अक्टूबर 2021 महा सम्मेलन शनिवार प्रात:कालिन सत्र शनिवार प्रात:कालिन सत्र रसल एम. नेलसनशुद्ध सच्चाई, शुद्ध सिद्धांत, और शुद्ध प्रकटीकरणअध्यक्ष नेलसन सम्मेलन में लोगों का स्वागत करते हैं और उन्हें शुद्ध सत्य, शुद्ध सिद्धांत, और शुद्ध प्रकटीकरण सुनने के लिए आमंत्रित करते हैं। जैफ्री आर. हॉलैंडआपार संपत्तिएल्डर हॉलैंड हमें परमेश्वर से प्रेम करना और उसका पूरी तरह से पालन करना सिखाते हैं। बोनी एच. कॉरडॉनमसीह के पास आएं लेकिन अकेले नहींबहन कॉरडॉन सिखाती हैं कि हम परमेश्वर के बच्चे हैं और हमारा अनंत उद्देश्य मसीह के पास दूसरों को लाना है। एल्डर यूलिसेस सोरसउद्धारकर्ता की स्थायी करुणाएल्डर सोरस हमें सिखाते हैं कि हमें दूसरों का आकलन न करते हुए और धैर्य रखते हुए उद्धारकर्ता की करुणा के उदाहरण का प्रदर्शन करना चाहिए। डी. टॉड क्रिस्टोफरसनपरमेश्वर का प्रेमएल्डर क्रिस्टोफरसन सीखाते हैं कि कि आज्ञाएं हमारे लिए परमेश्वर के प्रेम का प्रदर्शन करती हैं और चंगाई, सुख, शांति और आनंद के मार्ग को चिह्नित करती हैं। क्लार्क जी. गिल्बर्टमसीह में एक होना: ढलान का दृष्टांतएल्डर गिल्बर्ट सिखाते हैं कि हमारी परिस्थितियों की परवाह किए बिना, परमेश्वर हमें हमारी अंतिम क्षमता तक पहुंचने में मदद कर सकता है। पेट्रीसियो एम. गिउफ्राएक विश्वसनीय खोज पुरस्कृतएल्डर गिउफ्रा हमें यीशु मसीह में विश्वास रखने से मिलने वाली आशीषों का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। डालिन एच. ओक्सगिरजे की आवश्यकताअध्यक्ष ओक्स यीशु मसीह के गिरजे से संबंधित होने की आशीषों को सिखाते हैं। शनिवार सांय:कालिन सत्र शनिवार सांय:कालिन सत्र हेनरी बी. आएरिंग जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष आएरिंग जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों, और जनरल अफसरों के समर्थन के लिए प्रस्तुत करते हैं। डेविड ए. बेडनारमहान महिमा में परमेश्वर की शक्ति के साथएल्डर बेडनार सिखाते हैं कि अपने अनुबंधों का सम्मान करने से हमें अपने जीवन में परमेश्वरतत्व की शक्ति प्राप्त करने में मदद मिलती है। सिरो शमीलकार्य करने और बनने के लिए विश्वासएल्डर शमील सिखाते हैं कि हम यीशु मसीह के बेहतर शिष्य बन सकते हैं जब हम पूछते हैं, कार्य करते हैं और अध्यन करते हैं। सुज़न एच. पोर्टरपरमेश्वर का प्रेम: आत्मा के लिए सबसे आनंदमयबहन पोर्टर सिखाती है कि स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह का शुद्ध प्रेम हम में से प्रत्येक के लिए है और उनके प्रेम को बांटना हमें आशीषित कर सकता है। एरिक डब्ल्यू. कोपिशकेमानसिक स्वास्थ्य को संबोधित करनाएल्डर कोपिशके मानसिक बीमारी के बारे में कुछ अवलोकन साझा करते हैं, कुछ परीक्षाओं के आधार पर जो उनके अपने परिवार में हुए हैं। रोनॉल्ड ए. रसबैंडमेरी आत्मा की बातेंएल्डर रसबैंड सात “अपनी आत्मा की चीजें” साझा करते हैं—अनमोल सिद्धांत जो यीशु मसीह के शिष्य के रूप में उनके जीवन को उद्देश्य देते हैं। क्रिस्टोफ्ल गोल्डनमसीह के द्वितीय आगमन की तैयारी करनाएल्डर गोल्डन सिखाते है कि हम द्वितीय आगमन के करीब आ रहे हैं, यह दुष्टों के लिए एक शोकपूर्ण दिन लेकिन धर्मियों के लिए शांति का दिन होगा। मोइसेस विलानुएवाजीवनभर प्रभु की कृपा मुझ पर बनी रहीएल्डर विलानुएवा उद्धारकर्ता, नफी और एक युवा प्रचारक के उदाहरणों से यह बताते हैं कि कैसे हम खुशी और दया के साथ विपरीत परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। गैरी ई. स्टीवनसनमहज सुंदर—सुंदरता से सहजएल्डर स्टीवनसन चार अंतिम दिन के संतों की कहानियों का उपयोग उन तरीकों को समझाने के लिए करते हैं जिनसे हम अपनी दिव्यरूप से सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा कर सकते हैं। शनिवार सायंकालिन सत्र शनिवार सायंकालिन सत्र एम. रसल बालर्ड“क्या तू इन से बढ़कर मुझ से प्रेम रखता है?”अध्यक्ष बलार्ड हमें बताते हैं कि हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम उद्धारकर्ता को सभी सांसारिक चीजों से अधिक प्यार करते हैं उस पर विश्वास और, उसकी सेवा करके और दूसरों की सेवा करके। शेरोन यूबैंकमैं प्रार्थना करती हूं कि वह हमें उपयोग करेगाबहन यूबैंक गिरजे के हाल ही में मानवीय सहायता के प्रयासों पर रिपोर्ट देती हैं। ब्रेंट एच. नीलसनक्या गिलाद देश में कुछ बलसान नहीं है?एल्डर नीलसन सिखाते हैं कि उद्धारकर्ता के पास हमारे हृदयों को चंगा करने की और हमारी कठनाइयों में हम को बचाने की शक्ति है। अर्नुल्फो वैलेंजुएलायीशु मसीह में हमारे परिवर्तन को गहरा करनाएल्डर वैलेंजुएला सिखाते हैं कि जब हम धर्मशास्त्र का अध्ययन करते हैं और यीशु मसीह के बारे में अधिक सीखते हैं तो हम अपने मन फिराव को और गहरा कर सकते हैं। ब्रैडली आर. विलकॉक्सयोग्यता निर्दोषता नहीं हैभाई विलकॉक्स सिखाते हैं कि हमें अपने जीवन में यीशु मसीह की कृपा और प्रायश्चित शक्ति प्राप्त करने के लिए परिपूर्ण होने की आवश्यकता नहीं है। अल्फ्रेड क्यूंगुमसीह का अनुयायी बननाएल्डर क्यूंगु चार सिद्धांतों के बारे में सिखाते हैं जो हमें यीशु मसीह के बेहतर शिष्य बनने में मदद कर सकते हैं। मार्कस बी. नाशअपने प्रकाश को ऊंचा करोएल्डर नैश हमें सामान्य और प्राकृतिक तरीकों से सुसमाचार साझा करना सिखाते है ताकि हम और जिनके साथ हम साझा करते हैं उन्हें खुशी और बहुत सी आशीषें मिल सकें। हेनरी बी. आइरिंगप्रार्थना करने और फिर कार्य करने के लिए विश्वासअध्यक्ष हेनरी बी. आइरिंग सिखाते हैं कि हम प्रकटीकरण प्राप्त कर सकते है जब हम विश्वास और कार्य करने की इच्छा करते हैं। रविवार प्रात:कालिन सत्र रविवार प्रात:कालिन सत्र डीयटर एफ. उक्डोर्फदैनिक पुन:स्थापनाएल्डर उक्डोर्फ सिखाते हैं कि हम सब समय-समय पर आत्मिकरूप से भटक जाते हैं लेकिन परमेश्वर द्वारा उपलब्ध आत्मिक संकेतों का प्रतिदिन अनुसरण करने से हम मार्ग पर वापस लौट सकते हैं। केमिली एन. जॉनसनअपनी कहानी लिखने के लिए मसीह को आमंत्रित करेंबहन जॉनसन हमें सिखाती हैं कि हम कैसे अधिक विश्वास करके और परमेश्वर को हमारे जीवन में प्रबल बनाने से उद्धारकर्ता को हमारी व्यक्तिगत कहानी का लेखक और पूरा करने वाला बना सकते हैं। डेल जी. रेनलैंडमसीह की शांति शत्रुता समाप्त करती हैएल्डर रेनलैंड सिखाते हैं कि परमेश्वर के प्यार और यीशु मसीह के प्रति हमारी शिष्यत्व को पहले रखकर, हम अपने मतभेदों को दूर कर शांति प्राप्त कर सकते हैं। वैयांगिना सीकाहेमाक्रमिक अनुशासन का घरएल्डर सिकहेमा उन आशीषों की शिक्षा देते हैं जो तब मिल सकती हैं जब हम सुसमाचार को जीते हैं और चीजों को उचित क्रम में करते हैं। क्वेंटिन एल. कुकचुनौतीपूर्ण समय में व्यक्तिगत शांतिएल्डर कुक यीशु मसीह की पांच शिक्षाओं को साझा करते हैं जो हमें विवाद को कम करने और आज के चुनौतीपूर्ण समय में शांति खोजने में मदद कर सकती हैं। रसल एम. नेलसनमंदिर और आपकी आत्मिक नींवअध्यक्ष नेलसन साल्ट लेक मंदिर की नींव पर चल रहे काम को संदर्भ करके बताते हैं कि कैसे मंदिर विधियां और अनुबंध हमारी आत्मिक नींव को मजबूत करते हैं। रविवार दोपहर सभा रविवार दोपहर सभा गेर्रिट डब्ल्यू. गोंगफिर से भरोसा करेंएल्डर गोंग सिखाते हैं कि भरोसा विश्वास का एक कार्य है और जब हम परमेश्वर और एक दूसरे पर भरोसा करते हैं, तो हम स्वर्ग की आशीष प्राप्त करते हैं। एल. टॉड बजप्रभु के लिए पवित्रता देनाधर्माध्यक्ष बज गिरजे के हाल के मानवीय प्रयासों पर रिपोर्ट देते और सिखाते हैं कि इन में और अन्य प्रयासों में हमारे बलिदान परमेश्वर को पवित्र उपहार हैं। एंथोनी डी. पर्किन्सहे हमारे परमेश्वर, अपने पीड़ित संतों को याद करएल्डर पर्किन्स चार सिद्धांतों को साझा करते हैं जो पीड़ित लोगों को यीशु मसीह में आशा और आनंद पाने में मदद करते हैं। माइकल ए. डनएक प्रतिशत बेहतरएल्डर डन सिखाते हैं कि पश्चाताप करने का प्रत्येक प्रयास, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न लगे, महान आशीषें ला सकता है। शॉन डगलसमसीह में विश्वास करते हुए हमारे आत्मिक तूफानों का सामना करनाएल्डर डगलस सिखाते हैं कि हम यीशु मसीह में विश्वास करते हुए और उसकी आज्ञाओं का पालन करने से परिस्थितियों का सबसे अच्छा सामना करते हैं। कार्लोस जी रविल्लो जूनियरयीशु मसीह के सुसमाचार का चमत्कारएल्डर रविल्लो सिखाते हैं कि सुसमाचार के सिद्धांतों और अनुबंधनों का पालन करने से हमें आशीष मिलती है और हमें परिवर्तित होने में मदद मिलती है। एल्विन एफ. मेरेडिथ IIIमार्ग की ओर देखनाएल्डर मेरेडिथ पतरस की पानी पर चलने की कहानी का उपयोग से यह सिखाने के लिए कोशिश करते है कि यदि हम मसीह पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं और ध्यान भटकाने वाली बातों से सावधान रहते हैं, तो हमें बचाया जा सकते है। नील एल. एंडरसनगिरजे का नाम बदलना असंभव हैएल्डर एंडरसन गिरजे के प्रकट किए गए नाम का उपयोग करने के महत्व के बारे में सिखाते हैं। रसल एम. नेलसनप्रभु के लिए समय निकालेंअध्यक्ष नेल्सन प्रत्येक दिन प्रभु के लिए समय निकालने के महत्व के बारे में सिखाते हैं और नए मंदिरों की घोषणा करते हैं।