अक्टूबर 2019 महा सम्मेलन शनिवार प्रात:कालिन सत्र शनिवार प्रात:कालिन सत्र जैफ्री आरहॉलैंडसंदेश, अर्थ, और समूहएल्डर हॉलैंड हमें उद्धारकर्ता को हमेंशा अपने जीवन, अपने विश्वास, और अपनी सेवा के केंद्र में रखना याद दिलाते हैं । टेरेंस एम. विंसनउद्धारकर्ता के सच्चे शिष्यएल्डर विंसन यीशु मसीह के शिष्य होने के लिए समर्पित होने का महत्व सिखाते हैं। स्टीफन डब्ल्यू.ओवेन विश्वास योग्य बनें, विश्वासहीन नहीं भाई ओवेन सिखाते हैं कि कैसे हम घर-केन्द्रित, गिरजा-समर्थित सुसमाचार सीखने और रहने के द्वारा आध्यात्मिक रूप से पोषित हो सकते हैं। डी. टॉड क्रिस्टोफरसनसंतों का आनंद एल्डर क्रिस्टोफरसन उस आनंद के बारे में सीखाते हैं जो आज्ञाओं के पालन, चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने, और यीशु के समान सेवा करने से आता है । मिशेल डी. क्रेगआत्मिक क्षमतासिस्टर क्रेग सिखाती है कि हम कैसे प्रकटीकरण प्राप्त करने के लिए अपनी आध्यात्मिक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। डेल जी. रेनलंडयीशु मसीह के प्रति अटल प्रतिबद्धताएल्डर रेनलंड सीखाते हैं कि परमेश्वर हमें अपने पुराने रास्तों को त्याग कर इन्हें पूर्ण रूप से अपनी पहूंच से दूर करने और मसीह में नया जीवन आरंभ करने का निमंत्रण देता है, अनुबंधों को बनाकर और पालन कर अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए । डालिन एच. ओक्सप्रभु में भरोसा करनाअध्यक्ष ओक्स सिखाते हैं कि प्रभु पर भरोसा करना सबसे अच्छा विकल्प है जब हमारे पास ऐसे प्रश्न होते हैं जो अभी प्रकट नहीं किए गए हैं । शनिवार सांय:कालिन सत्र शनिवार सांय:कालिन सत्र हेनरी बीएयरिंगजनरल अधिकारियाें का समर्थन,सत्तर के क्षेत्रीय अधिकार और गिरजा के जनरल सहायक।अध्यक्ष आएरिंग गिरजा के मार्गदर्शकाे काे समर्थन के मतदान के लिए प्रस्तुत करते हैं। डेविड ए. बेडनारनिरंतर प्रार्थना में ध्यान लगाओचीतों को शिकारियों के उदाहरण के रूप में उपयोग करते हुए, एल्डर बेडनर शैतान की चालों से अवगत होने के तीन तरीके सीखाते हैं । रुबेन वी.अल्लियुडमॉरमन की पुस्तक की शक्ति के द्वारा पाया जाना एल्डर अल्लियुड सिखाते हैं कि कैसे मॉरमन की पुस्तक में शक्तिशाली सत्य के माध्यम से मन फिराव हो सकता है। रसल एम. नेलसनगवाह, हारूनी पौरोहित्य परिषदें और युवतियों की कक्षाएं अध्यक्ष नेलसन गवाहों और हारूनी पौरोहित्य परिषदों तथा युवतियों की कक्षाओं में समायोजनों के संबंध में नीतिगत बदलावों की घोषणा करते हैं । क्वेंटिन एल.कुकयुवाओं को मजबूत करने के लिये समायोजनधर्माध्यक्षता की युवाओं की देखभाल के प्रति अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिये एल्डर कूक संगाठनात्मक बदलावों की घोषणा करते हैं । मार्क एल .पेसआओ, मेरा अनुसरण करो—प्रभु की प्रतिक्रांति और सक्रिय योजनाअध्यक्ष पेस सिखाते हैं कि आओ मेरा अनुसरण करो के किताब के अध्दयेन करने से , हम शैतान के हमलों का मुकाबला कर सकतें हैं और हम परमेश्सवर और अपने परिवारों के सदस्यों के करीब आ सकतें हैं । एल. टाॅड बजदृढ़ और स्थिर भरोसा एल्डर बज प्रभु पर भरोसा करने के बारे में सिखाते हुए यारदाइयों की यात्रा काे हमारी नशवर यात्रा से तुलना करते हैं। जॉर्ज एम.अल्वाराडोहमारे विश्वास की परीक्षा के बाद एल्डर अल्वाराडो उन लोगों के उदाहरण के बारे में शेयर किया जिन्होंने अपने विश्वास की परीक्षा के बाद चमत्कार देखा। एल्डर रोनाल्ड ए. रसबैंड अपनी प्रतिज्ञाओं और अनुबंधों का पालन करनाएल्डर रसबैंड हमें याद दिलाते हैं कि कितना महत्वपूर्ण है कि हम अनुबंध और प्रतिज्ञाएं रखते हैं जो हम प्रभु और दूसरों के साथ बनाते हैं। जनरल महिला सत्र जनरल महिला सत्र रेना इ.अब्रटोबादल और धूप के माध्यम से, प्रभु, मेरे साथ रहो! बहन अल अब्रटो ने गवाही दी कि उद्धारकर्ता परमेश्वर के सभी बच्चों की मानसिक और शारीरिक दुर्बलताओं को सहन करने में मदद कर सकता है। लिसा एल. हर्केनेस उनके नाम का आदर बहन हर्केनेस सिखाती हैं कि अपने ऊपर यीशु मसीह का नाम लेने और उन्हें हमेशा याद रखने का क्या मतलब हैं। बोनी एच. कॉरडॉनप्रिय बेटियां बहन कॉरडॉन युवतियों के संगठन में समयोजनाओं की घोषणा करती और सीखाती हैं कि ये बदलाव युवतियों को उद्धारकर्ता के निकट आने में मदद करेगी । हेनरी बी.एयरिंगपरमेश्वर के साथ भागीदारी में अनुबंधित स्त्रियां अध्यक्ष आएरिंग सिखाते हैं कैसे महिलाओं ने उसके बच्चों की सेवा करने के लिये परमेश्वर के साथ भागीदार होने का अनुबंध बनाया और इस प्रकार उसके पास लौटने के लिये उन्हें तैयार करती हैं । डालिन एच. ओक्सदोमहान आज्ञाएंअध्यक्ष ओक्स समझाते हैं कि एलजीबीटी के रूप में पहचाने जाने वालों के साथ हमारा पारस्परिक प्रभाव परमेश्वर से प्रेम करने और अपने पड़ोसी प्रेम करने की आज्ञाओं से कैसे संबंधित हैं । रसल एम. नेलसनआत्मिक खजानेअध्यक्ष नेलसन सिखाते हैं कि जिन महिलाओं को मंदिर में पौरोहित्य शक्ति का वृतिदान दिया गया है, वे अपने जीवन में परमेश्वर की शक्ति तक पहुंच सकती हैं । रविवार प्रात:कालिन सत्र रविवार प्रात:कालिन सत्र गेर्रित डॉबलयू . गोंग अनुबंध संबंधएल्डर गोंग परमेश्वर और एक दूसरे के साथ अनुबंध रिश्ते में प्रवेश करने की आशीष का वर्णन करते हैं । क्रिस्टीना बी.फ्रांकोसुसमाचार बांटते हुए खुशियाँ ढूंढना बहन फ्रेंको हमारे आसपास के लोगों के साथ सुसमाचार को साझा करने का महत्व सिखाती है। डीयटर एफ. उक्डोर्फ आपका महा अभियान एल्डर उक्डोर्फ हमारी शिष्यता की यात्रा के बारे में सिखाते और हमें परमेश्वर की खोज करने, दूसरों की सेवा करने, और दूसरों के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिये उत्साहित करते हैं । वाल्टर ऍफ़. गोंजालेजउद्धारकर्ता का स्पर्शएल्डर गोंजालेज हमें सिखाता है कि उद्धारकर्ता हमें चंगा करना चाहता है और अगर हम उसके पास आते हैं और उसकी इच्छा की तलाश करते हैं, तो वह हमें चंगा करेगा या हमें सहन करने की शक्ति देगा। गैरी ई. स्टीवनसनमुझे धोखा मत देएल्डर स्टीवनसन हमें शैतान की धूर्तता और धोखे की चेतावनी देते हैं और प्रभु की आज्ञाओं का पालन करने और मजबूती से डट रहने का निमंत्रण देते हैं । रसल एम. नेलसनदूसरी महान आज्ञा अध्यक्ष नेलसन उदाहरण देते हैं कि कैसे गिरजा और उसके सदस्य मानवीय प्रयासों के द्वारा अपने पड़ोसियों से प्रेम करने की प्रभु की दूसरी महान आज्ञा को पूरा कर रहे हैं । रविवार दोपहर सभा रविवार दोपहर सभा हेनरी बी.एयरिंगपवित्रता और प्रसन्नता की योजनाअध्यक्ष आएरिंग सिखाते हैं कि अधिक खुशी, यीशु मसीह में विश्वास, पश्चाताप, और शैतान का सामाना करने के द्वारा प्राप्त अधिक व्यक्तिगत पवित्रता से आती है । हांस टी.बूमजानना, प्रेम करना और बढ़नाएल्डर बूम हमें सिखाते हैं कि हम में से प्रत्येक परमेश्वर के काम में हमारी भूमिका में विकसित हो सकते हैं यह जानकर कि हम कौन हैं और फिर उद्धारकर्ता के प्रेम से दूसरों के लिए सेवा कर सकते हैं। एम. रसल बालर्ड हमारे शरीरों पर आत्माओं को निंयत्रण सौंपनाअध्यक्ष बालर्ड सिखाते हैं कि जीने के अधिकार में प्राकृतिक मनुष्य को पराजित करना और हमारे आत्मिक स्वभाव को प्राथमिकता देना शामिल है । पीटर एम.जॉनसन शत्रु पर काबू पाने के लिए शक्ति एल्डर जॉनसन सिखाते हैं कि हम शैतान के धोखे, दुराग्रह और दुःख को दूर कर सकते हैं, प्रार्थना के माध्यम से, मॉर्मन की पुस्तक का अध्ययन, और प्रभु भोज को लेने से। एल्डर यूलिसेस सोरस अपना क्रूस उठाओएल्डर सोरस हमें उद्धारकर्ता के आदर्श उदाहरण का पालन करते हुए और उसकी शिक्षाओं और आज्ञाओं का पालन करके अपने क्रूस को उठाने के लिए आमंत्रित करते हैं । नील एल. एंडरसनफलएल्डर एंडरसन सिखाते हैं कि जब हम यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करते हैं और विश्वासी होकर से विरोध सहते हैं, जीवन के वृक्ष का फल (प्रायश्चित का आशीष) हमारी हो सकती है । रसल एम. नेलसनसमापन टिप्पणियां अध्यक्ष नेलसन सदस्यों को अधिक पवित्र बनने, अगले महा सम्मेलन की तैयारी करने, और मॉरमन की पुस्तक का अध्ययन करने के लिये उत्साहित करते हैं ।