पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 124


खंड 124

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ को, नावू, एलिनोय में, 19 जनवरी 1841 को दिया गया प्रकटीकरण । उनके विरूद्ध सरकारी अधिकारियों के द्वारा बढ़ते हुए अत्याचारों और गैर-कानूनी प्रक्रियाओं के कारण, संत मिसूरी छोड़ने को मजबूर हो गए थे । दिनांक 27 अक्टूबर 1838 को मिसूरी के राज्यपाल, लिलबर्न डब्ल्यू. बोग्स द्वारा जारी जड़ से नष्ट किए जाने के आदेश ने उनके लिए कोई विकल्प नहीं छोड़ा था । 1841 में, जब यह प्रकटीकरण दिया गया था, नावू शहर, जोकि पूर्व कॉमर्स गांव, एलिनोय के स्थान पर स्थित था, संतों द्वारा बसाया गया था, और यहां पर गिरजे का मुख्यालय स्थापित किया जा चुका था ।

1-14, जोसफ स्मिथ को संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति, राज्यपाल, और राष्ट्र के सभी शासकों को सुसमाचार की औपचारिक घोषणा करने का आदेश दिया जाता है; 15–21, हाएरम स्मिथ, डेविड डब्ल्यू. पैटन, जोसफ स्मिथ सि., और अन्य जीवित और मृतक को उनकी विश्वसनीयता और गुणों के लिए आशीषित किया जाता है; 22–28, संतों को नावू में अजनबियों के सत्कार के लिए घर और मंदिर का आदेश दिया जाता है; 29–36, मंदिरों में मृतकों के बपतिस्मा किए जाने हैं; 37–44, प्रभु के लोग पवित्र विधियों को पूरा करने के लिए मंदिरों का निर्माण करते हैं; 45–55, संतों को जैक्सन काऊंटी में उनके शत्रुओं के अत्याचार के कारण मंदिर निर्माण से छुटकारा दे दिया जाता है; 56–83, नावू घर बनाने के निर्देश दिए जाते हैं; 84–96, हाएरम स्मिथ को कुलपति होने, कुंजियां प्राप्त करने, ओलिवर कॉउड्री के स्थान पर कार्य करने के लिए नियुक्त किया जाता है; 97–122, विलियम लॉ और अन्यों को उनके कार्यों में निर्देश दिए जाते हैं; 123–145, मुख्य और समान्य अधिकारियों के नाम, उनके कार्यों और परिषदों की संबद्धता सहित बताए जाते हैं ।

1 सच में, प्रभु तुम से इस प्रकार कहता है, मेरे सेवक जोसफ स्मिथ, मैं तुम्हारी भेंट और स्वीकृतियों से बहुत प्रसन्न हूं, जो तुमने मुझे दी हैं; क्योंकि मैंने तुम्हें इसी उद्देश्य के लिए खड़ा किया है, ताकि मैं पृथ्वी की कमजोर बातों के माध्यम से अपनी समझदारी का प्रदर्शन कर सकूं ।

2 तुम्हारी प्रार्थनाएं मेरे समक्ष स्वीकार योग्य हैं; और उनके उत्तर में मैं तुम से कहता हूं, कि तुम्हें तुरंत नियुक्त किया जाता है मेरे सुसमाचार की औपचारिक घोषणा करने के लिए, और इस स्टेक की जिसे मैंने सिय्योन की नींव का पत्थर होने के लिए स्थापित किया है, जिसे महल के समान शानदार रूप से चमकाया जाएगा ।

3 यह घोषणा संसार के सभी राजाओं से की जाएगी, इसकी चारों दिशाओं में, निर्वाचित राष्ट्रपति, और उस राष्ट्र के उच्च आदरणीय राज्यपालों को जिनमें तुम रहते हो, और विदेश में फैले हुए पृथ्वी के सभी राष्ट्रों को की जाएगी ।

4 इसे विनम्रता की आत्मा में और पवित्र आत्मा की शक्ति द्वारा लिखा जाए, जो तुम्हारे भीतर होगी इसके लिखे जाने के समय;

5 क्योंकि इसे तुम्हें पवित्र आत्मा के द्वारा दिया जाएगा उन राजाओं और अधिकारियों के संबंध में मेरी इच्छा जानने के लिए, कि उनके साथ आने वाले समय में होगा ।

6 क्योंकि, देखो, मैं उन्हें सिय्योन के प्रकाश और महिमा पर ध्यान देने के लिए अनुरोध करने वाला हूं, क्योंकि उस पर अनुग्रह करने का ठहराया हुआ समय आ पहुंचा है ।

7 इसलिए, तुम अनुरोध करो, उनसे ऊंचे स्वर की घोषणा से, और अपनी गवाही के साथ, उन्हें डराते हुए नहीं, क्योंकि वे घास के समान हैं, और उनकी सारी महिमा उसके फूल के समान है जो जल्दी गिरने वाला है, ताकि उनके पास कोई बहाना न हो—

8 और कि मैं आपत्ति के दिन में उनका प्रकोप बनूंगा, जब मैं अपने चहरे को प्रकट करूंगा, कपटियों के साथ उनके हिस्से का दंड देने के लिए, जहां दांत का पीसना है, यदि वे मेरे सेवकों और मेरी गवाहियों को अस्वीकार करते हैं जो मैंने उन पर प्रकट की हैं ।

9 और फिर, मैं मिलूंगा और उनके हृदयों को कोमल करूंगा, उनमें से बहुतों को तुम्हारी भलाई के लिए, ताकि तुम उनकी आंखों में महिमा पा सको, ताकि वे सच्चाई के प्रकाश में आ सकें, और अन्यजातियों को सिय्योन के उत्कृष या ऊपर उठाए जाने के लिए ।

10 क्योंकि मेरी आपत्ति का दिन शीघ्रता से आता है, उस क्षण जिसे तुम सोचते भी नहीं; और मेरे लोगों की सुरक्षा कहां होगी, और उनके लिए शरण जो उनमें से बच जाएंगें?

11 जागो, ओ पृथ्वी के राजाओं! तुम आओ, ओ, तुम आओ, अपने सोने और चांदी के साथ, मेरे लोगों की सहायता के लिए, सिय्योन की स्त्रियों के घर ।

12 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, मेरा सेवक रॉबर्ट बी. थॉमसन तुम्हारी मदद करे इस घोषणा को लिखने में, क्योंकि मैं उससे अति प्रसन्न हूं, और कि उसे तुम्हारे साथ रहना चाहिए;

13 वह, इसलिए, तुम्हारी सलाह पर ध्यान दे, और मैं उसे कई गुणा आशीषों से आशिषित करूंगा; वह अब से सब बातों में विश्वासी और सच्चा बना रहे, और वह मेरी दृष्टि में महान होगा;

14 लेकिन वह याद रखे कि उसके भंडारीपन की मुझे उसके हाथों से जरूरत होगी ।

15 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, मेरा सेवक हाएरम स्मिथ आशिषित है; क्योंकि मैं, प्रभु, उसके हृदय की ईमानदारी के कारण उससे प्रेम करता हूं, और क्योंकि वह उसे प्रेम करता है जो मेरे समक्ष उचित है, प्रभु कहता है ।

16 फिर, मेरा सेवक जॉन सी. बैनट तुम्हारी सहायता करे मेरे वचन को पृथ्वी के राजाओं और लोगों को भेजने में, और तुम्हारे साथ खड़ा रहे, अर्थात तुम मेरे सेवक जोसफ स्मिथ के साथ भी, कष्ट की घड़ी में; और उसका प्रतिफल असफल नहीं होगा यदि वह सलाह स्वीकार करता है ।

17 और क्योंकि उसका प्रेम महान होगा, क्योंकि वह मेरा होगा यदि वह इसे करता है, प्रभु कहता है । मैंने उस कार्य को देखा है जो उसने किया है, जिसे मैं स्वीकार करता हूं यदि वह जारी रखता है, और उसे आशीषों और महान महिमा का मुकुट पहनाऊंगा ।

18 और फिर, मैं तुम से कहता हूं कि यह मेरी इच्छा है कि मेरा सेवक लीमन वाइट को सिय्योन के लिए प्रचार करना जारी रखना चाहिए, विनम्रता की आत्मा में, संसार के सामने मुझे स्वीकार करते हुए; और मैं उसे उकाब के पंखों के समान उठाऊंगा; और वह स्वयं के लिए महिमा और आदर उत्पन्न करेगा और मेरे नाम के लिए ।

19 कि जब वह अपना कार्य समाप्त करेगा तो मैं उसे स्वयं के लिए स्वीकार कर सकता हूं, जैसा मैंने अपने सेवक डेविड पैटन को किया था, जो इस समय मेरे साथ है, और मेरा सेवक एडवर्ड पॉर्टिज भी, और मेरा बुजर्ग सेवक जोसफ स्मिथ, सि. भी, जो इब्राहिम के साथ उसके दाहिने हाथ पर बैठा है, वह आशीषित और पवित्र है, क्योंकि वह मेरा है ।

20 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, मेरा सेवक जार्ज मिलर बिना कपट के है; उस पर भरोसा किया जा सकता है उसके हृदय की ईमानदारी के कारण; और उसके प्रेम के लिए जो उसके पास मेरी गवाही के प्रति है मैं, प्रभु, उससे प्रेम करता हूं ।

21 मैं इसलिए तुम से कहता हूं, मैं उसके सिर पर धर्माध्यक्षता के पद को प्रदान करता हूं, मेरे सेवक एडवर्ड पॉर्टिज के समान, ताकि वह मेरे घर के दानों को स्वीकार कर सके, ताकि वह मेरे लोगों में से गरीब के सिरों पर आशीषों को प्रदान कर सके, प्रभु कहता है । कोई मनुष्य मेरे सेवक जार्ज की उपेक्षा न करे, क्योंकि वह मेरा सम्मान करेगा ।

22 मेरा सेवक जार्ज, और मेरा सेवक लीमन, और मेरा सेवक जॉन स्नाइडर, और अन्य, मेरे नाम से एक घर बनाएं, उस प्रकार से जैसा मेरा सेवक जोसफ उन्हें दिखाएगा, उस स्थान पर जो वह उन्हें भी दिखाएगा ।

23 और यह रहने का घर होगा, एक घर ताकि अजनबी दूर से आकर इसमें ठहर सकें; इसलिए यह एक अच्छा घर हो, सभी प्रकार से मानने के योग्य, ताकि थके हुए यात्री स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राप्त कर सकें जबकि वह प्रभु के वचन पर विचार करेगा; और कोने का पत्थर सिय्योन के लिए मैंने नियुक्त किया है ।

24 यह घर स्वास्थ्यवर्थक निवास होगा यदि यह मेरे नाम में बनाया जाता है, और यदि प्रबन्धकर्ता जो इसके लिए नियुक्त किया जाएगा किसी अशुद्धता को इस पर आने की अनुमति नहीं देगा । यह पवित्र होगा, वरना प्रभु तुम्हारा परमेश्वर इसमें निवास नहीं करेगा ।

25 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, मेरे सभी संत दूर से आएं ।

26 और तुम तेज संदेशवाहक भेजो, हां, चुने हुए संदेशवाहक, और उन से कहो: तुम आओ, अपने सारे सोने, और अपने चांदी, और अपने कीमती पत्थरों, और अपनी सारी प्राचीन कालीन वस्तुओं के साथ; और उन सभी के साथ जिन्हें प्राचीन कालीन वस्तुओँ का ज्ञान है, जो आना चाहे, आ सकते हैं, और सीधे सनौबर, और सनौबर और देवदार के पेड़, साथ में पृथ्वी के सभी कीमती पेड़ लाएंगे;

27 और लोहे के साथ, तांबे के साथ, और पीतल के साथ, और जिंक के साथ और पृथ्वी की अपनी सभी कीमती वस्तुओं के साथ; और मेरे नाम से घर बनाएं, परमप्रधान के वहां पर निवास करने के लिए ।

28 क्योंकि पृथ्वी पर कोई स्थान ऐसा नहीं पाया जाता जहां वह आ सके और उसे पुनःस्थापित करे जो तुम में खो गया था, या जिसे वापस ले लिया गया था, विशेषकर पौरोहित्य की परिपूर्णता ।

29 क्योंकि पृथ्वी पर बपतिस्मे का कुंड नहीं है, ताकि वे, मेरे संत, उनके लिए बपतिस्मा ले सकें जो मर चुके हैं—

30 क्योंकि यह विधि मेरे घर से संबंध रखती है, और मुझे स्वीकार्य नहीं हो सकती है, केवल तुम्हारी गरीबी के दिनों में, जब तुम मेरे लिए घर बनाने के योग्य नहीं थे ।

31 लेकिन मैं तुम्हें आदेश देता हूं, तुम सब मेरे संतों, मेरे लिए एक घर बनाओ; और मैं तुम्हें मेरे लिए घर बनाने के लिए पर्याप्त समय देता हूं; और इस समय के दौरान तुम्हारे बपतिस्मे मुझे स्वीकार्य होंगे ।

32 लेकिन देखो, इस नियत समय के बाद मृतक के लिए तुम्हारे बपतिस्मे मुझे स्वीकार्य नहीं होगें; और यदि तुम इस नियत के समय के अंत तक इन बातों को नहीं करते तो तुम्हें गिरजे के रूप में अस्वीकार कर दिया जाएगा, तुम्हारे मृतक सहित, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है ।

33 क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, कि तुम्हारे पास मेरे लिए घर बनाने के लिए पर्याप्त समय होने के बाद, जिससे मृतक का बपतिस्मा करने की विधि संबंध रखती है, और क्योंकि इसे संसार की नींव से पहले स्थापित कर दिया गया था, तुम्हारे मृतक के बपतिस्मे मुझे स्वीकार्य नहीं हो सकते हैं;

34 क्योंकि वहां पवित्र पौरोहित्य कुंजियां नियुक्त की गई हैं, ताकि तुम सम्मान और महिमा प्राप्त कर सको ।

35 और इस समय के बाद, मृतक के लिए तुम्हारे बपतिस्मे, उनके द्वारा जो विदेश में बिखेर दिए गए हैं, मुझे स्वीकार्य नहीं हैं, प्रभु कहता है ।

36 क्योंकि सिय्योन में इसे नियुक्त किया गया है, और इसके स्टेकों में, और यरूशलेम में, वे स्थान जिन्हें मैंने शरण के लिए नियुक्त किया है, तुम्हारे मृतक के लिए तुम्हारे बपतिस्मे के स्थान होंगे ।

37 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, तुम्हारा शुद्धिकरण मुझे कैसे स्वीकार्य होगा, सिवाय तुम उन्हें उस घर में करो जिसे तुमने मेरे नाम में बनाया है?

38 क्योंकि, इसी कारण मैंने मूसा को आदेश दिया था कि वह एक मंडप बनाए, ताकि वे इसे अपने साथ निर्जन स्थान में ले जा सकें, और प्रतिज्ञा के प्रदेश में एक घर बनाए, ताकि उन विधियों को प्रकट किया जा सके जिन्हें संसार की सृष्टि के पहले से छिपा कर रखा गया था ।

39 इसलिए, मैं तुम से सच कहता हूं, कि तुम्हारा अभिषेक, और तुम्हारा शुद्धिकरण, और मृतक के लिए तुम्हारे बपतिस्मे, और तुम्हारी महासभाएं, और लेवी के बेटों द्वारा तुम्हारे स्मारकों के लिए तुम्हारे बलिदानों, और तुम्हारे परमपवित्र स्थानों में तुम्हारी कोठरियों के लिए जहां तुम बातचीत प्राप्त करते, और तुम्हारी विधियां और नियमों, प्रकटीकरणों के आरंभ और सिय्योन की स्थापना के लिए, और इसके सभी निवासियों की महिमा, सम्मान, और इंडोवमेंट के लिए, मेरे पवित्र घर की विधि में नियुक्त हैं, जिसे लोगों को मेरे पवित्र नाम में बनाने का हमेशा आदेश दिया गया है ।

40 और मैं तुम से सच कहता हूं, इस घर को मेरे नाम में बनाया जाए, ताकि मैं अपनी विधियों को प्रकट कर सकूं वहां अपने लोगों को;

41 क्योंकि मैं उचित समझता हूं मेरे गिरजे की बातों को प्रकट करने के लिए जिन्हें संसार की सृष्टि के पहले से छिपा कर रखा गया है, बातें जो इस समय की परिपूर्णता के प्रबंध के संबंध में हैं ।

42 और मैं अपने सेवक जोसफ को इस घर के संबंध में सब बातें दिखाऊंगा, और इस के पौरोहित्य के बारे में, और स्थान जहां पर यह बनाया जाएगा ।

43 और तुम इसे उस स्थान पर बनाओगे जहां तुमने इसे बनाने का विचार किया है, क्योंकि यह वही स्थान है जिसे मैंने तुम्हें बनाने के लिए चुना है ।

44 यदि तुम अपनी सारी शक्ति से कार्य करते हो, तो मैं उस स्थान को समर्पित करूंगा ताकि इसे पवित्र बनाया जाएगा ।

45 और यदि मेरे लोग मेरी वाणी पर ध्यान देते हैं, और मेरे सेवकों की वाणी पर जिन्हें मैंने अपने लोगों का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है, देखो, मैं तुम से सच कहता हूं, उन्हें उनके स्थान से नहीं हटाया जाएगा ।

46 लेकिन यदि वे मेरी वाणी पर ध्यान नहीं देंगे, न ही इन पुरूषों की वाणी पर जिन्हें मैंने नियुक्त किया है, वे आशीषित नहीं किए जाएंगे, क्योंकि उन्होंने मेरे पवित्र जमीनों को दूषित किया है, और मेरी विधियों, और सविंधान, और मेरे पवित्र वचनों को जो मैं उन्हें देता हूं ।

47 और ऐसा होगा कि यदि वे मेरे नाम से घर बनाते हैं, और इन बातों को नहीं करते जो मैं कहता हूं, तो मैं उस शपथ को परिपूर्ण नहीं करूंगा जो मैं तुम से बनाता हूं, न ही उन प्रतिज्ञा को पूरा करूंगा जिसकी आशा तुम मेरे हाथों से रखते हो, प्रभु कहता है ।

48 क्योंकि आशीषों के स्थान पर, तुम, अपने स्वयं के कार्यों द्वारा, श्राप, क्रोध, प्रकोप, और दंड अपने स्वयं के सिरों पर लाते हो, अपनी गलतियों के द्वारा, और अपने सारे पापों के द्वारा, जिन्हें तुम मेरे समक्ष करते हो, प्रभु कहता है ।

49 मैं तुम से, सच, सच, कहता हूं, कि जब मैं मनुष्यों की संतानों को मेरे नाम से कार्य करने की आज्ञा देता हूं, और वे मनुष्यों की संतानें अपनी संपूर्ण शक्ति से जाती हैं और जो कुछ उनके पास होता है उस कार्य को करने के लिए, और अपने परिश्रम को बंद नहीं करती, और उनके शत्रु उन पर आक्रमण करते हैं और उस कार्य को करने में बाधा डालते हैं, देखो, मेरी इच्छा है उस कार्य की उन मनुष्यों की संतानों के हाथों से करने की अपेक्षा नहीं करूं, लेकिन उनकी भेंटों को स्वीकार करूं ।

50 और मेरी पवित्र व्यवस्थाओं और आदेशों के प्रति अधर्म और उल्लंघन के लिए मैं उनके सिरों पर दंड दूंगा जो मेरे कार्य में बाधा डालते हैं, तीसरी और चौथी पीढ़ी तक, जब तक कि वे पश्चाताप नहीं करते, और मुझ से नफरत करते हैं, प्रभु परमेश्वर कहता है ।

51 इसलिए, इस कारण से मैंने उनकी भेंटों को स्वीकार किया है जिन्हें मैंने शहर और मेरे नाम से घर बनाने का आदेश दिया था, जैक्सन काऊंटी, मिसूरी में, और उनके शत्रुओं द्वारा रोके गए थे, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है ।

52 और मैं दंड, क्रोध, और प्रकोप, रोना, और पीड़ा, और दांत का पीसने के द्वारा उनके सिरों पर जवाब दूंगा, तीसरी और चौथी पीढ़ी तक, जब तक वे पश्चाताप नहीं करते, और मुझ से नफरत करते हैं, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है ।

53 और इसे मैं तुम्हारे लिए एक उदाहरण बनाता हूं, तुम्हारी दिलासा के लिए उन सभी के संबंध में जिन्हें कार्य करने का आदेश दिया गया है और उनके शत्रुओं के हाथों द्वारा रोके गए हो, और विरोध के द्वारा, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है ।

54 क्योंकि मैं प्रभु तुम्हारा परमेश्वर हूं, और तुम्हारे उन सभी भाइयों को बचाऊंगा जो हृदय में शुद्ध रहे हैं, और मिसूरी प्रदेश में मार दिए गए हैं, प्रभु कहता है ।

55 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, मैं तुम्हें फिर से आदेश देता हूं मेरे नाम से एक घर बनाने की, वास्तव में इस स्थान में, ताकि तुम स्वयं को मेरे लिए साबित कर सको कि तुम सब बातों में विश्वसनीय हो जिनका मैं तुम्हें आदेश देता हूं, ताकि मैं तुम्हें आशीष दे सकूं, और तुम्हें सम्मान, नश्वरता, और अनंत जीवन का मुकुट पहनाऊं ।

56 और अब मैं तुम से कहता हूं, मेरे रहने के घर के संबंध में जिसे मैंने तुम्हें अजनबियों के रहने के लिए बनाने का आदेश दिया है, इसे मेरे नाम में बनाया जाए, और मेरा नाम इसके ऊपर लगाया जाए, और मेरा सेवक जोसफ और उसके परिवार के लिए इस में रहने का स्थान हो, पीढ़ी से पीढ़ी तक ।

57 क्योंकि यह अभिषेक मैंने उसके सिर पर डाल दिया है, कि उसकी आशीष उसके पश्चात उसके वंश के सिर पर भी डाली जाएगी ।

58 और जैसा मैंने इब्राहिम से कहा था पृथ्वी की जातियों के संबंध में, उसी प्रकार मैं अपने सेवक जोसफ से कहता हूं: तुम में और तुम्हारे वंश में पृथ्वी की जाति आशीषित होगी ।

59 इसलिए, मेरे सेवक जोसफ और उसके पश्चात उसके वंश को उस घर में स्थान मिले, पीढ़ी से पीढ़ी तक, हमेशा और सदैव, प्रभु कहता है ।

60 और उस घर का नाम नावू घर कहलाया जाए; और यह मनुष्य के लिए आनंदायक रहने का स्थान हो, और थके हुए यात्री के लिए विश्राम करने का स्थान, ताकि वह सिय्योन की महिमा पर विचार कर सके, और इसकी महिमा, इसके कोने के पत्थर की;

61 ताकि वह उन से सलाह भी प्राप्त कर सके जिन्हें मैंने प्रसिद्धि पाने के लिए, और उसकी दीवारों पर पहरेदार निर्धारित किया है ।

62 देखो, मैं तुम से सच कहता हूं, मेरे सेवक जॉर्ज मिलर, और मेरे सेवक लीमन वाइट, और मेरे सेवक जॉन स्नाइडर, और मेरे सेवक पीटर हॉस, अपने आपको संगठित करें, और उन में से एक को उनकी परिषद पर अध्यक्ष होने के लिए नियुक्त करें उस घर को बनाने के उद्देश्य के लिए ।

63 और वे एक सविंधान बनाएंगे, जिस के द्वारा वे उस घर को बनाने के लिए पूंजी प्राप्त कर सकें ।

64 और वे उस घर की पूंजी में पचास डॉलर से कम का हिस्सा प्राप्त नहीं करेंगे, और उन्हें उस घर में पूंजी के लिए किसी एक व्यक्ति से पंद्रह हजार डॉलर प्राप्त करने की अनुमति होगी ।

65 लेकिन उन्हें किसी एक व्यक्ति से पंद्रह हजार डॉलर से अधिक पूंजी प्राप्त करने की अनुमति नहीं होगी ।

66 और उस घर की पूंजी में हिस्से के लिए किसी एक व्यक्ति से उन्हें पचास डॉलर से कम पूंजी प्राप्त करने की अनुमति नहीं होगी ।

67 और उन्हें किसी व्यक्ति को इस घर में हिस्सेदार के रूप में स्वीकार करने की अनुमति नहीं होगी, सिवाय उस व्यक्ति के जो अपनी पूंजी का भुगतान उनके हाथों में पूंजी प्राप्त करते समय करता है ।

68 और जिस अनुपात में वह पूंजी का भुगतान उनके हाथों में करता है उतना ही हिस्सा वह उस घर में प्राप्त करेगा; लेकिन यदि वह उनके हाथों में कुछ भुगतान नहीं करता तो वह उस घर में कुछ हिस्सा प्राप्त नहीं करेगा ।

69 और यदि वह उनके हाथों कुछ पूंजी का भुगतान करता है तो यह उस घर में हिस्सा होगा, और उसके पश्चात उसकी पीढ़ी के लिए, पीढ़ी से पीढ़ी तक, जब तक वह और उसके उत्तराधिकारी उस हिस्से को सुरक्षित रखते हैं, और बेचते नहीं हैं या अपनी स्वयं की इच्छा और कार्य के द्वारा हिस्से का हस्तान्तरण नहीं करते हैं, यदि तुम मेरी इच्छा पूरी करोगे, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है ।

70 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, यदि मेरा सेवक जार्ज मिलर, और मेरा सेवक लीमन वाइट, और मेरा सेवक जॉन स्नाइडर, और मेरा सेवक पीटर हॉस, अपने हाथों में कोई पूंजी प्राप्त करते हैं, धन द्वारा, या संपत्तियों द्वारा जिससे वह वास्तविक मूल्य का धन प्राप्त करते हैं, तो वे उस पूंजी का कोई भी भाग किसी अन्य उद्देश्य में उपयोग नहीं करेंगे, सिवाय उस घर में ।

71 और यदि वे उस पूंजी का कोई भी भाग किसी अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग करते हैं, सिवाय उस घर में, बिना हिस्सेदार की अनुमति के, और उस पूंजी का चार-गुना वापस नहीं करते जिसका उपयोग किसी अन्य उद्देश्य में किया गया है, सिवाय उस घर में, तो वे श्रापित होंगे, और उनके पदों से हटा दिए जाएंगे, प्रभु परमेश्वर कहता है; क्योंकि मैं, प्रभु, परमेश्वर हूं, और इस प्रकार की बातों से मजाक में नहीं उड़ाया जा सकता हूं ।

72 मैं तुम से सच कहता हूं, मेरा सेवक जोसफ पूंजी का भुगतान उनके हाथों में करे उस घर को बनाने के लिए, जैसा उसे ठीक लगता है; लेकिन मेरा सेवक जोसफ पंद्रह हजार डॉलर से अधिक पूंजी का भुगतान नहीं कर सकता है उस घर को बनाने के लिए, न ही पचास डॉलर से कम; और न ही अन्य कोई व्यक्ति, प्रभु कहता है ।

73 और अन्य भी हैं जो उन के संबंध में मेरी इच्छा जानना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने मुझ से पूछा है ।

74 इसलिए, मैं तुम से कहता हूं मेरे सेवक विनसन नाइट के संबंध में, यदि वह मेरी इच्छा पूरी करेगा तो वह स्वयं के लिए पूंजी डाले, और उसकी पीढ़ी के लिए उसके पश्चात, पीढ़ी से पीढ़ी तक ।

75 और वह अपनी आवाज को ऊंचा और तेज करे, लोगों के बीच में, गरीब और जरूरतमंद के लिए याचना करे; और वह असफल न हो, और न ही उसका हृदय कमजोर हो; और मैं उसकी भेंटों को स्वीकार करूंगा, क्योंकि वे मेरे लिए कैन की भेंटों को समान न होंगी, क्योंकि वह मेरा होगा, प्रभु कहता है ।

76 उसका परिवार आनंद करे और अपने हृदयों को कष्ट से दूर रखे; क्योंकि मैंने उसे चुना है और उसका अभिषेक किया है, और वह अपने परिवार के बीच सम्मानित किया जाएगा, क्योंकि मैं उसके सारे पापों को क्षमा करूंगा, प्रभु कहता है । आमीन ।

77 मैं तुम से कहता हूं, मेरा सेवक हाएरम उस घर में अपनी पूंजी डाले जितना उसे ठीक लगता है, अपने स्वयं के लिए और उसके पश्चात उसकी पीढ़ी के लिए, पीढ़ी से पीढ़ी तक ।

78 मेरा सेवक आइजैक गालैंड अपनी पूंजी उस घर में डाले; क्योंकि मैं, प्रभु, उसके कार्य के लिए उससे प्रेम करता हूं जो उसने किए हैं, और उसके सारे पापों को क्षमा करूंगा; इसलिए, वह याद किया जाए उस घर में हिस्सा देने के लिए पीढ़ी से पीढ़ी तक ।

79 मेरा सेवक आइजैक गालैंड तुम्हारे बीच नियुक्त किया जाए, और मेरे सेवक विलियम मार्क्स द्वारा नियुक्त किया जाए, और उसके द्वारा आशीषित किया जाए, मेरे सेवक हाएरम के साथ जाने के लिए उस कार्य को पूरा करने के लिए जो मेरा सेवक जोसफ उन्हें बताएगा, और वे बहुतायत से आशीषित होंगे ।

80 मेरे सेवक विलियम मार्क्स उस घर में पूंजी का भुगतान करे, जितना उसे ठीक लगता है, स्वयं के लिए और अपनी पीढ़ी के लिए, पीढ़ी से पीढ़ी तक ।

81 मेरा सेवक हेनरी जी. शेरवुड उस घर में पूंजी का भुगतान करे, जितना उसे ठीक लगता है, स्वयं के लिए और उसके पश्चात उसके वंश के लिए, पीढ़ी से पीढ़ी तक ।

82 मेरा सेवक विलियम लॉ उस घर में पूंजी का भुगतान करे, स्वयं के लिए और उसके पश्चात उसके वंश के लिए पीढ़ी से पीढ़ी तक ।

83 यदि वह मेरी इच्छा को पूरी करता है तो वह अपने परिवार को पूर्वी प्रदेशों में नहीं ले जाएगा, अर्थात कर्टलैंड को; फिर भी, मैं, प्रभु, कर्टलैंड को स्थापित करूंगा, लेकिन मैं, प्रभु, ने वहां के निवासियों के लिए दंड तैयार किया हुआ है ।

84 और मेरे सेवक आलमन बाबिट के साथ, बहुत सी बातें हैं जिनसे मैं प्रसन्न नहीं हूं; देखो, वह अपनी सलाह को स्थापित करने की अभिलाषा करता है बजाए उनकी सलाह के जिसे मैंने नियुक्त किया है, यहां तक कि मेरे गिरजे की अध्यक्षता की भी; और वह मेरे लोगों की उपासना के लिए सोने का बछड़ा तैयार करता है ।

85 कोई व्यक्ति इस स्थान से न जाए जो मेरी आज्ञाओं का पालन करने का प्रयास करने यहां आया है ।

86 यदि वे यहां रहते हैं तो वे मेरे नाम में जीवित रहें; और यदि वे मरते हैं तो मेरे नाम में मरें; क्योंकि वे अपने सभी परिश्रमों से यहां विश्राम पाएंगे, और अपने कार्यों को जारी रखेंगे ।

87 इसलिए, मेरा सेवक विलियम अपना भरोसा मुझ में रखे, और अपने परिवार के संबंध में भयभीत होना बंद करे, इस प्रदेश की बीमारी के कारण । यदि तुम मुझ से प्रेम करते हो, तो मेरी आज्ञाओं का पालन करो; और प्रदेश की बीमारी तुम्हारी महिमा में बदल जाएगी ।

88 मेरा सेवक विलियम जाए और मेरे अनंत सुसमाचार का प्रचार करे ऊंची आवाज से, और महान आनंद से, जैसा वह मेरी आत्मा द्वारा प्रेरित किया जाएगा, वॉरसा के निवासियों को, और कार्थेज के निवासियों को भी, और बर्लिंगटन के निवासियों को भी, मेडिसन के निवासियों को भी, और धैर्यपूर्वक और परिश्रम से आगे के निर्देशों की प्रतिक्षा करे मेरे महा सम्मेलन में, प्रभु कहता है ।

89 यदि वह मेरी इच्छा पूरी करता है तो वह अब से मेरे सेवक जोसफ की सलाह पर ध्यान दे, और अपनी आय से गरीब की जरूरत को पूरा करे, और मेरे पवित्र शब्द के नए अनुवाद को पृथ्वी के निवासियों के लिए प्रकाशित करे ।

90 और यदि वह इसे पूरा करता है तो मैं उसे अत्यधिक आशीषों से आशीषित करूंगा, कि उसका त्याग नहीं किया जाएगा, और न ही उसके वंश रोटी की भीख मांगते पाए जाएंगे ।

91 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, मेरा सेवक विलियम मेरे सेवक जोसफ के लिए सलाहकार ठहराया, नियुक्त, और अभिषेक किया जाए, मेरे सेवक हाएरम के स्थान में, ताकि मेरा सेवक हाएरम पौरोहित्य में कुलपति का पद प्राप्त कर सके, जिस पर वह अपने पिता द्वारा नियुक्त किया गया था, आशीष द्वारा और अधिकार द्वारा भी;

92 कि अब से वह कुलपति आशीषों की कुंजियों को धारण करेगा मेरे सभी लोगों के सिरों पर ।

93 ताकि जिस किसी को वह आशीष देता है आशीषित हो, और जिस किसी को वह श्राप देता है श्रापित हो; ताकि वह जो कुछ पृथ्वी पर बांधेगा स्वर्ग में बंधेगा; और जो कुछ वह पृथ्वी पर खोलेगा स्वर्ग में खुलेगा ।

94 और इस समय से मैं उसे नियुक्त करता हूं कि वह भविष्यवक्ता हो, और दूरदर्शी, और प्रकटीकर्ता मेरे गिरजे का, मेरे सेवक जोसफ भी;

95 ताकि वह भी मेरे सेवक जोसफ के साथ एक होकर कार्य करे; और ताकि वह मेरे सेवक जोसफ से सलाह प्राप्त करेगा, जो उसे उन कुंजियों को दिखाएगा जिसके द्वारा वह मांगे और प्राप्त करे, और उसी आशीष, महिमा, और आदर, और पौरोहित्य, और पौरोहित्य के उपहारों का मुकुट पहनाया जाए, जो एक बार उस को पहनाए गए थे जो मेरा सेवक ओलिवर कॉउड्री था ।

96 ताकि मेरा सेवक हाएरम उन बातों की गवाही दे जो मैं उसे दिखाऊंगा, ताकि उसके नाम को आदर से याद किया जाए पीढ़ी से पीढ़ी तक, हमेशा और सदैव ।

97 मेरा सेवक विलियम लॉ भी कुंजियों को प्राप्त करे जिसके द्वारा वह आशीषें मांगे और प्राप्त कर सके; उसे मेरे समक्ष विनम्र होने दो, और बिना कपट के, और वह मेरी आत्मा को प्राप्त करेगा, अर्थात सहायक, जो उस सब बातों की सच्चाई को प्रकट करेगा, और उसे बताएगा, उसी क्षण में, जो उसे कहना होगा ।

98 और ये चिन्ह उसमें होंगे—वह रोगी को चंगा करेगा, वह दुष्टात्माओं को निकालेगा, और वह उन से बचाया जाएगा जो उसे जहरीले पदार्थ देगें;

99 और वह उन मार्गों में ले जाया जाएगा जहां जहरीले सांप उसकी एड़ियों को नहीं काट सकेंगे, और वह अपने विचारों की कल्पना में ऐसे उड़ेगा मानो ऊकाब के पंखों पर उड़ रहा हो ।

100 और यदि मैं चाहूं तो वह मरे हुए को जिंदा करेगा, पर वह अपनी आवाज को नहीं रोके ।

101 इसलिए, मेरा सेवक विलियम जोर से पूकारे और कुछ रख न छोड़े, आनंद से और खुशी मनाते हुए, और उसकी होसन्ना के साथ जो सिंहासन पर बैठा है हमेशा और सदैव, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है ।

102 देखो, मैं तुम से कहता हूं, मैंने अपने सेवक विलियम के लिए एक कार्य निश्चित किया है, और मेरा सेवक हाएरम, और केवल उनके लिए; और मेरा सेवक जोसफ घर में रूका रहे, क्योंकि उस की जरूरत है । शेष मैं इसके बाद दिखाऊंगा । तो भी । आमीन ।

103 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, यदि मेरा सेवक सिडनी मेरी सेवा करेगा और मेरे सेवक जोसफ का सलाहकार होगा, तो वह उठे और आए और अपनी नियुक्ति के पद को ग्रहण करे, और स्वयं को मेरे समक्ष विनम्र करे ।

104 और यदि वह मुझे एक स्वीकार-योग्य चढ़ावा भेंट करता, और स्वीकृतियां देता, और मेरे लोगों के साथ रहता है, तो देखो, मैं, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर उसे चंगा करूंगा ताकि वह चंगा हो जाए; और फिर से अपनी आवाज उठाए पर्वतों पर, और मेरे समक्ष वक्ता होगा ।

105 वह आए और अपने परिवार को उस पड़ोस में स्थापित करे जिस में मेरा सेवक जोसफ रहता है ।

106 और अपनी सारी यात्राओं में वह अपनी आवाज को तुरही की ध्वनि के समान उठाए, और पृथ्वी के निवासियों को आने वाले प्रकोप से भागने की चेतावनी दे ।

107 वह मेरे सेवक जोसफ की मदद करे, और मेरा सेवक विलियम लॉ भी मेरे सेवक जोसफ की मदद करे, पृथ्वी के राजाओं को औपचारिक घोषणा करने में, जिस प्रकार मैंने तुम्हें पहले कहा था ।

108 यदि मेरा सेवक सिडनी मेरी इच्छा पूरी करता है, तो वह अपने परिवार को पूर्वी प्रदेशों से न हटाये, लेकिन उनके निवास-स्थान को बदले, जैसा मैंने कहा है ।

109 देखो, यह मेरी इच्छा नहीं है कि वह उस शहर से बाहर सुरक्षा और शरण को खोजने का प्रयास करे जिसे मैंने तुम्हारे लिए नियुक्त किया है, अर्थात नावू शहर ।

110 मैं तुम से सच कहता हूं, अभी भी, यदि वह मेरी वाणी पर ध्यान देगा, उसका भला होगा । तो भी । आमीन ।

111 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, मेरा सेवक आमोस डेविस उनके हाथों में पूंजी का भुगतान करे जिन्हें मैंने रहने के लिए घर बनाने को नियुक्त किया है, अर्थात नावू घर ।

112 वह ऐसा करे यदि वह हिस्सा चाहता है; और वह मेरे सेवक जोसफ की सलाह पर ध्यान दे, और अपने स्वयं के हाथों से कार्य करे ताकि वह लोगों के भरोसे को प्राप्त कर सके ।

113 और जब वह स्वयं को विश्वासयोग्य साबित करेगा सब बातों में जो उसकी देख-रेख में सौंपी जाएगी, हां, अर्थात कुछ बातों में, तो उसे बहुतों पर अधिकारी बनाया जाएगा ।

114 वह इसलिए स्वयं को दीन बनाए ताकि वह उत्कर्ष प्राप्त करे । तो भी । आमीन ।

115 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, यदि मेरा सेवक रार्बट डी. फोस्टर मेरी वाणी का पालन करता है, तो वह मेरे सेवक जोसफ के लिए घर बनाए, उस समझौते के अनुसार जो उसने उसके साथ बनाया है, जब कभी उस के लिए द्वार खुलेंगे समय समय पर ।

116 और वह अपनी सब गलती का पश्चाताप करे, और स्वयं को उदारता से ढके; और बुराई करना बंद करे, और अपनी सारी कठोर वार्तों को दूर रखे;

117 और पूंजी का भुगतान भी नावू घर की परिषद के हाथों में करे, स्वयं के लिए और उसके पश्चात उसकी पीढ़ी के लिए, पीढ़ी से पीढ़ी तक;

118 और मेरे सेवक जोसफ, और हाएरम, और विलियम लॉ, की सलाह पर ध्यान दे, और अधिकरियों पर जिन्हें मैंने सिय्योन की बुनियाद को रखने के लिए नियुक्त किया है; और उसका भला होगा हमेशा और सदैव । तो भी । आमीन ।

119 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, कोई व्यक्ति नावू घर की परिषद को पूंजी का भुगतान न करे जब तक वह मॉरमन की पुस्तक, और उन प्रकटीकरणों का विश्वासी न हो जो मैंने तुम्हें दिए हैं, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है;

120 क्योंकि जो कुछ इससे अधिक होता है वह बुराई से होता है, और श्रापित किया जाएगा और आशीषों से नहीं, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है । तो भी । आमीन ।

121 और फिर, मैं तुम से सच कहता हूं, नावू घर की परिषद को उनके सभी कार्यों की उचित मजदूरी का भुगतान हो जो वे नावू घर बनाने में करते हैं; और उनकी मजदूरी उनके बीच समझौते के अनुसार होगी, इसके मूल्य के संबंध में ।

122 और प्रत्येक व्यक्ति जो पूंजी का भुगतान करता है उनकी मजदूरी का अपना अनुपात वहन करेगा, यदि आवश्यक हो, उनके भरण-पोषण के लिए, प्रभु कहता है; वरना, उनके कार्यों को उस घर में उनकी पूंजी मान लिया जाएगा । तो भी । आमीन ।

123 मैं तुम से सच कहता हूं, मैं अब तुम्हें मेरे पौरोहित्य के संबंध में पदाधिकारियों को नियुक्त करता है, ताकि तुम इन की कुंजियों को धारण करो, अर्थात वह पौरोहित्य जो मेलकीसेदेक की रीति के अनुसार है, जोकि मेरे एकलौते पुत्र की रीति के अनुसार है

124 सर्वप्रथम, मैं तुम्हारे लिए हाएरम स्मिथ को कुलपति नियुक्त करता हूं, मेरे गिरजे की मुहरबंदी अशीषों को धारण करने के लिए, अर्थात प्रतिज्ञा की पवित्र आत्मा, जिसके द्वारा तुम मुक्ति के दिन तक मुहरबंद किए जाते हो, ताकि तुम परिक्षा का समय होते हुए भी पतित न हो जो तुम पर आ सकता है ।

125 मैं तुम्हें नियुक्त करता हूं मेरे सेवक जोसफ मेरे संपूर्ण गिरजे का अध्यक्षीय एल्डर, अनुवादक, प्रकटीकर्ता, दूर्शी, और भविष्यवक्ता होने के लिए ।

126 मैं उसके लिए सलाहकारों को नियुक्त करता हूं मेरे सेवक सिडनी रिगडन और मेरे सेवक विलियम लॉ, ताकि ये परिषद और प्रथम अध्यक्षता का संगठन करें, संपूर्ण गिरजे के लिए प्रकटकरणों को प्राप्त करने के लिए ।

127 मैं तुम्हारे लिए अपना सेवक बिग्रम यंग को नियुक्त करता हूं बारह यात्रा करने वाली परिषद का अध्यक्ष होने के लिए;

128 जिससे बारह मेरे राज्य को पृथ्वी के चारों ओर स्थापित करने का अधिकार धारण करते हैं, और इसके पश्चात मेरे वचन को प्रत्येक प्राणी तक पहुंचाने का ।

129 वे हैं हीबर सी. किंबल, पारले पी. प्रैट, ओरसन प्रैट, ओरसन हाइड, विलियम स्मिथ, जॉन टेलर, जॉन ई. पेज, विलफोर्ड वुडरफ, विलार्ड रिचर्डस, जॉर्ज ए. स्मिथ;

130 डेविड पैटन को मैंने अपने साथ ले लिया है; देखो, उसके पौरोहित्य को कोई मनुष्य उससे छीन नहीं सकता; लेकिन, मैं तुम से सच कहता हूं, अन्य को उसी नियुक्ति में नियुक्त किया जा सकता है ।

131 और फिर, मैं तुम से कहता हूं, मैं तुम्हारे लिए उच्च परिषद नियुक्त करता हूं, सिय्योन का कोने के पत्थर के लिए—

132 अर्थात, समूएल बेंट, हेनरी जी. शेरवुड, जॉर्ज डब्ल्यू. हैरिस, चार्लस सी. रीच, थॉमस ग्रोवर, न्यूवेल नाइट, डेविड डोर्ट, डूनबार विलसन—सेमोर ब्रूनसन को मैंने अपने साथ ले लिया है; उसके पौरोहित्य को कोई मनुष्य उससे छीन नहीं सकता, लेकिन उसके बदले अन्य को उसी पौरोहित्य में नियुक्त किया जा सकता है; और मैं तुम से सच कहता हूं, मेरे सेवक ऐरन जॉनसन को उसके स्थान पर इस नियुक्ति में नियुक्त किया जा सकता है—डेविड फूलमर, एलफूस कटलर, विलियम हंटींगटन ।

133 और फिर, मैं तुम्हारे लिए डॉन सी. स्मिथ नियुक्त करता हूं उच्च याजकों की परिषद का अध्यक्ष होने के लिए;

134 यह विधि उनकी योग्यता को निर्धारित करने के लिए गठित की गई थी जिन्हें विदेशों में फैले हुए विभिन्न स्टेकों में स्थाई अध्यक्ष या सेवक होने के लिए नियुक्त किया जाएगा;

135 और वे यात्रा कर सके यदि वे चाहते हैं, लेकिन असल में स्थाई अध्यक्षों के लिए नियुक्त किए गए हैं; यह उनकी नियुक्ति का पद है, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है ।

136 मैं तुम्हारे लिए अमासा लीमन और नोहा पैकर्ड को सलाहकारों के लिए नियुक्त करता हूं, ताकि वे मेरे गिरजे के उच्च याजकों की परिषद की अध्यक्षता कर सकें, प्रभु कहता है ।

137 और फिर, मैं तुम से कहता हूं, मैं तुम्हारे लिए जॉन ए. हिक्स, समूएल विलियम्स, और जैसी बैकर नियुक्त करता हूं, जिनका पौरोहित्य एल्डरों की परिषद की अध्यक्षता करनी है, यह परिषद स्थाई मार्गदर्शकों के लिए गठित की गई है; फिर भी वे यात्रा कर सकते हैं, लेकिन वे मेरे गिरजे के स्थाई मार्गदर्शक होने के लिए नियुक्त किए गए हैं, प्रभु कहता है ।

138 और फिर, मैं तुम्हारे लिए जोसफ यंग, जोसिया बटरफील्ड, डेनियल माइल्स, हेनरी हैरीमैन, जैरा पलसीफर, लीवाई हैनकॉक, जेम्स फॉस्टर, को सत्तरों की परिषद की अध्यक्षता करने के लिए नियुक्त करता हूं;

139 यह परिषद यात्रा करने वाले एल्डरों के लिए गठित की जाती है जो मेरे नाम की गवाही संपूर्ण संसार में देते हैं, जहां कहीं यात्रा करने वाली उच्च परिषद, मेरे प्रेरित, मुझ से पहले मार्ग तैयार करने के लिए उन्हें भेजते हैं ।

140 इस परिषद और एल्डरों की परिषद के बीच का अंतर यह है कि यह निरंतर यात्रा करती है, और दूसरी समय समय पर मेरे गिरजों की अध्यक्षता करती है; एक के पास समय समय पर अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी है, और दूसरे के पास अध्यक्षता करने की कोई जिम्मेदारी नहीं है, प्रभु तुम्हार परमेश्वर कहता है ।

141 और फिर, मैं तुम से कहता हूं, मैं तुम्हारे लिए विनसन नाइट, समूएल एच. स्मिथ, और शारद्रक राऊंडी नियुक्त करता हूं, यदि वह इसे स्वीकार करने की इच्छा करता है, धर्माध्यक्षता पर अध्यक्षता करना; इस धर्माध्यक्षता की जानकारी तुम्हें सिद्धांत और अनुबंधों की पुस्तक में दी गई है ।

142 और फिर, मैं तुम से कहता हूं, समूएल रॉल्फ और याजकों के लिए उसके सलाहकारों, और शिक्षकों के अध्यक्ष और उसके सलाहकारों, और डीकन के अध्यक्ष और उसके सलाहकारों को भी, और स्टेक के अध्यक्ष और उसके सलाहकारों को भी ।

143 ये उपरोक्त अधिकारी मैं तुम्हारे लिए नियुक्त करता हूं, और इनकी कुंजियां, सहायता के लिए और शासन के लिए, मेरे संतों की सेवकाई के कार्य और परिपूर्ण करने के लिए ।

144 और एक आदेश मैं तुम्हें देता हूं, कि तुम पदों को भरोगे और उन नामों को स्वीकार करोगे जो मैंने बताए हैं, अथवा उन्हें अस्वीकार करोगे मेरे महा सम्मेलन में;

145 और कि तुम इन सभी पदों के लिए स्थान तैयार करोगे मेरे घर में जब तुम इसे बनाते हो मेरे नाम से, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है । तो भी । आमीन ।