अप्रैल 2022 महा सम्मेलन शनिवार प्रात:कालिन सत्र शनिवार प्रात:कालिन सत्र रसल एम. नेलसनशांति के सुसमाचार का प्रचारअध्यक्ष नेलसन सिखाते हैं कि हमें पवित्र स्थानों पर खड़े होना चाहिए और संसार के साथ सुसमाचार साझा करना चाहिए। एम. रसल बालर्डप्रचारक सेवा ने मेरे जीवन को सदा के लिए आशीषित कियाअध्यक्ष बालर्ड प्रचारक सेवा की आशीषों के बारे में सिखाते हैं और युवा लोगों को पूरे-समय के मिशन के लिए तैयार होने और सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। रेना आई. अब्रटोहम अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह का गिरजा हैंबहन अब्रटो सिखाती हैं कि यीशु मसीह का गिरजा अपने सदस्यों के माध्यम से अपना काम पूरा करता है। डेविड ए. बेडनारहमने उनकी ओर ध्यान नहीं दियाएल्डर बेडनार सिखाते हैं कि कैसे अनुबंधों और विधियों से हमें अनुबंध के मार्ग पर प्रगति करने और दूसरों की बातों पर “ध्यान न देने” में मदद मिलती है। नील एल. एंडरसनयीशु का अनुसरण: शांति करवाने वाले होनाएल्डर एंडरसन बताते हैं कि हम यीशु मसीह में विश्वास से विवाद को कैसे दूर कर सकते हैं। एडुआर्डो गवारेटहृदय का एक महान बदलाव; मेरे पास देने के लिए कुछ और नहींएल्डर गवारेट सिखाते हैं कि हृदय परिवर्तन को कैसे प्राप्त करना, पहचानना और बनाए रखना है। लैरी एस. काचरविश्वास की सीढ़ीएल्डर काचर सिखाते हैं कि जब हम जीवन की चुनौतियों का सामना करते हैं तो यीशु मसीह में हमारा विश्वास स्वर्ग की शक्तियों को खोल कर हमें मजबूत कर सकता है। हेनरी बी. आइरिंगतूफानों में स्थिरअध्यक्ष आएरिंग हमें सिखाते हैं कि हम उद्धारकर्ता पर भरोसा करके और एक बच्चे के समान बनकर जीवन के तूफानों में स्थिर रह सकते हैं। शनिवार सांय:कालिन सत्र शनिवार सांय:कालिन सत्र डालिन एच. ओक्सजनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष ओक्स जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तर, और जनरल सहायक अध्यक्षताओं को समर्थन के लिए प्रस्तुत करते हैं। जैरड बी. लार्सनगिरजा लेखापरीक्षण विभाग रिपोर्ट, 2021जैरड बी. लार्सन 2021 की गिरजा लेखापरीक्षण विभाग रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। जैफ्री आर. हॉलैंडमत डरो: केवल विश्वास रखो!एल्डर हॉलैंड सिखाते हैं कि हम यीशु मसीह के सुसमाचार के कारण कठिन समय में आशा कर सकते हैं। पैट्रिक कीरोनवह अपनी किरणों में चंगाई लिए जी उठा है: हम जयवन्त से भी बढ़कर हो सकते हैंएल्डर कीरोन बताते हैं कि दुर्व्यवहार से बचे लोग दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं पर वे उद्धारकर्ता की चंगाई के उपहार की तलाश कर सकते हैं। मार्कोस ए. एडूकैटिसअपने हृदय ऊपर उठाओ और आनंद मनाओएल्डर एडुकैटिस युवाओं को सिखाते हैं कि परमेश्वर उन्हें भरपूर आशीष देगा क्योंकि वे भय और असुरक्षाओं को दूर करते हैं और पूरे-समय प्रचारकों के रूप में उसकी सेवा करते हैं। गैरिट डब्ल्यू. गोंगहम सभी की एक कहानी हैएल्डर गोंग हमें अपने पारिवारिक इतिहास के द्वारा से परमेश्वर के परिवार में संबंध और रिश्तों खोजने का निमंत्रण देते हैं। एड्रिअन ओच्चाक्या उद्धार की योजना काम कर रही है?एल्डर ओच्चा किसी भी व्यक्ति की मदद करने के लिए तीन नियमों को सिखाते हैं जो महसूस करता है कि उद्धार की योजना उसके जीवन में काम नहीं कर रही है। केविन एस. हैमिल्टन“मैं दुर्बलों को मजबूत बनाऊंगा”एल्डर हैमिल्टन सिखाते हैं कि पश्चाताप आवश्यक है और जब हम स्वयं को विनम्र करते हैं और यीशु मसीह में विश्वास रखते हैं, तो हमारी कमजोरियों को मसीह के अनुग्रह से मजबूत किया जा सकता है। क्वेंटिन एल. कुकपरमेश्वर की इच्छा के प्रति रूपांतरणएल्डर कुक सिखाते हैं कि रूपांतरण में परमेश्वर की इच्छा को स्वीकार करना, पुन:स्थापना की हमारी गवाही को मजबूत करना, और सुसमाचार के आशीषों को साझा करना शामिल है। महिलाओं का सत्र महिलाओं का सत्र डालिन एच. ओक्सआरंभिक संदेशअध्यक्ष ओक्स ने महिलाओं और उनके संगठनों से संबंधित बातों पर केंद्रित महा सम्मेलन के इस विशेष सत्र का परिचय देते हैं। सुजन एच. पोर्टरकुएं पर सबकबहन पोर्टर तीन सबक साझा करती हैं जो वह सीख रही है और गिरजे की महिलाओं को नमक, प्रकाश और खमीर के रूप में उद्धारकर्ता की शिक्षाओं का पालन करने के लिए आमंत्रित करती हैं। रेबेका एल. करेवनजिससे बहुत अधिक अंतर पड़ता है उसे करोबहन करेवन सिखाती हैं कि जब हम जिससे बहुत अधिक अंतर पड़ता है पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करते हैं, तो परमेश्वर के साथ हमारा रिश्ता मजबूत हो जाएगा। वीडियो: “आप वे महिलाएं हैं जिनके बारे में उन्होंने भविष्यवाणी की थी”वीडियो: “आप वे महिलाएं हैं जिनके बारे में उन्होंने भविष्यवाणी की थी”इस वीडियो में अध्यक्ष नेलसन और अध्यक्ष किंबल की महिलाओं के बारे में शिक्षाएं शामिल हैं। जीन बी. बिंघमपरमेश्वर के साथ अनुबंध हमें अनंत महिमा के लिए सुदृढ़, रक्षा और तैयार करते हैंअध्यक्षा बिंघम सिखाती हैं कि परमेश्वर के साथ अनुबंधों को बनाने और पालन करने से हमें अब और आने वाली संसार में अनंत खुशी मिलती है। डेल जी. रेनलैंडआपकी दिव्य प्रकृति और अनंत नियतिएल्डर रेनलैंड हमारे दिव्य स्वभाव और अनंत नियति के बारे में सिखाने के लिए युवतियों के थीम का उपयोग करते हैं। रविवार प्रात:कालिन सत्र रविवार प्रात:कालिन सत्र डी. टॉड क्रिस्टोफरसनपरमेश्वर के साथ हमारा संबंधएल्डर क्रिस्टोफरसन सिखाते हैं कि चाहे हमारी नश्वर परिस्थितियां कुछ भी हों, हम भरोसा कर सकते हैं कि परमेश्वर अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करेगा। एमी ए. राइटमसीह टूटे हुए को चंगा करता हैबहन राइट सिखाती हैं कि आपके जीवन में ऐसा कुछ भी नहीं है जो क्षतिग्रस्त या टूटा हुआ हो और उसे यीशु मसीह की उपचारात्मक, मुक्तिदायक और सामर्थ्य शक्ति ठीक न कर सके। गैरी ई. स्टीवनसनप्रेम, साझा, निमंत्रणएल्डर स्टीवनसन तीन सरल बातें सीखाते हैं जो हम सभी सुसमाचार साझा करने के लिए कर सकते हैं: प्रेम करना, साझा करना और निमंत्रण देना। ऐसा करने से, हम उद्धारकर्ता के “सभी राष्ट्रों को सिखाने” के लिए दी गई आज्ञा को पूरा करने में मदद करते हैं। माइकल टी. रिंगवुडक्योंकि परमेश्वर ने हम से ऐसा प्रेम रखाएल्डर रिंगवुड सिखाते हैं कि कैसे स्वर्गीय पिता ने अपने पुत्र, यीशु मसीह को अपनी योजना के हिस्से के रूप में हमें उनके पास लौटने में मदद करने के लिए भेजा था। एल्डर रोनाल्ड ए. रसबैंडसंसार को चंगा करने के लिएएल्डर रसबैंड चार तरीके सिखाते हैं कि समाज और व्यक्तियों को धार्मिक स्वतंत्रता से लाभ होता है और यह स्वतंत्रता एकता और चंगाई प्रभाव कैसे हो सकती है। हुगो ई. मार्टिनजबच्चों और युवाओं को आत्म-निर्भरता की शिक्षा देनाएल्डर मार्टिनेज उन आशीषों की व्याख्या करते हैं जो आत्म-निर्भरता के जीवित सिद्धांतों और बच्चों और युवा कार्यक्रम में भाग लेने से आते हैं। रसल एम. नेलसनआत्मिक संवेग की शक्तिअध्यक्ष नेलसन पांच तरीकों को साझा करते हैं जिनसे हम आत्मिक संवेग बना सकते हैं: अनुबंध बनाना और रखना, पश्चाताप करना, परमेश्वर के बारे में सीखना, चमत्कारों की खोज करना और मतभेद को समाप्त करना। रविवार दोपहर सभा रविवार दोपहर सभा डालिन एच. ओक्सपिता की योजना में दिव्य प्रेमअध्यक्ष ओक्स सिखाते हैं कि उद्धार की योजना हमारे लिए स्वर्गीय पिता के प्रेम पर आधारित है। अदेयिंका ए. ओजेदिरानअनुबंध का मार्ग: अनंत जीवन का मार्गएल्डर ओजेदिरान सिखाते हैं कि हम अनुबंधों के द्वारा मसीह के पास आते हैं, और वह बताते हैं कि कैसे पवित्र आत्मा और प्रभु-भोज हमें उन अनुबंधों को बनाए रखने में मदद करते हैं। जोर्ग क्लेबिंगटअंतिम दिनों में साहसी शिष्यताएल्डर क्लेबिंगट सिखाते हैं कि मसीह का एक साहसी शिष्य कैसा होना चाहिए। मार्क एल. पेसमन फिराना हमारा लक्ष्य हैअध्यक्ष पेस पवित्र आत्मा को सुनने और यीशु मसीह के सुसमाचार में स्वयं को बदलने से आने वाली आशीषों की शिक्षा देते हैं। एल्डर यूलिसेस सोरसमसीह और उसके सुसमाचार के विस्मय मेंएल्डर सोरस सिखाते हैं कि जब हम वास्तव में यीशु मसीह के विस्मय में होते हैं, तो हम अधिक खुश होते हैं, हमारे पास परमेश्वर का कार्य के प्रति अधिक उत्साह होता है, और हम सभी बातों में प्रभु के हाथ को पहचानने लगते हैं। रैंडी डी. फंकपरमेश्वर के बाड़े में आओएल्डर फंक उन्हें आशीषों की गवाही देते हैं जो यीशु मसीह के सुसमाचार का पालन करके परमेश्वर के बाड़े में आने का चुनाव करते हैं। डिटर एफ. उक्डोर्फहमारा संपूर्ण हृदयएल्डर उक्डोर्फ बताते हैं कि हम बलिदान और समपर्ण के माध्यम से अपनी पूरी आत्मा उद्धारकर्ता को भेंट कर सकते हैं। रसल एम. नेलसनअब समय हैअध्यक्ष नेलसन सिखाते हैं कि अब यीशु मसीह के सुसमाचार को जीने का समय है।