हम बेहतर कर और बेहतर हो सकते हैं
प्रतिदिन पश्चाताप पर ध्यान कंद्रित करें इसे अपने जीवन का इतना अनिवार्य हिस्सा बनाएं कि आप पहले से अधिक शक्ति के साथ पौरोहित्य का उपयोग कर सकें ।
मेरे प्यारे भाइयों, पौरोहित्य धारकों की प्रभु की बटालियन की विशाल सभा को देखना बहुत प्रेरणादायक है । आप बहुत ही शक्तिशाली ताकत हो ! हम आप से प्रेम करते हैं । हम आपके लिए प्रार्थना करते हैं । और हम आपके बहुत आभारी हैं ।
हाल ही में मैंने स्वयं को भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के द्वारा प्रभु के निर्देशन के निकट पाया है: “इस पीढ़ी से पश्चाताप के सिवाय कुछ मत कहो ।” यह घोषणा अक्सर पूरे धर्मशास्त्र में दोहराई जाती है । यह एक स्पष्ट प्रश्न का संकेत देता है: ”क्या हर किसी को पश्चाताप करने की आवश्यकता है ?” उत्तर हां है ।
अत्याधिक लोग पश्चाताप को दंड समझते हैं --- जिस से बचना चाहिए सिवाय कुछ गंभीर परिस्थितियों को छोड़कर । लेकिन दंडित किए जाने की यह अनुभूति शैतान द्वारा दी गई है । वह हमें यीशु मसीह को देखने से रोकने का प्रयास करता है, जो खुली बाहों के साथ, आशा और हमें चंगा करने की इच्छा करते हुए, क्षमा करने, स्वच्छ करने, मजबूत करने, शुद्ध करने और पवित्र करने के लिए तैयार खड़ा है ।
यूनानी नये नियम में पश्चातापके लिए शब्द मेटानियोहै । इस उपसर्ग मेटाका अर्थ है ”परिवर्तन ।” प्रत्यय नियोउन यूनानी शब्दों से संबंध रखता है जिनका अर्थ है ”मन,” ”ज्ञान,” ”आत्मा,” और ”सांस ।”
इसलिये, जब यीशु आप से और मुझ से ”पश्चाताप” करने के लिए कहता है, तो वह हमें अपना मन, अपना ज्ञान, अपनी आत्मा - यहां तक कि हमारी सांस लेने के तरीके को बदलने के लिए आमंत्रित कर रहा है । वह हमसे प्यार करने, सोचने, सेवा करने, अपना समय बिताने, हमारी पत्नियों से व्यवहार करने, हमारे बच्चों को पढ़ाने और यहां तक कि हमारे शरीर की देखभाल करने के तरीके को बदलने के लिए कह रहा है ।
हमारी व्यक्तिगत प्रगति के लिये पश्चाताप पर नियमित और प्रतिदिन ध्यान केंद्रित करने की तुलना में कुछ भी अधिक स्वतंत्र करने वाला, अधिक ऊंचा उठानेवाला या अधिक महत्वपूर्ण नहीं है । पश्चाताप कोई घटना नहीं है; यह एक प्रक्रिया है । यह खुशी और मन की शांति की कुंजी है । जब इसे विश्वास के साथ जोड़ा जाता है, तो पश्चाताप यीशु मसीह के प्रायश्चित के प्रभाव को हम तक पहुंचाता है ।
बेशक आप परिश्रम से अनुबंध के मार्ग में आगे बढ़ रहे हों, अनुबंध के मार्ग से फिसल गए हों या हट गए हो, या जहां आप अभी हैं, वहां से अनुबंध के मार्ग को देख भी नहीं सकते हो, तो मैं आपसे पश्चाताप करने की याचना करता हूं । प्रतिदिन थोड़ा सा बेहतर करने और होने के लिए पश्चाताप की प्रतिदिन की शक्ति को अनुभव करें ।
जब हम पश्चाताप करना चुनते हैं, तो हम बदलना चुनते हैं ! हम उद्धारकर्ता को स्वयं के सर्वश्रेष्ठ रूप में बदलने की अनुमति देते हैं । हम आत्मिक रूप से विकसित होने और खुशी प्राप्त करने का चुनाव करते हैं – उसमें मुक्ति की खुशी । जब हम पश्चाताप करना चुनते हैं, तो हम यीशु मसीह की तरह बनने का चुनाव करते हैं !
भाइयों, हमें बेहतर करने और बेहतर होनेकी जरूरत है क्योंकि हम एक युद्ध लड़ रहे हैं । पाप के साथ लड़ाई वास्तविक है । शैतान गवाहियों को भंग करने और प्रभु के कार्य को नाकाम करने के अपने प्रयासों को चार गुना बढ़ा रहा है । वह अपने सेवकों को शक्तिशाली हथियारों से लैस कर रहा है ताकि हम प्रभु के आनंद और प्रेम का हिस्सा न बन पाएं ।
पश्चाताप शैतान के फंदे की पीड़ा के दुख से बचने की कुंजी है । हमारी अनंत प्रगति में इस अवसर पर प्रभु हमसे पूर्णता की अपेक्षा नहीं करता है । लेकिन वह हमसे आशा करता है कि हम शीघ्रता से शुद्ध होंगे । प्रतिदिन का पश्चाताप शुद्धता का मार्ग है, और शुद्धता शक्ति लाती है । व्यक्तिगत शुद्धता हमें परमेश्वर के हाथों में शक्तिशाली औजार बना सकती है । हमारा पश्चाताप-हमारी पवित्रता-हमें इस्राएल के एकत्रित होने में सहायता करने के लिए बलशाली बनाएगा ।
प्रभु ने जोसफ स्मिथ को सीखाया था ”कि पौरोहित्य के अधिकार अभिन्नरूप से स्वर्ग की शक्तियों से जुड़े हैं, और कि स्वर्ग की शक्तियों को केवल धार्मिकता के नियमों द्वारा न तो नियंत्रित और न ही संभाला जा सकता है ।”
हम जानते हैं कि किस कार्य से हमें स्वर्ग की शक्तियों के लिए अधिक पहुंच प्राप्त होगी । हम यह भी जानते हैं कि हमारी प्रगति में क्या रुकावट आएगी - हमें स्वर्ग की शक्तियों तक अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए । भाइयों, प्रार्थनापूर्वक यह समझने का प्रयास करें कि आपके पश्चाताप के मार्ग में क्या बाधा है । पहचानें कि आपको पश्चाताप करने से क्या रोकताहै । और फिर, बदलें ! पश्चाताप करें ! हम सभी पहले से बेहतर कर और बेहतर हो सकते हैं ।
ऐसे विशेष तरीके हैं जिनसे हम सुधार कर सकते हैं । एक तरीका है हम अपने शरीर से कैसा व्यवहार करते हैं । मैं मानव शरीर के चमत्कार से हैरान हूं । यह एक शानदार संरचना है, जो हमारे अनंत दिव्य संभावना की ओर हमारे नियमित उत्थान के लिए आवश्यक है । हम इसके बिना उन्नति नहीं कर सकते । हमें शरीर का उपहार देने में, परमेश्वर ने हमें उसके समान बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की अनुमति दी है ।
शैतान इस जानता है । वह इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित करता है कि उसका पृथ्वी-पूर्व धर्मत्याग स्थायी रूप से उसे इस विशेषाधिकार से अयोग्य घोषित कर देता है, जिस के कारण वह लगातार ईर्ष्या और नाराजगी की अवस्था में रहता है । इसलिये बहुत से, यदि अधिक नहीं, अपने शरीर या दूसरों के शरीर का दुरूपयोग करने प्रलोभनों को हमारे मार्ग में डालता है । क्योंकि शैतान शरीर के बिनाहै, वह चाहता है कि अपने शरीर के कारण हम भी दुखी हों ।
आपका शरीर आपका व्यक्तिगत मंदिर है, जिसे आपकी अनंत आत्मा का घर बनाने के लिए रचा गया है । इस मंदिर के लिये आपकी देखभाल महत्वपूर्ण है । अब, मैं आपसे पूछता हूं भाइयों: क्या आप परमेश्वर को खुश करने के स्थान अपने शरीर को बनाने और संवारने में अधिक दिलचस्पी रखते हो ? इस प्रश्न का आपका उत्तर आपको दिये उसके सर्वोत्तम उपहार के संबंध में उसे आपकी अनुभूतियों का सीधा संदेश देता है । भाइयों, अपने शरीरों के प्रति इस प्रकार की श्रद्धा होने से मेरा विचार है कि हम बेहतर कर और बेहतर हो सकते हैं ।
दूसरा तरीका जिससे हम बेहतर कर और बेहतर हो सकते हैं यह है कि हम अपने जीवन में महिलाओं का सम्मान कैसे करें, अपनी पत्नी और बेटियों, अपनी माताओं और बहनों से आरंभ करते हुए ।
महीनों पहले, मुझे एक प्यारी बहन से हृदय विचलित करने वाला पत्र मिला । उसने लिखा था: ”[मेरी बेटियों और मुझे] लगता है कि हम चौबीसों घंटे खेलों के समाचार, वीडियो गेम, पूंजी बाजार समाचार, [और] प्रत्येक पेशेवर खेल का अंतहीन विश्लेषण करने और देखने में पूरा ध्यान लगाने के कारण अपने पतियों और बेटों के लिये कड़ी प्रतियोगिता में हैं । ऐसा लगता है कि हम अपने पतियों और बेटों के साथ अपनी अगली पंक्ति की सीटों को खो रही हैं क्योंकि उनकी स्थायी अगली पंक्ति की सीटों में [खेल और क्रीड़ाएं] हैं ।”
भाइयों, पौरोहित्य के धारक के रूप में, आपका पहला और सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है कि आप अपनी पत्नी से प्यार करें और उसकी देखभाल करें । उसके साथ एक हो जाओ । उसके साथी बनो । स्वयं को आपकी बनाने की उसकी चाहत को सरल बनाएं । उसके साथ अनंत संबंध बनाने के लिए जीवन में किसी अन्य रुचि को प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए । टीवी, मोबाइल उपकरण, या कंप्यूटर पर कुछ भी उसकी भलाई से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है । आप अपना समय कैसे बिताते हैं और आप अपनी ऊर्जा को कैसे खर्च करते हैं, इसकी सूची बनाएं । इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका हृदय कहां है । प्रार्थना करें कि आपका हृदय आपकी पत्नी के हृदय से जुड़ा हो । उसे खुशी प्रदान करने की कोशिश करें । उसकी सलाह खोजें और सुनें । उसकी सलाह आपके व्यवहार में सुधार करेगी ।
यदि आपको उन तरीकों से पश्चाताप करने की आवश्यकता है जिससे आपने अपनी निकटत्तम महिलाओं से व्यवहार किया है, तो अभी आरंभ करें । यह भी याद रखें कि यह आपकीज़िम्मेदारी है कि आप अपने जीवन में महिलाओं को उन आशीषें प्राप्त करने में मदद करें जो प्रभु के शुद्धता के नियम के द्वारा प्राप्त की जाती हैं । कभी भी ऐसा कारण न बनें कि कोई महिला अपने मंदिर की आशीषों प्राप्त करने में असमर्थ हो ।
भाइयों, हम सभी को पश्चाताप करने की आवश्यकता है । हमें सोफे से उठने की जरूरत है, रिमोट को नीचे रखें, और अपनी आत्मिक नींद से जागें । यह समय परमेश्वर के पूर्ण कवच को धारण करने का है, ताकि हम पृथ्वी पर सबसे महत्वपूर्ण कार्य में संलग्न हो सकें । यह ”अपनी दरांतियों से जोर लगाने, और अपनी संपूर्ण ताकत, मन, शक्ति से फसल काटने” का समय है ।” बुराई की शक्तियों ने आज की तुलना में कभी भी इतना अधिक बलशाली हमला नहीं किया है । प्रभु के सेवक होने के नाते, हम सो नहीं सकते जबकि यह युद्ध प्रचंडता से चल रहा हो ।
आपके परिवार को आपके मार्गदर्शन और प्रेम की जरूरत है । आपकी परिषद और आपके वार्ड या शाखा के लोगों को आपकी ताकत की जरूरत है । और वे सभी जो आपसे मिलते हैं यह जानने की जरूरत है कि प्रभु का सच्चा शिष्य कैसा दिखता और कैसा कार्य करता है ।
मेरे प्रिय भाइयों, आपके पृथ्वी-पूर्व आत्मिक वीरता के कारण आपको हमारे पिता द्वारा इस महत्वपूर्ण समय पर धरती पर आने के लिए चुना गया था । आप सबसे अच्छे, सबसे बहादुर पुरुषों में से हैं जो कभी धरती पर आए हैं । शैतान जानता है कि आप कौन हैं और पृथ्वी पर आने से पहले आप कौन थे और उस कार्य को जिसे उद्धारकर्ता के आने से पहले किया जाना है । और सहस्राब्दियों के बाद अपनी कुटिल कलाओं का उपयोग करने के बाद, शैतान अनुभवी हो गया है और कभी नहीं सुधरनेवाला ।
हम आभारी हैं कि जो पौरोहित्य हम धारण करते हैं, वह शैतान की चालों तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली है । मैं आपसे याचना करता हूं कि आप उन पुरूषों और युवकों के साथ रहें, जिनके साथ प्रभु चाहता है कि आप हों । प्रतिदिनपश्चाताप पर ध्यान कंद्रित करें इसे अपने जीवन का इतना अनिवार्य हिस्सा बनाएं कि आप पहले से अधिक शक्ति के साथ पौरोहित्य का उपयोग कर सकें । यही एकमात्र तरीका है जिससे आप स्वयं को और अपने परिवार को आने वाले चुनौतीपूर्ण समय में आत्मिक रूप से सुरक्षित रखेंगे ।
प्रभु को निस्वार्थ पुरुषों की आवश्यकता है जो दूसरों के कल्याण को स्वयं से आगे रखते हैं । उसे ऐसे पुरुषों की ज़रूरत है जो स्वेच्छा से आत्मा की वाणी को स्पष्टता से सुनने का कार्य करते हैं । उसे अनुबंध के पुरुष चाहिए जो अपनी अनुबंधों का पालन निष्ठा से करते हैं । उसे ऐसे पुरुषों की ज़रूरत है जो स्वयं को यौन रूप से शुद्ध रखने के लिए कटिबद्ध हैं -- योग्य पुरुष जिन्हें एक पल के नोटिस पर शुद्ध हृदयों, स्वच्छ मनों और इच्छुक हाथों से आशीष देने के लिए बुलाया जा सकता है । प्रभु को पश्चाताप करने के लिए उत्सुक पुरुषों की आवश्यकता है - सेवा करने के लिए उत्साही पुरुषों और योग्य पौरोहित्य धारकों की जो प्रभु की बटालियन का हिस्सा बन सकें ।
मैं आपको ऐसे पुरुषों बनने की आशीष देता हूं । मैं आपको प्रतिदिन पश्चाताप करने का साहस प्रदान करता हूं और यह सीखने कि पूर्ण पौरोहित्य शक्ति का उपयोग कैसे करें । मैं आपको अपनी पत्नी और बच्चों और उन सभी के लिए जो आपको जानते हैं उद्धारकर्ता के प्रेम संचारित करने की आशीष देता हूं । मैं आपको बेहतर करने और बेहतर होने की आशीष देता हूं । और मैं आपको आशीष देता हूं कि जब आप इन प्रयासों को करते हैं, तो आप अपने जीवन में चमत्कार को महसूस करेंगे ।
हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य में कार्यरत हैं । यीशु ही मसीह है । हम उसके सेवक हैं । मैं यह गवाही यीशु मसीह के नाम में देता हूं, आमीन ।