खंड 62
भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा सिय्योन, मिसूरी नदी के तट पर कैरीटोन में, 13 अगस्त 1831 को दिया गया प्रकटीकरण । इस दिन भविष्यवक्ता और उसका समूह, जो कर्टलैंड से इंडिपेन्डस के मार्ग पर थे, बहुत से एल्डरों से मिले जो सिय्योन प्रदेश के अपने मार्ग पर थे, और, आनंदायक अभिवादन के पश्चात, यह प्रकटीकरण प्राप्त हुआ था ।
1–3, गवाहियां स्वर्ग में लिखी जाती हैं; 4–9, एल्डरों को यात्रा करनी है और प्रचार करना है योग्यता अनुसार और जैसे आत्मा द्वारा निर्दश मिलता है ।
1 देखो, और ध्यान से सुनो, ओ तुम मेरे गिरजे के एल्डरों, प्रभु तुम्हारा परमेश्वर कहता है, अर्थात यीशु मसीह, तुम्हारा वकील, जो जानता है मनुष्य की दुर्बलता को और उनकी कैसे सहायता करनी है जो परिक्षा में पड़ते हैं ।
2 और सच में मेरी आंखें उन पर है जो अभी सिय्योन प्रदेश को नहीं गए हैं; इसलिए तुम्हारा मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है ।
3 फिर भी, तुम आशीषित हो, क्योंकि जो गवाही तुमने दी है स्वर्ग में लिखी गई है क्योंकि स्वर्गदूत ध्यान से सुनते हैं; और वे तुम से आनंदित होते हैं, और तुम्हारे पाप क्षमा कर दिए गए हैं ।
4 और अब अपनी यात्रा जारी रखो । सिय्योन प्रदेश पर स्वयं को एकत्रित करो; और एक सभा आयोजित करो और मिलकर आनंद मनाओ, और सर्वशक्तिमान को प्रभु-भोज अर्पित करो ।
5 और तब तुम गवाही देने के लिए लौट सकते हो, हां, सब एक-साथ, या जोड़ों में, जैसा तुम्हें अच्छा लगता है, मुझे इस से फर्क नहीं पड़ता; केवल विश्वासी बने रहो, और पृथ्वी के निवासियों को खुशी के समाचारों की घोषणा करो, या दुष्टों के समुहों के बीच ।
6 देखो, मैं, प्रभु, तुम्हें एकसाथ लाया हूं कि प्रतिज्ञा पूरी हो सके, कि तुम्हारे बीच में विश्वासी बचाए जाएं और मिसूरी प्रदेश में मिलकर आनंद मनाएं । मैं, प्रभु, विश्वासी से प्रतिज्ञा करता हूं और झूठ नहीं बोल सकता ।
7 मैं, प्रभु, चाहता हूं, यदि तुम में से कोई घोड़ों पर सवार होना चाहता है, या खच्चरों पर, या रथों पर, वह यह आशीष प्राप्त करेगा, यदि वह इसे प्रभु के हाथ से प्राप्त करता है, सभी बातों में धन्यवादी हृदय के साथ ।
8 ये बातें तुम्हारे निर्णय और आत्मा के निर्देशनों के अनुसार कार्य करने के लिए तुम्हारे साथ रहती हैं ।
9 देखो, राज्य तुम्हारा है । और देखो, और नजर उठाओ, मैं विश्वासी के साथ हमेशा रहता हूं । तो भी । आमीन ।