पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 30


खंड 30

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा, डेविड विटमर, पीटर विटमर जु. और जोन विटमर को, फैयट, न्यू यार्क, सितंबर 1830 में, फैयट में तीन-दिन के सम्मेलन के बाद, लेकिन एल्डरों के जाने से पहले दिया गया प्रकटीकरण । मूलरूप से यह सामग्री तीन प्रकटीकरणों के रूप में प्रकाशित हुई थी; इसे एक खंड में भविष्यवक्ता द्वारा 1835 में सिद्धांत और अनुबंध के संस्करण के लिए जोड़ा गया था ।

1–4, डेविड विटमर को परिश्रम से सेवा करने में असफल रहने पर फटकारा जाता है; 5–8, पीटर विटमर जु. को ओलिवर कॉऊड्री के साथ लमनाइयों के मिशन पर जाना है; 9–11, जोन विटमर को सुसमाचार प्रचार करने को नियुक्त किया जाता है ।

1 देखो, मैं तुम से कहता हूं, डेविड, कि तुम मनुष्य से डरते हो और ताकत के लिए मुझ पर भरोसा नहीं करते हो जैसा तुम्हें करना चाहिए ।

2 लेकिन तुम्हारा मन मुझ, अपने निर्माता, की बातों और उस सेवकाई जिसके लिए तुम्हें नियुक्त किया गया है; से अधिक पृथ्वी की बातों पर लगा रहा है; और तुमने मेरी आत्मा पर, और उन पर ध्यान नहीं दिया है जिन्हें तुम्हारे ऊपर निर्धारित किया है, लेकिन उनके द्वारा प्रेरित हुए हो जिन्हें मैंने आज्ञा नहीं दी है ।

3 इसलिए, तुम्हें अपने स्वयं जानकारी पाने के लिए छोड़ दिया गया है, और उन बातों पर विचार करने के लिए जो तुमने प्राप्त की हैं ।

4 और जब तक मैं आगे की आज्ञा नहीं देता तुम्हारा घर अपने पिता के घर में होगा । और तुम गिरजे में, और संसार के समक्ष, और आस-पास के क्षेत्रों में सेवकाई में शामिल होगे । आमीन ।

5 देखो, मैं तुम से कहता हूं, पीटर, कि तुम अपनी यात्रा अपने भाई ओलिवर के साथ करोगे; क्योंकि समय आ गया है जब यह मैं उचित समझता है कि तुम मेरे सुसमाचार की घोषणा करने के लिए अपना मुंह खोलो; इसलिए, डरो नहीं, लेकिन अपने भाई के शब्दों और सलाह पर इधार ध्यान दो, जो वह तुम्हें देगा ।

6 और तुम उसके सभी सकंट में कष्ट उठाओ, हमेशा अपने हृदय को मुझ में प्रार्थना और विश्वास में ऊपर उठाओ, उसकी और अपनी मुक्ति के लिए; क्योंकि मैंने उसे लमनाइयों के बीच अपने गिरजे का निर्माण करने की शक्ति दी है;

7 और मैंने किसी को गिरजे मे उसका सलाहकार नियुक्त नहीं किया है, गिरजे के मामलों में, सिवाय उसके भाई के, जोसफ स्मिथ, जु. ।

8 इसलिए, इन बातों पर ध्यान दो और मेरी आज्ञाओं का पालन करने में परिश्रमी रहो, और तुम अनन्त जीवन से आशीषित होगे । आमीन ।

9 देखो, मैं तुम से कहता हूं, सेवक जॉन, कि तुम इस समय से मेरे सुसमाचार की घोषणा आरंभ करोगे, तुरही की आवाज के समान ।

10 और तुम्हारा कार्य तुम्हारे भाई फिलिप बारोज के यहां होगा, और उस क्षेत्र के आस-पास, हां, जहां कहीं भी तुम्हें सुना जा सके, जब तक मैं तुम्हें वहां से जाने का आदेश देता हूं ।

11 और तुम्हारा संपूर्ण परिश्रम सिय्योन में होगा, अपनी संपूर्ण आत्मा से, आज के बाद; हां, तुम जब कभी मेरे कारण अपना मुंह खोलोगे, न डरते हुए कि लोग तुम्हारे साथ क्या कर सकते हैं, क्योंकि मैं तुम्हारे साथ हूं । आमीन ।