पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 44


खंड 44

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ और सिडनी रिगडन को, कर्टलैंड, ओहायो, फरवरी 1831 के उत्तरार्द्ध में, दिया गया प्रकटीकरण । इसमें प्रदान की गई आज्ञा के अनुसार, गिरजे ने आने वाले जून महिने के आरंभ में सम्मेलन करना नियुक्त किया था ।

1–3, एल्डरों को सम्मेलन में एकत्रित होना है; 4–6, उन्हें देश के कानून अनुसार और गरीब की देख-रेख के लिए संगठित होना है ।

1 देखो, प्रभु तुम मेरे सेवकों को इस प्रकार कहता है, मुझ में यह उचित है कि मेरे गिरजे के एल्डर मिलकर बुलाए जाएं, पूर्व से और पश्चिम से, और उत्तर से और दक्षिण से, पत्र के द्वारा या कुछ अन्य तरह से ।

2 और ऐसा होगा, कि जितना अधिक वे विश्वसनीय रहते, और मुझ में विश्वास करते हैं, मैं अपनी आत्मा उन पर उस समय उंडेलूंगा जब वे अपने आपको मिलकर एकत्रित करते हैं ।

3 और ऐसा होगा कि वे आस-पास के क्षेत्रों में जाएंगे, और लोगों को पश्चाताप का प्रचार करेंगे ।

4 और बहुत से परिवर्तित होंगे, जितना अधिक तुम अपने आपको संगठित करने की शक्ति प्राप्त करोगे मनुष्य की व्यवस्थाओं के अनुसार;

5 कि तुम्हारे शत्रुओं के पास तुम नियंत्रण करने की शक्ति न हो; कि तुम हर प्रकार से सुरक्षित रहो; कि तुम मेरी व्यवस्थाओं का पालन के योग्य हो; कि प्रत्येक कर्म को भंग किया जा सके जिससे शत्रु मेरे लोगों को नष्ट करना चाहते हैं ।

6 देखो, मैं तुम से कहता हूं, कि तुम अवश्य ही गरीब और जरूरतमंद से मिलना और उनकी राहत का कार्य करें, कि वे सुरक्षित रखे जा सकें जबतक उस व्यवस्था के अनुसार हो जाएं जो तुमने प्राप्त की हैं । आमीन ।