दैनिक पुन:स्थापना
हमें स्वर्गीय प्रकाश, दैनिक संचार की निरंतर जरूरत होती है। हमें “विश्रांति का समय” चाहिए। व्यक्तिगत पुन:स्थापना का समय।
हम मसीह की बात करने, उसके सुसमाचार में आनंदित होने, और अपने उद्धारकर्ता “की रीति”1में चलते हुए एक-दूसरे का समर्थन करने और सहारा देने के लिए इस सुंदर सब्त की सुबह इकट्ठा हुए हैं।
अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह का गिरजा के सदस्यों के रूप में, हम इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक सब्त दिन, वर्ष भर मिलते हैं। यदि आप गिरजे के सदस्य नहीं हैं, तो हम आपका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और उद्धारकर्ता की आराधना करने और उसके बारे में सीखने के लिए हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद देते हैं। आप की तरह, हम प्रयास कर रहे हैं—हालांकि अपूर्णता से—बेहतर दोस्त, पड़ोसी और मनुष्य बनने के लिए,2 और हम अपने आदर्श, यीशु मसीह का अनुसरण करके ऐसा करना चाहते हैं।
हमें आशा है कि आप हमारी गवाही की ईमानदारी महसूस कर सकते हैं। यीशु मसीह जीवित है। वह जीवित परमेश्वर का पुत्र है, और वह हमारे समय में पृथ्वी पर भविष्यवक्ताओं का निर्देशन करता है। हम सभी को आने, परमेश्वर के वचन को सुनने और उसकी भलाई में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं! मैं अपनी व्यक्तिगत गवाही देता हूं कि परमेश्वर हमारे बीच है और वह निश्चित रूप से उन सभी के निकट आएगा जो उसके निकट आते हैं।3
हम उद्धारकर्ता के शिष्यत्व के सीधे और संकीर्ण मार्ग में आपके साथ चलने के अवसर को एक सम्मान समझते हैं।
एक सीधी रेखा में चलने की योग्यता
एक बार-बार दोहराया गया सिद्धांत है कि जो लोग मार्ग से भटक जाते हैं वे गोलाकार में चक्कर लगाते रहते हैं। कुछ समय पहले Max Planck Institute for Biological Cybernetics के वैज्ञानिकों ने इस सिद्धांत की जांच की थी। वे प्रतिभागियों को एक घने जंगल में ले गए और उन्हें सरल निर्देश दिए: “एक सीधी रेखा में चलो।” वहां कोई संकेत नहीं थे। प्रतिभागियों को पूरी तरह से अपने विवेक के दिशानुसार चलना था।
आपको क्या लगता है कि वे कितने सफल हुए थे?
वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला, “लोग गोलाकार में चक्कर लगाते रहते हैं जब उनके चलने के मार्ग में विश्वसनीय संकेत नहीं होते हैं।”4 बाद में जब पूछा गया तो कुछ प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास से दावा किया था कि वे जरा सा भी नहीं भटके थे। उनके अत्यधिक आत्मविश्वास के बावजूद, जीपीएस डेटा से पता चला था कि वे 20 मीटर के घेरे में गोलाकार चल रहे थे।
एक सीधी रेखा में चलने में हमें इतनी कठिनाई क्यों होती है? कुछ शोधकर्ता कल्पना करते हैं कि किसी स्थान में थोड़ा सा भी भटकने से बहुत अंतर पड़ता है। दूसरों ने इस बात की ओर इशारा किया है कि हम सब का एक पैर दूसरे की तुलना में थोड़ा मजबूत होता है। “अधिक संभावना है कि,” हमें सीधे आगे चलने में इसलिए कठिनाई होती है “[क्योंकि] हम पता नहीं होता है कि सीधा आगे किस ओर जाना है।”5
कारण जो भी हो, यह मानव प्रकृति है: विश्वसनीय संकतों के बिना, हम मार्ग से भटक जाते हैं।
मार्ग से भटकना
क्या यह दिलचस्प नहीं है कि कैसे बहुत छोटा लगने वाला कारण हमारे जीवन में इतना बड़ा अंतर कर सकता है?
मैं इसे पायलट के रूप में व्यक्तिगत अनुभव से जानता हूं। हर बार जब मैं किसी हवाई अड्डे पर नीचे उतरना आरंभ करता था, तो मैं जानता था कि विमान को रनवे पर सुरक्षित उतारने के लिए मुझे निरंतर अपने नीचे उतरने के मार्ग में छोटे-छोटे बदलाव करने पड़ेंगे।
गाड़ी चलाते समय हो सकता है आपने भी ऐसा अनुभव किया हो। हवा, सड़क की स्थिति, पहियों का खराब संतुलन, असावधानियां—जैसे अन्य चालकों की गलतियां—यह सब आपको मार्ग से हटा सकते हैं। इन बातों पर ध्यान न देने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।6
यह हम पर शारीरिक रूप से लागू होता है।
यह हम पर आत्मिकरूप से भी लागू होता है।
हमारे आत्मिक जीवन में अधिकांश परिवर्तन—सकारात्मक और नकारात्मक दोनों—धीरे-धीरे होते हैं, एक समय में एक कदम। मैक्स प्लैंक अध्ययन में प्रतिभागियों के समान, हो सकता है हमें एहसास न हो कि हम कब मार्ग से भटक गए हैं। हो सकता है हमें बहुत अधिक विश्वास हो कि हम सीधी में रेखा चल रहे है। लेकिन सच्चाई यह है कि हमारा मार्गदर्शन करने के लिए संकेतों की मदद के बिना, हम निसंदेहरूप से मार्ग से भटक जाते हैं और ऐसे स्थानों में पहुंच जाते हैं जिनके बारे में हमने कभी नहीं सोचा था।
यह लोगों के लिए सच होता है। यह समाज और राष्ट्र के लिए भी सच होता है। धर्मशास्त्र ऐसे उदाहरणों से भरे हैं।
न्यायियों की पुस्तक लिखती है कि यहोशू की मृत्यु के पश्चात “जो दूसरी पीढ़ी हुई तो उसके लोग न तो यहोवा को जानते थे और न उस काम को जो उसने इस्राएल के लिये किया था।”7
आश्चर्यजनक स्वर्गीय हस्तक्षेप, भेंटों, बचाए जाने, और चमत्कारी जीत के बावजूद जिसे इस्राएल के बच्चों ने मूसा और यहोशू के जीवन काल के दौरान देखा था, एक पीढ़ी के भीतर ही लोगों ने उस मार्ग को छोड़ दिया था और अपनी इच्छाओं के अनुसार चलने लगे थे। और, अवश्य ही उन्होंने अपने इस व्यवहार की कीमत चुकाई थी।
कई बार इस प्रकार भटकने के लिए पीढ़ियां बीत जाती हैं। कभी-कभी ऐसा कुछ वर्षों या महिनों में भी हो जाता है।8 लेकिन हम सब इससे प्रभावित हो सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे आत्मिक अनुभव अतीत में कितने भी मजबूत रहे हों, फिर भी मनुष्य के रूप में हम भटक सकते हैं। आदम के समय से अब तक ऐसा ही होता आया है।
एक अच्छी खबर है
लेकिन सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। बताए गए वैज्ञानिक अध्ययन के विपरीत, हमारे पास विश्वसनीय, संकेत हैं जिनका उपयोग हम अपने मार्ग का मूल्यांकन करने के लिए कर सकते हैं।
और ये संकेत क्या हैं?
निश्चित रूप से इनमें दैनिक प्रार्थना और धर्मशास्त्रों पर विचार और आओ, मेरा अनुसरण करोजैसे प्रेरित साधनों का उपयोग शामिल हैं। हर दिन, हम विनम्रता और ईमानदारी से परमेश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं। हम अपने कार्यों पर मनन कर सकते हैं और अपने दिन के क्षणों की समीक्षा कर सकते हैं—अपनी इच्छा और आकांशाओं को उसके अनुसार रखते हुए। यदि हम भटक जाते हैं, तो हम परमेश्वर से निवेदन करते हैं कि हम मार्ग पर वापस लौटें, और हम बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हों।
आत्मनिरीक्षण का यह समय फिर से जांच करने का अवसर होता है। यह मनन करने की अवधि है जहां हम प्रभु के साथ चलते हुए बातचीत कर सकते हैं और अपने स्वर्गीय पिता के लिखित और आत्मा से प्रकट वचन द्वारा निर्देशित, उन्नत और शुद्ध किए जा सकते हैं। यह एक पवित्र समय है जब हम विनम्र मसीह का पालन करने के लिए अपने महत्वपूर्ण अनुबंधों को याद करते हैं, जब हम अपनी प्रगति का आंकलन करते हैं और अपने बच्चों के लिए परमेश्वर द्वारा प्रदान किए गए आत्मिक संकेतों के साथ अपने मार्ग में सुधार करते हैं।
इस बारे में अपने व्यक्तिगत, दैनिक पुन:स्थापनाके रूप में विचार करें। महिमा के मार्ग पर यात्रियों के रूप में अपनी यात्रा पर, हम जानते हैं कि भटक जाना कितना आसान होता है। लेकिन जिस प्रकार मामूली रूप से भटकने से हम उद्धारकर्ता के मार्ग से दूर हो सकते हैं, उसी प्रकार भी छोटे और सरल कार्य करके हम निश्चित रूप से हम मार्ग पर वापस आ सकते हैं। जब अंधकार हमारे जीवन में आता है, जैसा कि अक्सर होता है, तो हमारी दैनिक पुन:स्थापना हमारे दिलों को स्वर्गीय प्रकाश के लिए खोलती है, जो परछाइयों, भयों और संदेहों का दूर भगाते हुए हमारी आत्माओं को रोशन करती है।
छोटी पतवार, बड़े जहाज
यदि हम चाहते हैं, तो निश्चतरूप से “परमेश्वर [हमें] उसकी पवित्र आत्मा के द्वारा समझ देगा, हां, अनकहे पवित्र आत्मा के उपहार द्वारा, जिसे अब तक प्रकट नहीं किया गया है।”9 जितनी बार हम पूछते हैं, वह हमें मार्ग सिखाएगा और हमें इसमें चलने में मदद करेगा।
इसका, जाहिर है, हमें निरंतर प्रयास करना होता है। हम अतीत के आत्मिक अनुभवों से संतुष्ट नहीं हो सकते हैं। हमें निरंतर मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
हम दूसरों की गवाहियों पर हमेशा निर्भर नहीं रह सकते हैं। हमें अपनी स्वयं की गवाही का निर्माण करना चाहिए।
हमें स्वर्गीय प्रकाश, दैनिक संचार की निरंतर जरूरत होती है।
हमें “विश्रांति का समय” चाहिए।10 व्यक्तिगत पुन:स्थापना का समय।
“बहता जल” अधिक समय तक “अशुद्ध नहीं रह सकता है।”11 हमारे विचारों और कार्यों को शुद्ध रखने के लिए, हम निरंतर बदलने और सुधार करने की जरूरत है!
आखिरकार, सुसमाचार और गिरजे की पुन:स्थापना कुछ ऐसा नहीं है जो केवल एक बार होता है। यह एक निरंतर प्रक्रियाहै—एक समय में एक दिन, एक समय में एक दिल।
जैसे-जैसे हमारे दिन व्यतीत होते हैं, उसी प्रकार हमारे जीवन आगे बढ़ता है। एक लेखक ने इस प्रकार लिखा है: “एक दिन संपूर्ण जीवन के समान है। आप एक काम से आरंभ करते हैं, लेकिन अंत में कुछ और कर रहे होते हैं, किसी काम को करने की योजना बनाते हैं, लेकिन उसे कभी पूरा नहीं कर पाते हैं। … और आपके जीवन के अंत में, आपके पूरे जीवनभर यही अनियमितता बनी रहती है। आपके पूरे जीवन का वही प्रारूप होता है जो एक दिन का होता है।”12
क्या आप अपने जीवन का प्रारूप बदलना चाहते हैं?
अपने दिन का प्रारूप बदलें।
क्या आप अपने दिन को बदलना चाहते हैं?
इस समय को बदलें।
आप जो सोचते हैं, महसूस करते हैं, उसे बदलें और इसी क्षण से ऐसा करें।
एक छोटी सी पतवार बड़े जहाज को घुमा सकती है।13
छोटी ईटें शानदार भवन बन सकती हैं।
छोटे बीज विशालकाय वृक्ष बन सकते हैं।
अच्छे तरह से बिताए मिनट और घंटे एक अच्छे जीवन का निर्माण करते हैं। वे अच्छाई को प्रेरित कर सकते हैं, हमें खामियों की दलदल से ऊपर उठा सकते हैं, और हमें क्षमा और पवित्रता के मुक्तिदायक मार्ग पर वापस ले जा सकते हैं।
नई शुरुआत का परमेश्वर
आपके साथ, मैं नए अवसर, नए जीवन, नई आशा के शानदार उपहार के लिए मैं अपने दिल से कृतज्ञता प्रकट करता हूं।
हम अपने उदार और क्षमा करने वाले परमेश्वर की प्रशंसा में अपनी आवाज उठाते हैं। क्योंकि अवश्य ही वह नई शुरुआत का परमेश्वर है। उसके सभी कार्यों का उद्देश्य हमारी, उसकी बच्चों की, अमरत्व और अनंत जीवन की हमारी खोज में सफल होने में मदद करना है।14
हम मसीह में नए सृष्टि बन सकते हैं, क्योंकि परमेश्वर ने वादा किया है, “जितनी बार मेरे लोग पश्चाताप करेंगे मैं उतनी बार उन्हें मेरे विरूद्ध उनके अपराधों के लिए क्षमा करूंगा”15 और “पापों को बिलकुल स्मरण नहीं रखता।”16
मेरे प्यारे भाई-बहन, प्यारे दोस्तों, हम सब समय-समय पर भटकते रहते हैं।
लेकिन हम मार्ग पर वापस लौट सकते हैं। हम अंधेरे और इस जीवन की परीक्षाओं से बाहर निकलने के लिए अपने मार्ग को निर्देशित कर सकते है और हमारे प्यारे स्वर्गीय पिता के मार्ग पर को वापस लौट सकते हैं यदि हम उन आत्मिक संकेतों की खोज करते है जो उसने उपलब्ध कराए हैं, व्यक्तिगत प्रकटीकरण गले लगाते, और दैनिक पुन:स्थापनाके लिए प्रयास करते हैं। इस तरह हम अपने प्रिय उद्धारकर्ता, यीशु मसीह के सच्चे शिष्य बन जाते हैं।
जब हम ऐसा करते हैं, परमेश्वर हम पर मुस्काराएगा। “इसलिये जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में वह तुझे आशीष देगा।” “तुझे अपनी पवित्र प्रजा करके स्थिर रखेगा।”17
मेरी प्रार्थऩा है कि हम दैनिक पुन:स्थापना की खोज करेंगे और निरंतर यीशु मसीह के मार्ग में चलने का प्रयास करेंगे। यीशु मसीह के नाम में, आमीन ।