पवित्रशास्त्र
सिद्धांत और अनुबंध 23


खंड 23

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा मैनचैस्टर, न्यू यार्क, अप्रैल 1830 में, ओलिवर कॉउड्री; हायरम स्मिथ; सेमुएल एच. स्मिथ; जोसफ स्मिथ सि., और जोसफ नाइट सि., को दिए गए पांच प्रकटीकरणों की श्रंखला । पांच व्यक्तियों के लिए जिन्होंने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को जानने की सच्ची इच्छा प्रकट की थी, भविष्यवक्ता ने प्रभु से पूछा और प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रकटीकरण प्राप्त किए ।

1–7, ये आरंभिक शिष्य प्रचार करने, समझाने, और गिरजे को मजबूती करने के लिए नियुक्त किए गए हैं ।

1 देखो, मैं तुम से कहता हूं, ओलिवर, कुछ वचन । देखो, तुम आशीषित हो, और किसी दंड के अधीन नहीं हो । लेकिन घमंड से सावधान रहना, ऐसा न हो कि तुम परिक्षा में पड़ जाओ ।

2 अपनी नियुक्ति को गिरजे पर प्रकट करो, और संसार के समक्ष भी, और तुम्हारा हृदय सच्चाई का प्रचार करने के लिए सदा सर्वदा खुला रहेगा । आमीन ।

3 देखो, मैं तुम से बोलता हूं, हायरम, कुछ वचनों को; क्योंकि तुम किसी दंड के अधीन नहीं हो, और तुम्हारा हृदय खुला है, और तुम्हारी जीभ खुली है; और तुम्हारी नियुक्ति गिरजे को निरंतर प्रोत्साहन देना, और मजबूत करना है । इसलिए गिरजे के प्रति तुम्हारा कर्तव्य हमेशा के लिए है, और यह तुम्हारे परिवार के कारण है । आमीन ।

4 देखो, मैं तुम से कुछ वचनों को बोलता हूं, सेमुएल; क्योंकि तुम किसी दंड के अधीन नहीं हो, और तुम्हारी नियुक्ति गिरजे को प्रोत्साहन देना, और मजबूत करना है; और तुम्हें अभी संसार के समक्ष प्रचार करने के लिए अभी नियुक्त नहीं किया गया है । आमीन ।

5 देखो, मैं तुम से कुछ वचनों को बोलता हूं, जोसफ; क्योंकि तुम भी किसी दंड के अधीन नहीं हो, और तुम्हारी नियुक्ति भी गिरजे को प्रोत्साहन देना, मजबूत करना है; और यह तुम्हारा कर्तव्य अब से और हमेशा के लिए है । आमीन ।

6 देखो, मैं तुम को प्रकट करता हूं, जोसफ नाइट, इन वचनों के द्वारा, कि तुम्हें अपना क्रूस उठाना चाहिए, जिसमें तुम्हें संसार के समक्ष और गुप्त में भी बोलकर प्रार्थना करनी चाहिए, और अपने परिवार में, और अपने मित्रों के बीच, और सब स्थानों में ।

7 और, देखो, सच्चे गिरजे के साथ जुड़ना यह तुम्हारा कर्तव्य है, और अपनी भाषा में निरंतर प्रोत्साहन दो, ताकि तुम परिश्रम का प्रतिफल प्राप्त कर सको । आमीन ।