पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 39


खंड 39

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा, जेम्स कोवेल को, फैयट, न्यू यार्क, 5 जनवरी 1831 में, दिया गया प्रकटीकरण । जेम्स कोवेल ने, जोकि चालिस साल से मैथोडिस्ट सेवक था, अनुबंध किया था कि किसी भी आज्ञा का पालन करेगा जो उसे प्रभु भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा देगा ।

1–4, संतों के पास परमेश्वर के पुत्र बनने की शक्ति है; 5–6, सुसमाचार को प्राप्त करना मसीह को प्राप्त करना है; 7–14, जेम्स कोवेल बपतिस्मा लेने और प्रभु की दाख की बारी में कार्य करने की आज्ञा पाता है; 15–21, प्रभु के सेवकों को द्वितीय आगमन से पहले सुसमाचार का प्रचार करना है; 22–24, जो सुसमाचार स्वीकार करते हैं समय और अनंतता में एकत्रित किए जाएंगे ।

1 उसकी वाणी पर ध्यान दें और सुनें जो अनंतता से अनंतता तक है, महान मैं हूं, यीशु मसीह भी—

2 संसार की ज्योंति और जीवन; ऐसी ज्योति जो अंधकार में चमकती है और अंधकार इसे ग्रहण नहीं करता;

3 वही जो समय के मध्य में आया था मेरे स्वयं के समय में, और मेरे अपनों ने मुझे स्वीकार नहीं किया;

4 लेकिन जितनों ने मुझे स्वीकार किया, मैंने उन्हें शक्ति दी मेरे पुत्र होने की; और ऐसा ही मैं बहुतों को दूंगा जो मुझे स्वीकार करेंगे, मेरे पुत्र होने की शक्ति ।

5 और मैं तुम से, सच, सच, कहता हूं, कि वह जो मेरे सुसमाचार को स्वीकार करता है मुझे स्वीकार करता है; और वह जो मेरे सुसमाचार को ग्रहण नहीं करता मुझे स्वीकार नहीं करता ।

6 और यह मेरा सुसमाचार है—पश्चाताप और जल द्वारा बपतिस्मा, और फिर आता है अग्नि और पवित्र आत्मा का बपतिस्मा, सहायक का भी, जो सब बातें दिखाता और सीखाता है राज्य की शांतिमय बातें ।

7 और अब, देखो, मैं तुम से कहता हूं, मेरे सेवक जेम्स, मैंने तुम्हारे कार्यों को देखा है और मैं तुम्हें जानता हूं ।

8 और मैं तुम से सच कहता हूं, तुम्हारा हृदय अब बिलकुल मेरे सामने इस समय पर; और, देखो, मैंने तुम्हारे सिर पर महान आशीषें प्रदान की हैं;

9 फिर भी, तुमने महान दुख देखा है, क्योंकि तुमने मुझे कई समय अस्वीकार किया है घमंड और संसार की चिंताओं के कारण ।

10 लेकिन, देखो, तुम्हारी मुक्ति के दिन आ गए हैं, यदि तुम मेरी वाणी पर ध्यान देते हो, जो तुम से कहती है: उठो और बपतिस्मा लो, और अपने पापों को धो डालो, मेरा नाम लेते हुए, और तुम्हें मेरी आत्मा प्राप्त होगी, और इतनी महान आशीष जो तुमने कभी अनुभव नहीं की होगी ।

11 और यदि तुम इसे करते हो, मैंने तुम्हें एक महान कार्य के लिए तैयार किया है । तुम मेरे सुसमाचार की पूर्णता का प्रचार करोगे, जो मैंने इन अंतिम दिनों में भेजी हैं, अनुबंध जो मैंने अपने लोगों को छुड़ाने के लिए भेजा है, जो कि इस्राएल के घराने के हैं ।

12 और ऐसा होगा कि शक्ति तुम्हारे ऊपर छायी रहेगी; तुम्हारे पास महान विश्वास होगा, और मैं तुम्हारे साथ रहूंगा और तुम्हारे आगे चलूंगा ।

13 तुम्हें मेरी दाख की बारी में मजदूरी करने के लिए नियुक्त किया गया, और मेरे गिरजे का निर्माण करने के लिए, और सिय्योन को लाने के लिए, ताकि यह पर्वतों पर आनंदित और फूले ।

14 देखो, मैं तुम से सच, सच, कहता हूं, तुम्हें पूर्वी देशों में जाने के लिए नियुक्त नहीं किया गया, लेकिन तुम्हें ओहायो में जाने के लिए नियुक्त किया है ।

15 और जितना अधिक मेरे लोग अपने आप ओहायो में एकत्रित करेंगे, मैंने आशीष बचा कर रखी हैं जिसे मानव संतान के बीच कभी जाना नहीं गया होगा, और यह उनके सिरों पर प्रदान की जाएगी । और वहां से पुरूष सभी राष्ट्रों में जाएंगे ।

16 देखो, मैं तुम से सच, सच, कहता हूं, कि ओहायो के लोग मुझे अधिक विश्वास से पुकारते हैं, सोचते हुए मैं अपने हाथ न्याय में राष्ट्रों पर रखूंगा, लेकिन मैं अपने वचन का इंकार नहीं कर सकता ।

17 इसलिए अपनी शक्ति से आरंभ करो और विश्वसनीय मजदूरों को मेरी दाख की बारी में नियुक्त करो, ताकि अंतिम समय में इसकी काट-छांट हो सके ।

18 जितना अधिक वे पश्चाताप करते हैं और मेरे सुसमाचार की पूर्णता को स्वीकार करते हैं, और शुद्ध होते हैं, मैं अपने हाथ न्याय से रोकूंगा ।

19 इसलिए, जाओ, ऊंची आवाज में बोलो, कहते हुए: स्वर्ग का राज्य निकट है; जोर से कहते हुए: होसन्ना! सर्वशक्तिमान परमेश्वर का नाम आशीषित हो ।

20 जाओ जल से बपतिस्मा करो, मुझ से पहले मार्ग तैयार करते हुए मेरे आने के समय के लिए;

21 क्योंकि समय निकट है; दिन या समय कोई नहीं जानता; लेकिन यह अवश्य ही आएगा ।

22 और वह जो इन बातों को स्वीकार करता है मुझे स्वीकार करता है; और वे समय और अनंतता के लिए एकत्रित किए जाएंगे ।

23 और फिर, ऐसा होगा कि जितने तुम जल से बपतिस्मा लोगे, तुम अपने हाथों को रखोगे, और वे पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करेंगे, और मेरे आने के चिन्हों को देखते हुए, और मुझे जानेंगे ।

24 देखो, मैं शीघ्र आता हूं । तो भी । आमीन ।