महा सम्मेलन
पौरोहित्य युवाओं को कैसे आशीषित करता है
अप्रैल 2020 महा सम्मेलन


2:3

पौरोहित्य युवाओं को कैसे आशीषित करता है

हमें स्वर्गदूतों की तरह,पृथ्वी के सभी महाद्वीपों पर सुसमाचार प्रचार करने और मानव जाति को मसीह के पास लाने में मदद करने का अवसर दिया गया है ।

भाइयों और बहनों, मैं इस ऐतिहासिक शाम काे पुरोहिती के पवित्र उपहार और अद्भुत शक्ति के बारे में आपसे बात करने के लिए आभारी हूं और उसकी अद्भुत शक्ति की जो कि इस प्रबंध में युवाओं को आशीष प्रदान कर सकता हैं । मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरी खामियों के बावजूद, पवित्रात्मा सच्चाई सिखाने में मेरी सहायता करेगा ।

प्रथम अध्यक्षता ने हरूनी पौरोहित्य के धारकों को याद दिलाया है कि “आप महान अवसरों और चुनौतियों के दिन में जीवन जी रहे हो, जिस दिन पौरोहित्य को पुनःस्थापित किया गया है । आपको हरूनी पौरोहित्य के सेवा प्रशासित करने का अधिकार है । जैसा कि आप प्रार्थना के साथ और योग्य्पूर्ण इस अधिकार का उपयोग करते हैं, आप अपने आस-पास के लोगों के जीवन को बहुत धन्य करेंगे ।”1 गिरजा के नवयुवकों के रूप में, हमें यह भी याद दिलाया जाता है कि हम “परमेश्वर के प्रिय[पुत्र] हैं, और उनके पास [हमारे] लिए एक कार्य है” 2और हम उनके कार्य में सहायता प्रदान करते हैं “मनुष्य की अमरता और अनन्त जीवन को पारित करने के लिए” (मूसा 1:39) ।

पौरोहित्य उन लोगों को उद्धारकर्ता के सुसमाचार की धर्मविधियां और अनुबंधाें को प्रशासित करने का अधिकार है जो उन्हें प्राप्त करने के योग्य हैं । इन पौरोहित्य धर्मविधियाें और पवित्र अनुबंधाें के माध्यम से उद्धारकर्ता के प्रायश्चित से पूर्ण आशीष प्राप्त हाेती है, जो हमें हमारे दिव्य नियति को प्राप्त करने में सहायता करता है ।

जोसफ स्मिथ एक युवा व्यक्ति था जिसे यीशु मसीह के सुसमाचार को पुनःस्तापित करने के लिए परमेश्वर ने बुलाया था और इस उद्देश्य से पौरोहित्य दिया था जिस के द्धारा उन्होनें संपूर्ण मानव जाति को आशीष प्रदान की । सिद्धांत और अनुबंद 135 में, यह दर्शाता हैं कि जोसफ ने कई आशीषाें को इस प्रभादक के युवाओं को प्रदान किया हैं । हम पढ़ते हैं: “यीशु मसीह के जैसे जोसफ स्मिथ ने … किसी भी अन्य मनुष्य की तुलना में और बहुत अधिक किया है इस संसार में मानव के उद्धार के लिए । … उन्होंने मॉरमन की पुस्तक को सामने लाया है … ; हमेशा के लिए परिपूर्णता से सुसमाचार को धरती के चरों ओर प्रेषित किया; प्रकटीकरण और आदेशों को सामने लाया है [जो] कि सिद्धांत और अनुबंध में रचित हैं, कई हजारों अंतिम दिनों के संतों को इकट्ठा किया , …और अपने लिए एक प्रसिद्धि और नाम को छोड़ दिया जिसे कभी भी मिटाया नहीं जा सकता ”(सिद्धांत और अनुबंध 135:3) ।

जोसफ की तरह प्रभावी ढंग से सेवा करने के लिए, हमें प्रभु की पुरोहिती शक्ति का उपयोग करने के लिए योग्य होना चाहिए । मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद करते समय, जोसफ और ओलिवर कवडारी ने बपतिस्मा लेना चाहा, लेकिन उनके पास उचित अधिकार नहीं था । सन मई 15, 1829, उन्होंने घुटने टेक कर प्रार्थना किया और यूहन्ना बपतिस्मा प्रकट हुए जिन्होंने उन्हें हारूनी पौरोहित्य की कुंजी और अधिकार दिया, और कहा “आप पर मेरे साथी सेवकों पर, मसीहा के नाम पर मैं हारून के पौरोहित्य को सम्मार्पित करता हूं, जो स्वर्गदूतों की मंत्रणा और पश्चाताप के सुसमाचार की कुंजी हैं, और पापों के पश्चाताप के निवारण के लिए विसर्जन द्वारा बपतिस्मा लेना है” (सिद्धांत और अनुबंध 13:1) ।

हमें स्वर्गदूतों की तरह, धरती के सभी महाद्वीपों पर सुसमाचार प्रचार करने और मानव जाति को मसीह के पास लाने में मदद करने का अवसर दिया गया है । यह सेवा हमें यूहन्ना बपतिस्मा ,मोरोनी, जोसफ स्मिथ,अध्यक्ष रसल एम.नेल्सन और प्रभु के अन्य मेहनती सेवकों के साथ संयुक्त श्रम में सामान्य तुलना प्रदान करता है ।

उनकी सेवा में और उनके पौरोहित्य के साथ उन लोगों को एक साथ लाया जाता है जो सटीक रूप से प्रभु की शिक्षाओं का पालन करने और जीने के लिए समर्पित हैं, जिन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं क्योंकि हम युवाओं की चुनौतियों का सामना करना मुश्किल हो सकता है । परन्तु इस काम को पूरा करने में प्रभु के इन साथी सेवकों के साथ एकजुट होने से हमें प्रतिकूल परिस्थितियों के प्रलोभनों और धोखे के खिलाफ मजबूत बनाने में मदद मिलेगा । आप उन सभी लोगों के लिए एक प्रकाश की किरण बन सकते हैं, जो स्वयं अनिश्चित हैं । आपके भीतर का प्रकाश इतना उज्ज्वल होगा कि आप जिस किसी से भी बातचीत करेंगे, वह आपकी संयोग में होने से ही धन्य हो जाएगा । हमारे पवित्रात्मा व्यक्तिगत उपस्थिति को स्वीकार करना कई बार कठिन हो सकता है, लेकिन मैं यह जानकर आभारी हूं कि मैं एक ईमानदार पौरोहित्य परिषद का सदस्य हूं, जिन के साथ मैं काम कर के मसीह के और समीप हो सकता हूं ।

हमारे दोस्तों और परिवार के साथ, पवित्रात्मा हमारे सबसे निष्टावान और विश्वसनीय साथियों में से एक है । लेकिन उनके निरंतर साहचर्य को आमंत्रित करने के लिए, हमें खुद को उन स्थितियों और स्थानों पर रखना होगा जहां वह उपस्थित रहना चाहता हैं । यह हमारे अपने घरों में शुरू हो सकता है, क्योंकि हम दैनिक धर्मशास्त्र का अध्ययन और पारिवारिक रूप में प्रार्थना में भाग लेकर घरों को एक पवित्र स्थान बनाने के लिए काम करते हैं, जैसा हम व्यक्तिगत रूप से धर्शामस्त्रों का अध्ययन करते हैं और प्रार्थना करते हैं ।

एंनज़ाे और उनकी  बहन
एंनज़ाे और उनका परिवार

इस वर्ष की शुरुआत में, मुझे अपनी छोटी बहन, ओशिन की मदद करने के लिए एक रोमांचक एव विनम्र अवसर प्रदान किया गया था, बपतिस्मा लेने के निमंत्रण को स्वीकार करके अनुबंध के मार्ग पर आगे बढ़ने और स्वर्गीय राज्य में प्रवेश करने के लिए निर्धारित आवश्यकताओं में से एक को पूरा करने के लिए । उसने एक महीने तक अपने बपतिस्मा को स्थगित कर दिया, जब तक कि मुझे एक याजक का अधिकार नहीं मिलता, मुझे अध्यादेश देने का विशेषाधिकार दिया गया, जबकि हमारी अन्य बहनों को भी पौरोहित्य के पद देखरेख में काम करने और गवाहों के रूप में खड़े होने का विशेषाधिकार मिला । जैसा हम फ़ॉन्ट के विपरीत पक्षों पर पानी में प्रवेश करने के लिए तैयार खड़े थे ,मैंने उसकी उत्तेजना पर ध्यान दिया, जो कि मेरे से मेल खाता था । और मैंने उसके साथ एकजुट महसूस किया, यह देखकर कि वह सही निर्णय ले रही थी । पौरोहित्य को उपयोग करने के इस अवसर के कारण मुझे अपने सुसमाचार के जीवन में अधिक सावधान और कम आकस्मिक होने की आवश्यकता था । तैयारी के रूप में, मैं उस सप्ताह हर दिन मंदिर गया, मेरी माँ, दादी और बहन के साथ मृतकों के लिए बपतिस्मा देने के लिए ।

इस अनुभव ने मुझे पौरोहित्य के बारे में बहुत कुछ सिखाया और मैं इसे किस प्रकार प्रयोग के लिए योग्य बना सका । मुझे पता है कि सभी पौरोहित्य धारक एक ही चीजों को महसूस करते हैं जो मैंने महसूस किया था कि अगर हम “जाओ और करो” नफी के उदाहरण का पालन करते हैं । (देखें 1 नफी 3:7) । हम निरुद्देश्ता तरीके से नहीं बैठ सकते और प्रभु से अपेक्षा कर सकते हैं कि हम उनके महान कार्यों में हमारा उपयोग करें । हमें उन लोगों की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, जिन्हें हमारी सहायता की आवश्यकता है; यह हमारा कर्तव्य है कि हम परमेश्वर के गवाह के रूप में उदाहरणों को प्रस्तुत करने के लिए पौरोहित्य के रूप में काम करें । यदि हम ऐसे निर्णय ले रहे हैं जो हमें अपनी शाश्वत प्रगति से वंचित करते हैं, तो हमें अब बदलना होगा । शैतान सरल सुख पाने के लिए हमें सबसे कठिन शारीरिक स्थिति में रखने की अपनी पूरी कोशिश करेगा । लेकिन मुझे पता है कि अगर हम प्रयास करेंगे तो उन्हें पाएंगे जो हमारा समर्थन करेंगे, और प्रत्येक दिन पश्चाताप करेंगे, परिणामी आशीषें अविश्वसनीय होगा और हमारे जीवन को हमेशा के लिए बदल देगा जैसे कि हम अनुबंध के मार्ग पर आगे बढ़ेगें ।

मैं जानता हूं कि यह यीशु मसीह का सच्चा गिरजा हैं, जो हमारे उद्धारकर्ता हैं और जिन्होनें पौरोहित्य की कुंजी को अपने प्रेरितों को सौंप दी है,जो इसका उपयोग हमें मार्गदर्शन करने के लिए करते हैं, विशेष रूप से इन चुनौतीपूर्ण दिनों में, और उनकी वापसी के लिए संसार को तैयार करने के लिए ।

मैं गवाही देता हूं कि जोसफ स्मिथ पुनःस्थापना के भविष्यवक्ता थे, और अध्यक्ष नेलसन हमारे समय के जीवित भविष्यवक्ता हैं । मैं हम सभी को इन महान पौरोहित्य धारकों के जीवन का अध्ययन करने के लिए आमंत्रित करता हूं और खुद को दैनिक रूप से बेहतर बनाना चाहता हूं ताकि हम अपने निर्माता से मिलने के लिए तैयार हो सकें । यीशु मसीह के नाम में, आमीन ।

विवरण

  1. प्रथम अध्यक्षता के परमेश्वर के प्रति मेरे कर्तव्य को पूरा करने में (छोटी पुस्तिका, 2010), 5 ।

  2. हरुनी पौरोहित्य परिषद् विषय, प्रचलित पुस्तिका में: अन्तिम-दिनों के सन्तों का यीशु मसीह का गिरजा में सेवा करना,, 10.1.2, ChurchofJesusChrist.org.