महा सम्मेलन
सभी राष्ट्र, जातियां, और भाषाएं
अक्टूबर 2020 महा सम्मेलन


14:56

सभी राष्ट्र, जातियां, और भाषाएं

हम अपने तरीके से, प्रभु की भविष्यवाणियों और प्रतिज्ञाओं की पूर्णता का हिस्सा बन सकते हैं—सुसमाचार का हिस्सा जो संसार को आशीष देता है।

प्रिय भाइयों और बहनों, हाल ही में मैंने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर मुहरबंदी संपन्न करवाई थी। दूल्हा-दुल्हन दोनों वापस-लौटे विश्वासी प्रचारक, के साथ उनके माता-पिता और उनके सभी भाई-बहन थे। यह आसान नहीं था। दुल्हन दस बच्चों में नौवीं थी। उसके नौ भाई बहन क्रम में सामाजिक दूरी बनाते हुए बैठे थे, सबसे बड़े से सबसे छोटे तक।

परिवार ने जहां भी रहा, वहां अच्छे पड़ोसी बनना चाहते थे। हालांकि, एक समुदाय ने उनका स्वागत नहीं किया था—क्योंकि, दुल्हन की मां ने कहा था, उनका परिवार अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के सदस्य थे।

परिवार ने स्कूल में मित्र बनाने, योगदान करने और स्वीकार किए जाने के लिए सब कुछ किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। परिवार ने निरंतर प्रार्थना की ताकि लोगों के हृदय नरम हों।

एक रात, परिवार को लगा कि उनकी प्रार्थनाओं का जवाब दिया गया है, हालांकि एक बहुत ही अप्रत्याशित तरीके से था। उनके घर में आग लग गई और जलकर राख हो गया था। लेकिन कुछ और भी हुआ था। आग ने उनके पड़ोसियों के हृदयों को नरम कर दिया था।

उनके पड़ोसियों और स्थानीय लोगो ने स्कूल के कपड़े, जूते, जरूरत की अन्य सामग्रियों को परिवार के लिए इकट्ठा किया जिसने अपना सब कुछ खो दिया था। करूणा ने समझदारी आरंभ की। यह उस तरह से नहीं था जिस तरह से परिवार ने सोचा था या उनकी प्रार्थनाओं का जवाब मिलने की उन्हें उम्मीद की थी। हालांकि, वे कठिन अनुभवों और हृदय की प्रार्थनाओं के अचानक मिले जवाबों के माध्यम से सीखे गए अनुभवों के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

वास्तव में, उनके लिए जिनके पास विश्वासी हृदय और देखने की आंख है, प्रभु की दया और करूणा जीवन की चुनौतियों के बीच प्रकट होती हैं। विश्वसनीयता से मिली चुनौतियां और बलिदान से स्वर्ग की आशीषें आती हैं। इस नश्वरता में, हम खो सकते हैं या कुछ बातों के लिए कुछ समय के लिए प्रतिक्षा कर सकते हैं, लेकिन अंत में हम पाएंगे कि सबसे अधिक महत्वपूर्ण क्या है। 1 यह उसकी प्रतिज्ञा है। 2

हमारे 2020 द्विशतवार्षिक घोषणा सभी के लिए गंभीर प्रतिज्ञा है जो “परमेश्वर संसार के प्रत्येक देश में अपने सभी बच्चों से प्रेम करता है” से आरंभ होती है। 3 हर एक जाति, और कुल, और भाषा, और लोगों से परमेश्वर प्रतिज्ञा करता, 4 अनुबंध बनाता, और उसके भरपूर आनंद और भलाई में भाग लेने का निमंत्रण देता है।

सभी लोगों के लिए परमेश्वर के प्रेम की पुष्टि संपूर्ण धर्मशास्त्र में की जाती है। 5 यह प्रेम इब्राहिमिक अनुबंध, उसके बिखरे हुए बच्चों को एकत्र करने, 6 और हमारे जीवन में सुख की उसकी योजना का ताना-बाना शामिल करता है।

विश्वास के परिवार में कोई विदेशी और मुसाफिर नहीं होता है, 7 कोई अमीर और गरीब नहीं होता, 8 किसी को “अनदेखा” नहीं किया जाता है। “साथी संतों के” 9 रूप में हमें संसार को बेहतर रूप से बदलने का निमंत्रण दिया गया है, छोटे छोटे समुहों में, एक समय में एक व्यक्ति, एक परिवार, एक पड़ोसी।

ऐसा तब होता है जब हम सुसमाचार का जीवन जीते और इसे साझा करते हैं। इस युग के आरंभ में, भविष्यवक्ता जोसफ को एक उल्लेखनीय भविष्यवाणी मिली थी कि स्वर्गीय पिता हर स्थान पर प्रत्येक को अपने प्रेम की खोज करने और उसमे बढ़ने और बदलने की उसकी शक्ति का अनुभव करने की इच्छा रखता है।

स्मिथ परिवार का घर

इस भविष्यवाणी को यहां, पलमाएरा, न्यू यॉर्क में स्मिथ परिवार के लकड़ी के घर में मिली थी। 10

एल्डर और बहन गौंग स्मिथ परिवार के घर में

1998 में, स्मिथ घर को इसकी मूल बुनीयाद पर फिर से बनाया गया था। दूसरी - मंजिल के 18 x 30 x 10 फुट के शयन कक्ष में जहां मोरोनी, परमेश्वर से एक महिमापूर्ण संदेशवाहक के रूप में 21 सितंबर, 1823 की शाम को युवा जोसफ के पास आया था। 11

आपको याद होगा जो भविष्यवक्ता जोसफ ने बताया था:

“[मोरोनी ने] कहा … कि परमेश्वर के पास मेरे लिये काम है जो मुझे करना है; और मेरा नाम अच्छे और बुरे, सभी राष्ट्रों, जातियों, और भाषाओं के बीच लिया जाएगा। …

“[मोरोनी ने] कहा कि एक पुस्तक कहीं पर रखी गई है, … कि उस अनंत सुसमाचार की संपूर्णता इसमें शामिल है।” 12

यहां हम कुछ देर रूकते हैं। हम परमेश्वर अनंत पिता और उसके पुत्र, यीशु मसीह, का आराधना करते हैं, न भविष्यवक्ता जोसफ की और न ही किसी नश्वर पुरूष या महिला की।

फिर भी, विचार करें कि परमेश्वर अपने सेवकों को जो भविष्यवाणियां देता है, कैसे पूरी होती हैं। 13 कुछ जल्दी पूरी होती हैं, कुछ देर से, लेकिन सभी पूरी होती हैं। 14 जब हम प्रभु की आत्मा की भविष्यवाणी को सुनते हैं, तो हम उसकी भविष्यवाणियों और प्रतिज्ञाओं के पूरा होने के अपने तरीके से भागीदार बन सकते हैं—दुनिया के लिए सुसमाचार आशीष के भागीदार बनते हैं।

1823 में, जोसफ 17 वर्षीय एक अनजान किशोर लड़का था जो एक नए स्वतंत्र देश के एक अज्ञात गांव में रहता था। जब तक यह सच न हो, वह यह कहने की कल्पना कैसे कर सकता था कि वह परमेश्वर के कार्य में एक साधन बनेगा और परमेश्वर के उपहार और शक्ति द्वारा पवित्र धर्मशास्त्र का अनुवाद करेगा जिसे हर जगह जाना जाएगा?

फिर भी, क्योंकि यह सच है, आप और मैं गवाही दे सकते हैं कि यह भविष्यवाणी पूरी हो रही है, अभी जबकि हमें इसे आगे बढ़ानें में मदद करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

भाइयों और बहनों, दुनिया भर में, हम में से प्रत्येक इस अक्टूबर 2020 महा सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्रों, जाति, भाषाओं में से हैं जिनके बारे बाेला गया था।

आज, अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के सदस्यों को 196 देशों और क्षेत्रों में रहते हैं, उनमें से 90 में 3,446 गिरजे के स्टेक हैं। 14 हम बहुत से देशों और स्थानों में मजबूत से उपस्थिति दर्ज करते हैं ।

1823 में, किसने सोचा था कि 2020 में संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको और ब्राजील में—इस गिरजे के प्रत्येक में एक लाख से अधिक सदस्य होंगे?

या 23 देशों में प्रत्येक में गिरजे के 100,000 से अधिक सदस्य होंगे—उत्तरी अमेरिका में तीन, मध्य और दक्षिण अमेरिका में चौदह, यूरोप में एक, एशिया में चार, और अफ्रीका में एक? 16

अध्यक्ष रसल एम. नेलसन मॉरमन की पुस्तक को चमत्कारी चमत्कार कहते हैं। 17 इसके गवाह गवाही देते हैं, “सभी राष्ट्रों, जातियों, भाषाओं, और लोगों को सूचित किया जाता है।” 18 आज, महा सम्मेलन 100 भाषाओं में उपलब्ध है। अध्यक्ष नेलसन ने 138 देशों में यीशु मसीह और उसके पुन:स्थापित सुसमाचार की गवाही दी है और यह आगे बढ़ रही है।

मॉरमन की पुस्तक के 1830 के पहले संस्करण की 5,000 मुद्रित प्रतियों से आरंभ, मॉरमन की पुस्तक के सभी या कुछ भाग की 1.92 करोड़ प्रतियां 112 भाषाओं में प्रकाशित की गई हैं। मॉरमन की पुस्तक के अनुवाद डिजिटल रूप में भी व्यापक रूप से उपलब्ध हैं। वर्तमान मॉरमन की पुस्तक के अनुवाद में 5 करोड़ या उससे अधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली 23 विश्व भाषाओं में से अधिकांश शामिल हैं, कुल मिलाकर लगभग 400 करोड़ लोगों की मातृभाषाएं हैं। 19

छोटी और साधारण बातें—जिनमें भाग लेने के लिए हमें आमंत्रित किया जाता है—उन से ही बड़ी बातें होती है।

उदाहरण के लिए, 2200 की जनसंख्या के मुनरो, यूटाह में, एक स्टेक सम्मेलन में, मैंने पूछा था कि कितनों ने प्रचारक सेवा की थी। लगभग सभी हाथ ऊपर उठे थे। हाल के वर्षों में, उस एक स्टेक से, 564 प्रचारकों ने अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप में 53 देशों में और सभी 50 अमेरिकी राज्यों में सेवा की है।

अंटार्कटिका की बात करें तो अर्जेंटीना के दक्षिणी सिरे पर उशुइया में भी मैंने भविष्यवाणी को पूरा होते देखा है जब हमारे प्रचारक यीशु मसीह के पुन:स्थापित सुसमाचार को “पृथ्वी के अंतिम छोर” नामक स्थान तक साझा करते हैं। 20

संतों के संस्करणों बना भित्ति-चित्र

Saints 21 के हमारे चार संस्करणों के कवर पर प्रत्येक स्थान पर संतों को मिल रहे सुसमाचार के फल का चित्र दिखाया गया है। हमारे गिरजे के इतिहास को मैरी विटमर, वफादार बहन सहित जिसे मोरोनी ने मॉरमन की पुस्तक की पट्टियों को दिखाया था प्रत्येक सदस्य की जीवित गवाही और सुसमाचार यात्रा से समर्थन मिलता है। 22

गिरजे का नई पत्रिकाएं

आने वाली जनवरी 2021 में, हमारी तीन नए वैश्विक गिरजे की पत्रिकाएं—Friend, For the Strength of Youth, और Liahona—सभी को विश्वास के हमारे विश्व्यापी समुदाय से जुड़ने और अनुभव और गवाही साझा करने का निमंत्रण देती हैं। 23

भाइयों और बहनों, जब हम स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह में हमारे विश्वास में वृद्धि करते, पुन:स्थापित सुसमाचार सच्चाइयों और पवित्र अनुबधों को जीने से आशीषें प्राप्त करते, और निरंतर जारी पुन:स्थापना के बारे में अध्ययन करते, मनन करते, और साझा करते हैं, तो हम भविष्यवाणी के पूरा होने में भागीदार होते हैं।

हम अपने आप को और दुनिया को एक सुसमाचार आदर्श में बदल रहे हैं जो प्रत्येक स्थान पर जीवनों को आशीष देता है।

एक अफ्रीकी बहन कहती है, “मेरे पति की पौरोहित्य सेवा उसे अधिक धैर्यवान और दयालु बनाती है। और मैं एक बेहतर पत्नी और मां बन रही हूं।”

मध्य अमेरिका में अब-एक सम्मानित अंतरराष्ट्रीय व्यापार सलाहकार कहते हैं, परमेश्वर का पुन:स्थापित सुसमाचार प्राप्त करने से पहले, वह सड़क पर लक्ष्यहीन घुमा करते थे। अब उन्हें और परिवार को पहचान, उद्देश्य और शक्ति मिल गई है।

दक्षिण अमेरिका में एक युवा लड़के ने मुर्गीया पालकर अण्डे बेच कर उसने अपने परिवार को घर का निमार्ण में मदद करने के लिए खिड़कियां खरीदी हैं। वह पहले अपना दसमांश देता है। वह सचमुच स्वर्ग की खिड़कियां खुली देखेगा।

फोर कोरनर में, पश्चिमी संयुक्त राज्य अमरिका में एक समुदाय, एक मूल अमरिकी निवासी परिवार ने रेगिस्तान में गुलाबों का सुंदर बाग लगाया है, यह सुसमाचार विश्वास और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

दुखद गृहयुद्ध में जिंदा बचे, दक्षिण पूर्व एशिया में एक भाई के लिए निराशा-भरे जीवन का कोई अर्थ नहीं था। उसे एक सपने में आशा मिली थी जिसमें उसका पूर्व सहपाठी के हाथ में प्रभुभोज ट्रे थी और उसने बचाने वाली विधियों और यीशु मसीह के प्रायश्चित गवाही दी थी।

स्वर्गीय पिता हमें प्रत्येक स्थान पर आमंत्रित करता है ताकि हम उसके प्रेम को महसूस करें, सीखें और शिक्षा, सम्मानजनक कार्य, आत्मनिर्भर सेवा और भलाई और उसके पुन:स्थापित गिरजे में मिली खुशी द्वारा विकास करें।

जब हम परमेश्वर पर भरोसा करने लगते हैं, तो कभी-कभी हमारे अंधेरे, अकेले, सबसे अनिश्चित क्षणों में प्रार्थना के द्वारा, हम सीखते है कि वह हमें बेहतररूप से जानता है और हमें प्रेम करता है।

यही कारण है कि हमें अपने घरों और समुदायों में स्थायी न्याय, समानता, निष्पक्षता और शांति बनाने के लिए परमेश्वर की सहायता की आवश्यकता है। हमारे सच्ची, सबसे गहरी, सबसे विश्वसनीय कथा, स्थान, और संबद्ध तब आते हैं जब हम परमेश्वर के मुक्तिदायक प्रेम को महसूस करते, उसके पुत्र के प्रायश्चित के द्वारा अनुग्रह और चमत्कार पाना चाहते, और पवित्र अनुबंधों द्वारा स्थाई रिश्ते स्थापित करते हैं।

आज के अव्यवस्थित, कोलाहलपूर्ण, प्रदूषित संसार में धार्मिक भलाई और बुद्धिमत्ता की जरूरत है। अन्यथा हम मानव आत्मा को कैसे आनंदित, प्रेरित और ऊंचा उठा सकते हैं? 24

हैती में वृक्ष लगाते हुए
हैती में वृक्ष लगाते हुए
हैती में वृक्ष लगाते हुए

हैती में वृक्ष लगाना सैकड़ों उदाहरणों में केवल एक ही है जिसमें लोग भलाई करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। हमारे गिरजे के 1800 सदस्यों सहित स्थानीय समुदाय ने, जिन्होंने वृक्ष दान दिए थे, लगभग 25000 वृक्ष लगाने के लिए एकत्रित हुए थे। 25 इस बहु-वर्षीय पुन:वनरोपण परियोजना में अभी तक 121,000 से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं। यह आशा की जाती है कि कई हजार वृक्ष और लगाने हैं।

यह संयुक्त प्रयास छाया प्रदान करता है, मिट्टी का संरक्षण करता है, भविष्य में आने वाली बाढ़ को कम करता है। यह आस-पड़ोस को सुशोभित करता है, समुदाय का निर्माण करता है, लोगों को भोजन उपलब्ध करता है, और आत्मा को पोषण देता है। यदि आप हैती के लोगों से पूछें कि इन वृक्षों से फल कौन तोड़ेगा, तो वे कहते हैं, “जिसे भी भूख लगेगी।”

संसार की लगभग 80 प्रतिशत आबादी धार्मिक रूप से जुड़ी हुई है। 26 धार्मिक समुदाय प्राकृतिक आपदाओं के बाद तत्काल जरूरतों के साथ-साथ भोजन, आश्रय, शिक्षा, साक्षरता और रोजगार प्रशिक्षण जैसी पूरानी जरूरतों का तत्परता से पूरा करते हैं। संसार भर में, हमारे सदस्य, मित्र और गिरजा समुदायों को शरणार्थियों की सहायता प्रदान करने में मदद करते हैं और पानी, स्वच्छता, विकलांगता, दृष्टि संबंधी देखभाल उपलब्ध करते हैं—एक व्यक्ति, एक गांव, एक समय में एक वृक्ष। 27 हर स्थान पर, अपने आस-पड़ोस और समुदायों में योगदान करने के लिए, हम अच्छे माता पिता और अच्छे नागरिक बनने की कोशिश करते हैं, इसमें Latter-day Saint Charities (अंतिम-दिनों के संतों का धर्मार्थ संगठन) भी शामिल है। 28

परमेश्वर हमें नैतिक स्वतंत्रता—और नैतिक उत्तरदायित्व देता है। प्रभु कहता है, “मैं, प्रभु परमेश्वर, तुम्हें स्वतंत्र करता हूं, इसलिये तुम वास्तव में स्वतंत्र हो; और व्यवस्था भी तुम्हें स्वतंत्र करती है।” 29 “बंधुओं के लिए स्वतंत्रता” की घोषणा करने में 30 प्रभु प्रतिज्ञा करता है कि उसके प्रायश्चित और सुसमाचार के मार्ग संसारिक और आत्मिक बंधनों से तोड़ सकते हैं। 31 सौभाग्य से, यह मुक्तिदायक स्वतंत्रता उन लोगों को भी उपलब्ध है जो नश्वरता से परे चले गए हैं।

कुछ वर्ष पहले, मध्य अमरिका में एक पादरी ने मुझे बताया कि वह अंतिम-दिनों के संत “मृतकों के लिए बपतिस्मा का अध्ययन कर रहा था।” “केवल ऐसा लगता है,” पादरी ने कहा था, “कि परमेश्वर हर व्यक्ति को बपतिस्मा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना चाहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कब या कहां रहते हैं, सिवाय छोटे बच्चों के जो मसीह में जीवित हैं। 32 “पादरी ने बताया था” प्रेरित पौलुस बपतिस्मा और पुनरूत्थान की प्रतिक्षा कर रहे मृतक के विषय में बात करता है । 33 प्रतिनिधि मंदिर विधियां “सभी राष्ट्रों, जातियों, और भाषाओं” से प्रतिज्ञा करती हैं कि किसी को भी “मृत्यु, नरक, या कब्र का गुलाम रहने की आवश्यकता नहीं है।” 34

जब हम परमेश्वर की खोज करते हैं, तो कभी-कभी प्रार्थनाओं के अप्रत्याशित उत्तर हमें कठिनाइयों से उबार कर, सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं, हमारी आत्माओं से अंधेरे को हटा देते हैं, और हमें आत्मिक शरण पाने और उसके अनुबंधों और स्थायी प्रेम की भलाई में संबद्ध रखने के लिए मार्गदर्शन करते हैं।

बड़ी बातें अक्सर छोटी और साधारण बातों से आरंभ होती हैं, लेकिन परमेश्वर के चमत्कार प्रतिदिन होते हैं। पवित्र आत्मा के दिव्य उपहार, यीशु मसीह के प्रायश्चित, और उसके नाम के पुन:स्थापित गिरजे में प्रकट किए गए सिद्धांतों, विधियों और अनुबंधों के लिए हम बहुत आभारी हैं।

मैं चाहता हूं हम आनंद से परमेश्वर के निमंत्रण को स्वीकार करें और सभी राष्ट्रों, जातियों और भाषा में उसकी प्रतिज्ञा और भविष्यवाणी की गई आशीषों को पूरा करने में मदद करें, मैं यीशु मसीह के पावनऔर पवित्र नाम में प्रार्थना करता हूं, आमीन।

विवरण

  1. “आपकी सभी अपूर्णताओं को पुनरुत्थान में पूर्ण किया जाएगा, यदि आप निरंतर विश्वासी बने रहते हैं” (Teachings of Presidents of the Church: Joseph Smith [2007], 51).

  2. देखें मुसायाह 2:41

  3. The Restoration of the Fulness of the Gospel of Jesus Christ: A Bicentennial Proclamation to the World,” ChurchofJesusChrist.org; उदाहरण के लिए, अलमा 26:37 भी देखें।

  4. देखें प्रकाशितवाक्य 14:6; 1 नफी 19:17; 22:28; 2 नफी 30:8; मुसायाह 3:20; 15:28; अलमा 37:4–6; 3 नफी28:29; सिद्धांत और अनुबंध 42:58; 133:37

  5. देखें यूहन्ना 3:16–17; 15:12; रोमियों 8:35, 38–39

  6. देंखें 1 नफी 22:3, 9; सिद्धांत और अनुबंध 45:24–25, 69, 71; 64:42

  7. देखें इफिसियों 2:19

  8. देखें सिद्धांत और अनुबंध 104:14–17

  9. इफिसियों 2:19

  10. स्मिथ के घर के पीछले दरवाजे से कुछ सौ गज की दूरी पर पेड़ों का एक झुंड है, जो हमारा पवित्र ग्रोव बन गया है “एक सुंदर, स्पष्ट दिन की सुबह, अठारह सौ बीस के वसंत में ” ( जोसेफ स्मिथ—इतिहास 1:14)।

  11. विशेष होने के नाते, एक ज्ञात ऐतिहासिक घटना का भौतिक स्थान शक्तिशालीरूप से समय और स्थान से जुड़ सकता है। फिर भी, युवा भविष्यवक्ता जोसफ को मोरोनी के दिखाई देने से संबंधित पवित्र घटनाओं की हमारी गवाही आत्मिक है।

  12. जोसेफ स्मिथ—इतिहास 1:33–34.

  13. देखें अमोस 3:7 ; सिद्धांत और अनुबंध 1:38

  14. देखें अलमा 37:6; सिद्धांत और अनुबंध 64:33

  15. सितंबर 3, 2020 में गिरजे के आंकड़े; “राष्ट्रों और क्षेत्रों” में गुआम, प्यूर्टो रिको और अमेरिकी समोआ जैसी संस्थाएं शामिल हैं।

  16. 23 देशों में संयुक्त राज्य अमरिका, मेक्सिको, ब्राजील, फिलीपींस, पेरू, चिली, अर्जेंटीना, ग्वाटेमाला, इक्वाडोर, बोलीविया, कोलंबिया, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, होंडुरास, नाइजीरिया, वेनेजुएला, ऑस्ट्रेलिया, डोमिनिकन गणराज्य, जापान, अल साल्वाडोर, न्यूजीलैंड, उरुग्वे, और निकारागुआ हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 100,000 से अधिक सदस्यों के साथ एशिया के चार देशों में शामिल हैं। पैराग्वे में 96,000 से अधिक गिरजे के सदस्य हैं और 100,000 सदस्यीय समूह में शामिल हो सकते हैं।

  17. Russell M. Nelson, “The Book of Mormon: A Miraculous Miracle” (address given at the seminar for new mission presidents, June 23, 2016).

  18. देखें “ तीन गवाहों की गवाही ” और “आठ गवाहों की गवाही ,” मॉरमन की पुस्तक।

  19. अतिरिक्त 34 भाषाओं में अनुवाद इस प्रतिज्ञा को जारी रखता है कि प्रत्येक पुरूष और महिला “सुसमाचार की परिपूर्णता अपनी स्वयं की जुबान, और उसकी स्वयं की भाषा में सुनेगा”(सिद्धांत और अनुबंध 90:11)।

  20. देखें सिद्धांत और अनुबंध 122:1

  21. संत के चार खंडों के शीर्षक वैंटवर्थ के पत्र में भविष्यवक्ता जोसफ की प्रेरित गवाही घोषणा से आए हैं— The Standard of Truth; No Unhallowed Hand; Boldly, Nobly and Independent; and Sounded in Every Ear.

  22. See Saints: The Story of the Church of Jesus Christ in the Latter Days, vol. 1, The Standard of Truth, 1815–1846 (2018), 70–71.

  23. See First Presidency letter, Aug. 14, 2020.

  24. See Gerrit W. Gong, “Seven Ways Religious Inputs and Values Contribute to Practical, Principle-Based Policy Approaches” (address given at the G20 Interfaith Forum, June 8, 2019), newsroom.ChurchofJesusChrist.org.

  25. See Jason Swensen, “LDS Church Celebrates 30 Years in Haiti by Planting Thousands of Trees,” Deseret News, May 1, 2013, deseretnews.com.

  26. See Pew Research Center, “The Global Religious Landscape,” Dec. 18, 2012, pewforum.org. “230 से अधिक देशों और क्षेत्रों का व्यापक जनसांख्यिकीय अध्ययन … यह अनुमान लगता है कि दुनिया भर में 580 करोड़ धार्मिक रूप से संबद्ध वयस्क और बच्चे हैं, जो 2010 की दुनिया की 690 करोड़ जनसंख्या का 84% का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

  27. धार्मिक सद्गुण, मूल्य सभ्य समाज को समृद्ध करते हैं; समुदाय, नागरिक जुड़ाव, सामाजिक सामंजस्य, सेवा और स्वेच्छाचारिता को प्रेरित करना; और न्याय, सामंजस्य, और क्षमा, जिसमें हमें यह जानने में मदद करना शामिल है कि कब और कैसे पकड़ें और जाने दें, यह जानने के लिए कि कब और क्या याद रखना और भूलना है।

  28. Latter-day Saint Charities में अपना योगदान देने के अतिरिक्त (see latterdaysaintcharities.org), जोकि गिरजे के मानवीय ईकाई के रूप में कार्य करती है, अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के सदस्य JustServe या Helping Hands परियोजनाओं में समय और साधनों के द्वारा अपने पड़ोसियों और समुदायों में मदद करते हैं (see justserve.org and ChurchofJesusChrist.org/topics/humanitarian-service/helping-hands) and through the donation of fast offerings (see “Fasting and Fast Offerings,” Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org)। गिरजा के सदस्यों और दोस्तों के इस प्रत्येक प्रयास से दुनिया भर में हजारों लोगों को आशीर्वाद मिलता है।

  29. सिद्धांत और अनुबंध 98:8

  30. यशायाह 61:1; यह भी देखे यूहन्ना 8:36; गलतियों 5:1; सिद्धांत और अनुबंध 88:86

  31. स्वतंत्रता की इस आशा में वे लोग भी शामिल हैं जो दुर्बल आदतों या व्यसनों, आत्म-पराजित व्यवहारों, अंतरजनपदीय अपराध या किसी भी दुःख को दूर करने की कोशिश करते हैं।

  32. मोरोनी 8:12 सिद्धांत और अनुबंध 137:10 भी देखें।

  33. देखें 1 कुरिन्थियों 15:29

  34. “While of These Emblems We Partake,” Hymns, no. 173, verse 3.