पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 12


खंड 12

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा जोसफ नाईट सि., को हारमनी, पेनसिलवैनिया, मई 1829 में दिया गया प्रकटीकरण । जोसफ नाईट को मॉरमन की पुस्तक की पट्टियां जोसफ स्मिथ के पास होने के संबंध में उसकी घोषणाओं और तब जारी अनुवाद के कार्य पर विश्वास था और बहुत बार जोसफ स्मिथ और उसके लिपिक को आर्थिक सहायता दी थी, जिसके कारण वे अनुवाद जारी रख पाए थे । जोसफ नाईट के अनुरोध पर, भविष्यवक्ता ने प्रभु से पूछा और यह प्रकटीकरण प्राप्त किया था ।

1–6, दाख की बारी में मजदूर उद्धार प्राप्त करेंगे; 7–9, सब जो चाहते और योग्य हैं प्रभु का कार्य में सहायता कर सकते हैं ।

1 एक महान और अद्भुत कार्य मानव संतान के बीच होने को है ।

2 देखो, मैं परमेश्वर हूं; मेरे वचन पर ध्यान दो, जोकि जीवित और शक्तिशाली, जोड़ों और मज्जा दोनों को काटकर अलग करने वाली दोधारी तलवार से तेज है; इसलिए, मेरे वचन पर ध्यान दो ।

3 देखो, खेत पककर कटनी के लिए तैयार है; इसलिए, जो फसल एकत्र करना चाहता है वह हंसिये को अपने बल से चलाये, और समय रहते फसल एकत्र कर ले, ताकि वह अपनी आत्मा के लिए परमेश्वर के राज्य में अनंत उद्धार संजोकर रख सके ।

4 हां, जो कोई हंसिया चलायेगा और फसल एकत्र करेगा, वह परमेश्वर द्वारा नियुक्त किया गया है ।

5 इसलिए, यदि तुम मुझ से मांगोगे तो पाओगे; यदि तुम खटखटाओगे तो तुम्हारे लिए खोला जाएगा ।

6 अब, जैसा तुमने मांगा है, देखो, मैं तुम से कहता हूं, मेरी आज्ञाओं का पालन करो, और सिय्योन के हित को लाने और स्थापित करने का प्रयास करो ।

7 देखो, मैं तुमसे बोलता हूं, और उन सबों से भी जो इस कार्य को लाने की इच्छा रखते और इसे स्थापित करना चाहते हैं;

8 और कोई भी इस कार्य में सहायता नहीं कर सकता सिवाय उसके जो विनम्र और प्रेम से परिपूर्ण है, विश्वास, आशा, और उदार होते हुए, सब बातों में संयमी है, जोकुछ उसे सौंपा जाएगा ।

9 देखो, मैं संसार की ज्योति और जीवन हूं, जो इन वचनों को बोलता हूं, इसलिए अपने सार्मथ्य से ध्यान दो, और तब तुम्हें नियुक्त किया जाएगा । आमीन ।