अप्रैल 2023 महा सम्मेलन शनिवार प्रातःकालीन सत्र शनिवार प्रातःकालीन सत्र गैरी ई. स्टीवनसनअब तक सुनाई गई महानत्तम ईस्टर कहानीएल्डर स्टीवनसन ने मॉरमन की पुस्तक की यीशु मसीह की शक्तिशाली गवाही देते हुए इसे हमारे ईस्टर समारोहों का हिस्सा बनाने को कहा है। बोनी एच. कॉरडॉनमसीह की गवाही देने का अवसर कभी मत छोड़ोअध्यक्षा कॉर्डन हमें मसीह के करीब आने, उसकी गवाही प्राप्त करने, पवित्र आदतों को विकसित करने और उसकी गवाही देना सिखाती हैं। तब हम उसके समान हो जाएंगे। कार्ल बी. कुकआगे बढ़ते रहो—विश्वास के साथएल्डर कुक हमें बताते है कि हम निराशा पर काबू पाकर महान आशीषें प्राप्त कर सकते हैं यदि हम यीशु मसीह में विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें। गैरिट डब्ल्यू. गोंगसेवकाईएल्डर गोंग बताते है कि उद्धारकर्ता के मार्ग में सेवा करने से हम सब को एक साथ यीशु मसीह के करीब आने और उसके समान बनने में मदद मिलेगी। क्वेंटिन एल. कुकघर में सुरक्षित एकत्रित होनाएल्डर कुक सिखाते हैं कि जिन्होंने उसका सुसमाचार प्राप्त किया है, प्रभु उन लोगों से आशा करता है कि वे तत्काल ऐसा प्रकाशस्तंभ बनने का प्रयास करें जो दूसरों को परमेश्वर के पास आने में मदद करे। एलन डी. हयनीअंतिम दिनों के लिए एक जीवित भविष्यवक्ताएल्डर हयनी जीवित भविष्यवक्ता की सलाह का तुरंत पालन करने के महत्व को बताते हैं। हेनरी बी. आएरिंगव्यक्तिगत शांति प्राप्त करनाअध्यक्ष आएरिंग सिखाते हैं कि जब हम उद्धारकर्ता के व्यक्तिगत शांति के उपहार का अनुभव करते हैं, तो हम दूसरों को इसे खोजने में भी मदद कर सकते हैं, और वे इसे आगे साझा कर सकते हैं। शनिवार दोपहर सत्र शनिवार दोपहर सत्र डालिन एच. ओक्सजनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष ओक्स जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तर, और जनरल अफसरों को समर्थन के लिए प्रस्तुत करते हैं। जैरड बी. लार्सनगिरजा लेखापरीक्षण विभाग रिपोर्ट, 2022जैरड बी. लार्सन 2022 की गिरजा लेखापरीक्षण विभाग रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। डेल जी. रेनलैंडअनुबंधों के माध्यम से परमेश्वर की शक्ति तक पहुंचनाएल्डर रेनलैंड सिखाते हैं कि जब आप मसीह के निकट आते हो और अनुबंध के द्वारा उससे और हमारे स्वर्गीय पिता से संबंध बनाते हो, तो हम यीशु मसीह में परिवर्तित होकर परिपूर्ण हो सकते हैं। पीटर एफ. मेर्सवह मुझेचंगा कर सकता है!एल्डर मेउर्स बताते है कि कैसे यीशु मसीह हमें हमारे पापों से मुक्ति दिलाता है और हमें हमारे सभी कष्टों से चंगा करता है । रैंडल्ल के. बेन्नेटआपकी कुलपति की आशीष—स्वर्गीय पिता से प्रेरित निर्देशनएल्डर बेनेट सिखाते हैं कि कुलपति की आशीषें स्वर्गीय पिता से प्रेरित निर्देशन प्रदान करती हैं। क्रैग सी. क्रिस्टनसन“मेरी प्रसन्नता जितनी कोई भी चीज अत्यंत तीव्र और मधुर नहीं थी”एल्डर क्रिस्टनसन बताते हैं कि हम पश्चाताप और यीशु मसीह में विश्वास के माध्यम से सच्चा आनंद प्राप्त कर सकते हैं। एवन ए. श्मुजमसीह के सिद्धांत पर भरोसा करनाएल्डर श्मुज उन आशीषों के बारे में बताते हैं जो तब आती हैं जब हम मसीह के सिद्धांत पर भरोसा करते हैं। बेंजामिन डे होयोसमंदिर और पारिवारिक इतिहास कार्य—एक ही कार्य हैएल्डर डे होयोस सिखाते हैं कि पारिवारिक इतिहास और मंदिर कार्य स्वर्गीय पिता की अपने बच्चों के लिए उसकी योजना के केंद्र में हैं। डीयटर एफ. उक्डोर्फयीशु मसीह माता-पिता की शक्ति हैएल्डर उक्डोर्फ सिखाते हैं कि कैसे यीशु मसीह माता-पिता को उनके बच्चों को सिखाने और उनकी देखभाल करने के लिए उनकी दिव्य जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद करता है। शनिवार सायंकालीन सत्र शनिवार सायंकालीन सत्र मार्क ए. ब्रैगमसीह-समान संयमएल्डर ब्रैग हमें सलाह देते हैं कि चुनौतीपूर्ण समय में अपनी मदद करने के लिए और साथ ही साथ दूसरों की बेहतर मदद करने के लिए मसीह-समान संयम विकसित करें। मिल्टन कैमार्गोमसीह पर ध्यान केंद्रित करेंभाई कैमार्गो हमें एक सुसमाचार-केंद्रित घर बनाने की आशीषों की याद दिलाते हुए सिखाते हैं कि यीशु मसीह हमें मृत्यु, पाप और कमजोरी जैसी समस्याओं पर काबू पाने में मदद करता है। के. बरेट नैट्रेसक्या मुझे सच में क्षमा किया गया है?एल्डर नैट्रेस बताते है कि यीशु मसीह के अनंत प्रायश्चित के माध्यम से क्षमा सभी के लिए उपलब्ध है। जुआन ए. उसेदाप्रभु यीशु मसीह हमें सेवा करना सिखाता हैएल्डर उसेदा बताते है कि यीशु मसीह अच्छा चरवाहा है और हम उसका और उसकी शिक्षाओं का अनुसरण कर सकते हैं जब हम प्रेम में एक दूसरे की सेवा करते हैं। रविवार प्रातःकालीन सत्र रविवार प्रातःकालीन सत्र डी. टॉड क्रिस्टोफरसनमसीह में एकएल्डर क्रिस्टोफरसन वर्णन करते हैं कि हम अपने मतभेदों के बावजूद एकता कैसे प्राप्त कर सकते हैं—व्यक्तिगत रूप से यीशु मसीह के निकट आकर। केमिली एन. जॉनसनयीशु मसीह सहायता हैअध्यक्ष जॉनसन सिखाती हैं कि हम जरूरतमंद लोगों को नश्वर और आत्मिक सहायता देने के लिए उद्धारकर्ता के साथ भागीदारी हो सकते हैं । यूलिसेस सोरेसशांति के राजकुमार के अनुयायीएल्डर सोरेस मसीह समान गुणों के बारे में सिखाते हैं जो हमें शांति को बढ़ावा देने और यीशु मसीह के सच्चे अनुयायी बनने में मदद करते हैं। कजूहिको यामाशिताअपनी कुलपति की आशीष कब प्राप्त करेंएल्डर यामाशिता सदस्यों को उनके कुलपति की आशीष को प्राप्त करने और उसकी समीक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करते है, जिसमें प्रभु की व्यक्तिगत सलाह शामिल है। नील एल. एंडरसनमेरे मन ने यीशु मसीह के इस विचार पर कब्जा कर लियाएल्डर एंडरसन सिखाते हैं कि हम कैसे स्वर्गीय मार्गदर्शन और स्वर्गीय शक्ति प्राप्त कर सकते हैं जब हम पर यीशु मसीह और उसके प्रायश्चित बलिदान के विचार कब्जा कर लेते हैं। केविन आर. डंकनएक खुशी की वाणी!एल्डर डंकन बताते है कि हमारे मंदिर के अनुबंधों का पालन करना हमारी गवाहियों को मजबूत करेगा और हमें उद्धारकर्ता की चंगाई शक्ति तक पहुंचने में मदद करेगा । रसल एम. नेल्सनशांतिप्रिय लोगों की आवश्यकता हैअध्यक्ष नेलसन हमें आमंत्रित करते हैं कि हम अपने हृदयों की जांच करें और जो कुछ भी हमें शांतिप्रिय होना से रोकता है उसे अलग कर दें, यीशु मसीह के सच्चे शिष्यों के लिए एक भूमिका—विशेष रूप से जब बहुत तनाव में हो। रविवार दोपहर सत्र रविवार दोपहर सत्र डालिन एच. ओक्सयीशु मसीह की शिक्षाएंअध्यक्ष ओक्स यीशु मसीह के गिरजे से संबंधित होने की आशीषों को सिखाते हैं। एम. रसल बालर्डसबसे महत्वपूर्ण बातें याद रखेंअध्यक्ष बेलार्ड उन बातों के बारे में सिखाते हैं जो सबसे महत्वपूर्ण हैं, जिसमें हमारे संबंध, हमारी आत्मिक प्रेरणाएं और हमारी गवाहियां शामिल हैं । एल्डर रोनल्ड ए. रसबैंडसर्वोच्च परमेश्वर के लिए होशानाएल्डर रसबंड बताते हैं की यरूशलेम में यीशु मसीह का विजयी प्रवेश और उसके बाद के सप्ताह की घटनाएं उस सिद्धांत का उदाहरण देती हैं जिसे हम आज अपने जीवन में लागू कर सकते हैं। वर्न पी. स्टैनफिलअपूर्ण फसलएल्डर स्टैनफिल सांसारिक परिपूर्णता के पीछे भागने और मसीह में परिपूर्ण बनने के बीच के अंतर को बताते है। डब्ल्यू. मार्क बस्सेटचौथे दिन के बादएल्डर बैसेट सिखाते हैं कि जब हम आज्ञाओं का पालन करते हैं और वह सब करते हैं जो हम कर सकते हैं, तो यीशु मसीह हमारे जीवनों में चमत्कार करता है। अहमद एस. कॉर्बिटक्या आप जानते हैं कि मैं एक ईसाई के रूप में मसीह में विश्वास क्यों करता हूं?एल्डर कॉर्बिट उद्धार की योजना, मसीह के सिद्धांत और इन सच्चाइयों को दूसरों के साथ साझा करने के महत्व के बारे में सिखाते हैं। डेविड ए. बेडनार“तुम मुझ में बने रहो, और मैं तुम में; इसलिए मेरे साथ साथ चलो”एल्डर बेडनर बताते है कि जब हम उद्धारकर्ता में बने रहते हैं, तो वह हम में बना रहेगा और हम आशीषित होंगे। रसल एम. नेल्सनउत्तर हमेशा यीशु मसीह हैअध्यक्ष नेल्सन यीशु मसीह की गवाही देते हैं और नए मंदिरों के लिए स्थानों की घोषणा करते हैं।