खंड 51
भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा, थॉमसन, ओहायो में, 20 मई 1831 में, दिया गया प्रकटीकरण । इस समय संतों ने पूर्वी राज्यों को छोड़कर ओहायो में पहुंचना आरंभ किया था, और उन्हें बसाने की विशेष व्यवस्थाएं करना आवश्यक हो गया था । क्योंकि यह दायित्व विशेषरूप से धर्माध्यक्ष के पद से संबंध रखता था, इसलिए धर्माध्यक्ष एडवर्ड पार्टिज ने इस विषय पर निर्देश पाने का प्रयास किया, और भविष्यवक्ता ने प्रभु से पूछा था ।
1–8, एडर्वड पार्टिज को प्रबंधनों और संपत्तियों का नियंत्रण करने के लिए नियुक्त जाता है; 9–12, संतों को एक समान रूप से ईमानदारी से व्यवहार करना और प्राप्त करना है; 13–15, उनके पास धर्माध्यक्ष का भंडार होना चाहिए और प्रभु की व्यवस्था के अनुसार संपत्तियों का संगठन करना है; 16–20, ओहायो अस्थाई रूप से एकत्रित होने का स्थान होगा ।
1 मुझे ध्यान से सुनो, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर बोलता है, और मैं अपने सेवक एडर्वड पार्टिज, से बोलूंगा और उसे निर्देश दूंगा; क्योंकि यह जरूरी है कि वह इन लोगों को संगठित करने के लिए निर्देश प्राप्त करे ।
2 क्योंकि यह जरूरी है कि वे मेरी व्यवस्थाओं के अनुसार संगठित किए जाएं; वरना, वे प्रभु से अलग कर दिए जाएंगे ।
3 इसलिए, मेरे सेवक एडर्वड पार्टिज को, और जिन्हें उसने चुना है, जिनसे मैं अति प्रसन्न हूं, इन लोगों को इनके हिस्से की संपत्तियों पर नियुक्त करने दे, प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से उसकी परिस्थितियों और उसकी मांगों और जरूरतों के अनुसार ।
4 और मेरे सेवक एडर्वड पार्टिज, जब वह किसी व्यक्ति को उसके हिस्से की संपत्ति नियुक्त करता है, तो लिखकर देने दो जो उसके हिस्से को उसके लिए सुरक्षित करेगा, ताकि वह इसे संभालकर रखे, इस अधिकार और गिरजे में विरासत को भी, जब तक वह उल्लंघन करता और गिरजे के ध्वनि मत द्वारा योग्य नहीं ठहराया जाता, गिरजे की व्यवस्थाओं और अनुबंधों के अनुसार, गिरजे से संबंध रखने के लिए ।
5 और यदि वह उल्लंघन करता और योग्य नहीं ठहराया जाता गिरजे से संबंध रखने के लिए, उसके पास उस संपत्ति पर दावा करने का अधिकार नहीं होगा जो उसने धर्माध्यक्ष को मेरे गिरजे के गरीब और जरूरतमंद को समर्पित किया है; इसलिए, वह उपहार को नहीं रख पाएगा, लेकिन केवल उसी संपत्ति पर दावा करेगा जो उसे दी गई है ।
6 और इस प्रकार प्रत्येक वस्तुएं सुनिश्चित की जाएंगी, प्रदेश की व्यवस्थाओं के अनुसार ।
7 और जो इन लोगों से संबंध रखती हैं इन लोगों को प्रदान की जाएं ।
8 और धन जो इन लोगों के लिए रखा जाता है—इन लोगों के लिए एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाए, भोजन और वस्त्र उपलब्ध कराने के लिए धन लेने के लिए, इन लोगों की जरूरतों के अनुसार ।
9 और प्रत्येक व्यक्ति ईमानदारी से कार्य करे, और एक समान रूप से इन लोगों के बीच, और एक समान रूप से प्राप्त करने, ताकि तुम एक हो सको, जैसा मैंने तुम्हें आदेश दिया है ।
10 और जो इन लोगों का है उसे न लिया जाए और अन्य गिरजे के लोगों को न दिया जाए ।
11 इसलिय, यदि अन्य गिरजा इस गिरजे के धन को प्राप्त करता है, वे इस गिरजे को वापस दे दें जैसा वे सहमत होंगे;
12 और ऐसा धर्माध्यक्ष या प्रतिनिधि के द्वारा किया जाएगा, जो गिरजे की ध्वनिमत द्वारा नियुक्त किया जाएगा ।
13 और फिर, धर्माध्यक्ष इस गिरजे में भंडार स्थापित करे; और प्रत्येक चीज धन और वस्तु दोनों, जो इन लोगों की जरूरत से अधिक हैं, धर्माध्यक्ष के नियंत्रण में रहेंगी ।
14 और वह अपनी स्वयं की जरूरतों, और अपने परिवार की जरूरतों के लिए भी सुरक्षित रखे, क्योंकि वह इस कार्य को करने के लिए नियुक्त किया जाएगा ।
15 और इस प्रकर मैं इन लोगों को मेरी व्यवस्थाओं के अनुसार उन्हें संगठित करने का मौका देता हूं ।
16 और मैं उनके लिए इस प्रदेश को कुछ अवधि के लिए समर्पित करता हूं, जब तक मैं, प्रभु, उनके अन्य व्यवस्था करता, और उन्हें यहां से जाने की आज्ञा देता हूं;
17 और समय और दिन उन्हें नहीं दिया गया है, इसलिए उन्हें इस प्रदेश में ऐसे कार्य करना चाहिए मानो वे वर्षों वहां रहने जा रहे हैं, और यह उनके अच्छे के लिए ही होगा ।
18 देखो, यह मेरे सेवक एडर्वड पार्टिज के लिए उदाहरण होगा, अन्य स्थानों पर, सभी गिरजों में ।
19 और जो कोई विश्वासी, न्यायी, और बुद्धिमान भंडारी पाया जाता है, अपने प्रभु के आनंद में प्रवेश करेगा, और अनंत जीवन को विरासत में पाएगा ।
20 मैं तुम से सच कहता हूं, मैं यीशु मसीह हूं, जो शीघ्र आता है, ऐसे समय में जब तुम सोच नहीं सकते । तो भी । आमीन ।