महा सम्मेलन
प्रभु के लिए समय निकालें
अक्टूबर 2021 महा सम्मेलन


5:49

प्रभु के लिए समय निकालें

मैं आज आपसे विनती करता हूं कि अपने जीवन में प्रभु के लिए समय निकालकर दुनिया के प्रलोभन का मुकाबला करें—हर दिन।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, दो दिनों से हमें प्रभु के सेवकों द्वारा अच्छी तरह से सिखाया जा रहा था जिन्होंने यह जानने के लिए परिश्रम से प्रयास किया है कि वह उनके द्वारा हमें क्या बताना चाहता है।

हमें अगले छह महीने के लिए कार्यभार सौंपा गया है। अब सवाल यह है कि हमने जो सुना और महसूस किया है, उससे हम कैसे सीख सकते हैं?

इस महामारी ने दिखा दिया है कि हमारे नियंत्रण से परे परिस्थितियों से कई बार जीवन कितनी जल्दी बदल सकता है। हालांकि, ऐसी कई बातें हैं जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। हम अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करते हैं और यह निर्धारित करते हैं कि हम अपनी ऊर्जा, समय और साधनों का उपयोग कैसे करते हैं। हम तय करते हैं कि हम एक दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करेंगे। हम उन्हें चुनते हैं जिनकी ओर हम सच्चाई और मार्गदर्शन के लिए देखते हैं।

दुनिया की आवाजें और दबाव आकर्षक और असंख्य हैं। लेकिन बहुत सी आवाजें भ्रामक, आकर्षक हैं, और हमें अनुबंध के मार्ग से भटका सकती हैं। आने वाले अपरिहार्य दिल टूटने से बचने के लिए, मैं आज आपसे विनती करता हूं कि अपने जीवन में प्रभु के लिए समय निकालकर दुनिया के प्रलोभन का मुकाबला करें—हर दिन।

यदि आपको मिलने वाली अधिकांश जानकारी सोशल या अन्य मीडिया से आती है, तो आपकी आत्मा की सुनने की क्षमता कम हो जाएगी। यदि आप रोजाना प्रार्थना और सुसमाचार अध्ययन से प्रभु की खोज भी नहीं कर रहे हैं, तो आप अपने आप को ऐसी बातों के प्रति संवेदनशील कर देते हैं जो दिलचस्प हो सकती हैं लेकिन सत्य नहीं हैं। यहां तक कि विश्वासनीय संत बाबुल के बाजे की लगातार ताल से भी भटक सकते हैं।

भाइयों और बहनों, मैं प्रभु के लिए समय निकालने के लिए आपसे निवेदन करता हूं! अपनी खुद की आत्मिक नींव को मजबूत बनाएं और समय की कसौटी पर खरा उतरने में सक्षम रहें, उन बातों को करें जो पवित्र आत्मा को हमेशाआपके साथ रहने देती हैं।

इस गहरे सत्य को कभी कम मत समझो कि “आत्मा … बातों के बारे में बताती है जैसा वे वास्तव में हैं, और बातें जैसा वे वास्तव में होंगी।”1 यह “तुम्हें वह सब कुछ दिखाएगा जो तुम्हें करना चाहिए।”2

यीशु मसीह पर अपना ध्यान केंद्रित करने के अलावा और कुछ भी आत्मा को आमंत्रित नहीं कर सकता। मसीह की बात करें, मसीह में आनन्दित हों, मसीह के वचनों का आनंद लें, और मसीह में दृढ़ता के साथ आगे बढ़ें।3 आप अपने सब्त के दिन को आनंदमय बनाएं जब आप उसकी आराधना करते हैं, प्रभु-भोज में भाग लेते हैं, और उसके दिन को पवित्र रखते हैं।4

जैसा कि मैंने आज सुबह बताया, कृपया प्रभु के पवित्र घर के लिए समय निकालें। मंदिर सेवा और मंदिर आराधना से ही आपकी आत्मिक नींव को मजबूती मिलेगी।

जो हमारे नए मंदिरों पर काम कर रहे हैं हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं। वे पूरी दुनिया में बनाए जा रहे हैं। आज मुझे निम्नलिखित स्थानों पर या उसके आस-पास और अधिक मंदिर बनाने की योजना की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है: काऊशुंग, ताइवान; टैक्लोबन, फिलीपींस; मोनरोविया, लाइबेरिया; कानंगा, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य; एंटानानारिवो, मेडागास्कर; कुलियाकैन, मेक्सिको; विटोरिया, ब्राजील; ला पाज़, बोलीविया; सैंटियागो वेस्ट, चिली; फोर्ट वर्थ, टेक्सास; कोड़ी, व्योमिंग; रेक्सबर्ग नॉर्थ, इडाहो; हेबेर घाटी, यूटा; और ओरेम यूटा मंदिर समर्पित होने के बाद प्रोवो यूटा मंदिर का पुनर्निर्माण।

प्यारे भाइयों और बहनों मैं आपसे प्यार करता हूं। प्रभु आपको जानता है और आपसे प्यार करता है। वह आपका उद्धारकर्ता, और आपका मुक्तिदाता है। वह अपने गिरजे का नेतृत्व और मार्गदर्शन करता है। यदि आप अपने जीवन—में हर दिन उसके लिए समय निकालेंगे तो वह आपके व्यक्तिगत जीवन में आपका नेतृत्व और मार्गदर्शन करेगा।

हमारी फिर से मुलाकात होने तक परमेश्वर आपके साथ हो, मैं यह प्रार्थना यीशु मसीह के पवित्र नाम से प्रार्थना करता हूं, आमीन।