सुसमाचार बांटते हुए खुशियाँ ढूंढना
हमारे पास स्वर्ग में एक प्यार करने वाले पिता हैं, जो हमारे लिए और हमारे आसपास के लोगों के जीवन को आशीर्वाद देने के लिए हमारी ओर रुख करने की प्रतीक्षा कर रहा है।
मेरा पसंदीदा प्राथमिक गीत इन शब्दों के साथ शुरू होती है:
हम जो सत्य और विश्वास से मानते हैं, उसका कैसा एक सरल और सुंदर कथन हैं !
अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा के सदस्य होने से हम जानते हैं हम कौन हैं | हम जानते हैं कि “परमेश्वर हमारी आत्माओं का पिता है। हम … उसके बच्चे हैं, और वह हमसे प्यार करता हैं | हम इस धरती में [आने] से पहले उसके साथ स्वर्ग में रहते थे
हम परमेश्वर की योजना को जानते हैं | हम उसके साथ वहाँ थे जब उन्होंने इसे प्रस्तुत किया था | हमारे स्वर्ग के पिता “पूरे उद्देश्य” से—उनका काम और उनकी महिमा—हम में से प्रत्येक को उनके सभी आशीर्वादों का आनंद लेने के लिए सक्षम करना है। उन्होने हमें उनकी आशीषों का आनंद लेने के लिए एक परिपूर्ण योजना उपलब्ध कराया है । हमने पृथ्वी पर आने से पहले इस योजना को … खुशी,… मुक्ति, और … उद्धार ”को समझा और स्वीकार किया।
“यीशु मसीह परमेश्वर की योजना का केंद्र बिंदु है। उनके प्रायश्चित के माध्यम से, यीशु मसीह ने अपने पिता के उद्देश्य को पूरा किया और हममें से प्रत्येक ने अमरता और अनन्त जीवन का आनंद लेना संभव बना दिया। शैतान, यम , परमेश्वर की योजना का दुश्मन है ” और शुरू से रहा है
“स्वतंत्रता, या चुनने की क्षमता, परमेश्वर के बच्चों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। … हमें यह चुनना चाहिए कि यीशु मसीह का अनुसरण करें या शैतान का अनुसरण करें।”
ये सरल सत्य हैं जिन्हें हम दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।
मैं आपको एक ऐसा किस्सा बताती हूँ उस समय के बारे में, जब मेरी मां ने इस तरह की सरल सच्चाइयाँ साझा कीं, जो केवल बातचीत करने और एक अवसर को पहचानने से मिलता हैं।
बहुत साल पहले, मेरी माँ मेरे भाई के साथ अर्जेंटीना वापस लौटी। क्यूंकि मेरी माँ हवाई जहाज में उड़ना पसंद नहीं करती थी , तो उन्होने मेरे एक बेटे से उन्हें सांत्वना और सुरक्षा का आशीर्वाद देने के लिए कहा। उसे ऐसा महसूस हुआ कि अपनी नानी को विशेष मार्गदर्शन के साथ पवित्र आत्मा के प्रतेक आशीर्वाद देने के लिए प्रेरित किया, और जो उन्हें शक्ति प्रधाद करे और नई दिशा मिले और कई लोगों के दिलों को छुने तथा जो सुसमाचार के बारे में जानने के इच्छुक थे।
साल्ट लेक हवाई अड्डे पर, मेरी माँ और भाई को एक 7 वर्षीय लड़की से मिले जो अपने परिवार के साथ स्कीइंग यात्रा करके घर लौट रही थी। जब उसके माता-पिता ने देखा कि वह कब से मेरी माँ और भाई से बात कर रही है, तो उन्होंने अपनी बेटी के वार्तालाप में शामिल होने के निर्णय लिया | उन्होंने खुद को और अपनी बेटी को एडुआर्डो और मारिया सुज़ाना और गियाडा पोल के रूप में हमे परिचय दिया । इस परिवार से स्वाभाविक रूप से और मधुर संबंध बने ।
दोनों परिवार ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना के लिए एक ही उड़ान पर एक साथ यात्रा करने के लिए उत्साहित हुए । जैसा कि उनकी बातचीत जारी रही, मेरी माँ ने यह पहचाना कि उस क्षण तक उन्होंने यीशु मसीह के पुनः स्थापित गिरजे के बारे में कभी नहीं सुना था ।
सुसान से पूछे गए पहले सवालों में से एक था, “क्या आप मुझे उस खूबसूरत म्यूजियम के बारे में बताएंगे जिसके शीर्ष पर वह स्वर्ण प्रतिमा है?”
मेरी माँ ने समझाया कि सुंदर इमारत एक संग्रहालय नहीं बल्कि परमेश्वर का एक मंदिर हैं जहाँ हम परमेश्केवर साथ वाचा बाँधते हैं ताकि हम एक दिन उनके साथ रह सकें। सुज़ाना ने मेरी माँ से यह बताया कि साल्ट लेक की यात्रा से पहले उसने अपनी आत्मा को मजबूत करने के लिए प्रार्थना किया था
उड़ान के दौरान, मेरी माँ ने सुसमाचार की अपनी सरल लेकिन मजबूत गवाही को साँझा किया और सुज़ाना को अपने शहर में मिशनरियों को खोजने के लिए आमंत्रित किया। सुसाना ने मेरी माँ से पूंछा, “मैं किस प्रकार उन्हें डूंड पाऊँगी”?
मेरी माँ ने उत्तर दिया, “तुम उन्हें देखकर पहचानने में असफल नहीं हो सकती, वे दो युवक सफेद बुशिर्ट और टई या दो युवतियां स्कर्ट में मिलेंगी, और वे हमेशा अपना नाम दिखाते हुए एक टैग पहनते हैं और जिस में लिखा होता हैं अन्तिम-दिनों के सन्तों का यीशु मसीह का गिरजा |
परिवारों ने फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया और ब्यूनस आयर्स में हवाई अड्डे पर एक दुसरे से अलविदा कहा। सुसना, जो तब से मेरी अच्छी दोस्त बन गई है, उसने ने मुझे कई बार बताया कि उसे मेरी माँ को एयरपोर्ट पर अलविदा कहते हुए बहुत दुःख हुआ था । उसने कहा, “तुम्हारी माँ के चेहरे में एक चमक थी। मैं इसे विवरण नहीं सकती , लेकिन उनके मुख पर एक चमक थी जिसे मैं पीछे नहीं छोड़ना चाहती थी ।”
जैसे ही सुसना ना अपने शहर वापस लौटी, वह और उसकी बेटी गियाडा, सुसना की माँ के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए गए, जो अपने घर से कुछ ही दूर रहते थे। जब वे गाड़ी चलाकर जा रहे थे, तब सुसना ने देखा कि दो युवक सड़क पर चले जा रहे थे और उनके कपड़े वैसे थे जैसा कि मेरी माँ ने बताया था। उसने सड़क के बीच में अपनी कार रोकी, बाहर निकली और इन दोनों युवकों से पूछा, “क्या आप यीशु मसीह के गिरजा से हैं ?”
उन्होने कहा, “हाँ |”
उसने पूछा, “प्रचारक”
उन दोनों ने जवाब दिया, “हाँ, हम हैं !”
फिर उसने कहा, “मेरी गाड़ी में बैठ जाओ, आप लोग मेरे घर आ रहे हो मुझे पड़ाने |”
दो महीने बाद, मारिया सुसाना का बपतिस्मा हुआ | उसकी बेटी, जिअड ने भी बपतिस्मा ले लिया जब वह 9 साल कि हुई हम अभी भी एडुआर्डो पर काम कर रहे हैं, जिसे हम प्यार करते हैं, चाहे जो भी हो।
उस दिन के बाद से, सुसाना मेरे जानकारी में अब तक की सबसे बड़ी प्रचारक में से एक बन गई है। वह मुसयाह के पुत्रों के सामान, बहुत सरे जानो को मसीह के करीब ला रही हैं |
हमारे बातचित के दौरान, मैंने पूछा, “तुम्हारा रहस्य क्या हैं ? तुम सुसमाचार को किस प्रकार दूसरों के साथ बाटती हो ?”
उसने मुझे बताया, “यह बहुत ही सदारण हैं | हर दिन आपने घर से निकल ने से पहले, मैं स्वर्गीय पिता से प्रार्थना करती हूं कि मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की ओर निर्देशित करें जिस के जीवन में सुसमाचार की आवश्यकता है। मैं कभी-कभी अपने साथ साझा करने के लिए मॉर्मन की एक पुस्तक ले जाती हूं या प्रचारक से लिया हुआ पास-अलोंग कार्ड्स—और जब मैं किसी से बात करती हूँ, तो सदारण तरीके से पूछती हूँ, क्या आपने इस गिरजा के बारें में सुना हैं ।”
सुसाना ने यह भी कहा, “कभी में जरा मुस्कुरा देती हूँ जभी मैं ट्रेन के लिए इंतजार करती हूँ | एक दिन एक आदमी ने मुजे देखा और कहा, ‘किस लिये मुस्करा रही हो ?’ जैसे के उस ने मुझे आचानक से चौका दिया हो |
“मैंने जवाब दिया, मैं इस लिए मुस्कुरा रही हूँ क्युकि मैं खुश हूँ !”
“फिर उसने कहा, ‘और किस बात के लिए इतनी खुश हो ?’
“मैं ने जवाब दिया, ‘मैं अन्तिम-दिनों के सन्तों का यीशु मसीह का गिरजा की सदस्य हूँ, इसलिए मैं खुश हूँ | क्या आपने सुना हैं इस के बारे में?’”
जब उस ने कहा नहीं, तो उस ने उसे पास अलोंग कार्ड दिया और आमंत्रित किया अगले इतवार को गिरजाघर आने के लिए. और आने वाले इतवार तो उसने उसका गिरजाघर के चौखट प् अभिवादन किया
अध्यक्ष डालिन एच. ओक्स ने सिखाया है:
“तीन चीजें हैं जो सभी सदस्य सुसमाचार साझा करने में मदद कर सकते हैं …
पहला,हम सभी उद्धार के कार्य के इस महत्वपूर्ण भाग के साथ मदद करने की इच्छा के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। …
“दूसराहम आज्ञाओं का पालन कर सकते हैं। … निष्टावान सदस्यों के साथ उद्धारकर्ता की आत्मा हमेशा रहता हैं जो येशु मसीह के पुनःस्सथापित सुसमाचार के महान प्रचारक कार्य को साझा करने में भाग लेना चाहते हैं।
“तीसरा, हम प्रेरणा के लिए प्रार्थना कर सकते हैं कि क्याहमकर सकते हैं … दूसरों के साथ सुसमाचार साझा करने के लिए … [और] आप जो प्रेरणा प्राप्त करते हैं उस पर आप कार्य करने की प्रतिबद्धता के साथ प्रार्थना करें।”
भाइयों, बहनों, बच्चों, और युवकों, क्या हम मेरी दोस्त सुसाना की तरह दूसरों के साथ सुसमाचार को साँझा कर सकते हैं क्या हम एक ऐसे मित्र को आमंत्रित कर सकते हैं जो रविवार को हमारे साथ चर्च आने के लिए हमारे विश्वास का नहीं है? या हम शायद किसी रिश्तेदार या दोस्त के साथ मॉर्मन कि पुस्तक की एक बार साझा कर सकते हैं? क्या हम दूसरों की मदद कर सकते हैं पूर्वजों के परिवार खोजने में या आओ, मेरा अनुसरण करो जो इस सप्ताह के दौरान हमने जो कुछ सीखा है, उसे दूसरों के साथ साझा करें? क्या हम अपने उद्धारकर्ता यीशु मसीह की तरह हो सकते हैं और दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं जो हमें हमारे जीवन में खुशी लाता है? इन सभी सवालों का जवाब हाँ है! हम कर सकते है!
धर्मशास्त्र में हमने पढ़ा कि येशु मसीह का गिरजा के सदस्यों को “पुरुषों की आत्माओं के उद्धार के लिए अपने दाख की बारी में श्रम करने के लिए” भेजा गया हैं । “138:56 उद्धार के इस कार्य में सदस्य प्रचारक कार्य, धर्मांतरण, कम सक्रिय सदस्यों की सक्रियता, मंदिर और परिवार के इतिहास के कार्य और सुसमाचार को पढ़ाना शामिल है।”
मेरे प्रिय मित्रों, प्रभु हमें इस्राएल को एकत्रित करने के लिये चाहता है । उन्होने सिधांत और अनुबंध में ये कहा कि “न तो पहले ही सोचो कि तुम क्या कहोगे; लेकिन जीवन के शब्दों को लगातार अपने मन में संजोये,और यह आपको उस समय में दिया जाएगा जो उस हिस्से कि जरुरत जिस कि उसे जरुरत हो | ”
इस के अतिरिक्त, उसने हम से वादा किया हैं
“और यदि ऐसा है तो तुम लोगों को पश्चाताप करने में अपने सारे दिन श्रम करना चाहिए, और ले आओ, केवल एक इन्सान भी, मेरे पिता के राज्य में उसके साथ तुम्हारा आनंद कितना महान होगा!
और अब, यदि तुम्हारा आनन्द एक आत्मा के साथ महान होगा जो तुमने मुझे मेरे पिता के राज्य में लाया है,यदि आप मेरे पास बहुत सी आत्माएँ लाएँ, तो आपका आनन्द कितना महान होगा!”
इस परम वचन के साथ मैंने जो प्राथमिक गीत शुरू किया, वह इस प्रकार है:
मैं गवाही देती हूं कि ये शब्द सत्य हैं और हम स्वर्ग में एक प्यार करने वाले पिता हैं, जो हमारे लिए और हमारे आसपास के लोगों के जीवन को आशीर्वाद देने के लिए हमारी ओर रुख करने की प्रतीक्षा कर रहा है। मैं प्रार्थना करती हूँ कि हम सभी अपने भाइयों और बहनों को मसीह के पास लाने की इच्छा रखे, यीशु मसीह के नाम पर, अमिन