अक्टूबर 2017 शनिवार प्रात:कालिन सत्र शनिवार प्रात:कालिन सत्र डिटएर एफ. उक्डोर्फघर के लिये चाहतअध्यक्ष उक्डोर्फ हमें सीखाते हैं कि प्रभु की ओर फिरने से हमारे जीवन बेहतर होंगे और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने में हमारी मदद करेंगे । बोनी एल ऑस्करसनहमारे सामने की जरूरतबहन ओस्करसन डालिन एच. ओक्सयोजना और घोषणाएल्डर ओक्स बताते हैं कैसे परिवार घोषणा में सिद्धांत हमें उत्कर्ष के लिये तैयार होने मदद करता और उन वर्तमान चुनौतियों द्वारा मार्गदर्शन करता है जिनका परिवार सामना करता है । जॉन सी. पिनग्री जु.“मेरे पास तुम्हारे लिये कार्य है”एल्डर पिंगरी गवाही देता है कि परमेश्वर के पास हम सब के लिए काम है। वह हमें सिद्धांते देता है ताकि हम वे काम कर पाएं और हमें चेतावनी देता है कि शैतान हमें को कैसे विरोध करेगा। डी. टॉड किस्टोफरसनजीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरीसेवा जैफ्री आर. हॉलैंडअतंत: --- इसलिये तुम परिपूर्ण बनोएल्डर हॉलैंड हमें सीखाते हैं कि परिपूर्ण होने की आज्ञा पूरा करने के प्रयास में, हम निराश नहीं होना चाहिए लेकिन अनंतकाल में हमें इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए । शनिवार सायंकालिन सत्र शनिवार सायंकालिन सत्र हेनरी ब. एयरिंगगिरजे के अधिकारीयों को समर्थनअध्यक्ष एयरिंग सामान्य गिरजे के लीडरों के नाम सहमत के लिए प्रस्तावित करते हैं। गैरी ई. स्टीवनसनआत्मिक ग्रहणएल्डर स्टीवनसन सूर्यग्रहण की तुलना आत्मिक ग्रहण से करते हैं । सुसमाचार दृष्टिकोण हमें घमंड को हराने और सोशल मीडिया का उपयोग दूसरों को प्रेरित करने में हमारी मदद कर सकता है । स्टीफन डब्ल्यू. ओवनपश्चाताप हमेशा सकारात्मक हैभाई ओवेन सिखाते हैं कि पश्चाताप मुखतिदाता का एक उपहार है। भटके बेटे जैसा, हम भी हर दिन चुनते हैं कि हम हमारे स्वर्गीय पिता की तरफ जा सकें। क्विनटन एल. कूकप्रतिदिन अनंतएल्डर कूक सीखाते हैं कि प्रभु को अपना गिरजा स्थापित करने और लोगों को परमेश्वर से मिलने के लिये तैयार करने में मदद के लिये विनम्रता जरूरी है । रॉनल्ड ए. रैसबैंडदिव्य योजना द्वाराएल्डर रैसबैंड बताते हैं कि हमारे जीवन प्रभु की दिव्य योजना के भाग हो सकते हैं और कि वह हमारा मार्गदर्शन करेगा जब हम धार्मिक होने का प्रयास करते हैं । ओ. विसेंट हॉलेकविधवा का हृदयएल्डर हलेक ने हमें “विधवा के दिल” के लिए प्रोत्साहित किया है, और यह वादा करता है कि परमेश्वर हमें आशीषित करेंगे क्योंकि हम परमेश्वर के राज्य को बढाने में मदद करने के लिए हम सभ करेंगे । रसल एम. नेलसनमॉरमन की पुस्तक: आपका जीवन इसके बिना कैसा होगा ?अध्यक्ष नेलसन मॉरमन की पुस्तक के महत्व को बताते हुए, यह प्रमाणित करता है कि वह मसीह की शिक्षा देता है, और हमें हर दिन प्रार्थनापूर्वक अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मॉर्मन की पुस्तक बाइबल की भविष्यवाणियों को पूरा करता है कि: इतवार सुबह सभा इतवार सुबह सभा जीन बी. बिंगमताकि आपकी आनंद परिपूर्ण होबहन बिंगम ने सिखाया है कि, नश्वर जीवन की कठिनाइयों के बावजूद, हम सभी चिकित्सा, शांति और अनन्त प्रगति के स्रोत के रूप में यीशु मसीह ही है। डॉनल्ड एल. हॉस्ट्रामक्या चमत्कार के दिन समाप्त हो गए हैं ?बड़ी हॉलस्ट्रॉम विभिन्न प्रकार के चमत्कारों के बारे में सिखाता है और आध्यात्मिक चमत्कार के साक्ष्य देता है कि हम सब सुसमाचार के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं डेविड ए. बेडनार द्वाराअत्याधिक महान और बहुमूल्य प्रतिज्ञाएंएल्डर बेडनार सुसमाचार के वादों पर ध्यान केंद्रित करने और सब्त के दिन, मंदिर और हमारे घरों से इन वादों को याद करने में वे कैसे मदद कर सकते हैं। डब्ल्यू. क्रिस्टोफर वैडलप्रभु की ओर फिरोधर्माध्यक्ष वैडल सीखतें हैं कि उन चुनौतियों के होते हुए भी जो हम सबों के जीवन में आते हैं, हम उद्धारकर्ता की ओर मुड़ सकते, उसकी मदद ले सकते, और जीवन सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं । डब्ल्यू. क्रैग ज्वीकप्रभु, क्या आप मेरी आंखें खोल सकते हैंएल्डर ज्वीक हमें सीखाते हैं कैसे यीशु मसीह पर ध्यान देने से हमें उससे आगे देखने में मदद मिलती है जो हम वास्तव में देखते हैं ताकि हम दूसरों को वैसे समझें जैसे वह उन्हें देखता है । हेनरी बी. इयरिंगडरो मत अच्छे करने के लिएप्रधान इयरिंग सिखाते है कि जब हम मॉरमॉन की पुस्तक को पढ़ेंगे, हमारा विश्वर येशु मसीह में बढ़ेगा, और हम डर को हराएंगे और हमको इच्छा होगा दूस्र्रों जिनको ज़रुरत है उनकी सेवा। रविवार दोपहर सभा रविवार दोपहर सभा एम. रसेल बलार्डट्रेक जारी है!एल्डर बलार्ड हमें सिखाता है कि जब हम मॉर्मन के अग्रणी ट्रेक को याद करते हैं, तो हमें परमेश्वर पर विश्वास के साथ और अन्य लोगों के लिए करुणा के साथ भी हमारे जीवन के माध्यम से ट्रेक करना चाहिए। टॉड आर. कैलिस्टरपरमेश्वरी की प्रभावशाली गवाह: मॉरमन की पुस्तकभाई कैलिस्टर बताते हैं कैसे गिरजे के आलोचकों ने मॉरमन की पुस्तक को असत्य प्रमाणित करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे । उन्होंने प्रमाणित किया कि जोसफ स्मिथ ने इसका अनुवाद प्रकटीकरण द्वारा किया था । जोनी एल. कोकदूर, फिर भी एकएल्डर कोक गिरजे के मार्गदर्शकों और साथी सदस्यों के साथ एकजुट होने के महत्व को सीखाते हैं । स्टेनली जी. एलिसक्या हम उस पर भरोसा करते हैं ? कठिन अच्छा हैएल्डर एलिस सिखाता है कि भगवान हम पर भरोसा करते हैं। क्या हमें उस पर भरोसा करने के लिए विश्वास है? कठिन अनुभव हमें मजबूत और अधिक विनम्र बना सकते हैं। एडिलसन डी. पाउला पारेलाआवश्यक सच्चाइयां --- कार्य करने की हमारी जरूरतएल्डर पारेला हमें याद दिलाता है कि प्रथम दिव्यदर्शन और भविष्यवक्ता यूसुफ स्मिथ ने सच्चाइयां आगे लाए जो हमारी खुशी और उमंग के लिए आवश्यक हैं। एल्डर ईयान एस. आरडनबेहतरीन किताबों से खोजेएल्डर अर्दर्न यह सिखाता है कि यीशु मसीह और मॉरमन की पुस्तक की हमारी साक्ष्यों को कैसे मजबूत किया जा सकता है ताकि हम विपक्ष और प्रश्नों का सामना करते सकते हैं। जोस एल. अलोंसोएक दूसरे से प्रेम करें जैसा उसने हम से प्रेम कियाएल्डर ओलांसो हमें सीखते हैं कैसे हम प्रेम से दूसरों की सेवा और क्षमा के द्वारा उद्धारकर्ता के प्रेम के उदाहरण का अनुसरण कर सकते हैं । नील ल. एंडरसनप्रभु की वाणीएल्डर एंडर्सन ने यह प्रमाणित किया कि प्रभु के भविष्यवक्ता और प्रेरितों ने उसके लिए बात की है, और वह हमें सलाह देता है कि हम उनके सलाह को मानें और उसका पालन करें।