध जारी है।
आप के भीतर शक्तिशाली विश्वास
आप के भीतर प्रभावशाली शक्ति के बारे में क्या? इस बारे में सोचें: आपने खुशी से शोर मचाया था9 संसार में आने के लिए जहां सभी को शारीरिक और आत्मिक मृत्यु का सामना करना पड़ेगा। हम कभी भी अपने आप से नहीं कर पाएंगे। हम न केवल अपने पापों से, बल्कि दूसरों के पापों से भी पीड़ित होंगे। मानवता लगभग हर प्रकार की टूट-फूट और निराशा का अनुभव करेगी 10—हमारे दिमाग पर विस्मृति का पर्दा है और संसार का सबसे बड़ा दुश्मन हमे निशाना बनाने और हमें लुभाने के लिए तैयार है। परमेश्वर की पवित्र उपस्थिति में जाने के लिए पुनर्जीवित और स्वच्छ लौटने के लिए उसकी आज्ञाओं का पालन जरुरी है।11
आपके पास आगे बढ़ने के लिए क्या शक्तियां है? अध्यक्ष हेनरी बी.एरिंग ने सिखाया, “खुशी की योजना का समर्थन करने के लिए यीशु मसीह में विश्वास और यीशु मसीह को उसमें रखा गया जब आप नश्वरवता में सामना की जाने वाली चुनौतियों के विषय में बहुत कम जानते थे।”12 जब यीशु मसीह ने वादा किया कि वह नश्वरता में आएगा और अपने जीवन को हमें बचाने और इकट्ठा करने के लिए दे देगा 13, तब आपने उस सीधा पर सीधा विश्वास नहीं किया था। आप “महान आत्माओं ” 14 का इतना “अत्यधिक विश्वास” था कि आपने उसका वादा निश्चित रूप से देखा। 15 वह झूठ नहीं बोल सकता था, इसलिए आपने उसे देखा जैसे वह पैदा होने से बहुत पहले ही आपके लिए अपना खून बहा चुका हो।16
यूहन्ना के प्रतीकात्मक शब्दों से, आप मेम्ने के खून से “[शैतान] को मात देते हैं।“17 अध्यक्ष डैलिन एच. ओक्स ने सिखाया कि उस संसार में “[आप] ने शुरुआत से अंत देखा।”18
मान लीजिए आपके स्कूल जाने से एक दिन पहले, आपके माता-पिता में से एक सच्चा वादा करते हैं कि घर लौटने पर आपको आपका पसंदीदा भोजन मिलेगा! आप उत्साहित होंगे! स्कूल में रहते हुए आप उस भोजन को खाने की कल्पना करते हैं, और आप पहले से ही इसका स्वाद जान सकते हैं। स्वाभाविक है, आप अपनी खुशखबरी दूसरों के साथ साझा करते हैं। घर जाने की उत्सुकता आपको इतनी खुश करती है कि स्कूल के परीक्षण और चुनौतियां हल्की लगने लगती हैं। आपके आनंद को कोई भी दूर नहीं कर सकता या आपको संदेह होने दे सकता हैं क्योंकि वादा बिलकुल निश्चित है! इसी तरह, आप “महान आत्माओं” के जन्म से पहले, आपने इस तरह से मसीह के वादों को निश्चित रूप से देखना सीख लिया हैं, और आपने उसके उद्धार19 का स्वाद जान लिया हैं। आपका महान विश्वास मांसपेशियों की तरह है जो अधिक मजबूत और बड़ी होती जाती है जितना आप व्यायाम करते हैं, लेकिन वे पहले से ही आपके अंदर हैं।
आप मसीह में अपने विशाल विश्वास को कैसे जागृत कर सकते हैं और कैसे इसका उपयोग इस्राइल को इकट्ठा करने और शैतान के ऊपर विजय पाने के लिए कर सकते हैं? उसी निश्चितता के साथ परमेश्वर के वादे को जाने जिसमे वह इकट्ठा करता है और आज हमे बचाता है। वह मुख्य रूप से हमें सिखाने के लिए मॉरमन धर्मशास्त्र और उसके भविष्यवक्ताओं का उपयोग करता है। मसीह से बहुत पहले, नफाइयों के “भविष्यवक्ता , और … याजकों , और … शिक्षकों, ने …[लोगों से]; आग्रह किया कि वे मसीह के आगमन की प्रतीक्षा करें, और ऐसा विश्वास करें कि जैसे मानो वह आ चुका था।”20 भविष्यवक्ता अबिनादी ने सिखाया,” और यदि मसीह इस संसार में नहीं आया होता, होने वाली बातों के विषय में बोलते हुए मानो वे घट चुकी होती, तब कोई मुक्ति नहीं हुई होती।”21 अलमा की तरह, अबिनादी [ने देखा] “विश्वास की नजर के साथ” “22 और परमेश्वर के उद्धार के वादे को सुनिश्चित पूरा होते देखा। उन्होंने मेमने के खून से “[शैतान] पर काबू पा लिया था, और … उनकी गवाही के शब्दों से ” मसीह के जन्म से बहुत पहले, जैसा आपने किया है। और प्रभु ने उन्हें इस्राइल को आमंत्रित करने और इकट्ठा करने की शक्ति दी। वह आपके लिए वैसा ही करेगा जैसा आप विश्वास करते हैं, देखें इस्राइल इकट्ठा हुआ है —विश्व स्तर पर और आपके अपने “सर्किल में ” 23 —और सभी को आमंत्रित करें!
बपतिस्मा और मंदिर के कपड़े पहन कर लोगों से संपर्क करने या सिखाने की कल्पना करके, सैकड़ों मिशनरियों ने मसीह में अपने शक्तिशाली पृथ्वी पूर्व विश्वास पर निर्माण किया। “अंत को जानते हुए आरंब कीजिए,”24 शीर्षक से एक वार्ता में अध्यक्ष नेल्सन ने ऐसा करने के लिए एक व्यक्तिगत उदाहरण साझा किया और मिशन के लीडर्स को निर्देश दिया कि वे हमारे मिशनरियों को भी ऐसा करने के लिए सिखाएं। यह जानकर कि उन्होंने यीशु मसीह पर पृथ्वी पूर्व जीवन में विश्वास किया जिससे हमारे प्यारे मिशनरियों को बहुत मदद मिली “उसे सुने ”25 और इस्राएल को प्रभु के वादे के अनुसार इकट्ठा करने के लिए उनके विशाल विश्वास को सक्रिय किया।
बेशक, कल्पना कीजिये झूठ विश्वास को हानि पहुंचाता है।26 मेरे दोस्तों, जानबूझकर ऐसी चीज़ों की कल्पना करना या देखना, जो वास्तव में आप कौन हैं उसके साथ संघर्ष करती है, विशेष रूप से अश्लील साहित्य, मसीह में आपके विश्वास को कमज़ोर कर देगा और बिना पश्चाताप के, आपको नष्ट कर सकता है। कृपया मसीह में विश्वास बढ़ाने के लिए अपनी कल्पनाओं का उपयोग करें, इसे बर्बाद न करें।
बच्चे और युवा कार्यक्रम
बच्चे और युवा कार्यक्रम एक भविष्यवक्ता साधन है जिसकी मदद से आप युवा शक्ति को अपने महान विश्वास से बढ़ा सकते हैं। अध्यक्ष ओक्स ने सिखाया, “यह कार्यक्रम आपको चार क्षेत्रों में हमारे उद्धारकर्ता की तरह बनने में मदद करेगा: आत्मिक, सामाजिक, भौतिक और बौद्धिक।”27 आप युवा जब सुसमाचार पर चलतेl हैं—, दूसरों की देखभाल करते हैं, सभी को सुसमाचार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करते हैं, अनंत काल के लिए परिवारों को एकजुट करते हैं, और मजेदार गतिविधियों का आयोजन करते हैं,28 आपका पृथ्वी पूर्व जो मसीह में महान विश्वास था, वह मूल जीवन में पुनरुत्थान और आपको इस जीवन में उसके काम करने के लिए सशक्त करेगा!
इसके अलावा, व्यक्तिगत लक्ष्य, “विशेष रूप से कम अवधि लक्ष्य,” 29आपको अपने शक्तिशाली विश्वास को बनाये रखने में मदद करते हैं। जब आप एक अच्छा लक्ष्य निर्धारित करते हैं, तो आप आगे बढ़ते हैं, जैसा आपने पहले किया था, और देखे आपके स्वर्गीय पिता आपसे और दुसरो से क्या चाहते हैं।30 फिर आप इसे प्राप्त करने के लिए योजना बनाते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं। एल्डर क्वेंटिन एल. कुक ने सिखाया, “कभी भी योजना और लक्ष्य निर्धारित के महत्व को कम मत समझो … , और [दूसरों को आमंत्रित करना]—विश्वास के साथ।”31
चुनाव तुम्हारा है! प्रभु ने आप से कहा है, “शक्ति [चुनने के लिए] आप में है।”32 एल्डर नील एल. एंडरसन ने समझाया, “आपका विश्वास संयोग से नहीं, बल्कि चुनाव से बढ़ेगा।”33 उन्होंने कहा, “[कोई भी] ईमानदार सवाल [जो आपके पास हो] … धैर्य और आत्मविश्वास के साथ हल हो जायेगा।”34
मैं गवाही देता हूं कि (1) आपकी असली पहचान और (2) आपके भीतर मसीह में विश्वास की महान शक्ति आपको “सभी को मसाह के समीप आने और उसके प्रायश्चित की आशीषें प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करके उद्धारकर्ता की वापसी के लिए संसार को तैयार करने में मदद करेगी।”35 आओ हम सभी मॉरमन की पुस्तक के सुनिश्चित वादे की खुशी को सबके साथ साझा करे:
“धर्मी जो … भविष्यवक्ताओं को सुनते है, और … दृढ़ता के साथ मसीह के लिए तत्पर है … सभी उत्पीड़न के बावजूद … नाश नहीं होंगे।
“लेकिन” [मसीह] … उन्हें चंगा करेगा, और उन्हें उसमे शांति मिलेगी।“36
यीशु मसीह के नाम में, आमीन।