बाइबिल और मॉरमन की पुस्तक सीखाती है कि एक-स्त्री-विवाह विवाह के लिए परमेश्वर का मानदंड है जबतक वह अन्यथा घोषणा नहीं करता (देखें 2 शमूएल 12:7–8 और याकूब 2:27, 30) । जोसफ स्मिथ को एक प्रकटीकरण के पश्चात, 1840 के आरंभ में बहु-विवाह प्रथा गिरजे के सदस्यों के बीच स्थापित की गई थी (देखें खंड 132) । 1860 से 1880 तक, संयुक्त राज्य सरकार ने नियम बनाकर इस धार्मिक प्रथा को अवैध किया था । इन नियमों का अंततः स.रा. उच्चतम न्यायालय द्वारा सर्मथन किया गया था । प्रकटीकरण प्राप्त करने के पश्चात, अध्यक्ष विलफोर्ड वूडरफ ने निम्नलिखित घोषणा पत्र जारी किया, जिसे गिरजे द्वारा, 6 अक्टूबर 1890 को अधिकारिक और अनिवार्य के रूप में स्वीकार किया गया था । इससे गिरजे में बहु-विवाह प्रथा का अंत हुआ था ।