खंड 15
भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा जौन विटमर, को फैयट, न्यू यार्क, जून 1829 में दिया गया प्रकटीकरण । (खंड 14 का शीर्षक देखें) । संदेश व्यक्तिगतरूप से अति अंतरंग और प्रभावशाली था इसमें जो प्रभु कहता है वह केवल जोन विटमर को और स्वयं उन्हें पता था । जोन विटमर बाद में मॉरमन की पुस्तक के आठ गवाहों में से एक बना था ।
1–2, प्रभु की भुजा संपूर्ण पृथ्वी पर है; 3–6, सुसमाचार को सीखाना और आत्माओं को बचाना अति महत्वपूर्ण कार्य है ।
1 ध्यान से सुनो, मेरे सेवक जौन, और यीशु मसीह, अपने प्रभु और अपने मुक्तिदाता के वचनों को सुनो ।
2 क्योंकि देखो, मैं तुम से स्पष्टता और अधिकार से बोलता हूं, क्योंकि मेरी भुजा संपूर्ण पृथ्वी पर है ।
3 और जो मैं तुम से कहूंगा उसे मेरे और तुम्हारे सिवाय अन्य कोई नहीं जानता—
4 क्योंकि कई बार तुमने मुझ से जानने की इच्छा है कि तुम्हारे लिए अति महत्वपूर्ण क्या है ।
5 देखो, इस कार्य के लिए तुम आशीषित हो, और मेरे वचनों को बोलने के लिए जो मैंने अपनी आज्ञाओं के अनुसार तुम्हें दिए हैं ।
6 और अब, देखो, मैं तुम से कहता हूं, कि तुम्हारे लिए अति महत्वपूर्ण कार्य इन लोगों से पश्चाताप की घोषणा करना होगा, कि तुम मेरे पास आत्माओं को ला सको, कि तुम उनके साथ मेरे पिता के राज्य में विश्राम पा सको । आमीन ।