महा सम्मेलन
अनुबंध का मार्ग: अनंत जीवन का मार्ग
अप्रैल 2022 महा सम्मेलन


11:22

अनुबंध का मार्ग: अनंत जीवन का मार्ग

परिपूर्णता का पथ अनुबंध का मार्ग है, और यीशु मसीह सभी विधियों और अनुबंधों का केंद्र है।

एक शक्तिमान राजा चाहता था कि उसका पुत्र उसके राज्य पर शासन करे। राजगद्दी पर बैठने के लिए राजकुमार को सीखना और ज्ञान में विकास करना था। एक दिन, राजा राजकुमार से मिला और अपनी योजना उसे बताई। वे दोनों ने इस बात पर सहमत हुए कि राजकुमार दूसरे शहर में जाएगा और अनुभव हासिल करेगा। वह चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ वहां कई अच्छी बातों का उपभोग भी करेगा। तब राजा ने उसे शहर भेजा, जहां राजकुमार से अपेक्षा की गई थी कि वह राजा के प्रति अपनी विश्वसनीयता साबित करे और प्रदर्शित करे कि वह राजा के लिए तैयार किए गए विशेषाधिकारों और जिम्मेदारियों को प्राप्त करने के लिए योग्य है। राजकुमार को उसकी इच्छाओं और उसकी विश्वसनीयता के आधार पर इन विशेषाधिकारों और जिम्मेदारियों को स्वीकार करने या न करने का चयन करने की स्वतंत्रता दी गई थी। मुझे यकीन है कि आप जानना चाहते हैं कि राजकुमार के साथ क्या हुआ था। क्या वह राज्य के वारिस होने के लिए वापस आया था?

प्रिय भाइयों और बहनों, हम में से प्रत्येक राजकुमार या राजकुमारी है। हमें एक प्रेममय स्वर्गीय पिता द्वारा नश्वरता में भेजा गया है ताकि एक शरीर की आशीष का आनंद लिया जा सके जो यीशु मसीह के प्रायश्चित और पुनरुत्थान के द्वारा अमर हो जाएगा। हमसे यह अपेक्षा की जाती है कि परमेश्वर की उपस्थिति में लौटने की तैयारी करें, ये साबित करें “यह देखने के लिए कि क्या [हम] वह सब कुछ भी करेंगे जो परमेश्वर [हमें ]आज्ञा देगा”(इब्राहीम 3:25)।

हमारी मदद करने के लिए, उद्धारकर्ता हमें मुक्ति दिलाने और परमेश्वर के पास लौटने का मार्ग दिखाने के लिए आया था। परमेश्वर के बच्चों को उद्धारकर्ता के पास आने और उसमें परिपूर्ण होने का निमंत्रण दिया गया है। धर्मशास्त्रों में, हमें प्रभु के पास आने का निमंत्रण 90 से अधिक बार दोहराया गया है, और इनमें से आधे से अधिक स्वयं प्रभु के व्यक्तिगत निमंत्रण हैं। उद्धारकर्ता के निमंत्रण को स्वीकार करने का अर्थ है उसकी विधियो में भाग लेना और उसके साथ बनाए हमारे अनुबंधों का पालन करना है। यीशु मसीह “मार्ग, सत्य और जीवन” है (यूहन्ना 14:6) और वह “उन सब को उसके पास आने और उसकी भलाई में भाग लेने का निमंत्रण देता है; और किसी को भी अपने पास आने के लिए मना नहीं करता है” (2 नफी 26:33)।

हमारा सुसमाचार सीखने और सिखाने का उद्देश्य स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के प्रति हमारे मन को गहराई से फिराने और हमें उसके समान बनने में हमारी मदद करता है। भले ही उस निश्चित समय और तरीके के बारे में सभी बातों को प्रकट नहीं किया गया है जिसमें उत्कर्ष की आशीषें [दी जाएंगी], फिर भी हम उनके बारे में निश्चित हैं (M. Russell Ballard, “Hope in Christ,” Liahona, मई 2021, 55)।

उच्च याजक अलमा ने, जराहेमला के देश में सीखाते हुए, यीशु मसीह द्वारा एक महत्वपूर्ण निमंत्रण का वर्णन किया था:

“देखो, वह सभी मनुष्यों को निमंत्रण भेजता है, क्योंकि दया का हाथ उनकी ओर फैलाया गया है, और वह कहता हैः पश्चाताप करो, और मैं तुम्हें स्वीकार करूंगा।

“हां, वह कहता है: मेरे पास आओ और तुम्हें जीवन के वृक्ष का फल ग्रहण करने को मिलेगा”(अलमा 5:33–34)।

उद्धारकर्ता स्वयं हमें अपने पास आने का निमंत्रण देता है और उसका जूआ हमारे ऊपर उठा लो क्योंकि हम इस अशांत संसार में विश्राम पाएंगे (देखें मत्ती 11:28–29)। हम मसीह के पास आते हैं “[उस] में विश्वास करते हुए, प्रतिदिन पश्चाताप करते हुए, परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाते हुए जब हम उद्धार और उत्कर्ष की विधियों को प्राप्त करते हैं, और अंत तक धीरज धरते हुए, उन अनुबंधों का पालन करते हैं” (General Handbook: Serving in The Church of Jesus Christ of Latter-day Saints, 1.2.1, ChurchofJesusChrist.org)। परिपूर्णता का पथ अनुबंध का मार्ग है, और यीशु मसीह सभी विधियों और अनुबंधों का केंद्र है।

राजा बिन्यामीन ने सिखाया था कि हम जो अनुबंध बनाते, उनके कारण हम मसीह के बेटे और बेटियां बन जाते हो, जिसने हमें आत्मिकरूप से उत्पन्न किया है; और इस नाम के अंतर्गत तुम स्वतंत्र किये गए हो, क्योंकि “दूसरा और कोई नाम नहीं दिया गया है, जिसके द्वारा उद्धार प्राप्त हो सके” (देखें मुसायाह 5:7–8)। जब हम अंत तक धीरज धरते हैं तो हम बच जाते हैं “जीवित परमेश्वर के पुत्र के उदाहरण का अनुकरण करते हुए” (2 नफी 31:16)। नफी ने सलाह दी थी कि केवल तंग और संकरे मार्ग में प्रवेश करने से सब कुछ नहीं होता है; “तुम मसीह में दृढ़ता से विश्वास करते हुए, आशा की परिपूर्ण चमक, और परमेश्वर और सभी मनुष्यों से प्रेम करते हुए, हमेशा आगे बढ़ते चलो” (देखें 2 नफी 31:19–20) ।

मसीह का सिद्धांत हमें अनुबंध के मार्ग को खोजने और उस पर बने रहने में मदद करता है, और सुसमाचार को इस तरह व्यवस्थित किया गया है कि पवित्र विधियों और अनुबंध के माध्यम से प्रभु की प्रतिज्ञा की गई आशीषें प्राप्त होती हैं। परमेश्वर के भविष्यवक्ता, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने 16 जनवरी 2018 को, अपने प्रसारण में हमें सलाह दी थी कि “अनुबंध के मार्ग पर चलते रहो। उसके साथ अनुबंध बनाकर उद्धारकर्ता का अनुसरण करने की आपकी प्रतिबद्धता और फिर उन अनुबंधों का पालन करने से हर आत्मिक आशीष और हर जगह उपलब्ध विशेषाधिकार का द्वार पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए खुलेगा। … जिस उद्देश्य के लिए हममें से प्रत्येक प्रयास करता है, यह प्रभु के घर में वृतिदान से शक्ति प्राप्त करना, परिवारों के रूप में महुरबदं होना, किसी मंदिर में बनाए गए अनुबंधों के प्रति हमेशा विश्वसीय बने रहना है जो हमें परमेश्वर के सबसे बड़े उपहार—अनंत जीवन के योग्य बनाता है” (“As We Go Forward Together,” Liahona, अप्रै. 2018)।

परमेश्वर किसी भी विश्वसनीय अनुबंध का पालन करने वाले के साथ अपना संबंध नहीं तोड़ेगा, या अनंत जीवन की उसकी प्रतिज्ञा की गई आशीषों को नहीं रोकेगा। और जब हम पवित्र अनुबंधों का सम्मान करते हैं, तो हम उद्धारकर्ता के निकट आते हैं। एल्डर डेविड ए. बेडनार ने कल हमें सिखाया था कि सुसमाचार अनुबंध और विधियां हमारे जीवन में एक दिशासूचक की तरह काम करते हैं ताकि हमें मसीह के पास आने और उसके समान बनने के लिए सही दिशा प्राप्त हो।

अनुबंध परमेश्वर की ओर वापस जाने का मार्ग दिखाते हैं। बपतिस्मे की विधियां और पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त करना, पौरोहित्य नियुक्तियां, और प्रभु-भोज, हमें उसके उत्कर्ष की विधियों का हिस्सा बनने के लिए प्रभु के मंदिर की ओर ले जाते हैं।

मैं उन दो बातों का उल्लेख करना चाहूंगा जिन पर हमारे उद्धारकर्ता ने अनुबंधों को विश्वासपूर्वक पालन करने में हमारी सहायता करने के लिए महत्व दिया था:

  1. पवित्र आत्मा हमें सिखाएगी, हमें उद्धारकर्ता की शिक्षा स्मरण कराएगी, और वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहेगी (देखें यूहन्ना 14:16, 26)। अनुबंध के मार्ग पर हमारा मार्गदर्शन करने के लिए वह हमारा निरंतर साथी हो सकती है। अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने हमें सिखाया है कि “आने वाले दिनों में, पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन, निर्देशन, दिलासा और निरंतर प्रभाव के बिना आत्मिक रूप से जीवित रहना संभव नहीं होगा” (“Revelation for the Church, Revelation for Our Lives,” Liahona, मई 2018)।

  2. उद्धारकर्ता ने प्रभु-भोज की विधि की स्थापना की थी ताकि हम उसे हमेशा याद रख सकें और उसकी आत्मा हमारे साथ रहे। बपतिस्मा अनंत जीवन का द्वार खोलता है, और प्रभु-भोज हमें अनुबंध के मार्ग पर दृढ़ता से आगे बढ़ने में मदद करता है। जब हम प्रभु-भोज लेते हैं, तो यह पिता को एक गवाही होगी कि हम हमेशा उसके पुत्र को याद करते हैं। और जब हम हमेशा उसे याद करते हैं और उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं, तो हमारे साथ उसकी आत्मा हमेशा रहेगी। इसके अतिरिक्त, प्रभु पाप की प्रतिज्ञा की गई क्षमा को नवीनीकृत करता है जब हम विनम्रतापूर्वक अपने पापों का पश्चाताप करते हैं।

अपने अनुबंधों के प्रति विश्वास-योग्य रहने के लिए, हमें हमेशा प्रयास करना चाहिए कि पवित्र आत्मा हमें प्रभु-भोज में योग्य रूप से भाग लेने के लिए तैयार करे, और इसी प्रकार, हम नियमित रूप से प्रभु-भोज में भाग लेते हैं ताकि हमेशा पवित्र आत्मा हमारे साथ रहे।

जब हमारी बेटी पांच साल की थी, उसके पास बैटरी से चलने वाली खिलोना कार थी और उसे घर के चारों ओर चलाना पसंद था। एक शाम, वह मेरे पास आई और बोली, “पिताजी, मेरी कार अब नहीं चलती। क्या हम आपकी कार से उसमें डालने के लिए कुछ गैस ले सकते हैं ताकि यह फिर से चल सके? शायद इसे चलाने के लिए आपकी कार जैसी गैस की जरूरत है।”

मैंने बाद में देखा कि बैटरी कमजोर हो गई थी, इसलिए मैंने कहा कि हम इसे लगभग एक घंटे में चला देंगे। इतने उत्साह के साथ उसने कहा, “अच्छा! हम इसे गैस स्टेशन ले जाएंगे।” मैंने बस बैटरी को रिचार्ज करने के लिए बिजली के प्लग से जोड़ दिया, और एक घंटे बाद चार्ज हुई बैटरी द्वारा कार फिर से चलने लगी। इसके बाद उने सीखा था कि बैटरी को हमेशा बिजली के प्लग से जोड़कर रिचार्ज करना महत्वपूर्ण है।

जिस प्रकार मेरी बेटी ने अपनी खिलौना कार चलाने के लिए बैटरी और शक्ति के बीच संबंध सीखा, इसी प्रकार हम यीशु मसीह, प्रभु-भोज और पवित्र आत्मा के बारे में सीखते हैं। नश्वरता में हमारा मार्ग-निर्देशन करने में मदद के लिए हमें आत्मा की आवश्यकता होती है जब हम विश्वसनीयता से अनुबधों का पालन करते हैं, और हमें अपने आत्मिक जीवन को ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रभु-भोज की आवश्यकता होती है। अपने बपतिस्मे के अनुबंध को नवीन करना और प्रभु-भोज में भाग लेना अन्य सभी अनुबंधों के प्रति विश्वासनीयता को प्रेरित करता है। एक सुखद अंत का आश्वासन दिया जाता है जब हम प्रार्थनापूर्वक उद्धारकर्ता के निमंत्रण का अध्ययन और सम्मान करते हैं और उसकी प्रतिज्ञा की गई आशीषों का आनंद लेते हैं। उसने कहा “और कि तुम स्वयं को संसार से संपूर्णरूप से निष्कलंक रखोगे, तुम मेरे पवित्र दिन प्रार्थना के घर जाओगे और प्रभु-भोज में भाग लोगे” (सिद्धांत और अनुबंध 59:9)।

मैं गवाही देता हूं कि अनुबंध का पालन करने वालों से “इस संसार में शांति और आने वाले संसार में अनंत जीवन का वादा किया गया है” (सिद्धांत और अनुबंध 59:23)। मैं गवाही देता हूं कि जब आप नियमित रूप से प्रभु-भोज के द्वारा उद्धारकर्ता के प्रतीकों का हिस्सा बनते हैं, तो आपके पास अनुबंध के मार्ग पर आपका मार्गदर्शन करने और यीशु मसीह के नाम पर अपनी अनुबंधों के प्रति विश्वसनीय रहने के लिए उसकी पवित्र आत्मा होगी, आमीन। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।