खंड 74
भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ को, वेन काउंटी, न्यू यार्क, 1830 में दिया गया प्रकटीकरण । गिरजे के संगठित होने से पहले ही, बपतिस्मे की उचित विधि को लेकर प्रश्न उठने लगे थे, जिसके कारण भविष्यवक्ता ने इस विषय पर उत्तर जानना चाहा । जोसफ स्मिथ का इतिहास बताता है कि यह प्रकटीकरण 1 कुरिन्थियों 7:14 की व्याख्या है, यह धर्मशास्त्र छोटे बच्चों के बपतिस्मे को उचित ठहराने के लिए अक्सर उपयोग किया जाता था ।
1–5, पौलुस अपने समय के गिरजे को मूसा की व्यवस्था का पालन न करने की सलाह देता है; 6–7, छोटे बच्चे पवित्र हैं और प्रायश्चित के द्वारा शुद्ध किए जाते हैं ।
1 क्योंकि अविश्वासी पति पत्नी के द्वारा शुद्ध किया जाता है, और अविश्वासी पत्नी पति द्वारा शुद्ध की जाती है; वरना तुम्हारे बच्चे अशुद्ध होते, लेकिन अब वे पवित्र हैं ।
2 अब, प्रेरितों के समय में खतना करने की व्यवस्था सभी यहूदियों के बीच प्रचलित थी जोकि यीशु मसीह के सुसमाचार में विश्वास नहीं करते थे ।
3 और ऐसा हुआ कि लोगों के बीच खतने की व्यवस्था को लेकर बहुत विवाद उठा था, क्योंकि अविश्वासी पति चाहता थी कि उसके बच्चों का खतना किया जाए और मूसा की व्यवस्था के अधीन हो जाएं, यह व्यवस्था पूरी की गई थी ।
4 और ऐसा हुआ कि बच्चों ने, मूसा की व्यवस्था के अनुसार पोषण होने के कारण, अपने पूर्वजों की परंपराओं का अनुसरण किया और मसीह के सुसमाचार पर विश्वास नहीं किया, जिसके कारण वे अशुद्ध हो गए थे ।
5 इसलिए, इस कारण प्रेरित ने गिरजे को लिखा था, उन्हें निर्देश देते हुए, प्रभु की ओर से नहीं, बल्कि स्वयं की ओर से, कि विश्वासी को अविश्वासी के साथ नहीं मिलना चाहिए; जब तक मूसा की व्यवस्था उनके बीच से हटाई नहीं जाती है ।
6 कि उनके बच्चे बिना खतना किए रहेंगे; और कि उस परंपरा को दूर किया जाए, जो बताती है कि छोटे बच्चे अपवित्र हैं; क्योंकि यहूदियों के बीच में ऐसा होता था;
7 लेकिन छोटे बच्चे पवित्र हैं, यीशु मसीह के प्रायश्चित द्वारा पवित्र किए जाते हैं; और यह धर्मशास्त्र का अर्थ है ।