भविष्यवाणी का पूरा होना
यीशु मसीह के पुनः स्थापित सुसमाचार की पूर्णता से जो भविष्यवाणियां पूरी हुई हैं, वे कई हैं ।
मेरे प्रिय भाइयों और बहनों,मैं संमानित हूं इस ऐतिहासिक महा सम्मेलन में बोलने के लिए पुण्यस्मरण करते हुए जोसफ स्मिथ के प्रथम दिव्य दर्शन को पिता परमेश्वर और उसके पुत्र ,यीशु मसीह, जो कि बिना किसी सवाल के, एक पवित्र उपवन है । यह दिव्य दर्शन सुसमाचार की पुनः स्थापना के लिए और उस सब के लिए जाे प्रकाशित हाेना था एक विशाल शुरुआत थी, मॉरमन की पुस्तक से लेकर पौरोहित्य अधिकार और कुंजीयाें की वापसी का,परमेश्वर के सच्चे गिरजा का संगठन का, परमेश्वर के मंदिर और भविष्यद्वक्ताओं और प्रेरिताें का जाे इन अंतिम दिनों में इस कार्य का नेतृत्व करते हैं ।
दिव्य रचना के द्वारा,परमेश्वर के प्राचीन भविष्यद्वक्ता,जब पवित्र आत्मा द्वारा प्रेरित हुए,उन्होनें पुनः स्थापना की और हमारे दिनाें में क्या आने वाला था उसकी भविष्यवाणी की,अंतिम समय की परिपूर्णता का प्रबंध । इस कार्य ने बिलकुल पूर्व दिव्य दर्शीयाें की ”आत्माओं काे अग्नि प्रज्ज्वलित” कर दिया था ।1 समय की पीढ़ियों के माध्यम से, पहले से बताया, स्वप्न देखा, कल्पना की और उन्होंने पृथ्वी पर परमेश्वर के राज्य के भविष्य की भविष्यवाणी की,जिसे यशायाह ने “अद्भुत कार्य और आश्चर्य” कहा था ।”2
यीशु मसीह के अंतिम दिनाें के संताे के गिरजे सहित सुसमाचार की पूर्णता की पुनः स्थापना द्वारा जो भविष्यवाणियां पूरी की गई हैं, वे कई हैं । आज, हालांकि, मैं अपने पसंदीदा में से कुछ को चिन्हांकित करूंगा । ये मुझे मेरे प्रिय प्राथमिक शिक्षकों द्वारा और मेरी स्वर्ग दूत जैसी माँ के घुटने पर सिखाया गया था ।
दानिय्येल,जिसने प्रभु यीशु मसीह में और परमेश्वर के सेवकाई स्वर्गदूतों की मध्यस्थता से अपने विश्वास से शेरों को रोक दिया था, जिन्होंने हमारे दिन को दिव्य दर्शन से देखा था । बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर का स्वप्न अनुवाद करते हुए, दानिय्येल ने भविष्यवाणी की थी कि प्रभु का गिरजा अंतिम दिनाें में उदय करेगा,एक छाेटे पत्थर “किसी के हाथ के बिन खोदे पहाड़ में से उखड़ा,हुआ ।”3 “हाथों के बिना,” इसका अर्थ है कि दिव्य मध्यवर्तन के के द्वारा, प्रभु का गिरजा तब तक परिमाण में बढ़ेगा जब तक कि यह पूरी पृथ्वी पर वृद्धि न कर ले“कभी [न] नष्ट हाने के लिए … [परंतु ] सदा स्थिर खड़े रहने के लिए ।”4
यह एक गहरी गवाही है कि दानिय्येल के शब्द पूरे हो रहे हैं, जैसे कि आज इस सम्मेलन को पूरे विश्व में गिरजा के सदस्य देख और सुन रहे हैं ।
समर्पित प्रेरित पतरस ने संसार के आरंभ होने के बाद से “सभी चीजों की पुनः स्थापना के समय” का वर्णन किया ।5 प्रेरित पाैलस ने लिखा है कि समय की परिपूर्णता में, परमेश्वर “मसीह में सभी चीजों काे” इकट्ठा करेगा, “6”जिसके कोने का पत्थर मसीह यीशु आप ही है ।”7 जब मैंने रोम इटली मंदिर के समर्पण में भाग लिया, तो मैंने उन भविष्यवाणियों को बहुत दृढ़ता से महसूस किया । सभी भविष्यद्वक्ता और प्रेरित वहां यीशु मसीह जो संसार के उद्धारक हैं उनकी गवाही दे रहे थे,जैसा कि पतरस और पाैलस ने किया था । गिरजा उस पुनर्निर्माण का एक जीवंत उदाहरण है, भाइयों और बहनों, और आप हमारे सदस्य बहुत पहले से उन दिव्य भविष्यवाणियों के साक्षी हैं ।
मिस्र के जोसफ ने भविष्यवाणी की कि अंतिम के दिनों में: “प्रभु मेरा परमेश्वर एक दिव्यदर्शी खड़ा करेगा, जो मेरी संतानों में उत्तम होगा ।”8 “क्योंकि वह [ प्रभु का कार्य ] करेगा ।”9 पुनः स्थापना का भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ, वह दिव्यदर्शी था ।
यूहन्ना प्रकटीकर्ता ने सर्वशक्तिमान के एक दूत को इन शब्दों के साथ पुनर्स्थापना के महत्वपूर्ण तत्वों को एक साथ लाने की भविष्यवाणी की: “ फिर मैं ने एक और स्वर्गदूत को आकाश के बीच में उड़ते हुए देखा जिस के पास पृथ्वी पर के रहने वालों की हर एक जाति, और कुल, और भाषा, और लोगों को सुनाने के लिये सनातन सुसमाचार था ।”10 मोरोनी वह स्वर्गदूत था । उसने हमारे दिन का मॉरमन की पुस्तक में अभिलेख किया है । बार-बार प्रकट होने पर, उसने जोसफ स्मिथ को अपनी सेवकाई के लिए तैयार किया, जिसमें मॉरमन की पुस्तक:यीशु मसीह का अन्य नियम का अनुवाद भी सम्मिलित था ।
अन्य भविष्यद्वक्ताओं ने हमारे दिन की भविष्यवाणी की थी । मलाकी ने एलिय्याह के बारे में कहा कि, “वह माता पिता के मन को उनके पुत्रों की ओर,और पुत्रों के मन को उनके माता-पिता की ओर फेरेगा ।”11 एलिय्याह आ गया है, और इसके परिणामस्वरूप, आज, हमारे पास 168 मंदिर हैं, जाे पृथ्वी पर हैं । प्रत्येक मंदिर योग्य सदस्यों को पवित्र अमुबंध प्रदान करने और स्वयं और उनके मृत पूर्वजों की ओर से धन्य धर्म विधियां प्राप्त करने की सेवा है प्रदान करता है । मलाकी द्वारा वर्णित यह पवित्र कार्य “उसकी सन्तानाें के अनन्त भाग्य के लिए निर्माता की योजना में केंद्रीय है।”12
हम भविष्यवाणी के उस समय में जी रहे हैं ; हम हैं वे लाेग जिन पर यीशु मसीह के द्वितीय आगमन में प्रवेश करने का प्रभार है ; हम परमेश्वर की सन्तानाें को इकट्ठा करने के लिए हैं, जो अनंत सुसमाचार के सत्य,अनुबंधाें और प्रतिज्ञाओं को सुनेंगे और गले लगाएंगे । अध्यक्ष नेलसन ने इसे “सबसे महान चुनौती, सबसे महानकारण और आज पृथ्वी पर सबसे महान कार्य ” कहा है ।”13 उस चमत्कार की मैं स्वंय गवाही देता हूं ।
अध्यक्ष रसल एम. नेलसन से असाइनमेंट द्वारा, इस वर्ष के फरवरी में, मैंने डरबन दक्षिण अफ्रीका मंदिर को समर्पित किया । यह एक ऐसा दिन था जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगा । मैं उन सदस्यों के साथ था, जो सुसमाचार में आए हैं- जैसे कि यिर्मयाह ने बहुत पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि— “प्रत्येक नगर पीछे एक, और प्रत्येक कुल पीछे दो को लेकर ।”14 यीशु मसीह का सिद्धांत हम सभी को एकजुट करता है—संसार भर में—परमेश्वर के पुत्रों और पुत्रियों के रूप में, सुसमाचार में भाइयों और बहनों के रूप में । भले ही हम कैसे दिखते हैं या कैसे कपड़े पहनते हैं, हम स्वर्ग में एक पिता के साथ एक लाेग हैं जिसकी शुरुआत से ही यह योजना है और थी कि पवित्र मंदिर के अनुबंधाें को बनाने और रखने के द्वारा उसके परिवार का पुनर्मिलन हाे जाएं ।
1834 में ओहायी के कर्टलैंड के एक विद्यालय भवन में पौरोहित्य अधिकारियाें की एक छोटी सभा के लिए भविष्यवक्ता जोसफ ने भविष्यवाणी की, “आज रात आपके द्वारा देखे जाने वाले पौरोहित्य केवल एक छोटा मुट्ठीभर है, लेकिन यह गिरजा उत्तर और दक्षिण अमेरिका को भर देगा— यह संसार काे भर देगा ।“15
हाल के वर्षों में मैंने गिरजा के सदस्यों के साथ भेंट करने के लिए पूरे संसार की यात्रा की है । बारह प्रेरितों की परिषद के मेरे भाइयाें के समान कार्य रहें हैं। फिर भी, जो हमारे प्रिय भविष्यवक्ता, अध्यक्ष रसल एम. नेलसन के कार्यक्रम के साथ अपने आप काे स्थापित रख सकते हैं, जिनकी गिरजा के अध्यक्ष के रूप में उनकी पहली दो वर्षों की यात्रा उन्हें “बत्तीस देशों और अमेरिकी क्षेत्रों”16 में संतों के साथ मिलने के लिए ले गई है जीवित मसीह की गवाही के लिए ।
मुझे याद है जब मुझे एक युवा के रूप में अपने प्रचार कार्य का निमंत्रण प्राप्त हुआ था । मैं अपने पिता, भाई और बहनोई की तरह जर्मनी में सेवा करना चाहता था । किसी के घर आने का इंतज़ार न करते हुए, मैं डाक पेटी की ओर बढ़ा और निमंत्रण काे खोला । मैंने पढ़ा कि मुझे न्यूयॉर्क शहर में मुख्यालय वाले पूर्वी राज्यों के मिशन में बुलाया गया था । मैं निराश था, इसलिए मैं अंदर गया और आश्वासन के लिए अपने धर्मशास्र खोले । मैंने सिद्धांत और अनुबंध में पढ़ना शुरू किया: “देखो, मेरे पास इस क्षेत्र में बहुत से लोग हैं, इस प्रदेश के पास-पास;और इस पूर्वी भूमि के क्षेत्र में एक प्रभावशाली दरवाजा खोला जाएगा ।”17 1833 में भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ को दी गई यह भविष्यवाणी मेरे लिए एक प्रकटीकरण था । मैं जानता था कि, मुझे उस एकदम सही मिशन में बुलाया गया था, जहां प्रभु चाहता था कि मैं सेवा करूं । मैंने पुनः स्थापना, और इसकी प्रभावशाली शुरुआत की शिक्षा प्रदान की जब हमारे स्वर्गीय पिता ने जोसफ स्मिथ से बात की और कहा, “यह मेरा प्रिय पुत्र है । इसकी सुनो !” 18
यीशु मसीह के जन्म से 700 साल पहले दिए गए यशायाह की भविष्यवाणी पूरे गिरजा के लिए अधिक महत्व रखती है: “ अन्त के दिनों में ऐसा होगा कि यहोवा के भवन का पर्वत सब पहाड़ों पर दृढ़ किया जाएगा, … और हर जाति के लागे धारा की नाईं उसकी ओर चलेंगें ।”19
मैं टेलीविजन, इंटरनेट या अन्य साधनों से इलेक्ट्रॉनिक रूप से इन सभाओं से जुड़े हमारे लाखों सदस्यों और मित्रों की कल्पना अपने मन में करता हूं । हम साथ नीचे बैठे हैं जैसे कि “पहाड़ों की चोटी में ।”20 यह ब्रिघम यंग थे जिन्होनें भविष्यसूचक शब्द बोले थे कि “यह सही जगह है।”21 संताे ने, उनमें से कुछ मेरे स्वयं के पूर्वज थे, उन्होंने चट्टानी पर्वताें में सिय्योन को स्थापित करने के लिए कार्य किया था “उसकी इच्छा और खुशी के माध्यम से जो पृथ्वी के राष्ट्रों को निर्देशित करता है ।”22
मैं आज उस पवित्र भूमि पर खड़ा हूं, जिसने लाखों पर्यटकाें को आकर्षित किया है। 2002 में, साल्ट लेक सिटी ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन किया । टाबर्नेकल गायक-मण्डली ने शुरुआती समारोहों में गाया, और गिरजा ने कई, कई देशों के मेहमानों और प्रतिभागियों के लिए संगीत कार्यक्रम और कार्यक्रम प्रस्तुत किए । संसार भर में रात के समाचारों के प्रसारण की पृष्ठभूमि में मंदिर को देखना मुझे हमेशा स्मरण रहेगा ।
इन वर्षों में, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति, राजा, न्यायाधीश, प्रधान मंत्री, राजदूत और कई देशों के अधिकारी साल्ट लेक सिटी आए हैं और हमारे मार्ग दर्शकाें के साथ भेंट की है । अध्यक्ष नेलसन ने वर्ग के आधार पर बिना भेदभाव के समान अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध जाे कि संयुक्त राज्य अमेरिका की एक संस्था है ,नेशनल एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ़ कॉलर्ड पीपल के नेताओं का आयोजन किया । मुझे याद है कि इन मित्रों और नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अध्यक्ष नेलसन संसार में अधिक नागरिकता और नस्लीय समानता बनाने के लिए उनके साथ जुड़े थे ।23
कई और लोग टेम्पल स्क्वायर में आए और गिरजा के मार्ग दर्शकाें के साथ विचार-विनिमय में मिले । उदाहरण के लिए, यह पिछले वर्ष, केवल कुछ नाम कहने के लिए, हमने संयुक्त राष्ट्र 68 वें सिविल सोसायटी सम्मेलन, एक वैश्विक सभा, और न्यूयॉर्क शहर के बाहर अपनी तरह का पहला स्वागत किया । हमने वियतनाम की धार्मिक मामलों की समिति, क्यूबा, फिलीपींस, अर्जेंटीना, रोमानिया, सूडान, कतर और सऊदी अरब के राजदूतों के साथ भेंट की हैं । हमने मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव का भी स्वागत किया ।
मैं जो वर्णन कर रहा हूँ वह यशायाह की उस भविष्यवाणी की पूर्ति है जब अंतिम दिनों में, हर जाति के लागे धारा की नाईं “यहोवा के भवन का पर्वत” की ओर चलेंगें ।”24 महान साल्ट लेक मंदिर उस तेज और महिमा के केंद्र में खड़ा है ।
यह ऐसा परिदृश्य नहीं है जिसने लोगों को खींचा है, हालांकि हमारी स्थापना विशाल है; यह अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह के गिरजे और उसके लोगों की आत्मा, विकास, अच्छाई और उदारता में प्रदर्शित शुद्ध धर्म का सार है; हमारा प्रेम जैसे परमेश्वर करता है और एक उच्च कारण के लिए हमारी प्रतिबद्धता, जिसे जोसफ स्मिथ ने कहा था, “मसीह का कारण।” 25
हमें नहीं पता कि उद्धारकर्ता कब वापस आएगा, लेकिन यह हम जानते हैं । हमें हृदय और मन में तैयार रहना चाहिए, उसे प्राप्त करने के लिए योग्य होना चाहिए,और उस सभी का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित महसूस करने का जिसकी भविष्यवाणी बहुत पहले की गई थी ।
मैं गवाही देता हूं किअध्यक्ष रसल एम. नेलसन पृथ्वी पर परमेश्वर के भविष्यवक्ता हैं, और उनकी सहायता के लिए प्रेरितों को परमेश्वर की ओर से बुलाया जाता है, जिनका समर्थन भविष्यवक्ता ,दिव्यदर्शी और प्रकटीकर्ता के रूप में किया जाता हैं । और, मेरे प्रिय भाइयों और बहनों, पुनः स्थापना जारी है ।
मैं जोसेफ स्मिथ की भविष्यवाणी से समाप्त करना चाहूंगा, जिन शब्दों की मैं गवाही देता हूं वे सच हैं: “कोई भी अपवित्र हाथ कार्य को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता; उत्पीड़न तेज़ी से फैल सकते हैं, गिरोह गठबंधन कर सकते हैं, सेनाएँ इकट्ठा हो सकती हैं, मिथ्या आरोप कलंक लगा सकते हैं, लेकिन परमेश्वर की सच्चाई साहसपूर्वक, उदारता के साथ और स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ेगी, जब तक कि यह हर महाद्वीप में प्रवेश न कर जाए, हर देश का दौरा न जाए, हर देश घुम न जाए, और प्रत्येक कान में आवाज़ न करें , जब तक परमेश्वर के उद्देश्यों को पूरा नहीं किया जाएगा, और महान यहोवा जब तक ना कहेगा कि कहता है कि कार्य सम्पन्न हो गया है ।”26 मैं इस बात की गवाही देता हूं कि जोसफ स्मिथ की ये भविष्यवाणियां पूरी हो रही हैं ।
मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जैसै कि आप हमारे प्रिय भविष्यवक्ता ,अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ,उनके सलाहकार,और उनके प्रेरितों के उपदेशो का पालन करेंगें, और जैसे कि आप प्राचीन भविष्यवक्ताओं की ओर ध्यान देंगें, जिन्होनें हमारे दिन की भविष्यवाणी की, आप गहराई से अपने हृदय और प्राण में, पुनः स्थापना की आत्मा और उसके कार्य के साथ भर जाएंगे । मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि आप अपने जीवन में परमेश्वर का हाथ देखेंगे, उनका प्रबोधन सुनेंगे और उनके प्रेम को महसूस करेंगे । यीशु मसाह के नाम पर, उनके अतुलनीय प्रेम के प्रमाण में, उनके सुसमाचार और उनके गिरजा की पुनः स्थापना के लिए आभार के साथ,आमीन ।