पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 113


खंड 113

यशायाह के लेखों पर निश्चित प्रश्नों के उत्तर, भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा दिए गए, सूदूर पश्चिम मिसूरी में या निकट, मार्च 1838 ।

1–6, यिशै के तने से, डाली निकलेगी, और यिशै की जड़ की पहचान की जाती है; 7–10, सिय्योन के बिखरे हुए अवशेषों के पास पौरोहित्य का अधिकार है और प्रभु के पास लौटने के लिए नियुक्त किए गए हैं ।

1 यशायाह के 11 वें अध्याय की पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, और पांचवी आयत में बोला गया यिशै का तना कौन है?

2 सच में प्रभु इस प्रकार कहता है: यह मसीह है ।

3 यशायाह के 11वें अध्याय की पहली आयत में बोली गई डाली कौन है, जिसे यिशै के तने से निकलना है?

4 देखो, प्रभु इस प्रकार कहता है: यह मसीह के हाथों में सेवक हैं, जोकि कुछ हद तक यिशै के साथ साथ एप्रैम के वंशज हैं, या यूसुफ के घराने के, जिन्हें अधिक शक्ति प्रदान की गई है ।

5 11वें अध्याय की दसवीं आयत में बोली गई यिशै की जड़ कौन है?

6 देखो, प्रभु इस प्रकार कहता है, यह यिशै का वंशज है, यूसुफ का भी, जिसके पास उचितरूप से पौरोहित्य, और राज्य की कुंजियां हैं, झंडा होने के लिए, और अंतिम दिनों में मेरे लोगों को एकत्रित करने के लिए ।

7 एलियास हिगबी द्वारा प्रश्न: यशायाह 52वें अध्याय, पहली आयत में इस आज्ञा का क्या अर्थ है, जो कहती है: ओ सिय्योन, अपना बल धारण कर—और यशायाह किन लोगों को संदर्भ कर रहा था?

8 वह उन लोगों को संदर्भ कर रहा था जिन्हें परमेश्वर अंतिम दिनों में नियुक्त करेगा, जो सिय्योन को फिर से लाने, और इस्राएल की मुक्ति के लिए पौरोहित्य अधिकार धारण करेंगे; और उसका बल धारण करना पौरोहित्य के अधिकार को धारण करना है, जोकि उसकी, सिय्योन, की वंशावली के द्वारा अधिकार है; उस शक्ति में फिर से लौटना जिसे उसने खो दिया था ।

9 दूसरी आयत में, सिय्योन की बेटी अपने गले के बंधन को खोल दे; से हम क्या समझते हैं?

10 हम समझते हैं कि सिय्योन के बिखरे हुए अवशेषों को प्रभु के पास लौटने के लिए समझाया जाता है जहां से वे गिरे थे; यदि वे ऐसा करते हैं, प्रभु की प्रतिज्ञा है कि वह उन से बात करेगा, या उन्हें प्रकटीकरण देगा । देखें छठी, सातवीं, और आठवीं आयतें । उसके गले के बंधन उस पर परमेश्वर के श्राप हैं, या इस्राएल के अवशेषों पर उनकी बिखरी हुई अवस्था में अन्यजातियों के बीच ।