अक्टूबर 2018 शनिवार प्रात:कालिन सत्र शनिवार प्रात:कालिन सत्र रसल एम. नेलसनआरंभिक टिप्पणीअध्यक्ष नेलसन ने घोषणा की अब समय है घर-केंद्रीत-गिरजे का, जो हर जन और परिवारों को ताकत और होसला देगा । एल्डर क्यूंटिन एल. कूकस्वर्गीय पिता और प्रभु यीशु मसीह के प्रति गहरा और स्थाई परिवर्तनएल्डर कूक रविवार सभा समय सारणी और नये पाठ्यक्रम में सुधार की घोषणा करते हैं, जो घर और गिरजे में सुसमाचार शिक्षा में संतुलन रखने के लिये हैं । एम. जोसफ बर्गअपना सिर ऊपर उठाकर और आनंदित होभाई बर्ग ने सिखाया हैं कि हम आनंद पा सकते है जैसे हम प्रभु की ओर से कठिनाईयों का सामना करते हैं स्टीवन आर बंगेर्टरएक महान काम की नींव रखनाएल्डर बैंगरटर हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने बच्चों को सुसमाचार पढ़ाने और धार्मिक परंपराओं को स्थापित करके अपने परिवारों में सुसमाचार नींव रखते हैं रॉनल्ड ए. रसबैंडघबराना नहींएल्डर रसबैंड हमें याद दिलाते है की इस कठनाई वाले समय में रह कर भी, हमें डरने की जरुरत नहीं डेविड ए. बेडनरसबकुछ मसीह में एकत्रित करोएल्डर बेडनर ने सिखाया के जेसे की हम अन्य वचनों सिद्धांतों को जोड़ कर मसीह में उन पर चले , तो हमारी आत्मिक क्षमता में बड़ोतरी पायेगे । डॉलिन एच. ओक्ससच्चाई और योजनाअध्यक्ष ओक्स बताते है की हमे भरोसेमंद व्यक्ति से ही सच्चाई की खोज करनी चहिये । और महत्वपूर्ण सच्चइयों को बाटना चाहिए । जो बताते हैं कि अंतिम-दिनों के संत वैसे कैसे रहते है जेसे की हम । शनिवार सांय:कालिन सत्र शनिवार सांय:कालिन सत्र हेनरी बी. आयरिंगगिरजाघर के अफसरों का सर्मथन करनाअध्यक्ष आइरिंग निरंतर वोट के लिए जरनल प्राधिकरणों के नाम प्रस्तुत करते हैं। डी. टॉड क्रिस्टोफरसनमसीह के विश्वास में दृढ़ और अटलएल्डर क्रिस्टोफरसन सीखाते हैं कि सुसमाचार हमारे जीवन का ध्यान केंद्रित करने से हम विश्वास में दृढ़ और अटल हो सकते हैं । डीन एम डेविसआऔ भविष्य वक्ता की आवाज को सुनोबिशप डीन एम डेविस एक भविष्यवक्ता और एक साक्ष्य के आवश्यकतत्वों की भूमिका के बारे में सिखाते है, जिसमें मॉर्मन की पुस्तक और यीशुमसीह में विश्वास शामिल है। यूलिसेस सोरसमसीह में एकएल्डर सोरस सिखाता है कि कैसे हम हाल ही में परिवर्तित और जो गिरजे में रुचि रखते हैं उन्हें बेहतर प्रोत्साहन, मदद, और समर्थन कर सकते हैं, । गैरीट डब्ल्यू. गोंगहमारे विश्वास की कैंपफायरएल्डर गोंग रचनात्मकता, विश्वास, और सेवकाई के विषय में सिखाते हैं और कैसे इन क्षेत्रों में हमारे प्रयास हमें समृद्ध और प्रोत्साहित कर सकते हैं । पोल बी. पाईपरसभी को लेना चाहिए पिता का दिया गया नामएल्डर पाईपेर सिखाते येशु मसीह का नाम अपने उप्पर लेने का क्या मतलब है डीयटर एफ. उक्डोर्फविश्वास करो, प्रेम करो, कार्य करोएल्डर उक्डोर्फ सिखाते हैं कि गिरजा एक स्थान है जहां परमेश्वर में हमारा विश्वास, उसके और दूसरों के लिए हमारे प्रेम, और हमारी आज्ञाकारिता के अर्थ और खुशी विकास करता है । जनरल महिला सत्र जनरल महिला सत्र जॉय डी जोंसउसके लिएबहन जोन्स सिखाती है कि कैसे हम स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह से प्यार और सेवा करके दूसरों की सेवा कर सकते हैं मिशेल डी क्रैगदिव्य बेचैनीबहन क्रेग बहनों को बेचैनी की भावनाओं का स्वागत करने के लिए प्रोत्साहित करती है जो उन्हें सुधारने, विश्वास करने, अच्छा करने और यीशु मसीह पर भरोसा करने के लिए प्रोत्साहित करती है। क्रिस्टीना बी. फ्रांकोनिःस्वार्थ सेवा की खुशीबहन फ्रैंको सिखाती है कि हमें उद्धारकर्ता के सेवा, बलिदान और प्यार के उदाहरण का पालन करना चाहिए। हेनरी बी. आएरिंगस्त्रियां और घर में सुसमाचार शिक्षाअध्यक्ष आएरिंग सिखाते हैं कि हम सुसमाचार को हमारे घरों में सीखने पर महत्व देने के प्रयास में हम उद्धारकर्ता को अपने परिपूर्ण आदर्श उदाहरण के रूप में देख सकते हैं । डालिन एच. ओक्समाता-पिता और बच्चेअध्यक्ष ओक्स अनुबंधित मार्ग पर चलते हुए परमेश्वर के बच्चों की देख-भाल करने में महिलाओं को प्रोत्साहित करते हैं और युवतियों को मोबाइल फोन का उपयोग सीमित करने और दूसरों के प्रति दयालु होने की सलाह देते हैं । रसल एम. नेलसनइस्राएल को एकत्रित करने में बहनों की भागदारीअध्यक्ष नेल्सन महिलाओं के महान प्रभाव और आत्मिक उपहारों जो उनके पास की गवाही देते हैं । वह उन्हें अपने उपहारों का उपयोग इस्राएल को एकत्रित करने में मदद के लिए आमंत्रित करते हैं । रविवार प्रात:कालिन सत्र रविवार प्रात:कालिन सत्र एम. रसल ब्लार्डमृतक की मुक्ति का दिव्यदर्शनमैं प्रमाणित करता हूं कि जो दिव्यदर्शन अध्यक्ष जोसफ एफ. स्मिथ ने प्राप्त किया था वह सच है । मैं मैं गवाही देता हूं कि प्रत्येक व्यक्ति जान सकता है कि यह सच है । बोनी हच. कार्डोनएक चरवाह बननाबहन कॉर्डन सिखाती है कि भगवान के भेड़ों की सेवा करने से उन्हें जानने और उन्हें गिना जाता है, उन पर ध्यान दिया जाता है, और उन्हें भगवान के गुंबद में इकट्ठा किया जाता है। जैफ्री आर. हॉलैंडमेल-मिलाप की सेवकाईएल्डर हॉलैंड हमें क्षमा और करवानेवाले के रूप में उद्धारकर्ता के साथ श्रम के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि हमारा परमेश्वर के साथ और एक दूसरे के साथ तालमेल हो सके । शेन एम. बोवनपरिवर्तन में मॉरमन की पुस्तक की भूमिकाएल्डर बोवन मॉरमन की पुस्तक की परिवर्तन करने शक्ति की गवाही देते और कैसे इसके द्वारा हम अंतिम दिनों में इस्राएल को एकत्रित कर सकते है । नील एल. एंडरसनघायलएल्डर एंडरसन वे जो शारीरिक या आत्मिक घावों से पीड़ित हैं यीशु मसीह में अपने विश्वास को बढ़ाने के लिए और उसकी चंगाई देने वाली शक्ति की खोज करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं । रसल एम. नेलसनगिरजे का सही नामअध्यक्ष नेलसन हमें गिरजे को सही नाम, अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा, से पूकारने की शिक्षा देते है । रविवार सांय:कालिन सत्र रविवार सांय:कालिन सत्र हेनरी बी. आएरिंगप्रयत्न करो, प्रयत्न करो, प्रयत्न करोअध्यक्ष आएरिंग हमें सिखाते हैं कि उद्धारकर्ता हमें हमारी परिक्षाओं से उबारेगा और हम स्वयं पर उसका नाम धारण करेंगे जब हम उसके प्रेम के लिए प्रार्थना करते और इसे दूसरों के साथ साझा करते हैं । ब्रायन के. अश्तोंनपिताभाई एश्टन स्वर्गीय पिता के बारे में महत्वपूर्ण सैद्धांतिक बिंदु सिखाते हैं ताकि हम उनके सच्चे चरित्र को बेहतर ढंग से समझ सकें और उसके और उसके पुत्र पर विश्वास कर सकें। रोबर्ट सी . गेखुद पर यीशु मसीह का नाम लेनाएल्डर गय सिखाते है कि हम खुद को देखकर मसीह का नाम देख सकते हैं, जैसा कि वह देखता है, सेवा करता है, और भरोसा करता है कि उसकी कृपा पर्याप्त है। मैथ्यू एल कारपेंटरक्या तूम चंगा होना चाहता हैं?एल्डर कारपेंटर सिखाते है कि उद्धारकर्ता हमें शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से ठीक कर सकता है। डेल जी. रैन्लडआज के दिन चुन लोएल्डर रैन्लड सिखाते हैं कि परमेश्वर की योजना का अनुसरण का चयन करने और उसके साथ उसके कार्य में शामिल होने से अनंत सुख मिलेगा । जैक एन. जेरार्डअब समय हैएल्डर जेरार्ड खुद को दुनिया से अलग करने और सुसमाचार की सच्चाइयों पर प्रतिबिंबित करने के महत्व को सिखाते है। गैरी ई. स्टीवनसनलोगों की देख-भालएल्डर स्टीवनसन सीखाते हैं कि हम पास दूसरों की सेवकाई, उन्हें मंदिर और अंतत: उद्धारकर्ता को जाने के मार्ग में देख-भाल करने की जिम्मेदारी है । रसल एम. नेलसनसर्वश्रेष्ठ अंतिम-दिनों के संत बननाअध्यक्ष नेलसन 12 नये मंदिरों की घोषणा करते हैं । वह हमें महा सम्मेलन के संदेशों का अध्ययन और अपने जीवनों में लागू करने के लिये उत्साहित करते हैं ।