महा सम्मेलन
धीरज को उसका पूरा कार्य करने दो, और इस सब की आनन्द में गिनती करें!
अक्टूबर 2020 महा सम्मेलन


10:15

धीरज को उसका पूरा कार्य करने दो, और इस सब की आनन्द में गिनती करें!

जब हम धैर्य रखते हैं, तो हमारा विश्वास भी बढ़ता है। जैसे-जैसे हमारा विश्वास बढ़ता है, वैसे-वैसे हमारा आनंद बढ़ता है।

दो साल पहले, मेरे सबसे छोटे भाई, चेड का निधन हो गया और उसने ने परदे के माध्यम से बाहर कदम रखा। । दूसरी तरफ उसके संक्रमण ने मेरी भाभी स्टेफ़नी, उनके दो छोटे बच्चे, ब्रैडेन और बेला; साथ ही बाकी परिवार के हृदय में एक सुराख़ छोड़ दिया। चैड के मरने:से एक सप्ताह पहले हमें महा सम्मेलन में एल्डर नील एल. एंडर्सन के शब्दों से शांति मिली: “सांसारिक क्रूस के परीक्षणों में, धीरज के साथ आगे बढ़ें, और उद्धारकर्ता की चंगाई की शक्ति आपके लिए प्रकाश, समझ, शांति और आशा लाएगी”(“Wounded,लियाहोना , नवं. 2018, 85)।

चैड जग्गी और परिवार

हमें यीशु मसीह में विश्वास है; हम जानते हैं कि हम चेड से फिर मिलेंगे, लेकिन उसकी उपस्थिति को खोने का दर्द होता है! बहुतों ने अपनों को खोया है। धीरज रखना मुश्किल होता है और उस समय का इंतजार करना जब हम उन्हें फिर से मिलेंगे।

जिस साल उसकी मृत्यु हुई, हमें ऐसा लगा कि जैसे एक काले बादल ने हमे घेर लिया हो। हमने अपने धर्म शास्त्रों का अध्ययन करके, उत्साह के साथ प्रार्थना करके और अधिक बार मंदिर में जाने से तसल्ली मिली। इस भजन की पंक्तिया उस समय हमारी भावनाओं को छूती हैं: “दिन ढल रहा है, दुनिया जाग रही है, रात के अंधेरे के बादल दूर भाग रहे हैं”(“The Day Dawn Is Breaking,” Hymns, no. 52).

हमारे परिवार ने निर्धारित किया कि 2020 एक अच्छा साल होगा! हम नवंबर 2019 के अंत में नए नियम की याकूब की पुस्तक आओ, मेरा अनुसरण करो पाठ का अध्ययन कर रहे थे, जब एक विषय पर हमारा ध्यान गया। याकूब, अध्याय 1, पद 2 में लिखा है, “हे मेरे भाइयो, जब तुम नाना प्रकार की परीक्षाओं में पड़ो, तो इसको पूरे आनन्द की बात समझो,”(Joseph Smith Translation, James 1:2 [in James 1:2, footnote a]). खुशी के साथ एक नया साल, एक नया दशक, देखने की हमारी इच्छा में, हमने सोचा कि 2020 में हम “खुशीयो की गिनती करेंगे!” हमने इसके बारे में इतनी दृढ़ता से महसूस किया कि पिछले क्रिसमस पर हमने अपने भाई-बहनों को टी-शर्ट गिफ्ट की थी, जिसमें बोल्ड अक्षरों में लिखा था, “सब कुछ की आनन्द में गिनती करो।” वर्ष 2020 निश्चित रूप से खुशी और आनन्द का वर्ष होगा।

बखूबी,यहां हम 2020 के वैश्विक महामारी COVID-19 , नागरिक अशांति, और अधिक प्राकृतिक आपदाए, आर्थिक चुनौतियों के साथ हैं। हमारे स्वर्गीय पिता हमें समय दे रहे है ताकि हम धीरज को समझे और आनन्द को चुनने के लिए सचेत रहे।

याकूब की पुस्तक तब से हमारे लिए एक नए अर्थों पर आधारित हो गई है। याकूब, अध्याय 1, पद 3 और 4 जारी है:

“यह जानककर, कि तुम्हारे विश्वास के परखे जाने से धीरज उत्पन्न होता है ।

“पर धीरज को अपना पूरा काम करने दो कि तुम पूरे और सिद्ध हो जाओ, और तुम में किसी बात की घटी न रहे”।

हमारे परीक्षणों के बीच में खुशी पाने के हमारे प्रयासों में, हम यह भूल गए थे कि परीक्षणों के बीच धैर्य रखना हमारे लिए कुंजी के समान है।

राजा बेंजामिन ने प्राकृतिक मनुष्य को छोड़ना सिखायाऔर “प्रभु मसीह के प्रायश्चित द्वारा संत बन कर, और बच्चों की [तरह] आज्ञाकारी, विनम्र, दीन, सहनशील, प्रेम से परिपूर्ण हो कर उन सारी बातों को मानना जिन्हें प्रभु लाभ के लिए लागू करता है”,(मुसायाह 3:19)।

अध्याय 6 में, मेरे सुसमाचार को प्रचारित करें, जो मसीह के प्रमुख गुणों को सिखाता है, जिनका हम अनुसरण कर सकते हैं: “धैर्य देरी, परेशानी, विरोध या पीड़ा सहने की क्षमता है, बिना क्रोधित, निराश या चिंतित हुए। यह परमेश्वर की इच्छा को पूरा करने और उसके समय को स्वीकार करने की क्षमता है। जब आप धीरज रखते हैं, तो आप नैतिक दबाव में रहते हैं और शांति और उम्मीद से परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होते हैं ”(Preach My Gospel: A Guide to Missionary Service, rev. ed. [2019], 126).

मसीह के चेलों में से एक साइमन कनानी के जीवन से धीरज का चित्रित किया जा सकता है। जेलोतेस यहूदी राष्ट्रवादियों का एक समूह था जिन्होंने रोमन शासन का कड़ा विरोध किया था। जियोलोट आंदोलन ने रोमनों, उनके यहूदी सहयोगियों, और सदूकियों के खिलाफ हिंसा की वकालत की और प्रावधानों के लिए छापे मारकर और अन्य गतिविधियों का पीछा करके उनके कारण की सहायता की। (देखें Encyclopedia Britannica, “Zealot,” britannica.com/topic/Zealot). शमौन कनानी एक जेलोतेस था(देखें लुका 6:15)। कल्पना कीजिए कि शमौन उद्धारकर्ता के लिए हथियार उठाने, एक आतंकवादी समूह का नेतृत्व करने या यरूशलेम में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है। यीशु ने सिखाया:

और आशीषित हैं वे जो नम्र हैं, क्योंकि पृथ्वी के अधिकारी वही होंगे। …

और आशीषित हैं वे जो दयालु हैं, क्योंकि उन पर दया की जाएगी। …

“धन्य हैं वे, जो मेल करानेवाले हैं, क्योंकि वे परमेश्‍वर के पुत्र कहलाएँगे(मत्ती 5:5, 7, 9)।

साइमन जोश और जुनून के साथ अपनी सोच को अपना सकता था लेकिन, धर्मशास्त्रों से और उद्धारकर्ता के प्रभाव और उदाहरण के माध्यम से, उनका ध्यान बदल गया। मसीह का उसका शिष्यत्व उसके जीवन के प्रयासों का केंद्रीय केंद्र बन गया।

जब हम परमेश्वर के साथ वाचा बनाते और रखते हैं, तो उद्धारकर्ता हमें “फिर से जन्म लेने” में मदद कर सकते हैं; हां, परमेश्वर से जन्मा, अपनी सांसारिक और पतित अवस्था से बदल कर, धार्मिक अवस्था, परमेश्वर द्वारा मुक्त किये गए, उसके बेटे और बेटियां बन कर”(मुसायाह 27:25)।

सभी उत्सुक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक प्रयासों में से, आइए हम यीशु मसीह के चेले को अपना सबसे करीबी बनाये। “क्योंकि जहां तुम्हारा धन होगा वहीं तुम्हारा मन भी लगा रहेगा”(मत्ती 6:21)। हम यह न भूलें कि विश्वासी चेलों ने “परमेश्वर की इच्छा” पूरी की थी, फिर भी उन्हें “धीरज की ज़रूरत” [थी] (इब्रानियों 10:36)।

जिस प्रकार हमारे विश्वास का परीक्षण करने से हमारे भीतर धीरज काम करता है, जब हम धीरज रखते हैं, तो हमारा विश्वास बढ़ता है। जैसे-जैसे हमारा विश्वास बढ़ता है, वैसे-वैसे हमारा आनंद बढ़ता है।

पिछले मार्च में, हमारी दूसरी बेटी एम्मा, गिरजा में कई मिशनरियों की तरह, अनिवार्य एकांत में चली गई। कई मिशनरी घर आ गये। कई मिशनरियों को दूसरी जगह जाने का इंतजार था। कई लोगों ने मिशन में जाने से पहले अपने मंदिर की आशीष भी नहीं ली। धन्यवाद, एल्डर और बहनों। हम आप से प्रेम करते हैं।

नीदरलैंड में एम्मा और उसके साथी ने पहले कई हफ्तों तक काम किया —कई बार आंसू तक बहाये। व्यक्तिगत रूप से संपर्क और सीमित बाहरी प्रदर्शन के लिए केवल संक्षिप्त अवसरों के साथ, परमेश्वर पर एम्मा की निर्भरता में वृद्धि हुई। हमने उससे ऑनलाइन प्रार्थना के लिए पूछा कि हम कैसे उसकी मदद कर सकते हैं। उसने हमें उन दोस्तों से जुड़ने के लिए कहा जिनको वह ऑनलाइन पढ़ा रही थी!

नीदरलैंड में एम्मा के दोस्तों के साथ, हमारा परिवार एक-एक करके ऑनलाइन जुड़ने लगा। हमने उन्हें साप्ताहिक, पारिवारिक अध्ययन आओ, मेरा अनुसरण करो- में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। फ्लोर, लौरा, रेंसके, फ्रीक, बेंजामिन, स्टाल और मुहम्मद सभी हमारे दोस्त बन गए हैं। नीदरलैंड से हमारे कुछ मित्र “सकरे रास्ते पर” प्रवेश कर चुके थे (3 नफी 14:13)। अन्य लोगों को “सीधा मार्ग, और द्वार का संकरापन काे दिखाया जाता है, जिसके द्वारा उन्हें प्रवेश करना चाहिए”, (2 नफी 31:9)।” वे मसीह में हमारे भाई और बहन हैं। प्रत्येक सप्ताह हम इस सब को आनन्द के रूप में गिनते हैं क्योंकि हम वाचा मार्ग पर अपनी प्रगति में एक साथ काम करते हैं।

एक मौसम के लिए वार्ड परिवारों के रूप में व्यक्तिगत रूप से मिलने में असमर्थ थे “पर धीरज को अपना पूरा काम करने दो,!” (याकूब 1:4 )। लेकिन नई तकनीक कनेक्शन और आओ, मेरा अनुसरण करो में मॉर्मन की पुस्तक के अध्ययन के माध्यम से हम हमारे परिवारों’ के विश्वास को आनन्द के रूप में गिनते हैं।

अध्यक्ष रसेल एम. नेल्सन ने वादा किया है, “इन प्रयासों में आपकी लगातार कोशिशें—यहां तक कि उन क्षणों के दौरान भी जब आपको लगता है कि आप विशेष रूप से सफल नहीं हो रहे हैं—आपके जीवन को, आपके परिवार और दुनिया को बदल देंगे” (“विश्वास में आगे बढ़ो,” लियाहोना, मई 2020, 114)।

जहां हम परमेश्वर के साथ पवित्र वाचाएं बनाते हैं — मंदिर —जो कुछ समय के लिये बंद है। जहां हम परमेश्वर के साथ वाचाएं रखते हैं —वह घर खुला है! हमारे पास घर पर अध्ययन करने और मंदिर की वाचा की असाधारण सुंदरता पर विचार करने का अवसर है। यहां तक ​​कि उस पवित्र स्थान में प्रवेश के अभाव में, हमारे “हृदय …आशीषों के परिणाम में बहुत खुश होंगे,”(सिद्धांत और अनुबंध 110:9)।

बहुतों की नौकरी छूट गई; दूसरों ने अवसर खो दिए हैं। हम अध्यक्ष नेलसन के साथ खुशी मनाते हैं, जिन्होंने हाल ही में कहा था: “हमारे सदस्यों से स्वैच्छिक उपवास वास्तव में बढ़े हैं, साथ ही हमारे मानवीय धन में स्वैच्छिक योगदान भी। … हम सब मिलकर इस कठिन समय को पार करेंगे। जब आप दूसरों को आशीषें देते रहेंगें तो परमेश्वर भी आपको आशीष देना जारी रखेंगें ” (Russell M. Nelson’s Facebook page, post from Aug. 16, 2020, facebook.com/russell.m.nelson).

प्रभु की आज्ञा है “खुश रहो(ढाढ़स बान्धो) ”,यह नहीं कि अच्छे भय के ना रहाे(मत्ती 14:27)।

कभी-कभी हम धीरज खो देते हैं जब हमें लगता है कि हम “सब कुछ ठीक कर रहे हैं” पर फिर भी वो आशीषें प्राप्त नहीं कर पाते जो हम चाहते हैं। हनोक 365 साल पहले परमेश्वर के साथ चला जब उसके लोगों को उठा लिया गया था। सब कुछ ठीक करने के लिए तीन सौ पैंसठ साल का प्रयास, और फिर यह हुआ! देखें सिद्धांत और अनुबंध 107:49

हमारे भाई चेड का निधन हमारे यूटा ओगडेन मिशन की अध्यक्षता पूरा करने के कुछ महीने बाद हुआ। यह चमत्कारी था कि जब हम दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में रह रहे थे, वर्ष 2015 में सभी 417 मिशनों में से, हमें उत्तरी यूटा को भेजा गया था। मिशन होम चेड के घर से 30 मिनट की ड्राइव पर था। हमारा मिशन असाइनमेंट प्राप्त करने के बाद चेड के कैंसर का पता चला था। इन परिस्थितियों में भी, हम जानते थे कि हमारे स्वर्गीय पिता हमारे प्रति सचेत थे और हमें आनन्द पाने में मदद कर रहे थे।

मैं उद्धारकर्ता यीशु मसीह के उद्धार, पवित्र, विनम्र और आनंदमय शक्ति की गवाही देता हूं। मैं गवाही देता हूं कि जब हम यीशु के नाम पर अपने स्वर्गीय पिता से प्रार्थना करेंगे, तो वह हमें जवाब देगा। मैं गवाही देता हूं कि जैसे कि हम प्रभु और उनके जीवित भविष्यवक्ता, अध्यक्ष रसेल एम्.नेलसन की आवाज़ सुनते हैं। , हम कह सकते हैं “धीरज को अपना पूरा काम करने दो, और इस सब की आनन्द में गिनती करें! यीशु मसीह के नाम में, आमीन।