खंड 7
अप्रैल 1829, भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री को हारमनी, पेनसिलवैनिया में दिया गया प्रकटीकरण । अप्रैल 1829, जब उन्होंने यूरिम और थूमिम के द्वारा पूछा था क्या यूहन्ना, प्रिय शिष्य, शरीर में जीवित रहा या मृत्यु को प्राप्त हुआ था । यह प्रकटीकरण चमड़े पर यूहन्ना द्वारा लिखे और स्वयं उसके द्वारा छिपाए अभिलेख का अनुवादित प्रारूप है ।
1–3, प्रिय युहन्ना प्रभु के आने तक जीवित रहेगा; 4–8, सुसमाचार कुंजियां पतरस, याकूब, और युहन्ना के पास हैं ।
1 और प्रभु ने मुझ से कहा: युहन्ना, मेरे प्रिय, तुम्हारी क्या इच्छा है? क्योंकि यदि तुम जो तुम मांगोगे, उसे तुम्हें दिया जाएगा ।
2 और मैंने उससे कहा: प्रभु, मुझे मृत्यु पर अधिकार प्रदान करें, कि मैं जीवित रहूं और आपके सम्मुख आत्माएं ला सकूं ।
3 और प्रभु ने मुझ से कहा: मैं तुम से सच, सच कहता हूं, क्योंकि तुम ऐसी इच्छा करते हो तो मेरे अपने महिमा में आने तक तुम ठहरे रहो, और राष्ट्रों, जातियों, भाषाओं और लोगों के सम्मुख भविष्यवाणी करो ।
4 और इसी कारण प्रभु ने पतरस से कहा: यदि मैं चाहूं कि वह मेरे आने तक ठहरे रहे, तो तुम्हें इससे क्या? क्योंकि उसने मुझ से इच्छा की है कि वह मेरे लिए आत्माएं ला सके, लेकिन तुम्हारी इच्छा है कि तुम तुरन्त मेरे साथ मेरे राज्य में चले आओ ।
5 मैं तुम से कहता हूं, पतरस, यह एक अच्छी इच्छा थी; लेकिन मेरे प्रिय ने इच्छा कि वह अधिक करे, या अभी लोगों के बीच जितना उसने पहले किया है उससे अधिक महान कार्य करे ।
6 हां, उसने एक अधिक महान कार्य का दायित्व लिया है; इसलिए मैं उसे जोशीला और सेवकाई का दूत बनाऊंगा; वह उनकी सेवा करेगा जो उद्धार के वारिस होंगे जो पृथ्वी पर रहते हैं ।
7 और मैं तुम्हें उसके लिए और तेरे भाई याकूब के लिए सेवक बनाऊंगा; और तुम तीनों पर अपने आने तक मैं यह शक्ति और इस सेवकाई की कुंजियां दूंगा ।
8 मैं तुम से सच, सच कहता हूं, तुम दोनों को तुम्हारी इच्छाओं के अनुसार मिलेगा, क्योंकि तुम दोनों उसमें आनंदित रहो जिसकी तुम इच्छा करते हो ।