शुद्ध सच्चाई, शुद्ध सिद्धांत, और शुद्ध प्रकटीकरण
कृपया इस सम्मेलन को उसके सेवकों के माध्यम से प्रभु के संदेशों से तृप्त होने का समय बनाएं।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, महा सम्मेलन में आपका स्वागत है! आपके साथ होना आनंद की बात है! इन पिछले छह महीनों के दौरान मैंने आप के विषय में निरंतर विचार किया है। मैंने आपके बारे में और आपके लिए प्रार्थना की है। हाल के सप्ताहों के दौरान मैंने इस आशय से प्रार्थना की है कि यह सम्मेलन उन सब के लिए प्रकटीकरण और विचार करने का समय होगा जो इन आशीषों को चाहते हैं।
हम एक बार फिर सम्मेलन केंद्र से आप से बात कर खुश हैं। अधिकांश सीटें खाली हैं, लेकिन मंडप गायक मंडली के कुछ सदस्यों की उपस्थिति एक शानदार पहल है। हम इस व्यापक रूप से आभासी सम्मेलन में, जहां भी आप हैं आप सभी का स्वागत करते हैं।
हम अभी भी कोविड-19 और इसके वेरिएंट के प्रभाव से जूझ रहे हैं। हमारी और चिकित्सा विशेषज्ञों और आपके समुदायों में सरकारी अधिकारियों की सलाह का पालन करने के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं।
हम प्रभु के निर्देशानुसार प्रत्येक महा सम्मेलन का आयोजन करते हैं।1 इसका प्रारूप पिछले कुछ वर्षों में बदला है। जब मैं बहुत छोटा था, सम्मेलन तीन या चार दिनों तक चलता था। बाद में, सम्मेलन दो दिनों का कर दिया गया था। प्रत्येक संदेश—तब और अब—सच्ची प्रार्थना और बहुत आत्मिक तैयारी से प्राप्त किया जाता है।
गिरजे के जनरल अधिकारी और पदाधिकारी हमारे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह, उसकी दया, और उसकी असीमित मुक्ति दिलाने की शक्ति पर अपना संदेश केंद्रित करेंगे। दुनिया के इतिहास में कभी भी ऐसा समय नहीं रहा है जब हमारे उद्धारकर्ता का ज्ञान व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक मानवके लिए इतना महत्वपूर्ण और इतना प्रासंगिक हो। कल्पना कीजिए कि दुनिया भर में—और हमारे व्यक्तिगत जीवन में— विनाशकारी विवाद कितनी जल्दी हल हो जाएगें यदि सभी यीशु मसीह का अनुसरण करते और उसकी शिक्षाओं पर ध्यान देते हैं।
उस भावना में, मैं आपको इस सम्मेलन के दौरान तीन बातों को सुनने के लिए आमंत्रित करता हूं: शुद्ध सच्चाई, मसीह का शुद्ध सिद्धांत, और शुद्ध प्रकटीकरण। कुछ लोग बेशक न मानते हों, लेकिन सही और गलत वास्तव में होता है। संपूर्ण सच्चाई—अनंत सच्चाई वास्तव में होती है । हमारे समय की विपत्तियों में से एक यह है कि बहुत कम लोगों को पता है कि सच्चाई जानने के लिए किसके पास जाना है।2 मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि आप आज और कल जो सुनेंगे वह शुद्ध सच्चाई है।
मसीह का शुद्ध सिद्धांत शक्तिशाली है। यह हर किसी के जीवन को बदलता है जो इसे समझता और इसे अपने जीवन में लागू करना चाहता है। मसीह का सिद्धांत हमें अनुबंध का मार्ग खोजने और इस पर बने रहने में मदद करता है। उस संकरे लेकिन अच्छी तरह से परिभाषित मार्ग पर बने रहना अंततः हमें वह सबकुछ प्राप्त करने के लिए योग्य बनाएगा जो परमेश्वर के पास है।3 सबकुछ जो हमारे पिता के पिता के पास है उस से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं हो सकता है!
अंत में, आपके दिल में सवालों के लिए शुद्ध प्रकटीकरण प्राप्त करना इस सम्मेलन को सार्थक और यादगार बना देगा। यदि आपने अभी तक पवित्र आत्मा का प्रभाव प्राप्त करने के लिए प्रार्थना नहीं की है ताकि जो प्रभु चाहता है उसे आप इन दो दिनों में सुनें, तो मैं आपको अभी ऐसा करने के लिए आमंत्रित करता हूं। कृपया इस सम्मेलन को उसके सेवकों के माध्यम से प्रभु के संदेशों से तृप्त होने का समय बनाएं। सीखें इन्हें अपने जीवन में कैसे लागू करना है।
यह अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह का गिरजा है। हम उसके अनुबंधित लोग हैं। प्रभु ने घोषणा की थी कि वह समय आने पर अपने कार्य में शीघ्रता करेगा,4 और वह बहुत तेज गति ऐसा कर रहा है। हमें उसके पवित्र कार्य में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त है।
मैं उन सभी की आशीष देता हूं जो अधिक प्रकाश, ज्ञान और सच्चाई प्राप्त करने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं आप में से प्रत्येक के लिए अपना प्यार व्यक्त करता हूं, यीशु मसीह के नाम में, आमीन।