महा सम्मेलन
गिरजा लेखापरीक्षण विभाग रिपोर्ट, 2021
अप्रैल 2022 महा सम्मेलन


1:42

गिरजा लेखापरीक्षण विभाग रिपोर्ट, 2021

अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे की प्रथम अध्यक्षता को

प्रिय भाइयों: प्रकटीकरण द्वारा निर्देशित, जैसा कि सिद्धांत और अनुबंध के 120 खंड, में लिखा गया है, दशमांश के उपयोग के लिए गठित परिषद—जिसमें प्रथम अध्यक्षता, बारह प्रेरितों की परिषद, और धर्माध्यक्ष अध्यक्षता शामिल होती है—गिरजे के धन के व्यय की पुष्टि करती है। गिरजा संस्थाएं स्वीकृत बजट, नीतियों और पद्धतियों के अनुसार धन का वितरण करती हैं।

गिरजा लेखापरीक्षण, जिसमें प्रमाणित अनुभवी व्यक्ति होते हैं और जो अन्य सभी गिरजा विभागों और संस्थाओं से स्वतंत्र होता है, की जिम्मेदारी है कि वह प्राप्त योगदान, किए गए व्यय और गिरजा संपत्तियों की सुरक्षा के बारे में उचित आश्वासन प्रदान करने के उद्देश्य से लेखापरीक्षण करे।

प्रदर्शित लेखापरीक्षण के आधार पर, गिरजा लेखापरीक्षण की राय है कि, सभी वस्तुओं के मामले में, प्राप्त योगदान, किए गए व्यय और वर्ष 2021 में गिरजे की संपत्ति को गिरजे के अनुमोदित बजट, नीतियों, और लेखा प्रणाली के अनुसार लिखा और प्रशासित किया गया है। गिरजा अपने सदस्यों को बजट के भीतर रहने, ऋण से बचने, और समय की आवश्यकता के अनुसार बचत करने के लिए सिखाई गई नीतियों का पालन करता है।

आदर सहित प्रस्तुत की गई,

गिरजा लेखापरीक्षण विभाग

जारेड बी. लार्सन

प्रबंध निदेशक