पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 32


खंड 32

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा, पारले पी. प्रैट और जिबा पीटरसन को, मैनचैस्टर, न्यू यॉर्क में अक्टूबर 1830 के आरंभ में, दिया गया प्रकटीकरण । लमानाइयों के विषय में एल्डरों द्वारा बड़ी इच्छा और अभिलाषाएं महसूस की गई थी, जिनकी आशीषों की भविष्यवाणी गिरजे ने मॉरमन की पुस्तक से मालूम की थी । परिणामस्वरूप, प्रार्थना की गई थी कि प्रभु अपनी इच्छा दर्शायेगा कि क्या उस समय एल्डरों को मूल निवासियों के बीच भेजा जाना चाहिए । प्रकटीकरण का अनुसरण किया गया था ।

1–3, पारले पी. प्रैट और जिबा पीटरसन को लमनाइयों को प्रचार करने और ओलिवर कॉऊड्री और पीटर विटमर जु. के साथ जाने के लिए नियुक्त किया जाता है; 4–5, उन्हें धर्मशास्त्रों की समझ के लिए प्रार्थना करनी है ।

1 और अब मेरे सेवक पारेले पी. प्रैट, के विषय में, देखो, मैं उससे कहता हूं कि जिस प्रकार मैं जीवित हूं वैसे ही मैं चाहता हूं वह मेरे सुसमाचार की घोषणा करे और मुझे जानें, और विनम्र और हृदय में दीन बने ।

2 और कि जो मैंने उसे नियुक्त किया है कि वह मेरे सेवकों ओलिवर कॉऊड्री और पीटर विटमर, जु., के साथ, निर्जन प्रदेश जाएगा ।

3 और जिबा पीटरसन भी उनके साथ जाएगा; और मैं स्वयं उनके साथ जाऊंगा और उनके मध्य में रहूंगा; और मैं पिता के पास उनका सलाहकार हूं, और कुछ भी उनके विरूद्ध प्रबल नहीं होगा ।

4 और वे उस पर ध्यान देंगे जो लिखा, और कोई अन्य प्रकटीकरण न पाने का बहाना करेंगे; और वे हमेशा प्रार्थना करेंगे कि वही मैं उनकी समझ को प्रकट करूं ।

5 और वे इन शब्दों पर ध्यान देंगे और तुच्छ नहीं जानेंगे, और मैं उन्हें आशीष दूंगा । आमीन ।