अप्रैल 2020 महा सम्मेलन शनिवार प्रात:कालिन सत्र शनिवार प्रात:कालिन सत्र रसल एम. नेलसनआरंभिक संदेशअध्यक्ष नेल्सन सिखाते हैं कि जब हम अपने उद्धारकर्ता की तरह और अधिक बनने का प्रयास करते हैं, हम कठिनाई के समय में भी शांति और आनंद प्राप्त कर सकते हैं । एम. रसल बालर्ड क्या हम इतने महान कार्य में आगे नहीं बढ़ेंगे ?अध्यक्ष बालर्ड जोसफ स्मिथ और उनके भाई हाएरम की वफादारी और बलिदान का वर्णन करते हैं । जेम्स आर. रसबैंडएक धर्मी निर्णय सुनिश्चित करनाएल्डर रसबैंड बताते है कि कैसे मसीह का प्रायश्चित न्याय और दया दोनों को पूरा करता है । जॉय डी. जोन्सएक विशेष महान नियुक्तिबहन जोन्स जोसफ स्मिथ के उदाहरणों और शिक्षाओं को अपनी महान आध्यात्मिक क्षमता को पूरा करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षित करती हैं । नील एल. एंडरसनआत्मिकरूप से परिभाषित करती स्मृतियांएल्डर एंडरसन सिखाते हैं कि हमारे जीवन में आत्मिक रूप से परिभाषित क्षणों को याद करने से चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमें शक्ति और दिलासा मिल सकती है । डगलस डी. होल्म्सहमारे हृदय में गहरा भाई होम्स हमें रिश्तों, प्रकटीकरण, चुनने की स्वतंत्रता, पश्चाताप, और बलिदान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सिखाते हैं ताकि सुसमाचार हमारे दिलों में गहरा प्रवेश कर जाए । हेनरी बी.आइरिंगविश्वास की प्रार्थनाएंअध्यक्ष आएरिंग सिखाते हैं कि कैसे विश्वास में प्रार्थना करने से हम में से प्रत्येक इस जारी पुनर्स्थापना में अपनी अनूठी भूमिका की खोज कर सकता है । शनिवार सांय:कालिन सत्र शनिवार सांय:कालिन सत्र डालिन एच. ओक्सजनरल अधिकारियाें, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष ओक्स गिरजे के मार्गदर्शकों काे समर्थन मतदान के लिए प्रस्तुत करते हैं । केविन आर. जर्गेन्सनगिरजे की लेखापरीक्षण विभाग की रिपोर्ट, 2019केविन जर्गेन्सन 2019 की गिरजा लेखापरीक्षण विभाग रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं । एल्डर यूलिसेस सोरसमॉरमन की पुस्तक का आना एल्डर सोरेस मॉरमन की पुस्तक के प्रकट किए जाने वाले कई चमत्कारों की व्याख्या करते हैं, जिनमें इस पवित्र अभिलेख के कारण हमारे जीवन में होने वाले चमत्कार भी शामिल हैं । जॉन ए. मैकक्यूनमसीह के पास आओ—अंतिम-दिनों के सन्तों का जीवन जीते हुए एल्डर मैकक्यून हमें सिखातें है कि यीशु मसीह के पुनःस्थापित सुसमाचार से हमें कठिन कार्यों काे करने में मदद मिलती हैं और हम दूसरों की भी ऐसा करने में मदद कर सकते हैं । जेरल्ड कॉसेजीवित मसीह के जीवित गवाहबिशप कॉसे सिखाते हैं कि मॉरमन की पुस्तक यीशु मसीह और उनके प्रायश्चित के सच्चे ज्ञान को पुनास्थापित करती है । डेल जी. रेनलंडपरमेश्वर की अच्छाई और महानता पर विचार करेंएल्डर रेनलंड हमें स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह की अच्छाई और महानता को याद करने के लिए आमंत्रित करते हैं और ऐसा करने से विभिन्न आशीषाें की पहचान करते हैं । बेंजामिन एम. जेड. ताईमन परिवर्तन में मॉरमन की पुस्तक की शक्तिमॉरमन की पुस्तक आत्मिक पोषण प्रदान करती है, कार्य करने की योजना निर्धारित करती है, और हमें पवित्र आत्मा से जोड़ती है । गैरी ई. स्टीवनसनआने वाले समय के लिए में एक अच्छी नींवएल्डर स्टीवनसन सिखाते हैं कि कैसे सॉल्ट लेक मंदिर में सुधार हमें मजबूत व्यक्तिगत नींव बनाने के लिए प्रेरित करने में मदद कर सकते हैं । शनिवार सायंकालिन सत्र शनिवार सायंकालिन सत्र गैरिट डब्ल्यू. गोंग होशाना और हल्लियुयाह—जीवित यीशु मसीह: पुनास्थापना और ईस्टर का मुख्य हिस्सा एल्डर गोंग सिखाते हैं कि कैसे यीशु मसीह ईस्टर और अंतिम-दिनों की पुनास्थापना का मुख्य हिस्सा है । लॉडी रूथ काउक अल्वारेजपौरोहित्य युवाओं को कैसे आशीषित करता हैबहन काउक सिखाती है कि युवा पौरोहित्य से कैसे धन्य हो सकते हैं । एंज़ाे सेर्जे पटेलोपौरोहित्य युवाओं को कैसे आशीषित करता हैभाई पेटेलो सिखाते हैं कि कैसे पौरोहित्य सेवा नवयुवकों को आशीष प्रदान कर सकता है । जीन बी. बिंघम परमेश्वर के काम को पूरा करने के लिए एकजुट बहन बिंघम सिखाती हैं कि आदम और हव्वा की मिसाल पर चलते हुए, पुरुष और महिला एक-दूसरे साथ काम करते हुए अपने परकृतिक अंतर और दिव्य भूमिकाओं को महत्व दे सकते हैं । हेनरी बी.आइरिंगवह हमारे आगे चलता हैअध्यक्ष आइरिंग सिखाते हैं कि प्रभु भविष्य को जानता है और अंतिम-दिनों में उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, कदम-कदम पर, हमें मार्ग दिखाता है । डालिन एच. ओक्समेल्कीसेदेक पौरोहित्य और कुंजियांअध्यक्ष ओक्स गिरजे में और घर में पौरोहित्य की कार्य पद्धति के बारे में सिखाते हैं । रसल एम. नेलसनमदद के लिए स्वर्ग खोलनाअध्यक्ष नेलसन गिरजे के लिए एक नई पहचान प्रतीक को दिया और सभी को उपवास और प्रार्थना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है । रविवार प्रात:कालिन सत्र रविवार प्रात:कालिन सत्र एल्डर रोनॉल्ड ए. रसबैंड भविष्यवाणी का पूरा होनाएल्डर रसबैंड गिरजा की चल रही पुन:स्थापना के दौरान पूरी की गई भविष्यवाणियों के बारे में सिखाते हैं । बोनी एच. कॉरडॉनताकि वे देख सकें बहन कॉरडॉन ने हमें यीशु मसीह के उदाहरण का अनुसरण करने और अपने आसपास के लोगों के लिए एक प्रकाश और एक उदाहरण बनने के लिए आमंत्रित किया है । जैफ्री आरहॉलैंडआशा की एक उत्तम चमकएल्डर हॉलैंड सिखाते हैं कि सुसमाचार के पुन-स्थापित हाेने से पता चलता है कि हम आशा सकती है रख सकते हैे क्योंकि परमेश्वर हमारे साथ हैं । डेविड ए. बेडनार“इस घर का निर्माण मेरे नाम पर किया जाए “एल्डर बेडनार सिखाते है कि मंदिर की धर्मविधियां और अनुबंध हमारे हृदय को बदल देती हैं और परदे के दोनों ओर परिवारों को आशीष देती हैं । रसल एम. नेलसनइसकी सुनोअध्यक्ष नेलसन सिखाते हैं कि हम कैसे परमेश्वर को सुन सकते हैं, और वह एक नई उद्घोषणा जारी करते हैं: “यीशु मसीह के सुसमाचार की परिपूर्णता की पुनास्थापना: दुनिया के लिए द्विशतवार्षिक घोषणा । रसल एम. नेलसनहोसन्ना जय जयकार अध्यक्ष नेलसन पिता और पुत्र के प्रथम दिव्यदर्शन के उत्सव में पवित्र होसन्ना में भाग लेने वालों को नेतृत्व करते हैं । रविवार दोपहर सभा रविवार दोपहर सभा डालिन एच.ओक्स महान योजनाअध्यक्ष ओक्स स्वर्गीय पिता की योजना के प्रमुख तत्वों को सिखाते हैं, उन चार आश्वासनों सहित जो नश्वरता में हमारी मदद करते हैं । क्वेंटिन एल.कुकहमारे जीवनों के मार्गदर्शन के लिए भविष्यवक्ताओं के निरंतर प्रकटीकरण और निरंतर व्यक्तिगत प्रकटीकरण का आशीषएल्डर कुक सिखाते हैं कि भविष्यवक्ताओं को गिरजे का मार्गदर्शन करने के लिए प्रकटीकरण मिलना जारी है और हम अपने जीवन का मार्गदर्शन करने के लिए प्रकटीकरण प्राप्त कर सकते हैं । रिकार्डो पी. हिमनेजजीवन के तूफानों से शरण पानाएल्डर गिमनेज़ सिखाता है कि यदि हम उसे करने देते हैं तो यीशु मसीह हमारे जीवन में प्रतिकूलताओं और तूफानों से हमारा शरण बनेगा। डीयटर एफ. उक्डोर्फ आओ और जुड़ें एल्डर उक्डोर्फ सभी को उद्धारकर्ता के कदमों पर चलते हुए, परमेश्वर के बच्चों की सेवकाई करने में हमारे साथ जुड़ने, और इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं । एल. व्हिटनी क्लेटनसबसे बेहतर घर एल्डर क्लेटन बताते है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ स्वयं बनें हैं क्योंकि हम यीशु मसीह के पुनर्स्थापित सुसमाचार को जीने का प्रयास करते हैं । डी. टॉड क्रिस्टोफरसनपुनास्थापना और पुनरुत्थान का संदेश साझा करनाएल्डर क्रिस्टोफरसन पुनास्थापना और पुनरुत्थान का संदेश साझा करने के महत्व सीखाते और इस सफलता से करने के लिए तीन जरूरतों के बारे में साझा करते हैं । रसल एम. नेलसनविश्वास में आगे बढ़ते रहोअध्यक्ष नेलसन सिखाते हैं कि हम शक्ति प्राप्त करेंगे जब हम यीशु मसीह के बहादुर अनुयायी होते और जब हम अपने अनुबंधों का पालन करते हैं । वह नए मंदिरों की घोषणा करते हैं ।