पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 123


खंड 123

अपने अत्याचारियों के संबंध में संतों के कर्तव्य, जैसे भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा लिखे गए थे जब वे लिब्रटी, मिसूरी जेल में कैदी थे । यह खंड 20 मार्च 1839 को गिरजे को लिखे पत्र का अंश है (देखें खंड 121 का शीर्षक) ।

1–6, संतों को अपने कष्टों और अत्याचारो का लेखा एकत्रित करना और प्रकाशित करना चाहिए; 7–10, वही आत्मा जिसने झूठे सिद्धांतों को स्थापित किया था संतों पर अत्याचारों का दबाव भी डाला था; 11–17, सभी समूहों के बीच बहुत से किसी दिन सच्चाई स्वीकार करेंगे ।

1 और फिर, हम आपके विचार के लिए सारे संतों के औचित्य का आपको सुझाव देंगे, सभी तथ्यों की जानकारी को एकत्रित करके, और कष्टों और दुर्व्यवहारों को जो उनके साथ इस राज्य के लोगों द्वारा किए गए थे;

2 और उन सारी संपत्तियों और नुकसान के हिसाब भी जिसे उन्होंने सहा है, प्रतिष्ठा और शारीरिक दोनों तरह की चोटें, अचल संपत्ति के रूप में भी;

3 और सारे व्यक्तियों के नाम भी जिनका उनके अत्याचारों में हाथ था, जहां तक वे उन्हें पकड़ और उन्हें ढूंढ सकते हैं ।

4 और शायद एक समिति को नियुक्त किया जा सकता है इन बातों का पता करने के लिए, और ब्यान और शपथपत्र लेने के लिए; और निंदात्मक प्रकाशनों को एकत्रित करने के लिए भी जो बांटे गए हैं;

5 और वह सब जो पत्रिकाओं में है, और विश्वकोशों में, और सारा निंदात्मक इतिहास जो प्रकाशित किया गया है, और लिखे गए हैं, और जिनके द्वारा, और शैतानी अत्याचार की संपूर्ण श्रंखला प्रस्तुत किए गए और जघन्य और जानलेवा अपराध इन लोगों के साथ किए गए हैं—

6 ताकि न केवल हम संपूर्ण विश्व को प्रकाशित करेंगे, बल्कि इन्हें सरकारों के मुखियों को प्रस्तुत करेंगे इनके काले और नारकीय रंग को, अंतिम प्रयास के रूप में जैसा हमारे स्वर्गीय पिता ने हमें आदेश दिया है, इससे पहले कि हम पूर्णरूप से और पूरी तरह से उस प्रतिज्ञा का दावा करें जो उसे उसके छिपने के स्थान से बुलाता है; और यह भी कि संपूर्ण राष्ट्र के पास कोई बहाना न हो इससे पहले कि वह अपनी शक्तिशाली भुजा की ताकत को भेज पाए ।

7 यह एक आवश्यक कर्तव्य है जिसे हमें परमेश्वर, स्वर्गदूतों के प्रति करना है, जिनके साथ खड़े होने के लिए हमें लाया जाएगा, और हमारे स्वयं के प्रति भी, हमारी पत्नियों और बच्चों के प्रति, जिन्हें कष्ट, दुख, और चिंता के साथ झुकाया गया है, हत्या, क्रूरता, और उत्पीड़न के अति घातक हाथ के अधीन, उस आत्मा के प्रभाव द्वारा समर्थित और प्रोत्साहित और सज्जित है जिसके पूर्वजों जिन्हें विरासत में झूठ मिले हैं, के सिद्धांतों ने बच्चों के हृदयों को बहुत मजबूती से जकड़ा है, और संसार को भ्रम से भरा है, और मजबूत से अधिक मजबूत होता जा रहा है, और अब सारे भ्रष्टचार की प्रेरणा का स्रोत है, और संपूर्ण पृथ्वी इसके अधर्म के बोझ तले कराह रही है ।

8 यह लोहे का जुआ है, यह एक मजबूत बंधन है; ये हथकड़ी, और चेन, और जंजीर हैं, और नरक की बेड़ियां हैं ।

9 इसलिए यह आवश्यक कर्तव्य है जिसे न केवल हमें अपनी स्वयं की पत्नी और बच्चों के प्रति करना, लेकिन विधवाओं और अनाथों, जिनके पतियों और पिताओं की हत्या इस लोहे के हाथ द्वारा हो गई है;

10 जिसके काले और बुरे कारनामे स्वयं में नरक को थरथराने के लिए पर्याप्त हैं, और चौंकाने और हैरान करने के लिए, और इस शैतान के हाथों को कंपकंपाने और लकवा मारने के लिए ।

11 और यह भी आवश्यक कर्तव्य है जिसे हमें सारी उभरती पीढ़ी के प्रति, और सारे हृदय में शुद्ध के प्रति करना है—

12 क्योंकि अभी भी पृथ्वी पर सभी समूहों, दलों, और वर्गों के बीच बहुत से हैं, जो मनुष्य की चलाक धूर्तता के द्वारा अंधे किए गए हैं, जहां वे धोखा देने की प्रतिक्षा करते हैं, और जो सच्चाई से केवल इसलिए दूर रखे गए हैं क्योंकि वे नहीं जानते इसे कहां पाना है—

13 इसलिए, कि अंधकार की गुप्त बातों को प्रकाश में लाने के लिए हमें अपने जीवनों की समस्त शक्तियों और स्रोतों को लगा देना चाहिए, जिससे हम इन्हें जान सकें; और इन्हें वास्तव में स्वर्ग से प्रकट किया गया है—

14 इसलिए इन्हें अत्यधिक गंभीरता से लिया जाना चाहिए ।

15 कोई इन्हें तुच्छ बातें न समझे; क्योंकि बहुत कुछ है जो भविष्य में गर्भ में है, संतों के संबंध में, जो इन बातों पर निर्भर करता है ।

16 आप जानते हो, भाइयों, कि एक बहुत विशाल जहाज को तूफान में बहुत छोटी सी पतवार द्वारा मदद मिलती है, वायु और लहरों की दिशा रखते हुए ।

17 इसलिए, प्रिय भाइयों, इन सब कार्यों को आनंद से करो जो हमारी शक्ति के अंतर्गत हैं; और फिर हम स्थिर खड़े हो सकते हैं, अत्यधिक आश्वासन के साथ, परमेश्वर के उद्धार को देखने के लिए, और उसकी भुजा को प्रकट होने के लिए ।