उत्तर हमेशा यीशु मसीह है
आपके पास जो भी प्रश्न या समस्याएं हैं, उनका उत्तर हमेशा यीशु मसीह के जीवन और शिक्षाओं में मिलता है।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, हमें अपने मार्गदर्शकों से इन दो दिनों के दौरान अद्भुत आत्मिक शिक्षाएं मिली हैं। गायक मंडली का संगीत शानदार था। जिन लोगों ने संदेश दिए हैं वे प्रभु के हाथों में साधन हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप अपने अध्ययन में मार्गदर्शन करने के लिए पवित्र आत्मा की खोज करेंगे जब आप इस मंच से सिखाई गई सच्चाइयों पर विचार करते हैं। ये सच में स्वर्ग से आई हैं।
आज से एक सप्ताह बाद ईस्टर रविवार है। यह यीशु मसीह के अनुयायियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समारोह है। बड़ा दिन मनाने का मुख्य कारण ईस्टर है। इस सप्ताह आओ, मेरा अनुसरण करो का पाठ आपको उद्धारकर्ता के यरूशलेम में विजयी प्रवेश, मंदिर की उसकी शुद्धि, गतसमनी के बगीचे में उसकी पीड़ा, उसके क्रूस पर चढ़ाए जाने, उसके महिमामय पुनरुत्थान, और उसके बाद के अनुयायियों के सामने उसका प्रकट होने का अध्ययन करने के लिए प्रेरित करेगा।1
इन पवित्र वचनों का आनंद लें और हमारे स्वर्गीय पिता को धन्यवाद देने के लिए हर संभव तरीका खोजें कि उसने हमें अपना एकलौता पुत्र दे दिया।2 यीशु मसीह के कारण, हम पश्चाताप कर सकते हैं और हमारे पापों से क्षमा प्राप्त कर सकते हैं। उसके कारण, हम में से प्रत्येक पुनर्जीवित किया जाएगा।
मैं आपको अमेरिका में नफाइयों के लिए उद्धारकर्ता की उपस्थिति के वर्णन का फिर से अध्ययन करने के लिए भी आमंत्रित करता हूं, जैसा 3 नफी में लिखा है। उस के प्रकट होने से कुछ समय पहले, लोगों के बीच उसकी वाणी सुनी गई थी, जिसमें याचना के ये वचन भी शामिल थे:
“क्या तुम अब मेरे पास नहीं आओगे, और अपने पापों का पश्चाताप नहीं करोगे, और परिवर्तित नहीं होगे ताकि मैं तुम्हें चंगा कर सकूं?
“… देखो, दया की मेरी बांह तुम्हारी ओर खुली हुई है, और जो कोई भी आएगा, उसे मैं स्वीकार करूंगा।”3
प्यारे भाइयों और बहनों, यीशु मसीह आज आपको यही आमंत्रण देता है। मैं आपसे विनती करता हूं कि आप उसके पास आएं ताकि वह आपको चंगा कर सके! वह आपको पाप से चंगा करेगा जब आप पश्चाताप करते हो। वह आपको उदासी और भय से चंगा करेगा। वह आपको इस दुनिया के घावों से चंगा करेगा।
आपके पास जो भी प्रश्न या समस्याएं हैं, उनका उत्तर हमेशा यीशु मसीह के जीवन और शिक्षाओं में मिलता है। उसके प्रायश्चित, उसके प्रेम, उसकी दया, उसके सिद्धांत, और चंगाई एवं प्रगति के उसके पुन:स्थापित सुसमाचार के बारे में अधिक जानें। उसकी ओर मुड़ें! उसका अनुसरण करें!
यीशु मसीह ही कारण है कि हम मंदिरों का निर्माण करते हैं। प्रत्येक मंदिर उसका पवित्र घर है। मंदिर में अनुबंध बनाना और आवश्यक विधियां प्राप्त करना, साथ ही साथ वहां उसके निकट आने का प्रयास करना, आपके जीवन को उन तरीकों से आशीष देगा जो कोई अन्य प्रकार की उपासना नहीं कर सकती है। इस कारण से, हम दुनिया भर में अपने सदस्यों के लिए मंदिर की आशीषों को अधिक सुलभ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आज, मैं निम्नलिखित स्थानों में से प्रत्येक में एक नया मंदिर बनाने की हमारी योजनाओं की घोषणा करके कृतज्ञ हूं:
-
रेतालहुलु, ग्वाटेमाला
-
इक्विटोस, पेरु
-
टेरेसीना, ब्राजील
-
नेटाल, ब्राजील
-
टुग्वेगाराव सिटी, फिलीपींस
-
इलोइलो, फिलीपींस
-
जकार्ता, इंडोनेशिया
-
हैमबर्ग, जर्मनी
-
लेथब्रिज, अल्बर्टा, कनाडा
-
सैन जोस, कैलिफोर्निया
-
बेकर्सफील्ड, कैलिफोर्निया
-
स्प्रिंगफील्ड, मिसौरी
-
शेर्लोट, उत्तरी केरोलिना
-
विनचेस्टर, वर्जीनिया
-
हैरिसबर्ग, पेंसिल्वेनिया
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मैं गवाही देता हूं कि यीशु मसीह अपने गिरजे के कामकाज को निर्देशित करता है। मैं गवाही देता हूं कि उसका अनुसरण करना ही स्थाई सुख पाने का एकमात्र तरीका है। मैं जानता हूं कि उसकी शक्ति उसके अनुबंधित लोगों पर उतर रही है, जो “धार्मिकता और परमेश्वर की शक्ति के महान अनुग्रह से लैस हैं।”4 मैं आप में से प्रत्येक के लिए अपने प्यार और आशीष के साथ यह गवाही देता हूं, यीशु मसीह के पवित्र के नाम में, आमीन।