पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 40


खंड 40

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ और सिडनी रिगडन को, फैयट, न्यू यार्क, 6 जनवरी 1830 में, दिया गया प्रकटीकरण । इस प्रकटीकरण को लिखने बाद, भविष्यवक्ता का इतिहास दर्शाता है, “जब जेम्स कोवेल प्रभु के वचन को अस्वीकार किया, और अपने पुराने नियमों और लोगों को लौट गया, प्रभु ने मुझे और सिडनी रिगडन को यह प्रकटीकरण दिया था” (देखें खंड 39) ।

1–3, सताय जाने का डर और संसार की चिंताएं सुसमाचार की अस्वीकृति का कारण बनते हैं ।

1 देखो, मैं तुम से, सच, कहता हूं, कि मेरे सेवक जेम्स कोवेल का हृदय ठीक मेरे समक्ष था, क्योंकि उसने मेरे साथ अनुबंध किया था कि वह मेरे वचन का पालन करेगा ।

2 और उसने वचन खुशी से स्वीकार किया था, लेकिन शैतान ने उसे तुंरत प्रलोभन दिया; और सताये जाने के डर और संसार की चिंताओं के कारण उसने वचन को अस्वीकार कर दिया ।

3 इसलिए उसने मेरे अनुबंध को तोड़ दिया, और जो मुझे ठीक लगा मैंने उसके साथ वही किया । आमीन ।