परमेश्वर के बाड़े में आओ
परमेश्वर के बाड़े में, हम अच्छे चरवाहे की चौकस, पोषण करने वाली देखभाल का अनुभव करते हैं और उसके मुक्तिदायक प्रेम को महसूस करके आशीषित होते हैं।
युवा माता-पिता के रूप में, भाई और बहन समद ने इंडोनेशिया के सेमारंग में अपने साधारण से दो कमरों के घर में यीशु मसीह के सुसमाचार को सीखा था।1 एक छोटी सी मेज के चारों ओर बैठकर, एक कम रोशनी के साथ, जो उजाला देने से अधिक मच्छरों को बुलाती थी, दो युवा प्रचारकों ने उन्हें अनंत सच्चाई के बारे में सिखाया था। सच्चाई से प्रार्थना और पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन के माध्यम से, वे उस पर विश्वास करने लगे जो उनको सीखाया गया था और बपतिस्मा लेने और अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के सदस्य बनना स्वीकार किया था। उस निर्णय और उसके बाद से उनके जीने के तरीके ने भाई और बहन समद और उनके परिवार को उनके जीवन में प्रत्येक पहलु को आशिषित किया था।2
वे इंडोनेशिया के शुरुआती पथप्रदर्शक संतों में से हैं। बाद में उन्हें मंदिर के विधियां प्राप्त हुई थी, और भाई समद ने शाखा अध्यक्ष और फिर जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था, अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे मध्य जावा में गाड़ी चलाई। पिछले एक दशक से, उन्होंने सुरकार्ता इंडोनेशिया स्टेक के पहले कुलपति के रूप में कार्य किया है।
49 साल पहले उस छोटे से, विश्वास से भरे घर में प्रचारकों में से एक के रूप में, मैंने उनमें वो देखा जो राजा बिन्यामीन ने मॉरमन की पुस्तक में सिखाया था: “मैं चाहूंगा कि तुम उन लोगों के धन्य और खुशहाल राज्य पर विचार करो जो परमेश्वर की आज्ञाओं को मानते हैं। क्योंकि देखो, उनको सभी बातों में आशीष प्राप्त है चाहे वह शारीरिक हो या आत्मिक।”3 उन लोगों के जीवन में आने वाली आशीषें असंख्य, आनंद से भरी हुई और अनंत हैं जो यीशु मसीह के उदाहरण और शिक्षाओं का अनुसरण करते हैं, और उसके शिष्यों में गिने जाने का चुनाव करते हैं।4
परमेश्वर का बाड़ा
मॉरमन के जल में एकत्रित लोगों के लिए अलमा की बपतिस्मा संबंधी अनुबंध का निमंत्रण इस वाक्य के साथ शुरू होता है: “अब, जैसा कि तुम परमेश्वर के बाड़े में आने की इच्छा रखते हो।”5
बाड़ा, या भेड़शाला एक बड़ा अहाता होता है, जिसे अक्सर पत्थर की दीवारों से बनाया जाता है, जहां भेड़ों को रात में सुरक्षित रखा जाता है। इसका केवल एक फाटक होता है। दिन के अंत में, चरवाहा भेड़ों को बुलाता है। वे उसकी आवाज पहचानती हैं, और फाटक से वे बाड़े की सुरक्षा में प्रवेश करती हैं।
अलमा के लोग जानते होंगे कि चरवाहे बाड़े के संकरे हिस्से पर खड़े होते हैं ताकि जब भेड़ें प्रवेश करें, तो उनकी गिनती6 की जाए और उनके घावों और बीमारियों को एक-एक करके जांचा जाए और उनकी देखभाल की जाए। भेड़ की सुरक्षा और भलाई इस बात पर निर्भर करती है कि वह बाड़े में आने और उसमे रहने की कितनी इच्छा रखती है।
हम में से कुछ ऐसे भी हो सकते हैं जो महसूस करते होंगे कि वे झुंड के किनारे पर हैं, शायद यह सोचते होंगे कि उनकी जरुरत नहीं है या फिर वे इस झुंड से नहीं जुड़े हैं। और, भेड़शाला के समान, परमेश्वर के बाड़े में हम कभी-कभी एक दूसरे के पैर की उंगलियों पर पैर रख देते हैं और हमें पश्चाताप या क्षमा करने की आवश्यकता होती है।
लेकिन अच्छा चरवाहा7—हमारा सच्चा चरवाहा—हमेशा अच्छा है। परमेश्वर के बाड़े में, हम उसकी चौकस नजर और देखभाल का अनुभव करते हैं और उसके मुक्तिदायक प्रेम से आशीषित होते हैं। उसने कहा था, “मैं ने तेरा चित्र हथेलियों पर खोदकर बनाया है; तेरी शहरपनाह सदैव मेरी दृष्टि के सामने बनी रहती है।”8 हमारे उद्धारकर्ता ने हमारे पापों, पीड़ाओं, क्लेशों,9 और जीवन में जो भी कुछ अनुचित है, उसे अपनी हथेलियों पर अंकित किया है।10 इन आशीषों को प्राप्त करने के लिए सभी का स्वागत है, जब वे “आने के इच्छुक हैं”11 और बाड़े में रहना चाहते हैं। स्वतंत्रता का उपहार केवल चुनने का अधिकार नहीं है, बल्कि सही चुनने का अवसर है। और बाड़े की दीवारें कोई बाधा नहीं बल्कि आत्मिक सुरक्षा का स्रोत हैं।
यीशु ने सिखाया कि केवल एक बाड़ा होगा और एक चरवाहा।”12 उसने कहा था:
“जो द्वार से भीतर प्रवेश करता है, वह भेड़ों का चरवाहा है। …
भेड़ें उसकी आवाज सुनेंगी…,
“ … और भेड़ें उसके पीछे पीछे हो लेती हैं, क्योंकि वे उसका शब्द जानती हैं।”13
यीशु ने तब कहा, “द्वार मैं हूं: यदि कोई मेरे द्वारा भीतर प्रवेश करे, तो वह उद्धार पाएगा,”14 स्पष्ट रूप से यह सिखाता है कि परमेश्वर के बाड़े में जाने का एक ही मार्ग है और बचाए जाने का भी एक ही मार्ग है। यह मार्ग यीशु मसीह के द्वारा और उसके माध्यम से गुजरता है।15
आशीषें उन लोगों को मिलती हैं जो परमेश्वर के बाड़े में रहते हैं
हम सीखते हैं कि परमेश्वर के वचन से कैसे जुड़ा जाता है, जो कि यीशु मसीह और उसके भविष्यवक्ताओं द्वारा सिखाया गया सिद्धांत है।16 जब हम मसीह के सिद्धांत का पालन करते हैं और यीशु मसीह में विश्वास, पश्चाताप, बपतिस्मे और पुष्टिकरण के द्वारा और निरंतर विश्वास के माध्यम से बाड़े में आते हैं,17 अलमा ने चार विशिष्ट, व्यक्तिगत आशीषों का वादा किया था। आप (1) “परमेश्वर के द्वारा बचाये जा सकते हैं,” (2) “प्रथम पुनरुत्थान के लोगों के साथ गिने जा सकते हैं,” (3) “अनन्त जीवन प्राप्त कर सकते है,” और (4) प्रभु आप पर “अपनी आत्मा को अधिकता से उंडेलेगा।”18
अलमा द्वारा इन आशीषों के बारे में बताने के बाद, लोगों ने खुशी से ताली बजाई था। क्योंकि:
पहला: बचाने का अर्थ है ऋण या दायित्व का भुगतान करना या संकट या हानि से मुक्त होना।19 हमारी ओर से कोई भी व्यक्तिगत सुधार हमें हमारे द्वारा किए गए पापों से या हमारे घावों से यीशु मसीह के प्रायश्चित के बिना शुद्ध नहीं कर सकता है। वह हमारा मुक्तिदाता है।20
दूसरा: यीशु मसीह के पुनरुत्थान के कारण, सभी लोग पुनर्जीवित हो जाएंगे।21 जब हमारी आत्माएं हमारे नश्वर शरीर से चली जाती हैं, तो हम निस्संदेह उस समय की प्रतीक्षा करेंगे जब हम एक पुनर्जीवित शरीर के साथ फिर से उन लोगों को गले लगा सकें जिन्हें हम प्यार करते हैं। हम प्रथम पुनरुत्थान के लोगों में शामिल होने के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षा करेंगे।
तीसरा: अनन्त जीवन का अर्थ है परमेश्वर के साथ रहना जैसे वह रहता है। यह “परमेश्वर के सभी उपहारों में सबसे बड़ा है”22 और यह आनंद की परिपूर्णता लाएगा।23 यह हमारे जीवन का अंतिम प्रयोजन और उद्देश्य है।
चौथा: परमेश्वरत्व का एक सदस्य, पवित्र आत्मा की संगति, इस नश्वर जीवन के दौरान बहुत आवश्यक मार्गदर्शन और आराम प्रदान करती है।24
दुख के कुछ कारणों पर विचार करें: दुख पाप से आता है,25 उदासी और अकेलापन किसी प्रियजन की मृत्यु से, और इस अनिश्चितता से डर लगता है कि जब हम मरते हैं तो क्या होता है। लेकिन जब हम परमेश्वर की बाड़े में प्रवेश करते हैं और उसके साथ अपने अनुबंधों का पालन करते हैं, तो हम यह जानने और विश्वास करने की शांति महसूस करते हैं कि मसीह हमें हमारे पापों से मुक्ति दिलाएगा, और हमारे शरीर और आत्मा का बिछड़ना समाप्त होगा, और हम परमेश्वर के साथ जीवित रहेंगे शानदार तरीके से हमेशा के लिए।
मसीह में भरोसे और विश्वास से कार्य करें
भाइयों और बहनों, धर्मशास्त्र उद्धारकर्ता की राजसी शक्ति और उनकी करुणामयी दया और कृपा के उदाहरणों से भरे हुए हैं। उसकी सांसारिक सेवकाई के दौरान, चंगाई की उसकी आशीषें उन लोगों तक पहुंची जिन्होंने उस पर भरोसा किया और विश्वास में कार्य किया। उदाहरण के लिए, बेतहसदा के कुंड में एक दुर्बल व्यक्ति उठ कर चलने लगा, जब उसने विश्वास के साथ, उद्धारकर्ता की आज्ञा का पालन किया “उठ, अपनी खाट उठाकर चल फिर।”26 जो लोग सुंदर देश में किसी भी तरह से बीमार या पीड़ित थे, वे चंगे हो गए जब वे “एक मन से” निकले।”27
इसी तरह, बेहतरीन आशीषों को प्राप्त करने के लिए जो परमेश्वर के बाड़े में आने से आती हैं, हमें बस यही करने की आवश्यकता है—और हमें आने की जरुरत है। अलमा का पुत्र अलमा ने कहा, “और अब मैं तुमसे कहता हूं कि अच्छा चरवाहा तुम्हें पुकारता है; और यदि तुम उसकी आवाज सुनोगे तो वह तुम्हें अपने बाड़े में लाएगा।”28
कई साल पहले, एक प्रिय मित्र का कैंसर से निधन हो गया। जब उनकी पत्नी शेरोन ने पहली बार उनके निदान के बारे में लिखा, तो उन्होंने कहा, “हम ने विश्वास को चुना था। हमारे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह, में विश्वास। हमारे स्वर्गीय पिता की योजना में विश्वास, और विश्वास यह है कि वह हमारी आवश्यकताओं को जानता है और अपने वादों को पूरा करता है।”29
मैं शेरोन जैसे कई अंतिम-दिनों के संतों से मिला हूं, जो परमेश्वर के बाड़े में सुरक्षित रूप से होने की शांति को महसूस करते हैं, खासकर जब प्रलोभन, विरोध, या विपत्ति आती है।30 उन्होंने यीशु मसीह में विश्वास करना और उसके भविष्यवक्ता का अनुसरण करना चुना था। हमारे प्रिय भविष्यवक्ता, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने सिखाया है, “जीवन में सब कुछ अच्छा—अनंत महत्व का हर संभावित आशीष—विश्वास से शुरू होता है।”31
पूरी तरह से परमेश्वर के बाड़े में आओ
मेरे पड़-दादा जेम्स सयर होल्मन 1847 में यूटाह आए थे, लेकिन वह ब्रिघम यंग के साथ जुलाई में आने वालों में से नहीं थे। वह बाद के वर्षो में आये और, पारिवारिक अभिलेख के अनुसार, भेड़ों को लाने के लिए जिम्मेदार थे। वह अक्टूबर तक साल्ट लेक वैली नहीं पहुंचे, लेकिन बाद में वह और भेड़ें पहुंची थी।32
प्रतीकात्मक रूप से बोलते हुए, हम में से कुछ अभी भी दूर मैदानी इलाकों में हैं। सभी पहले समूह में नहीं पहुंच पाये हैं। मेरे प्यारे दोस्तों, कृपया यात्रा जारी रखें—और दूसरों की मदद करें—पूरी तरह से परमेश्वर के बाड़े में आने के लिए। यीशु मसीह के सुसमाचार की आशीषें अनगिनत हैं क्योंकि वे अनंत हैं।
मैं अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे का सदस्य होने के लिए संपूर्ण हृदय से आभारी हूं। मैं हमारे स्वर्गीय पिता और हमारे मुक्तिदाता, यीशु मसीह के प्रेम और केवल उनसे मिलने वाली शांति—वह आंतरिक शांति और आशीषें जो परमेश्वर के बाड़े में ही पाई जाती हैं—की गवाही देता हूं। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।