अक्टूबर 2020 महा सम्मेलन शनिवार प्रात:कालिन सत्र शनिवार प्रात:कालिन सत्र रसल एम. नेलसनआगे बढ़नाअध्यक्ष नेलसन सिखाते हैं कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रभु का कार्य आगे बढ़ रहा है और हम इस समय का उपयोग आत्मिक रूप से विकास करने के लिए कर सकते हैं। डेविड ए. बेडनारहम इनके द्वारा उन्हें परखेंगेएल्डर बेडनार सिखाते हैं कि यदि हम यीशु मसीह में विश्वास के साथ आगे बढ़ें, तो हम विपरीत परिस्थितियों से उबरने में सक्षम होंगे। स्कॉट डी. व्हिटिंगउसके जैसा बननाएल्डर विटिंग सीखाते हैं कि हमारे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह के जैसा बनने के लिए हम कैसे आज्ञा का पालन कर सकते हैं। मिशेल डी. क्रेगदेखने की आंखेंसिस्टर क्रेग सिखाती हैं कि पवित्र आत्मा की मदद से हम दूसरों को और खुद को उद्धारकर्ता के नज़र से देख सकते हैं। क्वेंटिन एल.कुकधार्मिकता और एकता में बंधे हुए हृदयएल्डर कुक सदस्यों को, विविधता का आनंद लेते हुए एकता का शरणस्थल बनकर, सिय्योन के लोग होने और धार्मिकता में रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। रोनाल्ड ए. रसबैंड प्रभु के लिए संस्तुति प्राप्तएल्डर रसबैंड हमें हमेशा उद्धारकर्ता का अनुसरण कर और मंदिर संस्तुति के योग्य होकर “प्रभु के लिए संस्तुति प्राप्त” होने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। डालिन एच. ओक्सअपने शत्रुओं से प्रेम करोअध्यक्ष ओक्स सिखाते हैं कि, उद्धारकर्ता की मदद से, हमारे देश की व्यवस्थाओं का पालन करना और इसमें सुधार करना और हमारे विरोधियों और हमारे शत्रुओं से प्रेम करना भी संभव है। शनिवार सांय:कालिन सत्र शनिवार सांय:कालिन सत्र हेनरी बीएयरिंगजनरल अधिकारियाें, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष एयरिंग जनरल अधिकारियों, क्षेत्रिय सत्तरों, और जनरल सहायक अध्यक्षताओं को समर्थन मत के लिए प्रस्तुत करते हैं। डी. टॉड क्रिस्टोफरसनस्थाई समाजएल्डर क्रिस्टोफरसन सीखाते हैं कि “परमेश्वर की सच्चाई” व्यक्तिगत सुख और समुदाय के कल्याण के लिए अब और सदा के लिए अनंत शांति और खुशी के मार्ग को दर्शाता है। स्टीवन जे. लुंद मसीह में आनंद खोजनाभाई लुंद हमें सिखाते है कि बच्चों और युवा कार्यक्रम के माध्यम से वाचा के मार्ग पर दूसरों की मदद करके युवा मसीह में आनंद प्राप्त कर सकते हैं। गेर्रित डॉबलयू . गोंग सभी राष्ट्र, जातियां, और भाषाएंएल्डर गोंग बताते हैं कि कैसे सभी राष्ट्रों को आशीर्वाद देने के परमेश्वर के वादे पूरे विश्व में छोटे और सरल तरीकों से पूरे हो रहे हैं। डब्ल्यू. क्रिस्टोफर वाडेलवहां अन्न थाबिशप वाडेल सिखाते है कि और अधिक आत्मनिर्भर बनने के लिए हमें सुसमाचार के सिद्धांतों पर भरोसा करना चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए। मैथ्यू एस. हॉलेंडपुत्र का उत्तम उपहारएल्डर हॉलेंड बताते है किस तरह यीशु मसीह की पीड़ा और उसका प्रायश्चित कैसे हमारे पाप और विपत्ति के दुख को खुशी में बदल सकता है। विलियम के जैक्सनमसीह की संस्कृतिएल्डर जैक्सन सिखाते हैं कि हम सब यीशु मसीह के सुसमाचार का हिस्सा होते हुए अपनी व्यक्तिगत सांसारिक संस्कृतियों के समारोह मना सकते हैं। डीयटर एफ. उक्डोर्फ परमेश्वर कुछ अकल्पनीय करेगाएल्डर उक्डोर्फ सिखाते हैं कि जब हम अपनी परिक्षाओं में धैर्य रखते हैं, तो परमेश्वर का प्रेम और सुसमाचार की आशीषें हमें आगे बढ़ने और अकल्पनीय ऊंचाइयों को छूने में सहायता करेगी। General Women’s Session General Women’s Session शेरोन यूबैंकभावनाओं के संयोग द्वारा हम परमेश्वर के साथ शक्ति प्राप्त करते हैंबहन यूबैंक हमें सिखाती हैं कि हम किस प्रकार एक दूसरे के साथ अधिक एकता प्राप्त कर सकते हैं और इस प्रकार परमेश्वर से और अधिक शक्ति प्राप्त कर सकते हैं। बेकी करेवनबदलाव कायम रखो बहन क्रेवन हमें सिखाती है कि यीशु मसीह के माध्यम से, हम स्थायी परिवर्तन और उसके समान बन सकते हैं। क्रिस्टीना बी.फ्रांकोयीशु मसीह की चंगाई शक्तिबहन फ्रेंको सिखाती है कि यीशु मसीह के प्रायश्चित के माध्यम से हम सभी को चंगा और नवीकरण किया जा सकता है। VideoVideo हेनरी बी.एयरिंगसिय्योन में बहनेंअध्यक्ष आइरिंग सिखाते हैं कि महिलाएं इस्राएल को एकत्रित करने में और सिय्योन लोगों का निर्माण करने में एक आवश्यक शक्ति होंगी जो नए यरूशलेम में शांति से निवास करेंगे। डालिन एच. ओक्सढाढस बांधोअध्यक्ष ऑक्स सिखाते हैं कि सुसमाचार के कारण हम ढाढस बांध सकते हैं, यहां तक कि चुनौतियों और बदहाली के बीच में भी। रसल एम. नेलसनविश्वास के साथ भविष्य को अपनाओअध्यक्ष नेलसन सिखाते हैं कि हमें पार्थिव, आत्मिक और भावनात्मक रूप से भविष्य के लिए तैयार रहना चाहिए। रविवार प्रात:कालिन सत्र रविवार प्रात:कालिन सत्र एम. रसल बालर्ड इसलिये जागते रहो, और हर समय प्रार्थना करते रहो अध्यक्ष बलार्ड हमें अपने राष्ट्रों, परिवारों और गिरजा के मार्ग दर्शकों की सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना करना सिखाते हैं। लिसा एल. हर्केनेसशान्त रह, थम जाबहन हर्केनेस सिखातीं हैं कि जिस तरह उद्धारकर्ता ने गलील की झील के तूफान को शांत किया था, वह हमें कठिनाइयों के बीच शक्ति और शांति ढूंढने में मदद करेगा। यूलिसेस सोरेसप्रत्येक विचार में मसीह की खोज करेंएल्डर सोरेस सिखाते हैं कि हमारे विचारों और इच्छाओं को सदाचारी रखने से हमें प्रलोभन का विरोध करने में मदद मिलती है। कार्लोस ए. गोडॉयमुझे स्वर्गदूतों में विश्वास हैएल्डर गोडॉय सिखाते हैं कि प्रभु हमारी जरूरतों से अवगत है और वह हमारी मदद करने के लिए स्वर्गदूतों को भेजेगा। नील एल. एंडरसनहम मसीह के बारे में बात करते हैंएल्डर एंडरसन हमें उद्धारकर्ता के बारे में अधिक जानने और घर पर, गिरजे में, सोशल मीडिया पर और हमारी प्रतिदिन की बातचीत में उसके बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। रसल एम. नेलसनपरमेश्वर को विजयी होने दोअध्यक्ष नेलसन ने अंतिम दिनों के वचनबद्ध इज़राइल का वर्णन उन लोगों से किया है जो परमेश्वर को अपने जीवन में विजयी बनाना चाहते हैं। वह हमें परमेश्वर को अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण प्रभावशाली हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित करते है। रविवार दोपहर सभा रविवार दोपहर सभा हेनरी बी.एयरिंगपरीक्षा ली गई, साबित किया गया और बेहतर बनाया गयाअध्यक्ष ईयरिंग सिखाते हैं कि नश्वर जीवन के परीक्षणों को विश्वाश के साथ सहन करने से, हमें स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह की तरह बनने में मदद मिलती है। जेरेमी आर. जग्गीधीरज को उसका पूरा कार्य करने दो, और इस सब की आनन्द में गिनती करें!एल्डर जग्गी बताते हैं कि कैसे हम यीशु मसीह में धैर्य और विश्वास के साथ विपत्ति के समय भी आनंद प्राप्त कर सकते हैं। गैरी ई. स्टीवनसनप्रभु की अत्यधिक कृपा एल्डर स्टीवनसन सिखाते हैं कि यद्यपि हमें निराशा और दुख का सामना करना पड़ेगा, फिर भी हम जान सकते हैं कि हम पर प्रभु की अत्यधिक कृपा है। मिल्टन कैमार्गोमांगो, ढूंढ़ो,और खटखटाओभाई कैमार्गो प्रार्थना में, मांगना, ढूंढ़ना और खटखटाना सिखाते है। डेल जी. रेनलैंडन्याय से काम करें, करुणा से प्रीति रखें, और परमेश्वर के साथ नम्रता से चलेंएल्डर रेनलैंड बताते हैं कि कैसे मीका 6:8 में सलाह का अनुसरण करने से हमें अनुबंध मार्ग पर रहने और स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के समान बनने में मदद मिल सकती है। केली आर. जॉनसनस्थाई शक्तिएल्डर जॉनसन बताते हैं कि हम अपने विश्वास काे विकसित करके और अपनी वाचाओं काे रखकर परमेश्वर तक पहुँच सकते हैं। जैफ्री आर. हॉलैंडप्रभु की प्रतिक्षा करनाएल्डर हॉलैंड सिखाते हैं कि हम प्रभु में विश्वास रख सकते हैं कि वह हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर अपने समय में और अपने तरीके से देगा। रसल एम. नेलसनएक नया सामान्यअध्यक्ष नेलसन ने हमें अपने स्वर्गीय पिता और उद्धारकर्ता के लिए हमारे दिलों को मोड़ना और दिव्य क्षमता को प्राप्त करने और शांति महसूस करना सिखाया है। उन्होंने छह नए मंदिरों की घोषणा की।