महा सम्मेलन
मसीह में आनंद खोजना
अक्टूबर 2020 महा सम्मेलन


मसीह में आनंद खोजना

इस जीवन में आनंद पाने का सबसे अच्छा तरीका है दूसरों की मदद करने में मसीह का साथ देना।

प्रभु हमारे हारून पुरोहित युवाओं को सब कुछ करने के लिए नहीं कहता हैं, परन्तु वह श्रद्धा-प्रेरणादायक होने को कहता है।

कुछ साल पहले, हमारा परिवार उस दौर से गुजरा जिसका कितने परिवार इस भ्रष्ट संसार में सामना करते है। हमारे सबसे छोटे बेटे, टान्नर क्रिश्चियन लुंद को कैंसर हो गया था। वो एक अविश्वसनीय आत्मा थी, जैसा कि नौ साल के बच्चे की होती हैं। वह प्रफुल्लित करने वाला शरारती और साथ ही,आश्चर्यजनक रूप से आत्मिक रूप से जागरूक भी था। छोटा प्यारा, शरारती और अच्छा। जब वह छोटा था और हर दिन अपनी रचनात्मकता और नटखटपन के साथ हमें आश्चर्यचकित करता था, तो हम सोचते थे कि क्या वह भविष्यवक्ता या बैंक लुटेरा बनेगा। ऐसा लगता था जैसे कि वह संसार पर अपनी कोई छाप छोड़ने जा रहा है।

और फिर वह सख्त बीमार हो गया। अगले तीन वर्षों में, आधुनिक चिकित्सा के दौरान उसे निमोनिया हो गया, जिसकी वजह से वह वेंटिलेटर पर 10 सप्ताह तक बेहोश पड़ा रहा। थोड़े समय के लिए चमत्कारिक ढंग से,वह ठीक हो गया, लेकिन फिर उसका कैंसर लौट आया।

उसके निधन से कुछ समय पहले, टान्नर की बीमारी ने उसकी हड्डियों पर असर किया था, और यहां तक ​​दर्द निवारक दवाओं को लेने के बाद भी, उसे दर्द होता था। वह मुश्किल से बिस्तर से उठ पता था। एक रविवार की सुबह, उसकी मां, कालीन, गिरजा जाने से पहले उसे देखने उसके कमरे में आई। वह देखकर हैरान हुई कि उसने किसी तरह अपने कपड़े पहने और अपने बिस्तर के किनारे पर बैठा हुआ था, और दर्द में शर्ट के बटन काे लगाने के लिए जूझ रहा था। कालीन उसके पास बैठ गई। “टान्नर,” उसने कहा, “क्या आप गिरजा जाने के लिए ठीक हैं? शायद आपको आज घर पर रहना चाहिए और आराम करना चाहिए। ”

उसने फर्श पर आंखें गाड़कर देखा। वह डीकन था। उसके पास एक परिषद् थी। और उसके पास एक कार्य था।

“मैं आज प्रभु भोज प्रस्तुत करने वाला हूं।

”हा मुझे यकीन है कि कोई तुम्हारे लिए यह कर सकता है।”

टान्नर ने कहा, “हां, लेकिन … मैं देखना चाहता हूं कि प्रभु भोज लेते समय लोग मुझे कैसे देखते हैं। मुझे लगता है कि यह उनकी मदद करेगा। ”

उसकी मां ने उसकी कमीज़ के बटन और उसकी टाई बांधने में मदद की, और वे गिरजा चले गए। जाहिर है, कुछ खास होने जा रहा था।

मैं पहले से मिटिंग के चलते गिरजा आया हुआ था इसलिए टान्नर को डीकन’ की पंक्ति में बैठे देखकर हैरान हो गया। कालीन ने चुपचाप मुझे बताया कि वह वहां क्यों आया है और उसने क्या कहा था: “यह लोगों काे मदद प्रदान करता है।”

और मैंने डीकन को प्रभु भोज की मेज पर आते देखा। जैसे ही याजक उनके पास ट्रे ले गए वह धीरे से एक डीकन के ऊपर झुक गया। टान्नर ने अपने नियत स्थान पर फेरबदल किया और खुद को स्थिर करने के लिए बेंच को पकड़ लिया जैसे कि उसने प्रभु भोज प्रस्तुत किया।

ऐसा लग रहा था कि चैपल की हर नजर उस पर थी, उसके दर्द को महसूस कर रही थी, जब वो अपना कार्य कर रहा था। किसी तरह से टान्नर एक उपदेश व्यक्त करता हुआ , एक पंक्ति से दूसरी पंक्ति में चला गया —उसका सिर पसीने से नम था —वह उद्धारकर्ता का प्रतिनिधित्व उस तरह से कर रहा था जैसे की डीकन करते हैं। उस डीकन का कमजोर शरीर, दर्द से पीड़ा से जूज़ता हुआ टूटा हुआ था, जो स्वेच्छा से हमारे जीवन में उद्धारकर्ता के प्रायश्चित के प्रतीक का संदेश दे रहा था।

कैसे उसके डीकन होने के बारे में सोचने से, हम भी सोचने लगे प्रभु भोज के बारे में, उद्धारकर्ता के बारे में, और डीकन और शिक्षकों और याजको के बारे में।

मुझे आश्चर्य होता है उस अपूर्व चमत्कारी सुबह पर जिसने उसको अपनी बुलाहट को पूरा करने के लिए इतनी बहादुरी से जवाब देने के लिए उकसाया, और हमारे सभी उभरते युवाओं की ताकत और क्षमता के बारे में क्योंकि वे खुद को एक भविष्यवक्ता की बुलाहट का जवाब देने के लिए आगे आते हैं, और परमेश्वर की फौज में उद्धार, अनंत जीवन के कार्य में शामिल होते हैं।

हर बार जब कोई डीकन एक पवित्र ट्रे को पकड़ता है, तो हमें कैल्वरी के गतसमनी के बगीचे की अंतिम पवित्र कहानी याद आ जाती है। जब उद्धारकर्ता ने अपने प्रेरितो से कहा, “यह मेरे स्मरण में करना,”1 वह हम प्रत्येक से बोल रहा था। वह चमत्कार की बात कर रहा था जो वह भविष्य में डीकन, शिक्षको के रूप में प्रदान करेगा, और याजक उसके प्रतीक प्रस्तुत करेंगे और वो अपने बच्चों को अपना प्रायश्चित उपहार स्वीकार करने के लिए आमंत्रित करेगा।

पवित्र प्रभुभोज के सभी प्रतीक हमें उस उपहार की ओर संकेत करते हैं। अब हम उस रोटी के बारे में चिंतन करते हैं जो उसने एक बार तोड़ी थी —और हमारे सामने अब याजक वो रोटी, तोड़ रहे है। हम पवित्रता के अर्थ के बारे में सोचते हैं, तब और अब, उन पवित्र प्रार्थनाओं के शब्द पूरी तरह से युवा याजको के मुंह से हमारे हृदयाें और स्वर्ग में, वाचा को नवीनीकृत करते हैं जो हमें मसीह के उद्धार की बहुत शक्तियों से जोड़ते हैं। वहा हम सोच सकते हैं कि इसका क्या मतलब है जब एक डीकन हमारे लिए पवित्र प्रतीक रखता है, वह वहां खड़ा है जहां यीशु खड़ा होगा जाे हमारे बोझ और हमारे दर्द को उठाने की पेशकश करेगा।

सौभाग्य से, उद्धारकर्ता की सेवा में आनंद और उद्देश्य की खोज के लिए युवा पुरुषों और महिलाओं को बीमार होने की अवश्यकता नहीं है।

उन्होंने सुझाव दिया कि प्रचारक बनने के लिए, हमें वही करना चाहिए जो प्रचारक करते हैं, और फिर, “नियम पर नियम, आज्ञा पर आज्ञा,… [हम] धीरे-धीरे प्रचारक बन सकते हैं… उद्धारकर्ता यह उम्मीद करता है। “2

यदि हम “यीशु के समान बनना चाहते हैं,”3 हमें वही करना चाहिए जो यीशु करता है, और एक आश्चर्यजनक वाक्य में, प्रभु समझाता है कि वह क्या करता है: उसने कहा, “ “देखो , यह मेरा काम और मेरी महिमा है —मनुष्य को अमरत्व और अनंत जीवन दिलाने की।”4

हमेशा से उद्धारकर्ता का लक्ष्य अपने पिता की संतान को बचाकर उनकी सेवा करना है।

और इस जीवन में आनंद पाने का सबसे सही तरीका है, दूसरों की मदद करने में मसीह के साथ शामिल हो जाना।

यह सरल सत्य है जिसने बच्चों और युवा कार्यक्रम को प्रेरित किया है।

सभी बच्चे और युवा कार्यक्रम और शिक्षाएं उनके उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में उनके साथ जुड़कर युवाओं को यीशु की तरह बनने में मदद करने के बारे में हैं।

बच्चे और युवा प्रत्येक प्राथमिक बच्चों और युवाओं को शिष्यत्व में बढ़ाने के लिए और विश्वास से भरी दृष्टि से खुशी को देखने के लिए मदद कर सकते हैं। वे वाचा मार्ग के रास्ते प्रत्याशित कर सकते हैं, जहां वे पवित्र आत्मा के उपहार के साथ बपतिस्मा लेंगे और जल्द ही परिषद् और युवा महिला वर्ग से जुड़ जाएंगें, जहां वे अन्य लोगो की सेवा के कार्य में मदद करने में खुशी महसूस करेंगे और मसीह के समान उत्तराधिकार होंगे। वे लक्ष्य निर्धारित करेंगे, बड़े और छोटे, जो उनके जीवन में संतुलन लाएंगे जैसे जैसे वे उद्धारकर्ता की तरह बनेंगे। युवा सम्मेलनों और पत्रिकाओं की ताकत ,द फ्रेन्ड और सुसमाचार लिविंग ऐप उन्हें मसीह में आनंद पाने में मदद करेगा। वे सीमित उपयोग वाले मंदिरों की सस्तुति को धारण करने की आशीषों के बारे में सोचेंगे, और पवित्र आत्मा के प्रभाव के माध्यम से एलिजा की भावना को महसूस करेंगे जब वे मंदिर और परिवार के इतिहास का कार्य करेंगे। वे कुलपति की आशीषों द्वारा निर्देशित होंगे। समय के साथ, वे ख़ुद को शक्ति से प्रदान होने, आनंद पाने और अनंत जीवन तक जुड़े रहने के लिए मंदिरों में जाते हुए देखेंगे, अपने परिवारों के साथ।

महामारी और आपदा की विपरीत परिस्थितियाें के खिलाफ, नए बच्चों और युवा कार्यक्रम के पूर्ण वादे को पूरा करना अभी भी एक कार्य है - लेकिन तात्कालिकता है। हमारे युवा उद्धारकर्ता के बारे में जानने से पहले संसार के सही होने का इंतजार नहीं कर सकते। कुछ अब भी निर्णय ले रहे हैं जाे वे नहीं ले पाते अगर वे अपनी—और उसकी असली पहचान नहीं जानते।

और इसलिए, विनाशक प्रशिक्षण में परमेश्वर की सेना से तत्काल बुलाहट में “आने के लिए तत्पर रहे!”

माताओं और पिताओं,अब आपको आपके बेटों को पूरी भावना के साथ समर्थन करने की आवश्यकता है। माताओं और पिताओं, पुरोहिती और युवा महिला लीडर, यदि आपके युवा संघर्ष कर रहे हैं, बच्चें और युवा उन्हें उद्धारकर्ता तक लाने में मदद करेंगे, और उद्धारकर्ता उन्हें शांति देगा।5

परिषद् और कक्षा अध्यक्षता, आगे आयें और प्रभु के कार्य में अपना सही स्थान लें।

बिशप, परिषद् अध्यक्षों के साथ अपनी कुंजिया साझा करें, और देंखें आपका परिषद् —और आपके वार्ड —हमेशा के लिए बदल जाएंगे।

बढ़ती हुई पीढ़ी के लिए, मैं गवाही देता हूं, कि आप परमेश्वर के प्यारे बेटे और बेटियां हैं, और उसके पास आपके लिए एक कार्य है।

जब आप अपने पदवी की महिमा के लिए उठते हैं,अपने पूरे हृदय, दिमाग, और ताकत के साथ, आप परमेश्वर से प्रेम करेंगे और अपनी वाचा और विश्वास को अपने पुरोहिती में बनाए रखेंगे जैसे कि आप दूसरों को आशीष देने के लिए कार्य करते हैं, अपने घरों में शुरुआत करते हुए।

मैं प्रार्थना करता हूं कि आप प्रयास करेंगे कि इस समय को ऊर्जा, विश्वास के साथ, सेवा के लिए, पश्चाताप के लिए, और प्रत्येक दिन सुधार करने के लिए,मंदिर की आशीषें प्राप्त करने के लिए ,अनंत आनंद प्राप्त करने के लिए जो केवल यीशु मसीह के सुसमाचार के माध्यम से आती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप वह मेहनती प्रचारक, वफादार पति या पत्नी,प्रेम करने वाले पिता या माता बने,जो आपसे वादा किया गया है कि आप अंततः यीशु मसीह के सच्चे शिष्य हाेकर बन सकते हैं।

आप सभी को मसीह के पास आने और उनकी प्रायश्चित शक्ति की आशीष प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करके उद्धारकर्ता के दूसरे आगमन के लिए संसार को तैयार करने में मदद कर सकते हैं। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।

विवरण

  1. लूका 22:19

  2. David A. Bednar, “Becoming a Missionary,” Liahona, Nov. 2005, 46.

  3. “मैं यीशु की तरह बनने की कोशिश कर रहा हूँ; मैं उसके तरीकों का अनुसरण कर रहा हूं। मैं उसी तरह से प्रेम करने की कोशिश कर रहा हूं जैसा कि उसने किया और कहा है,“ (“I’m Trying to Be like Jesus,” Children’s Songbook, 78–79).

  4. मूसा 1:39

  5. मैं व्यक्तिगत रूप से हमारे समर्पित माता-पिता और मार्गदर्शकाें की सराहना करता हूं, जिन्होंने युवाओं को विकास का अनुभव करने में मदद की है। मैं स्वीकार करता हूं कि नए बच्चे और युवा प्रयास प्रत्येक गतिविधि और उपलब्धि कार्यक्रम की कामयाबी के लिए जिम्मेदार है जो इससे पहले हुआ था।

Chaapo