खंड 71
भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ और सिडनी रिगडन को, हायरम, ओहायो में, 1 दिसंबर 1831 में, दिया गया प्रकटीकरण । भविष्यवक्ता ने सिडनी रिगडन के साथ अपने लेखक के रूप में बाइबिल का अनुवाद करना जारी रखा था जब यह प्रकटीकरण प्राप्त हुआ था, इस समय इसे अस्थाईरूप से रोक दिया था ताकि वे उस निर्देश को पूरा करने के योग्य हों जो इसमें दिया गया था । भाइयों को अमित्रतापूर्ण अनुभूतियों को शांत करने के लिए प्रचार करने जाना था जोकि एज्रा बूथ के द्वारा लिखे पत्रों के परिणामस्वरूप गिरजे के विरूद्ध उत्पन्न हो गयी थी, जिसने धर्म त्याग कर दिया था ।
1–4, जोसफ स्मिथ और सिडनी रिगडन सुसमाचार प्रकाशन के लिए भेजे जाते हैं; 5–11, संतों के शत्रुओं को शांत कराया जाएगा ।
1 देखो, प्रभु मेरे सेवकों जोसफ स्मिथ, जू., और सिडनी रिगडन से इस प्रकार कहता है, कि समय सच में आ चुका है कि यह मेरे लिए जरूरी और आवश्यक है कि मेरे सुसमाचार की घोषणा करने, राज्य की बातें, धर्मशास्त्रों का उपयोग करते हुए इसके रहस्यों को समझाने के लिए तुम अपने मुंह खोलो, आत्मा के उस भाग और शक्ति के अनुसार जो तुम्हें दी जाएगी, जैसा मैं चाहूंगा ।
2 मैं तुम से सच कहता हूं, संसार को घोषणा करो आस-पास के क्षेत्रों में, और गिरजे में भी, उस अवधि के लिए, जब तक इसे तुम्हें नहीं बताया जाएगा ।
3 सच में यह मिशन एक अवधि के लिए है, जो मैं तुम्हें देता हूं ।
4 इसलिए, तुम मेरी दाख की बारी में परिश्रम करो । पृथ्वी के निवासियों से याचना करो, और गवाही दो, और निर्देशों और प्रकटीकरणों के मार्ग तैयार करो जोकि आने वाले हैं ।
5 अब, देखो यह ज्ञान है; जो पढ़ता है, वह समझे और स्वीकार भी करे;
6 उसके लिए जो स्वीकार करता है इसे बहुतायत से दिया जाएगा, अधिकार भी ।
7 इसलिए, अपने शत्रुओं को शांत करो; उनसे तुम्हें मिलने की याचना करो सार्वजनिक रूप में और निजी रूप में दोनों तरह से; और जितना तुम विश्वसनीय रहते हो उनके अपराध प्रकट किए जाएंगे ।
8 इसलिए, प्रभु के विरूद्ध अपने मजबूत सबूतों को लाएं ।
9 सच, प्रभु तुम से इस प्रकार कहता है—ऐसा कोई भी हथियार तुम्हारे विरूद्ध नहीं बना है जो सफल होगा;
10 और यदि कोई मनुष्य तुम्हारे विरूद्ध आवाज उठाता है उसे मेरे स्वयं के समय में शांत कर दिया जाएगा ।
11 इसलिए, मेरी आदेशों का पालन करें; वे सच्चे और विश्वासयोग्य हैं । तो भी । आमीन ।