महा सम्मेलन
आत्मिक संवेग की शक्ति
अप्रैल 2022 महा सम्मेलन


आत्मिक संवेग की शक्ति

मैं पांच विशिष्ट कार्यों का सुझाव देना चाहता हूं जो सकारात्मक आत्मिक संवेग को बनाए रखने में हमारी मदद कर सकते हैं।

प्यारे भाइयों और बहनों, मैं आप से प्रेम करता हूं। आज आपसे बात करने का यह अवसर मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं प्रतिदिन प्रार्थना करता हूं कि आप शैतान के भयंकर हमलों से सुरक्षित रहें और आपके सामने जो भी चुनौतियां आएं आपके पास उनका सामना करने की शक्ति हो।

कुछ परीक्षाएं हमारे गहराई में छिपे व्यक्तिगत बोझ होते हैं जिन्हें कोई और नहीं देख सकता है। अन्य विश्व मंच में होने वाली घटनाएं हैं। पूर्वी यूरोप में सैन्य संघर्ष इनमें से एक है। मैं कई बार यूक्रेन और रूस जा चुका हूं। मैं उन देशों, लोगों और उनकी भाषाओं से प्रेम करता हूं। जो इस संघर्ष से प्रभावित हैं उन सभी के लिए मैं दुखी हूं और प्रार्थना करता हूं। जबकि गिरजा पीड़ित और जीवन के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हम सभी को इस संकट से आहत लोगों के लिए उपवास रखने और प्रार्थना करने का निमंत्रण देते हैं। कोई भी युद्ध हर उस बात का भयंकर उल्लंघन है जिसे प्रभु यीशु मसीह सीखाता और समर्थन करता है।

हम में से कोई भी देशों या दूसरों के कार्यों, या यहां तक कि हमारे अपने परिवारों के सदस्यों पर नियंत्रण नहीं रख सकता है। लेकिन हम स्वयं पर नियंत्रण रख सकते हैं। आज मेरा अनुरोध, प्यारे भाइयों और बहनों, उन मतभेदों को समाप्त करने के लिए है जो आपके हृदय, आपके घर और आपके जीवन में प्रबल हो रहे हैं। दूसरों को चोट पहुंचाने के लिए किसी भी और सभी इच्छाओं को दूर करें—चाहे वे इच्छाएं क्रोध, तेज जबान, या किसी ऐसे व्यक्ति से नाराजगी हो जिसने आपको चोट पहुंचाई है। उद्धारकर्ता ने हमें दूसरा गाल फेरने,1 अपने शत्रुओं से प्रेम करने, और उनके लिए प्रार्थना करने की आज्ञा दी जो द्वेष में आपका उपयोग करते हैं।2

क्रोध को छोड़ना बहुत कठिन हो सकता है क्योंकि यह बहुत उचित लगता है। उन लोगों को क्षमा करना असंभव लग सकता है जिनके विनाशकारी कार्य ने निर्दोष को पीड़ा पहुंचाई है। फिर भी, उद्धारकर्ता ने हमें “सबको क्षमा” करने की सलाह दी है।3

हम शांति के राजकुमार के अनुयायी हैं। अब पहले से कहीं अधिक, हमें उस शांति की आवश्यकता है जिसे केवल वह दे सकता है। हम संसार में शांति की आशा कैसे कर सकते हैं, जब व्यक्तिगत रूप से हम शांति और मेल-मिलाप नहीं चाहते हैं? भाइयों और बहनों, मुझे पता है कि मैं जो कह रहा हूं वह इतना सरल नहीं है। लेकिन यीशु मसीह के अनुयायियों को पूरे संसार के लिए अनुसरण करने का उदाहरण बनना चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप व्यक्तिगत मतभेदों को समाप्त करने का हर संभव प्रयास करें जो आपके हृदयों और जीवनों में प्रबल हैं।

मैं एक धारणा पर बात करके उस कार्य पर बल देना चाहता हूं जो मुझे हाल में बास्केटबॉल गेम देखते समय याद आई थी।

उस खेल में, पहले अर्ध-भाग में मुकाबला ऊपर नीचे रहा था, टीमें आगे-पीछे चल रही थी। फिर, पहले अर्ध-भाग के अंतिम पांच सेकंड के दौरान, एक टीम के एक खिलाड़ी ने एक सुंदर तीन-अंक शॉट लगाया। जब केवल एक सेकंड शेष था, उसके साथी ने गेंद को बीच में पकड़ कर बास्केट में डाल दिया और बजर से ठीक पहले एक और अंक बनाया! तो वह टीम चार अंकों की बढ़त और ऊर्जा के संवेग की स्पष्ट उमंग के साथ, लॉकर रूम में गई। वे उस संवेग को दूसरे अर्ध-भाग में भी जारी रख पाए और खेल जीत गए।

संवेग प्रभावशाली मनोभाव है। हम सभी ने इसका किसी न किसी रूप में अनुभव किया है—उदाहरण के लिए, किसी वाहन में जो गति पकड़ता है या असहमति में जो अचानक एक बहस में बदल जाती है।

तो मैं पूछता हूं, आत्मिक संवेग को कैसे बढ़ाया जा सकता है? हमने सकारात्मक और नकारात्मक संवेग के दोनों के उदाहरण देखे हैं। हम यीशु मसीह के उन अनुयायियों को जानते हैं जो परिवर्तित हुए और अपने विश्वास में आगे बढ़े हैं। लेकिन हम कभी प्रतिबद्ध रहे उन विश्वासियों के बारे में भी जानते हैं जो अब दूर चले गए हैं। संवेग किसी भी ओर हो सकता है।

जिस गति से बुराई और निराशा बढ़ रही है उस का मुकाबला करने के लिए हमें सकारात्मक आत्मिक संवेग की आवश्यकता इतनी अधिक कभी नहीं रही है जितनी आज है। सकारात्मक आत्मिक संवेग हमें महामारियों, सुनामी, ज्वालामुखी विस्फोटों और सैन्य शत्रुता द्वारा पैदा किए गए भय और अस्थिरता के बीच निंरतर आगे बढ़ने में मदद करेगा। आत्मिक संवेग हमें शैतान के निर्दयी व दुष्ट हमलों का सामना करने में मदद कर सकता है और हमारी व्यक्तिगत आत्मिक नींव को नष्ट करने के उसके प्रयासों को विफल कर सकता है।

कई कार्य सकारात्मक आत्मिक संवेग को बढ़ा सकते हैं। आज्ञाकारिता, प्रेम, विनम्रता, सेवा और कृतज्ञता4 इनमें से कुछ हैं।

आज मैं पांच विशिष्ट कार्यों का सुझाव देना चाहता हूं जो सकारात्मक आत्मिक संवेग को बनाए रखने में हमारी मदद कर सकते हैं।

पहला: अनुबंध के मार्ग में शामिल हो और उस पर चलते रहो।

कुछ समय पहले, मैंने एक स्पष्ट सपना देखा था जिसमें मैं लोगों के एक बड़े समूह से मिला था। उन्होंने बहुत से प्रश्न पूछे थे, उनमें से यह बहुत बार पूछा गया था कि अनुबंध का मार्ग क्या है और यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है।

अपने सपने में, मैंने समझाया कि हम बपतिस्मा लेकर और परमेश्वर के साथ अपना पहला अनुबंध बनाकर अनुबंध के मार्ग में प्रवेश करते हैं।5 हर बार जब हम प्रभु-भोज में भाग लेते हैं, तो हम फिर से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम उद्धारकर्ता का नाम अपने ऊपर धारण करेंगे, उसे याद करेंगे, और उसकी आज्ञाओं का पालन करेंगे।6 बदले में, परमेश्वर हमें आश्वासन देता है कि प्रभु की आत्मा हमेशा हमारे साथ हो सकती है।

बाद में हम मंदिर में अतिरिक्त अनुबंध बनाते हैं, जहां हमें अधिक महान प्रतिज्ञाएं प्राप्त होती हैं। विधियां और अनुबंध हमें परमेश्वरीय शक्ति तक पहुंच प्रदान करती हैं। अनुबंध मार्ग ही एकमात्र मार्ग है जो उत्कर्ष और अनन्त जीवन की ओर जाता है।

मेरे सपने में, फिर एक महिला ने पूछा जिन लोगों ने अपने अनुबंधों को तोड़ा है वे मार्ग पर कैसे वापस लौट सकते हैं. उसके प्रश्न का जवाब मेरा दूसरा सुझाव है:

प्रतिदिन पश्चाताप करने के आनंद की खोज करें।

पश्चाताप कितना महत्वपूर्ण है? अलमा ने सीखाया था कि हम “पश्चाताप करने और उस प्रभु पर विश्वास करने … के सिवाय अन्य किसी बात का प्रचार न करें।”7 पश्चाताप प्रत्येक जिम्मदार व्यक्ति के लिए आवश्यक है जो अनन्त महिमा की इच्छा रखता है।8 इसमें किसी तरह की छूट नहीं है। एक प्रकटीकरण में भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ को, प्रभु ने अपने बच्चों को सुसमाचार नहीं सिखाने के लिए आरंभिक गिरजे के मार्गदर्शकों को ताड़ना दी थी।9 पश्चाताप करना प्रगति की कुंजी है। शुद्ध विश्वास हमें अनुबंध के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ाता है।

कृपया पश्चाताप करने में भयभीत या देरी न करें। शैतान आपके दुख में प्रसन्न होता है। इसे रोकें। उसके प्रभाव को अपने जीवन से दूर करो। प्राकृतिक स्वभाव को बदलने के आनंद का अनुभव करने के लिए आज से शुरू करें।10 उद्धारकर्ता हमें सदा प्रेम करता है लेकिन विशेष रूप से तब जब हम पश्चाताप करते हैं। उसने प्रतिज्ञा की है कि, “चाहे पहाड़ हट जाएं और पहाडिय़ां टल जाएं, तौभी मेरी करूणा तुझ पर से कभी न हटेगी।”11

यदि आपको लगता है कि आप बहुत दूर या बहुत लंबे समय तक अनुबंध के मार्ग से भटक गए हैं और वापस जाने का कोई तरीका नहीं है, तो यह सच नहीं है।12 कृपया अपने धर्माध्यक्ष या शाखा अध्यक्ष से मिलें। वह प्रभु का कार्यकर्ता है और आपको पश्चाताप करने के आनंद और राहत का अनुभव करने में मदद करेगा।

अब, एक चेतावनी: अनुबंध के मार्ग पर लौटने का मतलब यह नहीं है कि जीवन सरल होगा। यह मार्ग कठोर है और कई बार एक खड़ी चढ़ाई की तरह महसूस होता।13 यद्यपि, यह चढ़ाई हमारी परीक्षा लेने और सिखाने, स्वभाव को परिष्कृत करने, और संत बनने में मदद करने के लिए बनाई गई है। यह एकमात्र मार्ग है जो उत्कर्ष को ले जाता है। भविष्यवक्ता ने कहा था14 “आशीष प्राप्त और आनंदित लोगों की स्थिति को ध्यान में रखो जो परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हैं। क्योंकि देखो, उनको सभी बातों में आशीष प्राप्त है चाहे वह शारीरिक हो या आत्मिक; और यदि वे अंत तक सच्चे रहे, तब उनको स्वर्ग मे लिया जाएगा, … [और] अनंत सुख की स्थिति में परमेश्वर के साथ रहेंगे।”15

प्रतिदिन पश्चाताप के साथ अनुबंध के मार्ग पर चलना, सकारात्मक आत्मिक संवेग को बढ़ाता है।

मेरा तीसरा सुझाव है: परमेश्वर के बारे में और वह कैसे कार्य करता है सीखें।

आज हमारी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक परमेश्वर की सच्चाइयों और शैतान की नकली बातों के बीच अंतर करना है। इसलिए प्रभु हमें चेतावनी देता है “हमेशा प्रार्थना करना, ताकि तुम विजयी बनो; हां, ताकि तुम शैतान पर विजय प्राप्त करो, और कि तुम शैतान के सेवकों के हाथों से बच सको जोकि उसके कार्य का समर्थन करते हैं।”16

मूसा ने परमेश्वर और शैतान के बीच अंतर करने का उदाहरण दिया है। जब शैतान मूसा को लुभाने के लिए आया, तो उसे को धोखे का पता चल गया था क्योंकि उसने परमेश्वर के साथ आमने-सामने बातचीत की थी। मूसा को तुरंत एहसास हुआ कि वह शैतान था और उसे दूर चले जाने की आज्ञा दी थी।17 जब शैतान दृढ़ बना रहा, तो मूसा जानता था कि कैसे परमेश्वर से मदद प्राप्त करनी थी। मूसा ने दिव्य शक्ति प्राप्त की और दुष्ट को फिर से डांटते हुए कहा, मुझ से दूर चला जा, शैतान, क्योंकि मैं केवल इस एकमात्र परमेश्वर की आराधना करूंगा।”18

हमें उस उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए। शैतान के प्रभाव को अपने जीवन से दूर कर दो। “[आपको] दुखों की घाटी और अंतहीन श्राप में खींचने के लिए” कृपया उसका अनुसरण न करें।19

ऐसी गवाही जिसका “परमेश्वर के अच्छे वचन के द्वारा”20 प्रतिदिन पोषण नहीं होता है, बहुत तेजी से कमजोर हो सकती है। इसलिए, शैतान की योजना को नष्ट करने के लिए हमें प्रतिदिन प्रभु की आराधना और उसके सुसमाचार का अध्ययन करने की आवश्यकता है। मैं आपसे विनती करता हूं कि आप अपने जीवन में परमेश्वर को प्रबल होने दें। उसे अपने समय का समुचित हिस्सा दें। जब ऐसा आप करते हैं, तो ध्यान दें कि आपके सकारात्मक आत्मिक संवेग के साथ क्या होता है।

सुझाव संख्या 4: चमत्कारों की खोज और आशा करें।

मोरोनी ने हमें आश्वासन दिया कि “परमेश्वर ने चमत्कारों वाला परमेश्वर होना नहीं त्यागा है।”21 धर्मशास्त्र की प्रत्येक पुस्तक दर्शाती है कि प्रभु उन लोगों के जीवन में बचाव करने के लिए कितना इच्छुक है जो उस पर विश्वास करते हैं।22 उसने मूसा के लिए लाल सागर को बांट दिया, नफी को पीतल की पट्टियों को पुनः प्राप्त करने में मदद की, और भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के माध्यम से अपने गिरजे को पुन:स्थापित किया। इन चमत्कारों में से प्रत्येक में समय लगा और हो सकता है कि वे वैसे नहीं थे जिस के लिए उन व्यक्तियों ने असल में प्रभु से अनुरोध किया था।

उसी तरह, प्रभु आपको उन चमत्कारों से आशीषित करेगा यदि आप उस पर विश्वास करते हैं, “बिना संदेह के।”23 चमत्कारों की खोज के लिए आत्मिक कार्य करें। प्रार्थनापूर्वक परमेश्वर से प्रार्थना करें कि वह आपको इस तरह के विश्वास का उपयोग करने में मदद करे। मैं वादा करता हूं कि आप स्वयं अनुभव कर सकते हैं कि यीशु मसीह “थके हुए को बल और शक्तिहीन को अधिक सामर्थ देता है।”24 कुछ बातें आपके आत्मिक संवेग को यह महसूस करने में वृद्धि करेंगी कि प्रभु आपके जीवन में पहाड़ हटाने में मदद कर रहा है।

सुझाव संख्या 5: अपने व्यक्तिगत जीवन में मतभेद समाप्त करें।

मैं आपके जीवन में मतभेद को समाप्त करने के लिए अपने आह्वान को दोहराता हूं। क्षमा करने और क्षमा चाहने, दोनों के लिए आवश्यक विनम्रता, साहस और शक्ति का उपयोग करें। उद्धारकर्ता ने प्रतिज्ञा की है कि “यदि [हम] मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे, तो [हमारा] स्वर्गीय पिता भी [आपको] क्षमा करेगा।”25

आज से दो सप्ताह बाद हम ईस्टर मनाएंगे। अब और तब के बीच, मैं आपको व्यक्तिगत मतभेद को अंत करने का प्रयास करने का निमंत्रण देता हूं जिसके बोझ ने आपको दबा रखा है। क्या यीशु मसीह के प्रायश्चित के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए इससे अधिक उपयुक्त कोई कार्य किया जा सकता है? यदि क्षमा करना वर्तमान में असंभव लगता है, तो आप मदद प्राप्त करने के लिए यीशु मसीह के प्रायश्चित लहू के द्वारा शक्ति पाने की विनती करें। जब आप ऐसा करते हैं, मैं व्यक्तिगत शांति और आत्मिक संवेग में अध्यधिक वृद्धि की प्रतिज्ञा करता हूं।

जब उद्धारकर्ता ने सभी मानवजाति के लिए प्रायश्चित किया, तो उसने संभव किया है कि जो लोग उसका अनुसरण करते हैं, वे उसके चंगाई, सुदृढ़ीकरण और मुक्ति दिलाने वाली शक्ति प्राप्त कर सकें। ये आत्मिक सौभाग्य उन सभी के लिए उपलब्ध हैं जो उसे सुनना चाहते हैं और उसका अनुसरण करते हैं।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, अपने हृदय की संपूर्ण विनती के साथ, मैं आपसे अनुबंध के मार्ग पर चलने और उस पर बने रहने का आग्रह करता हूं। प्रतिदिन पश्चाताप करने के आनंद की खोज करें। परमेश्वर के बारे में और वह कैसे कार्य करता है सीखें। चमत्कारों की खोज और आशा करें। अपने जीवन में मतभेद को समाप्त करने का प्रयास करें।

जब आप इन लक्ष्यों पर कार्य करते हैं, तो मैं आपसे किसी भी बाधा का सामना करने के बावजूद बढ़े हुए संवेग के साथ अनुबंध के मार्ग पर आगे बढ़ने की क्षमता की प्रतिज्ञा करता हूं। और मैं आपको प्रलोभन का विरोध करने के लिए अधिक शक्ति, मन की अधिक शांति, भय से स्वतंत्रता, और अपने परिवारों में अधिक एकता की प्रतिज्ञा करता हूं।

परमेश्वर जीवित है! यीशु ही मसीह है! वह जीवित है! वह हमसे प्रेम करता है और वह हमारी सहायता करेगा। मैं इसकी गवाही हमारे मुक्तिदाता, यीशु मसीह के पवित्र नाम में देता हूं, आमीन।

विवरण

  1. देखें 3 नफी 12:39

  2. देखें 3 नफी 12:44

  3. सिद्धांत और अनुबंध 64:10; पद 9भी देखें।

  4. जैसा प्रेरित पौलुस कहता है, “हर बात में धन्यवाद करो” (1 थिस्सलुनिकियों 5:18।) निराशा, निरुत्साह और आत्मिक सुस्ती के लिए सबसे निश्चित प्रतिकारों में से एक कृतज्ञता है। ऐसी कौन सी बातें हैं जिनके लिए हम परमेश्वर का धन्यवाद कर सकते हैं? पृथ्वी की सुंदरता, सुसमाचार की पुन:स्थापना, और अनगिनत तरीकों के लिए उसका धन्यवाद करें, जिन से वह और उसका पुत्र इस पृथ्वी पर हमारे लिए अपनी शक्ति उपलब्ध कराते हैं। धर्मशास्त्रों, स्वर्गदूतों, जो परमेश्वर से मदद के लिए हमारी विनती का जवाब देते हैं, प्रकटीकरण, और अनन्त परिवारों के लिए उसका धन्यवाद करें। और सबसे अधिक, उसके पुत्र के उपहार और यीशु मसीह के प्रायश्चित के लिए परमेश्वर का धन्यवाद करें, जो हमारे लिए उन मिशनों को पूरा करना संभव बनाता है जिनके लिए हमें पृथ्वी पर भेजा गया है।

  5. अनुबंध के मार्ग को समझने के लिए, यह समझना महत्वपूर्ण है कि अनुबंध में परमेश्वर और उसके बच्चों के बीच दो-तरफा प्रतिबद्धता शामिल होती है। अनुबंध में, परमेश्वर शर्तों को निर्धारित करता है, और हम उन शर्तों से सहमत होते हैं। बदले में, परमेश्वर हमसे प्रतिज्ञा करता है। कई अनुबंधों के साथ बाहरी प्रतीक—या पवित्र विधियां भी शामिल होते हैं—जिनमें हम उपस्थित गवाहों के साथ भाग लेते हैं। उदाहरण के लिए, बपतिस्मा प्रभु के लिए एक प्रतीक है कि बपतिस्मा लेने वाले व्यक्ति ने परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने के लिए अनुबंध बनाया है।

  6. देखें मरोनी 4:23; 5:2; सिद्धांत और अनुबंध 20:77, 79

  7. मुसायाह 18:20

  8. देखें मूसा 6:50, 57

  9. देखें सिद्धांत और अनुबंध 93:40-48

  10. देखें मुसायाह 3:19

  11. यशायाह 54:10; महत्व जोड़ा गया है; 3 नफी 22:10, भी देखें। करूणा का अनुवाद इब्रानी शब्द हेसेड से किया गया है, जो गहरे अर्थ के साथ एक शक्तिशाली शब्द है जिसमें करूणा, दया, अनुबंध प्रेम और बहुत कुछ शामिल है।

  12. कुछ पापों के लिए क्षतिपूर्ति करना संभव है लेकिन कुछ के लिए नहीं। यदि एक व्यक्ति दूसरे के साथ दुर्व्यवहार या हमला करता है, या यदि कोई दूसरे की हत्या करता है, तो इसकी पूर्ण क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है। इसलिए पापी पर व्यक्तिगत पश्चाताप करके इस बड़े ऋण को चुकाना शेष रहता है। क्षमा प्राप्त करने के लिए प्रभु की इच्छा के कारण, हम उसके पास आ सकते हैं, भले ही हम कितनी भी दूर भटक गए हों। जब हम ईमानदारी से पश्चाताप करेंगे, तो वह हमें क्षमा कर देगा। हमारे पापों और क्षतिपूर्ति करने की हमारी क्षमता के कारण किसी भी मूल्य का भुगतान केवल यीशु मसीह के प्रायश्चित को लागू करके किया जा सकता है, जो अपनी दया को उपहार बना सकता है। हमारे ऋण को क्षमा करने की उसकी इच्छा एक अमूल्य उपहार है।

  13. देखें 2 नफी 31:18-20

  14. नफाई भविष्यवक्ता राजा बिन्यामीन।

  15. मुसायाह 2:41

  16. सिद्धांत और अनुबंध 10:5; महत्व जोड़ा गया है ।

  17. देखें मूसा 1:16; पद 1–20भी देखें।

  18. मूसा 1:20

  19. हिलामन 5:12

  20. मोरोनी 6:4

  21. मॉरमन 9:15; पद 19 भी देखें।

  22. प्रेरित यूहन्ना ने घोषणा की कि उसने उद्धारकर्ता के चमत्कारों को इसलिए लिखा है “ताकि [हम] विश्वास करें कि यीशु ही परमेश्वर का पुत्र मसीह है”(यूहन्ना 20:31)।

  23. मॉरमन 9:21

  24. यशायाह 40:29

  25. मत्ती 6:14