महा सम्मेलन
परमेश्वर कुछ अकल्पनीय करेगा
अक्टूबर 2020 महा सम्मेलन


15:17

परमेश्वर कुछ अकल्पनीय करेगा

परमेश्वर ने इस समय के लिए परमेश्वर अपने बच्चों और उसके गिरजे को तैयार किया है।

साल्ट लेक वैली में पहुंचने के कुछ समय बाद ही, अंतिम-दिनों के संतों ने पवित्र मंदिर का निर्माण आरंभ कर दिया था। उन्हें लगा कि आखिरकार उन्हें एक स्थान मिल गया है जहां वे शांति से परमेश्वर की उपासना कर सकते हैं और उत्पीड़न से मुक्त हो सकते हैं।

हालांकि, जैसे ही मंदिर की नींव पूरी होने के करीब थी, उसी समय संयुक्त राज्य अमेरिका के सैनिक जबरन एक नया गवर्नर नियुक्त करने पहुंचे गए थे।

क्योंकि गिरजे के मार्गदर्शकों को पता नहीं था कि सेना कितना विरोध करेगी, ब्रिघम यंग ने संतों को मंदिर की नींव को छोड़ने और जमीन में दबाने का आदेश दिया था।

मुझे यकीन है कि गिरजे के कुछ सदस्यों ने सोचा होगा कि क्यों परमेश्वर के राज्य के निर्माण के उनके प्रयासों को लगातार रोका जा रहा था।

आखिरकार, खतरा टल चुका था, और मंदिर की नींव को खोदा और निरीक्षण किया गया। तब पथप्रदर्शक निर्माणकर्ताओं को पता चला कि कई मूल पत्थर चटक गए थे, जिससे वे नींव के लिए अनुपयुक्त हो गए थे।

परिणामस्वरूप, ब्रिघम ने उन्हें नींव की मरम्मत करने को कहा ताकि यह राजसी साल्ट लेक मंदिर की ग्रेनाइट1 की दीवारों के भार को उठा सके। 2 अंत में, संतों यह गीत गा सकते थे “How Firm a Foundation” 3और जानते थे कि उनका पवित्र मंदिर इतनी मजबूत नींव पर बना था कि यह तक पीढ़ियों कायम रह सकता था।

सॉल्ट लेक मंदिर की नींव

यह कहानी हमें सिखा सकती है कि परमेश्वर अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विपरीत परिस्थितियों का उपयोग कैसे करता है।

विश्वव्यापी महामारी

यदि इन परिस्थितियों की तुलना हम अपने समय से करें तो यह परिचित सा लगता है, क्योंकि यह वैसा ही है।

मुझे संदेह है कि शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो मेरी आवाज सुनता है या मेरे शब्दों पढ़ता है इस विश्वव्यापी महामारी से प्रभावित नहीं हुआ होगा।

जो लोग परिवार और दोस्तों के चले जाने का शोक मनाते हैं, हम आपके साथ शोक मनाते हैं । हम स्वर्गीय पिता से विनती करते हैं कि आपको दिलासा और आपको सांत्वना दे।

इस वायरस के दीर्घकालिक परिणाम मात्र शारीरिक स्वास्थ्य से अधिक हैं। कई परिवारों की आमदानी चली गई है और उन्हें भूख, अनिश्चितता और आशंका का भय सताता है। हम इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए इतने सारे के निस्वार्थ सेवाओं की प्रशंसा करते हैं। हम उन लोगों के बलिदान और नेक प्रयासों से विनम्र हैं जिन्होंने अपनी सुरक्षा को दांव पर लगाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता, चंगाई और समर्थन देने का प्रयास किया है। हमारे हृदय आपकी भलाई और करुणा के प्रति कृतज्ञता से भरे हुए हैं।

हम पराक्रम से प्रार्थना करते हैं कि परमेश्वर स्वर्ग की खिड़कियां खोलेगा और परमेश्वर की अनंत आशीषों से आपका जीवन भर देगा।

हम बीज हैं

इस वायरस के बारे में अभी भी बहुत कम जानकारी है। लेकिन एक बात मैं अच्छी तरह जानता हूं, कि यह वायरस स्वर्गीय पिता के लिए आश्चर्य नहीं है। उसे स्वर्गदूतों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात नहीं करनी पड़ी, न ही आपात बैठकें करनी पड़ी, या न ही अप्रत्याशित आवश्यकता को पूरा करने के लिए विश्व निर्माण प्रभाग के संसाधनों को इस कार्य में लगाना पड़ा था।

आज मेरा संदेश यह है कि भले ही हम इस महामारी को नहीं चाहते थे या न इसकी आशा करते थे, परमेश्वर ने इस समय के लिए अपने बच्चों और अपने गिरजे तैयार किया है।

हम इसे सह लेंगे, हां। लेकिन हम मात्र धैर्य रखने से अधिक करेंगे, डटे रहेंगे, और प्रतीक्षा करेंगे जब सबकुछ फिर से सामान्य होगा। हम आगे बढ़ेंगे और परिणामस्वरूप हम बेहतर होंगे।

एक प्रकार से, हम बीज हैं। और बीजों को अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य करने के लिए, उन्हें धरती में दबाना पड़ता है ताकि उनमें अंगूर निकले। यह मेरा गवाही है कि हालांकि कभी-कभी हम जीवन की परीक्षाओं में दबा हुआ या भावनात्मक अंधेरे से घिरा हुआ महसूस कर सकते हैं, परमेश्वर का प्रेम और यीशु मसीह के पुन:स्थापित सुसमाचार की आशीषों से भविष्य में कुछ अकल्पनीय होगा।

आशीषें कठोर परिश्रम से आती हैं

प्रत्येक युग ने अपने समय की परिक्षा और कठोर परिश्रम का सामना किया है।

हनोक और इसके लोग दुष्टता, युद्ध, और रक्तपात के समय में रहते थे। “लेकिन प्रभु आया और अपने लोगों के बीच रहा।” उनके प्रति उसके मन कुछ अकल्पनीय बात थी। उसने उन्हें सिय्योन की स्थापान करने में मदद की थी—ऐसे लोग जो “हृदय और एक मन थे” जो “धार्मिकता में निवास करते थे।”4

युवा यूसुफ, याकूब के बेटे को, गड्डे में फैंक दिया गया, गुलाम बना कर बेच दिया, धोखा, और त्याग दिया गया था। 5 यूसुफ अवश्य ही सोचता होगा क्या परमेश्वर उसे भूल चुका था। परमेश्वर के मन में यूसुफ के लिए कुछ अकल्पनीय था। उसने यूसुफ के चरित्र को मजबूत करने के लिए परिक्षा की इस अवधि का उपयोग किया और उसे अपने परिवार को बचाने के योग्य बना दिया था।6

लिबर्टी जेल में जोसफ

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के बारे में सोचें, जब वह लिबर्टी जेल में कैद थे, कैसे उन्होंने पीड़ित संतों के लिए राहत की याचना की थी। उसने अवश्य ही सोचा होगा कि उन परिस्थितियों में सिय्योन की स्थापना कैसे की जा सकती है। लेकिन प्रभु ने उससे शांति की बात की, और उसके बाद हुए महिमापूर्ण प्रकटीकरण से संतों को शांति मिली थी—और यह अभी भी आपके लिए और मेरे लिए शांति लाता रहता है।7

अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे के प्रारंभिक वर्षों में कितनी बार संतों को निराशा और आश्चर्य हुआ था कि क्या परमेश्वर उन्हें भूल गया था? लेकिन उत्पीड़न, खतरों, और विनाश की चेतावनियों के द्वारा, इस्राएल के प्रभु परमेश्वर के मन में अपने छोटे झुंड के लिए कुछ और था। कुछ अकल्पनीय।

हम धर्मशास्त्रों में इन—अन्य सैंकड़ों उदाहरणों से क्या सीखते हैं?

पहला, धर्मियों को कोई विशेष छूट नहीं मिलती है जिसके कारण वे घोर अंधकार से भरी हुई तराई से बच पाते हैं। हम सभी को कठिन समय से गुजरना चाहिए, क्योंकि इन विपरीत परिस्थितियों के समय में ही हम उन सिद्धांतों को सीखते हैं जो हमारे चरित्रों को मज़बूत करते हैं और हमें परमेश्वर के करीब ले जाने का कारण बनते हैं।

दूसरा, हमारा स्वर्गीय पिता जानता है कि हम कष्ट में हैं, और क्योंकि हम उसके बच्चे हैं, वह हमें अकेला नहीं छोड़ेगा। 8

उस दयालु, उद्धारकर्ता, का विचार करें जिसने अपना अधिकतर जीवन रोगी, असहाय, संदेह करनेवाले और निराश लोगों की सेवकाई में बिताया था।9 क्या आपको लगता है कि वह आज आपके बारे में कम चिंतित है?

मेरे प्यारे मित्रों, मेरे प्रिय भाइयों और बहनों, परमेश्वर अनिश्चितता और भय के इस समय के दौरान आपकी देख-भाल करेगा और आपका ध्यान रखेगा। वह आपको जानता है । वह आपकी याचना को सुनता है। वह विश्वास योग्य और भरोसेमंद है। वह अपनी प्रतिज्ञाएं पूरी करेगा।

परमेश्वर के मन में आपके लिए व्यक्तिगत रूप से और गिरजे के लिए सामूहिक रूप से कुछ अकल्पनीय है—एक अद्भुत कार्य और एक आश्चर्य।

हे परमेश्वर, हम भविष्यवक्ता के लिए, आपका धन्यवाद करते हैं

सर्वोत्तम समय हमारे आगे है, हमारे पीछे नहीं। इसलिए परमेश्वर हमें आधुनिक प्रकटीकरण देता है! इसके बिना, हमारा जीवन गोल-गोल घुमने के समान होगा, धुंध के हटने की प्रतिक्षा करते हुए ताकि हम सुरक्षित नीचे उतर सकें। हमारे लिए प्रभु के उद्देश्य इससे अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह जीवित मसीह का गिरजा है, और क्योंकि वह अपने भविष्यवक्ताओं को निर्देशित करता है, हम आगे और ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, उन स्थानों के लिए जहां हम पहले कभी नहीं गए हैं, ऐसी ऊंचाइयां जिसकी हम शायद ही कल्पना कर सकते हैं!

अब, इसका अर्थ यह नहीं है कि अपनी नश्वरता की इस उड़ान के दौरान हमें झटके नहीं लगेंगे। इसका अर्थ यह नहीं है कि अप्रत्याशित साधन विफलता, यांत्रिक खराबी, और खराब मौसम की चुनौतियां नहीं होंगी। असल में, स्थितियां बहेतर होने से पहले खराब हो सकती हैं।

एक लड़ाकू पायलट और एयरलाइन कप्तान के रूप में, मैंने सीखा है कि जब मैं एक उड़ान के दौरान विपरीत परिस्थितियों से समाना न करने का चयन नहीं कर सकता था, मैं चुन सकता हूं कि मैं कैसे तैयार था और मैंने कैसे प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। संकट के समय के दौरान शांत और स्तर्कता से विचार करने की जरूरत होती है ।

हम इसे कैसे करते हैं?

हम उस सच्चाई को पहचानते और बुनियादी बातों पर ध्यान देते हैं, मूल सुसमाचार नियमों पर, जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। आप अपने निजी धार्मिक व्यवहार को मजबूत करते हैं—जैसे प्रार्थना और धर्मशास्त्र अध्ययन और परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करना। आप सर्वोत्तम प्रमाणित बातों के आधार पर निर्णय लेते हैं।

जिन बातों को आप कर सकते हैं, उन पर ध्यान दें न कि उन बातों पर जो आप नहीं कर सकते हैं।

आप अपने विश्वास को मजबूत करते हैं। और आपकी सुरक्षा का मार्गदर्शन करने के लिए प्रभु और उसके भविष्यवक्ता के वचन सुनते हैं।

याद रखें, यह गिरजा यीशु मसीह का गिरजा है—यह उसके नियंत्रण में है।

पिछले एक दशक दौरान हुई बहुत सी प्रेरणादयाक प्रगतियों के बारे में विचार करें। कुछ इस प्रकार हैं:

  • प्रभुभोज पर हमारी सब्त की आराधना के केंद्र के रूप में फिर से जोर दिया गया था।

  • व्यक्तियों और परिवारों को मजबूत करने के लिए आओ मेरा अनुसरण करो को घर-केंद्रित, गिरजा-समर्थित साधन के रूप में उपलब्ध किया गया था।

  • हमने सभी की सेवाकाई करने का एक उच्चत्तर और पवित्र तरीका आरंभ किया था।

  • सुसमाचार को साझा करने और प्रभु का कार्य करने में तकनीक का उपयोग संपूर्ण गिरजे में होने लगा है।

यहां तक कि ये महा सम्मेलन सत्र तकनीक के अद्भुत उपकरणों के बिना संभव नहीं हो पाते।

भाइयों और बहनों, मसीह के नियंत्रण से, परिस्थितियां न केवल ठीक होंगी; बल्कि वे अकल्पनीय भी हो जाएंगी।

इस्राएल को एकत्रित करने का कार्य आगे बढ़ता रहता है

पहले ऐसा लग रहा था कि दुनिया भर में महामारी प्रभु के कार्य के लिए अवरोध पैदा करेगा। उदाहरण के लिए, सुसमाचार को साझा करने के पारंपरिक तरीके संभव नहीं हैं। हालांकि, महामारी निष्कपट हृदय तक पहुंचने के नए और अधिक रचनात्मक तरीकों को प्रकट कर रही है। शक्ति और उत्साह में इस्राएल को एकत्रित करने का कार्य बढ़ रहा है। सैंकड़ों और हजारों कहानियां इसे प्रमाणित करती हैं।

सुंदर नॉर्वे में रहने वाली एक अच्छी मित्र ने हैरियट और मुझे बपतिस्मा में हाल ही में वृद्धि के बारे में लिखा था। “उन स्थानों पर जहां गिरजा छोटा है,” उसने लिखा था, “टहनियां शाखाएं बनेंगी, और शाखाएं वार्ड बनेंगी!!”

लातविया में, एक महिला जो एक इंटरनेट विज्ञापन पर क्लिक करके गिरजे की खोज कर रही थी तो यीशु मसीह के सुसमाचार के बारे में जानने के लिए उत्साहित हुई थी कि उसने अपने भेंट के समय से एक घंटे पहले ही ओन-लाइन आ गई, और इससे पहले कि प्रचारक पहले पाठ को समाप्त करते वह बपतिस्मे की तारीख के लिए पूछने लगी थी ।

पूर्वी यूरोप में, एक महिला जिसने प्रचारकों से एक फोन प्राप्त किया था ने हैरान होते हुए पूछा था, “बहनों, आपने पहले फोन क्यों नहीं किया था? मैं इंतजार कर रही थी!”

हमारे बहुत से प्रचारक पहले बहुत अधिक व्यस्त हैं। बहुत से पहले से अधिक लोगों को सीखा रहे हैं। सदस्यों और प्रचारकों के बीच संपर्क बढ़ गया है।

अतीत में, हम पारंपरिक दृष्टिकोण से इतने बंधा हुए थे कि हमारी आंखे खोलने के लिए एक महामारी को आना पड़ा। शायद हम अभी भी पत्थर से निर्माण कर रहे थे जबकि ग्रेनाइट हमारे पास उपलब्ध था। आवश्यकता से, अब हम सीख रहे हैं कि तकनीक सहित कई उपयों का उपयोग कैसे किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को सामान्य और प्राकृतिक तरीकों से आमंत्रित किया जा सके—आओ और देखो, आओ और मदद करो और आओ और शामिल हो जाओ।

उसका कार्य, उसके तरीके

यह प्रभु का कार्य है। वह हमें इसे करने के उसके तरीकों को खोजने के लिए आमंत्रित करता है, और ये हमारे पिछले अनुभवों से भिन्न हो सकते हैं।

शमौन पतरस और अन्य शिष्यों के साथ ऐसा हुआ था जो तिबिरियास झील पर मछली पकड़ने गए थे ।

“परन्तु उस रात कुछ न पकड़ा।

“भोर होते ही यीशु किनारे पर खड़ा हुआ। …

“उस ने उन से कहा, नाव की दाहनी ओर जाल डालो, तो पाओगे ।”

तब उन्होंने जाल डाला, और अब मछिलयों की बहुतायत के कारण उसे खींच न सके।”10

परमेश्वर ने प्रकट किया है और अपने सर्वशक्तिमान हाथ को प्रकट करता रहेगा। वह समय आएगा जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे और जानेंगे कि विपरीत परिस्थितियों के इस समय के दौरान, परमेश्वर हमें बेहतर तरीके खोजने में मदद कर रहा था—उसके तरीके—एक दृढ़ नींव पर अपने राज्य का निर्माण करने के लिए।

मैं अपनी गवाही देता हूं कि यह परमेश्वर का कार्य है और वह अपने बच्चों, अपने लोगों के बीच अनेक अकल्पनीय कार्य करता रहेगा। परमेश्वर हमें अपनी देखभाल और दयालु हाथों की हथेली में थामे रहता है।

मैं गवाही देता हूं कि अध्यक्ष रसल एम. नेलसन हमारे समय के लिए परमेश्वर के भविष्यवक्ता हैं।

प्रभु के एक प्रेरित के रूप में, मैं आपको निमंत्रण और आशीष देता हूं कि “इन सब कार्यों को आनंद से करो जो [आपकी] शक्ति के अंतर्गत हैं; और फिर [आप] स्थिर खड़े हो सकते हो, अत्याधिक आश्वासन के साथ, परमेश्वर के उद्धार को देखने के लिये, और उसकी भुजा को प्रकट होने के लिये।”11 और मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि प्रभु आपके धर्मी प्रयासों से अकल्पनीय बातों को लाएगा। यीशु मसीह के नाम में, आमीन ।

विवरण

  1. क्वार्ट्ज मोन्जोनाइट जो ग्रेनाइट की तरह दिखता है इसे शहर के 20 मील दक्षिण पूर्व लिटिल कॉटनवुड घाटी के मुहाने में एक खदान से निकाला गया है ।

  2. For a more in-depth look at this period of history, see Saints: The Story of the Church of Jesus Christ in the Latter Days, vol. 2, No Unhallowed Hand, 1846–1893 (2020), chapters 17, 19, and 21.

  3. See “How Firm a Foundation,” Hymns, no. 85.

    इस महान स्तुतिगीत के पद हमारे समय के लिए विषय के रूप में कार्य कर सकते हैं और, जब हम नए सिरे से इसके शब्दों सुनते हैं, तो यह चुनौतियों का सामना करने में हमें अंतर्दृष्टि प्रदान करता है :

    प्रत्येक स्थिति में—बीमारी में, स्वास्थ्य में,

    गरीबी की घाटी में या संपन्नता की प्रचुरता में,

    At home or abroad, on the land or the sea—

    जैसे तुम्हारे समय की मांग हो, … वैसा तुम्हारा बचाने वाला होगा।

    Fear not, I am with thee; oh, be not dismayed,

    For I am thy God and will still give thee aid.

    I’ll strengthen thee, help thee, and cause thee to stand,

    मेरी भलाई में साथ देना, … सर्वशक्तिमान हाथ।

    When through the deep waters I call thee to go,

    The rivers of sorrow shall not thee o’erflow,

    For I will be with thee, thy troubles to bless,

    And sanctify to thee … thy deepest distress.

    When through fiery trials thy pathway shall lie,

    My grace, all sufficient, shall be thy supply.

    The flame shall not hurt thee; I only design

    तुम्हारी व्यर्थता समाप्त हो … और तुम्हारा सोना निखरे।

    The soul that on Jesus hath leaned for repose

    I will not, I cannot, desert to his foes;

    That soul, though all hell should endeavor to shake,

    मैं कभी नहीं, न कभी नहीं … कभी नहीं त्याग करूगा!

  4. देखें मूसा 7:13–18

  5. यूसुफ शायद 17 का युवा था जब उसके भाइयों उसे गुलामी में बेच दिया था (देखें उत्पत्ति 37:2) वह 30 साल का था जब वह फिरौन की सेवा में शामिल हुआ था (देखें उत्पत्ति 41:46)। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अपने बेहतरीन समय में एक युवक के लिए धोखा दिया जाना, गुलामी में बेचा जाना, झूठा आरोप लगाना और फिर कैद करना कितना कठिन था? जोसफ निश्चित रूप से न केवल गिरजे के युवाओं के लिए, बल्कि प्रत्येक पुरूष, महिला, और बच्चे के लिए एक आर्दश है जो अपना क्रूस उठाए हुए उद्धारकर्ता के पीछे आना चाहता है।

  6. देखेंउत्पत्ति 45:4–11; 50:20–21भजन संहिता 105:17–18 में हम पढ़ते हैं, “उसने यूसुफ नाम एक पुरूष को उन से पहिले भेजा था, जो दास होने के लिये बेचा गया था: उसके पैरों में बेड़ियां डाल कर उसे दु:ख दिया; वह लोहे की सांकलों से जकड़ा गया। एक अन्य उदाहरण में, पद 18 में लिखा है, “उन्होंने उसके पैरों में बेड़ियां डाल कर उसे दु:ख दिया; वह लोहा उसकी आत्मा में प्रवेश कर गया था” (Young’s Literal Translation)। मेरे लिए यह बताता है कि जोसफ की कठिनाइयों ने उसे लोहे के समान मजबूत और लचीली आत्मा दी थी—एक ऐसा गुण जिसने उसे उस महान और अकल्पनीय भविष्य के योग्य बनाया था जो प्रभु ने उसके लिए निमित्त किया था।

  7. देखें सिद्धांत और अनुबंध 121–23

  8. यदि परमेश्वर अपने बच्चों को भूखे, जरूरतमंदों, वस्त्रहीन, बीमारों और पीड़ितों के प्रति जागरूक और दयालु होने की आज्ञा देता है, तो निश्चित रूप से वह हमारे लिए, अपने बच्चों के प्रति, जागरूक और दयालु होगा (देखें मॉरमन 8:39)।

  9. देखें लूका 7:11–17

  10. देंखें यूहन्ना 21:1-6

  11. सिद्धांत और अनुबंध 123:17