खंड 86
भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ द्वारा, कर्टलैंड, ओहायो में, 6 दिसंबर 1832 में, दिया गया प्रकटीकरण । यह प्रकटीकरण उस समय प्राप्त हुआ था जब भविष्यवक्ता बाइबिल के अनुवाद की हस्तलिपियों की समीक्षा और संपादन कर रहे थे ।
1–7, प्रभु गेहूं और जंगली पौधों के दृष्टांत का अर्थ बताता है; 8–11, वह पौरोहित्य आशीषों को उन्हें समझाता है जो शरीर के अनुसार कानून वारिस हैं ।
1 सच में, मेरे सेवकों प्रभु तुम से इस प्रकार कहता है, गेहूं और जंगली पौधों के दृष्टांत के संबंध में:
2 देखो, मैं सच कहता हूं, संसार खेत था, और प्रेरित बीच बोने वाले थे;
3 और जब वे गहरी नींद सो गए गिरजे शक्तिशाली अत्याचारी, धर्मत्यागी, वेश्या, अर्थात बाबुल, जो सब राष्ट्रों को अपने प्याले से पिलाती है, जिसके हृदय में शत्रु, अर्थात शैतान शासन करने बैठा है—देखो वह जंगली बीज बोती है; इसलिए, जंगली पौधे गेहूं को दबा डालते हैं और गिरजे को निर्जन प्रदेश में धकेल देता है ।
4 लेकिन देखो, अंतिम दिनों में, अर्थात अब जब प्रभु वचन को लाना प्रारंभ कर रहा है, और अंकुर निकल रहा है और अभी कोमल है—
5 देखो, मैं तुम से सच कहता हूं, स्वर्गदूत दिन और रात प्रभु को पुकार रहे हैं, जो तैयार हैं और नीचे जाकर खेतों में फसल काटने के लिए भेजे जाने की प्रतिक्षा कर रहे हैं;
6 लेकिन प्रभु उन से कहता है, जंगली पौधों को मत उखाड़ना जबकि अंकुर अभी कोमल है (क्योंकि सच में तुम्हारा विश्वास कमजोर है), कहीं तुम गेहूं को भी नष्ट कर दो ।
7 इसलिए, गेहूं और जंगली पौधों को साथ-साथ बढ़ने दो जब फसल पक कर पूरी तरह तैयार होती है; तब तुम जंगली पौधों के बीच से पहले गेहूं को इक्ट्ठा करोगे, और गेहूं को इक्ट्ठा करने के बाद, देखो और नजर उठाओ, जंगली पौधे गट्ठों में बंधे हैं, और खेत जलाए जाने के लिए बचा है ।
8 इसलिए, प्रभु तुम से इस प्रकार कहता है, जिसके के साथ पौरोहित्य तुम्हारे पूर्वजों से निरंतर चला आ रहा है—
9 क्योंकि तुम वैध वारिस हो, शरीर के अनुसार, और मसीह के साथ पमेश्वर में संसार से छिपा कर रखे गए हो—
10 इसलिए तुम्हारा जीवन और पौरोहित्य बचा कर रखा गया है, और तुम्हारे और तुम्हारे वंश के द्वारा बचा कर रखा जाना चाहिए उन सब बातों की पुनःस्थापना होने तक जो सब पवित्र भविष्यवक्ताओं के मुंह से बोले गए हैं संसार के आरंभ से ।
11 इसलिए, तुम आशीषित हो यदि तुम मेरी कृपा में निरंतर बने रहते हो, अन्यजातियों के लिए प्रकाश, और इस पौरोहित्य के द्वारा इस्राएल के मेरे लोगों के लिए उद्धारकर्ता । प्रभु ने इसे कहा है । आमीन ।