2010–2019
बेहतरीन किताबों से खोजे
अक्टूबर 2017


2:3

बेहतरीन किताबों से खोजे

जैसे की हम बेहतरीन किताबों में से पढ़ते हैं, हम अपने आपको खतरनाक जबड़ो से अपनी आत्मिक जड़ो को कटने से बचाते हैं I

एक भोर के समय, मैंने एक भूखे और अच्छे गोपनीय कैटरपिलर को एक सुंदर गुलाब की झाड़ी पर देखा I देखने से कुछ बिना पत्तो की ठह्नी से, यह स्पष्ट एक आकस्मिक प्रेक्षक की ओर से भी वह अपने दातों से कोमल पत्तियों की ओर खतरनाक जबड़ो से अपना मार्ग बना रहा था I दृष्टान्त, मैं यह सोचने से नहीं रूका की ऐसे मनुष्य हैं जो इस कैटरपिलर की तरह हैं; वे संसार भर में पाए जाते हैं, और कुछ चतुराई से भेष बदलते हैं ताकि हम उन्हें अपने जीवन में आने दे, और इससे पहले की हम उन्हें जाने वह हमारी और हमारे परिवार के सदस्यों की आत्मिक जड़ो को खा जाते हैं I

हम ऐसे दिन में रहते हैं जहाँ हमारे विश्वास के प्रति झूठा समाचार भरपूर हैं I इस प्रकार के समय में, अपनी आत्मिक जड़ो की रक्षा और उनकी गहराई की विफलता उन लोगो से कांटे जाने का आमंत्रण हैं जो हमारे विश्वास को मसीह और पुनरुथारित गिरजे में समाप्त करना चाहते हैं I माँरमन की पुस्तक के समय में, जीज़ोरोम था जिसने विश्वासियो का विश्वास ख़त्म करने का सोचा था I

उनके कार्य और वचन एक “ शैतान का एक फंदा था, जिसे उसने इन लोगों को पकड़ने के लिए रखा था, ताकि वह तुम्हें अपने अधीन कर सके, ताकि वह तुम्हें अपनी बेड़ियों से जकड़ सके” अलमा 12:6 I उनमें से कुछ शैतान आज भी हैं, और जब तक की हम आध्यात्मिक रूप से सतर्क नहीं होते, और पक्की नीव अपने उद्धारकर्ता पर बनाये (देखें हिलामन 5:12), हम अपने आपको शैतान की बेड़ियों में जकड़ा पाएंगे और उन वर्जित मार्गो पर ध्यान से नेतृत्व किया जायेगा जिसके विषय में माँरमन की पुस्तक में बोला गया I (देखें1 नेफी 8:28)

प्रेरित पॉल एक चेतावनी के रूप में अपने समय में बोले जो आज के दिन में भी उपयुक्त हैं: “ मैं जानता हूँ ,..कि मेरे जाने के बाद तुम्हारे ही बीच में से ऐसे मनुष्य उठेंगे, चेलों को अपने पीछे खीचने के लिए ठेडी मेडी बातें कहेंगे,” (प्रेरितों के काम 20:29–30) I

उनकी और हमारे भाविष्यवक्ताओ और प्रेरितों की चेतावनी हमें याद दिलाती हैं की हमें विपक्ष और चालाकी के वचनों से अपने आपको आत्मिक रूप से सुदृढ़ करना हैं I जैसे की मैं गिरजे के वर्ड्स और स्टेक्स जाता हूँ, मेरा उत्थान उनसे होता हैं जो मैं संतो को वास्तविक रूप और विश्वास से उद्धारकर्ता की सीख और उनके सेवको मैं देखता, सुनता और महसूस करता हूँ I

यह किन्तु एक उदहारण हैं बढ़ोतरी सब्त के दिन को रखने में जिसमें सदस्यों का अपने आपको आध्यात्मिक रूप से दृढ़ करना अमंत्रित भविष्यवाणी सुनने के द्वारा I आगे मजबूती दिखती हैं मंदिर और परिवार के इतिहास के कार्य की बढ़ोतरी में जहाँ परिवार इकठा होते हैं अपने पूर्वजो के मंदिर की अवधियो को करने के लिए I हमारी आत्मिक जड़े गहरा जाती हैं जैसे ही हमारी निजी और पारिवारिक प्रार्थना हमारे विश्वास का समर्थक बन जाती हैं , जैसे हम हर दिन पश्चाताप करते हैं, पवित्र आत्मा के साथ को ढूंढते हैं, और उद्धारकर्ता के विषय में सीखते और उनके गुणों और उनके जैसा बनने की कोशिश करते हैं I (देखें 3 नेफी 27:27).

हमारे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह, संसार की ज्योति हैं, और वह संकेत देते हैं की हम उनका अनुसरण करें I हमें उन्हें हर समय देखना चाहिए और खासतौर से जब अँधेरी और तूफानी रातें हो जब शक और अनिश्चितता की आंधी चले, एक आते कोहरे की तरह, अन्दर आये I आपकी ओर उठाई गई ऊँगली यदि “नदी के दुसरे ओर से हो, [जहाँ] एक महान और विशाल ईमारत [ खड़ी]” (1 नफी 8:26) आपकी ओर मजाक उड़ाती, नीचा दिखाती और इशारे के भाव से निर्देशित करती दिखे, मैं आपसे कहता हूँ तुरंत ही वहां से मूड जाए ताकि आप चालाकी और कपटता के साधन से ना फुसले अपने आपको सच और इसकी अशिषो से अलग हो I

किन्तु, यह अकेले ही काफी नहीं हैं इन दिनों में जब गलत बातें बोली, लिखी और दिखाई जाती हैं I एल्डर रोबर्ट डी. हैल्स ने हमें सिखाया, “जब तक हम पूरी तरह से सुसमाचार जीने में शामिल नहीं हैं -- अपने पूरे “मन, बल, दिमाग और शक्ति” के साथ -- आप अधिक आत्मिक ज्योति अँधेरे से ढकेलने के लिए उत्पन नहीं कर सकते” (“अँधेरे से बाहर उनकी अद्भुत ज्योति में,” लियाहोना , जुलाई 2002, 78).अवश्य ही, हमारी इच्छा मसीह का अनुसरण करने की हैं, जो संसार की ज्योति हैं (देखें यहुन्ना 8:12), अर्थात हमें उनकी सीख पर कार्य करना हैं I हम आत्मिक तौर पर सुदृढ़, अरक्षित और सुरक्षित होते हैं जब हम परमेश्वर के वचन अनुसार कार्य करते हैं I

जितनी अधिक हमारे जीवन में ज्योति होगी, उतनी ही कम छाया होगी I किन्तु, बहुत ज्योति होने के कारण भी, हम उन लोगो और टिप्पणियों के प्रति खोले जाते हैं जो हमारी आस्था को गलत दिखाते हैं और हमारे विश्वास को जांचते हैं I प्रेरित याकूब ने लिखा की “ विश्वास के परखे जाने पर धीरज पैदा होता हैं ” याकूब 1:3).इस निरिक्षण से, एल्डर नील एं. मैक्सवेल ने सिखाया “ एक धीरज रखने वाला शिष्य … इससे आश्चर्यजनक और ना अकृत होगा जब गिरजे को अनुचित प्रस्तुत किया जायेगा I”(“Patience” [Brigham Young University devotional, Nov. 27, 1979], speeches.byu.edu).

गिरजे के इतिहास और विश्वास के विषय में प्रश्न आते हैं I हम कहाँ जाए सहीं उत्तर ढूँढने के लिए यह काफी ध्यान मांगता हैं I कम जानने वाले या विरक्त के विचार और मत को खोजने से कुछ नहीं प्राप्त होगा I सबसे अच्छी सलाह प्रेरित याकूब ने दी : “ यदि तुम में से किसी में बुद्धि की कमी हो, तो परमेश्वर से मांगो ” (याकूब 1:5).

परमेश्वर से पूछना ध्यान से पढने के बाद आता हैं, क्यूंक हम इंजील को ढूँढने के शासनादेश में हैं “ सबसे बेहतरीन किताबें बुद्धिमानी के वचन; सीखना ढूँढे, पढाई द्वारा और विश्वास से भी ” (सि& अ:88:118). काफी अधिकता में यह किताबे हैं, स्वर्ग से प्रेरित गिरजे के अध्यक्षों और पहचाने, सुरक्षित और विश्वसनीय गिरजे के इतिहास और सिद्धांत विद्वानों द्वारा I और ये कहने के साथ, कोई भी धर्मशास्त्र के इन घोषित परमेश्वर के वचनों की महिमा को पार नहीं करता I वे पतले पृष्ठों से आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि तक, हम सच को पवित्र आत्मा द्वारा सीखते हैं और उसके बाद ज्योति को बढ़ाते हैं I

अध्यक्ष थॉमस एस. माँनसन ने बोला “ हमें प्रार्थनापूर्वक माँरमन की पुस्तक को हर दिन पढना और उसका अध्यन करना हैं I(“The Power of the Book of Mormon,” Liahona, May 2017, 87).

काफी वर्षो पूर्व, फिजी सुवा के मिशन के अध्यक्ष के रूप में सेवा करते हुए, कुछ प्रचारको को अनुभव हुआ जिसने उनमें मॉरमन की पुस्तक की शक्ति से परिवर्तित होने का समर्थन दिया I एक गर्म और नम दिन, दो एल्डर्स लाबसा के एक छोटे से आबादी के घर में पहुचे I

दरवाज़े के खटखटाने को एक अपक्षीण पुरुष द्वारा उत्तर दिया गया जिसने प्रचारको को सुना जैसे की उन्होंने मॉरमन की पुस्तक की सच्चाई की गवाही दी I उन्होंने उन्हें एक कॉपी दी और जानने के लिए पढने और प्रार्थना करने के लिए अमंत्रित किया, उनके लिए, वह परमेश्वर का वचन हैं I उसका जवाब छोटा सा था: “ कल में मच्छी पकड़ने जा रहा हूँ I मैं इसे समुन्दर में पढूंगा, और जब में वापस आऊं, आप मुझसे मिलने फिर से आये I”

जब वह गए हुए थे, ट्रान्सफर हुए, और कुछ हफ्तों बाद, एक नए साथी के साथ एल्डर्स उस मछुआरे से मिलने गए I उस समय तक वह पूरी मॉरमन की पुस्तक पढ़ चुके थे, और उसकी सच्चाई की पुष्ठी कर चुके थे और अधिक सिखने के लिए तैयार थे I

यह मनुष्य पवित्र आत्मा द्वारा परिवर्तित किया गया था, जिसने अनमोल वचनों को हर कार्य और सिद्धांत के सच को साक्षी किया जो बहुत समय पहले नहीं लिखे गए थे और मॉरमन की पुस्तक में हमारे दिनों के लिए बचाए गए थे I बिलकुल वही आशीष हम में से हर एक के लिए उपलब्ध हैं I

घर एक उपयुक्त जगह परिवारों के लिए पड़ने और धर्मशास्त्र के बहुमूल्य अंतर्दृष्टि, भाविष्यवक्ताओ और गिरजे के तथ्य LDS.org से पढने और बाटने के I वहां आप को सुसमाचार के विषयों में बहुत सी सूचना मिलेगी जैसे की पहले दृष्टान्त के बारे में I जैसे की हम बेहतरीन किताबों में से पढ़ते हैं, हम अपने आपको खतरनाक जबड़ो से अपनी आत्मिक जड़ो को कटने से बचाते हैं I

हमारी सब की प्रार्थनाओ, पढाई और सोच विचार के साथ, उनमें से कई प्रश्नों के उत्तर अब भी रहते होंगे, परन्तु हमें विश्वास की उस लौ को बुझने नहीं देना जो हमारे अन्दर झिलमिलाती हैं I ऐसे प्रश्न एक निमंत्रण हैं हमारे विश्वास को बनाने के और इसे किसी भी जाते हुए श्रण में किसी ढकोसले शाख को आग नहीं देनी चाहिए I यह हमारे धर्म का तत्व हैं की हम हर प्रश्न के हर उत्तर के निश्चयी नहीं हैं , और यही विशेष का एक उदेश्य हैं I इस सोच से, एल्डर जेफ्फ्री आर. हॉलैंड ने हमें सिखाया की “ जब ऐसे श्रण आ जाए और मुद्दे सतह से बाहर आये, और जिसका संकल्प तुरंत उपलब्ध ना हो, उसे पकड़ में रखें जिसे आप जानते हैं और दृढ़ता से खड़े रहे जब तक अतिरिक्त ज्ञान आए,”, प्रभु, मैं विश्वास”, लियाहोना, मई 2013, 94).

हम अपने चारो ओर इतनो का आनंद देखा हैं जो मजबूती से निरंतर अपने आत्मिक जड़ो को पोषक कर खड़े हैं I उनका विश्वास और आज्ञाकारिता उद्धारकर्ता में में एक बड़ी आशा देती हैं जो उचित हैं, और इसमें से महान ख़ुशी उपजाति हैं I वे यह नहीं कहते की वह सब कुछ जानते हैं, परन्तु उन्होंने काफी मूल्य शांति पाने और धैर्य से जीने का दिया हैं जैसे की वे और जानने को ढूंढते हैं I नियम पर नियम, उनका विश्वास मसीह पर पुख्ता हैं , और वे दृनता से संतो के साथ संगी नागरिक बन कर खड़े हैं I

हम में से प्रत्येक ऐसे जिए की कभी भी हमारे जीवन में गोपनीय कैटरपिलर के खतरनाक जबड़े किसी स्थान को ना पाए, ना आज ना कभी ताकि हम “मसीह के विश्वास में दृढ, अंत तक” रहें (अलमा 27:27)I यीशु मसीह के नाम में, आमीन I