महा सम्मेलन
विश्वास के साथ भविष्य को अपनाओ
अक्टूबर 2020 महा सम्मेलन


16:24

विश्वास के साथ भविष्य को अपनाओ

भविष्य उन लोगों के लिए गौरवशाली होगा जो तैयार हैं और जो परमेश्वर के हाथों में साधन बनना जारी रखते हैं।

यह एक ना भुलाने वाली शाम रही है। मेरी प्यारी बहनों, मैं आपके साथ होने के लिए सम्मानित हूं। इन पिछले कुछ महीनों के दौरान मैंने आप के विषय में काफी विचार किया है। आप अस्सी लाख लोगों से अधिक मजबूत हैं। आपके पास न केवल संख्याएं बल है बल्कि संसार को बदलने की आत्मिक शक्ति भी है। मैंने इस महामारी के दौरान आपको ऐसा करते देखा है।

आप में से कुछ को अचानक असाधारण वस्तु या एक नया रोजगार की खोज करने की आवश्यकता हुई है। बहुतों ने बच्चों को पढ़ाया और पड़ोसियों की देख-भाल की है। कुछ ने समय से पहले प्रचारकों का घर लौटने पर स्वागत किया है, जबकि दूसरों ने अपने घरों को मिशनरी प्रशिक्षण केंद्रों में बदल दिया है। आपने परिवार और मित्रों से जुड़ने के लिए तकनीक का उपयोग किया है, उन लोगों की सेवकाई की है जिन्होंने अकेलापन महसूस किया है, और दूसरों के साथ आओ, मेरा अनुसरण करो का अध्ययन किया है। आपने सब्त को खुशी का दिन बनाने के लिए नये तरीकों की खोज की है। और आपने लाखों सुरक्षा मास्क बनाए हैं।

हार्दिक करुणा और प्रेम के साथ, मेरा हृदय दुनिया भर में उन कई महिलाओं के साथ है जिनके प्रियजनों की मृत्यु हो गई है। हम आपके साथ शोक मनाते हैं। हम आपके लिए प्रार्थना करते हैं। हम उन सभी की प्रशंसा और उनके लिए प्रार्थना करते हैं जो बिना थके दूसरों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं।

युवितयों ने भी उल्लेखनीय कार्य किया है। हालांकि सोशल मीडिया पर विवादों की भरमार हो गई है, लेकिन आपमें से कई लोगों ने दूसरों को प्रोत्साहित करने और हमारे उद्धारकर्ता के प्रकाश को साझा करने के तरीके ढूंढ लिए है।

बहनों, आप सबने बहुत बहादूरी का कार्य किया है! मुझे आपकी शक्ति और आपके विश्वास पर अचंभा होता है। इन कठिन परिस्थितियों में आपने प्रदर्शित किया है कि आप बहादूरी से निंतर आगे बढ़ती रहती हैं। मैं आपसे प्रेम करता हूं, और आपको आश्वासन देता हूं कि प्रभु आप से प्रेम करता है और उस महान कार्य को देखता है जिसे आप कर रही हैं। आपका धन्यवाद! एक बार फिर से, आपने साबित किया है कि आप वास्तव में इस्राएल की आशा हो।

आपने अध्यक्ष गॉर्डन बी. हिंकली की उस आशा को साकार किया है जो उन्होंने आपके लिए “परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा,” में 25 साल पहले सितंबर 1995 सहायता संस्था की सभा में कहा था।1 यह महत्वपूर्ण है कि उन्होंने गिरजे की बहनों के लिए इस महत्वपूर्ण घोषणा को आरंभ करने को चुना है। ऐसा करके, अध्यक्ष हिंकली ने प्रभु की योजना में महिलाओं के महत्वपूर्ण प्रभाव को प्रदर्शित किया था।

अब, मैं जानना चाहता हूं कि आपने इस साल क्या सीखा है। क्या आप प्रभु के अधिक निकट आई हैं, या उससे अधिक दूर हो गई हैं? और कैसे वर्तमान घटनाओं ने आपको भविष्य के बारे में महसूस कराया है?

बेशक, प्रभु ने हमारे समय के विषय में सम्मानित शब्दों में बताया है। उसने चेतावनी दी कि हमारे समय में “लोंगो के जी में जी न रहेगा” 2और कि वे चुने हुओं को भी भरम में डाल देंगे। 2 उसने भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ से कहा था कि “पृथ्वी से शांति ले ली जाएगी” 4और मानवजाति पर विपत्तियां आएंगी।5

फिर भी प्रभु ने दिव्यदर्शन दिया था कि यह युग बहुत उल्लेखनीय है। उन्होंने भविष्यवक्ता जोसेफ स्मिथ को यह घोषणा करने के लिए प्रेरित किया कि “इन दिनों का काम … विशाल परिमाण में से एक है।” … इसकी महिमा अत्यधिक, और इसकी भव्यता लाजवाब होगी।6

अब, भव्यता ऐसा कोई शब्द नहीं जिससे आप इन पिछले कुछ महीनों का वर्णन करना चाहते हो! हम अपने समय में निराशाजनक भविष्यवाणियों और महिमापूर्ण घोषणाओं दोनों से कैसे व्यवहार करेंगे ? प्रभु ने सरल परंतु आश्चर्यजनक, आश्वासन के साथ हमें बताया था: “यदि तुम तैयार हो तो तुम डरोगे नहीं।”4

क्या प्रतिज्ञा है! यह वास्तव में भविष्य को देखने के हमारे दृष्टिकोण को बदल सकती है। मैंने हाल ही में एक महिला को यह गहन गवाही देते सुना है कि महामारी के साथ साल्ट लेक घाटी में एक भूकंप ने उसे यह एहसास कराने में मदद की थी वह उतनी तैयार नहीं थी जितना वह सोचती थी। जब मैंने उससे पूछा कि वह अपनी भोजन भंडारण की बात कर रही थी या अपनी गवाही की, वह मुस्कराई और कहा, “हां!”

यदि तैयारी इस युग और हमारे भविष्य को विश्वास से गले लगाने के लिए महत्वपूर्ण है, तो हम अच्छी तरह से कैसे तैयार हो सकते हैं?

दशकों से, प्रभु के भविष्यवक्ताओं ने हमें जरूरत के समय के लिए भोजन, पानी और वित्तीय भंडारों को संग्रहित करने का आग्रह किया है। वर्तमान महामारी ने उस सलाह की समझ को मजबूत किया है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अस्थायी रूप से तैयार होने के लिए कदम उठाएं। लेकिन मैं आपकी आत्मिक और भावनात्मक तैयारी को लेकर अधिक चिंतित हूं।

इस संबंध में, हम सेनापति मोरोनी से बहुत कुछ सीख सकते हैं। नफाइयों की सेनाओं के कमांडर के रूप में, वह उस सेना का सामना कर रहा था जो शक्तिशाली थी, संख्या में अधिक, और निर्दयी थी। इसलिए, मोरोनी ने अपने लोगों को तीन आवश्यक तरीकों में तैयार किया था।

पहला, उसने उन्हें ऐसा क्षेत्र बनाने में मदद करी था जहां वे सुरक्षित रह सकते थे उसने उन्हें “सुरक्षा के स्थान” कहा था।8 दूसरा, उसने “लोगों के मन को प्रभु में विश्वासी रहने के लिए तैयार किया था।”9 और तीसरा, उसने कभी भी अपने लोगों को शारीरिक या आत्मिक रूप से तैयार होने को बंद करने को नहीं कहा था।10 आओ हम इन तीन नियमों पर विचार करते हैं।

सिद्धांत संख्या एक: सुरक्षा के स्थान बनाएं।

मोरोनी ने हर नफाइ शहर को बांधों, किलों और दीवारों से मजबूत किया था।11 जब लमनाई उनके विरूद्ध युद्ध करने आए, तो वे “बहुत ही अचंभित थे, क्योंकि नफाइयों ने बुद्धि के कारण अपने लिए सुरक्षा के स्थान बनाकर तैयारी की थी।” 12

इसी प्रकार, जब हमारे चारों ओर अशांति होती है, तो हमें ऐसा स्थान बनाने की आवश्यकता होती हैं, जहां हम शारीरिक और आत्मिक दोनों तरह से सुरक्षित हों। जब आपका घर विश्वास का एक व्यक्तिगत शरणस्थल बन जाता है—जहां आत्मा रहती है—तो आपका घर रक्षा की पहली पंक्ति बन जाता है।

इसी तरह, सिय्योन का स्टेक “तूफान से शरणस्थल” है 13क्योंकि वे उन लोगों के मार्गदर्शन में हैं जो पौरोहित्य की कुंजियां धारण करते हैं और पौरोहित्य अधिकार का उपयोग करते हैं। जब आप उन लोगों की सलाह का पालन करना जारी रखती हैं जिन्हें प्रभु ने आपका मार्गदर्शन करने के लिए अधिकृत किया है, तो आप अधिक सुरक्षा महसूस करेंगी।

मंदिर—प्रभु का घर—किसी भी अन्य स्थान से अलग तरह से सुरक्षा का स्थान है। वहां, आपके द्वारा पवित्र पौरोहित्य अनुबंध बनाने से आप बहनों को पौरोहित्य अधिकार से वृतिदान प्रदान किया जाता है। 14 वहां, आपके परिवारों को अनंतकाल के लिए मुहरबंद किया जाता है। इस साल भी, जब मंदिर जाना अत्यधिक सीमित हो गया था, आपको प्रदान किए गए वृतिदान के द्वारा परमेश्वर की शक्ति तक आपकी पहुंच निरंतर बनी रहती है जब आपने उसके साथ बनाए अपने अनुबंधो का सम्मान करती हैं।

सरल शब्दों में, सुरक्षा का एक स्थान कहीं भी हो सकता है जहां आप पवित्र आत्मा की उपस्थिति महसूस कर सकती हैं और उसके द्वारा आपका मार्गदर्शन किया जाता है।15 जब पवित्र आत्मा आपके साथ होती है, तो आप सच्चाई सीखा सकती हैं, तब भी जब यह प्रचलित विचारों के अनुरूप नहीं होती है। और आप प्रकटीकरण के वातावरण में सुसमाचार के विषय में गंभीर प्रश्नों पर विचार कर सकती हैं

मेरी प्रिय बहनों, मैं आपको एक ऐसा घर बनाने का निमंत्रण देता हूं जो सुरक्षा का स्थान हो। और पौरोहित्य अधिकार और मंदिर के अनुबंधों और आशीषों की आपकी समझ बढ़ाने के लिए मैं आपके लिए अपने निमंत्रण को फिर से नवीन करता हूं। ऐसे सुरक्षा के स्थान बनाने से जहां आप शरण ले सकती हैं आपको भविष्य को विश्वास के साथ गले लगाने में मदद मिलेगी।

सिद्धांत संख्या दो: अपने मन को परमेश्वर के प्रति विश्वासी होने के लिए तैयार करें।

हमने सॉल्ट लेक मंदिर की आयु और क्षमता बढ़ाने के लिए एक विशाल परियोजना आरंभ की है।

साल्ट लेक मंदिर निर्माण

कुछ लोग इस तरह की विशाल परिवयोजना को करने की आवश्यकता पर प्रश्न करते हैं। हालांकि, सॉल्ट लेक घाटी ने इस साल के आरंभ में 5.7 तीव्रता के भूकंप को महसूस किया था, जिसने इस सम्मानित मंदिर को इतनी जोर हिलाया था कि स्वर्गदूत मोरोनी की प्रतिमा की तुरही नीचे गिर गई थी!16

स्वर्गदूत मोरोनी गिरी ट्रंप के साथ

जिस प्रकार सॉल्ट लेक मंदिर की बुनियाद इतनी मजबूत होनी चाहिए कि यह प्राकृतिक आपादा को झेल जाए, इसी प्रकार हमारी आत्मिक बुनियाद भी मजबूत होनी चाहिए। फिर, जब इस प्रकार के भूकंप हमारे जीवनों को हिलाते हैं, तो हम अपने विश्वास के कारण “स्थिर और अटल” बने रह सकते हैं।17

प्रभु ने हमें सीखाया कि कैसे हम “अध्ययन के द्वारा और विश्वास के द्वारा भी” अपने विश्वास में वृद्धि कर सकते हैं।18 हम यीशु मसीह में अपने विश्वास को मजबूत करते हैं जब उसकी आज्ञाओं का पालन करने और “सैदव उसे याद करने” का प्रयास करते हैं।19 इसके अलावा, हम प्रत्येक बार हमारे विश्वास में वृद्धि होती है जब उसमें अपने विश्वास का उपयोग करते हैं। विश्वास द्वारा सीखने का यही अर्थ होता है।

उदाहरण के लिए, हर बार जब हम परमेश्वर की व्यवस्था के प्रति आज्ञाकारी होते हैं—बेशक जब लोकप्रिय विचार हमें नीचा दिखाते हों—या हर बार जब हम उस मनोरंजन या विचारों का विरोध करते हैं जो अनुबंध तोड़ने का प्रलोभन देते हैं, हम अपने विश्वास का उपयोग करते हैं, इसके बदले हमारे विश्वास में वृद्धि होती है।

इसके अलावा, कुछ बातें मॉरमन की पुस्तक का नियमित रूप से अध्ययन करने से अधिक विश्वास का निर्माण करती हैं। कोई भी अन्य पुस्तक यीशु मसीह की गवाही इतने अधिकार और स्पष्टता से नहीं देती है। इसके भविष्यवक्ताओं ने, प्रभु से प्रेरणा प्राप्त करके, हमारे समय को देखा था और उन सिद्धांत और सच्चाइयों का चयन किया था जो हमारी सबसे अधिक मदद करेंगी। मॉरमन की पुस्तक हमारे अंतिम-दिनों की सुरक्षा-मार्गदर्शिका है

बेशक, अतंत: हमें सुरक्षा होती है जब हम अपने आप को स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह को स्वयं पर धारण करते हैं! परमेश्वर के बिना जीवन भय से भरा जीवन है। परमेश्वर के साथ जीवन शांति से परिपूर्ण जीवन है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आत्मिक आशीषें विश्वासी से मिलती हैं। व्यक्तिगत प्रकटीकरण प्राप्त करना उन सर्वोत्तम आशीषों में से एक है ।

प्रभु ने प्रतिज्ञा की है कि यदि हम मांगेंगे, तो हमें “प्रकटीकरण पर प्रकटीकरण” प्राप्त कर सकते हैं।20 मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जब आप प्रकटीकरण प्राप्त करने की अपनी क्षमता बढ़ाती हैं, तो प्रभु आपको आपके जीवन के लिए अधिक निर्देशन और आत्मा के असीम उपहारों की आशीष देगा।

सिद्धांत संख्या तीन: कभी तैयारी करना बंद न करें।

जब सब कुछ ठीक था तब भी सेनापति मोरोनी ने अपने लोगों को तैयार करना जारी रखा था। उसने तैयारी कभी रोकी नहीं थी। वह कभी संतुष्ट नहीं हुआ था।

शत्रु ने कभी हमला करना बंद नहीं करता है। इसलिए, हम तैयारी करना कभी बंद नहीं कर सकते हैं। जितना अधिक हम—संसारिक, मानसिक, और आत्मिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे—उतना अधिक हम शैतान के हमलों के जवाब देने के लिए तैयार होंगे।

प्रिय बहनों, आप अपने लिए और उनके लिए जिन से आप प्यार करती हैं सुरक्षा के स्थानों बनाने में माहिर हैं। इसके अलावा, आपके पास एक दिव्य वृतिदान है जो आपको आवश्यक तरीकों से दूसरों में विश्वास बनाने में सक्षम बनाता है।21 और आप कभी रूकती नहीं हैं। आपने इसका प्रदर्शन इस साल एक बार फिर से किया है।

कृपया इसे जारी रखें! आपके घरों की सुरक्षा और आपके प्रियजनों के हृदयों में विश्वास पैदा करने में आपकी सतर्कता आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होगी।

मेरी प्यारी बहनों, हमें बहुत सी बातों की आशा है! प्रभु ने आपको यहां भेजा क्योंकि वह जानता था कि आपके पास इन अंतिम दिनों की जटिलताओं का समाधान निकालने की क्षमता है। वह जानता था कि आप अपने कार्य की भव्यता को समझोगी और इसे पूरा करने में मदद करने के लिए उत्सुक रहोगी।

मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आने वाला समय सरल होगा, लेकिन मैं आपसे प्रतिज्ञा करता हूं कि जो लोग तैयार हैं और जो प्रभु के हाथों में साधन बनने की तैयारी करते रहेंगे, उनके लिए भविष्य गौरवशाली होगा।

मेरी प्यारी बहनों, हमें सिर्फ इस वर्तमान समय को ही नहीं सहना है। आओ हम भविष्य को विश्वास के साथ गले लगाएं ! अशांत समय हमें आत्मिक रूप से वृद्धि करने के अवसर हैं। वे ऐसे समय होते हैं जब हमारा प्रभाव शांत समय की तुलना में बहुत अधिक तीव्र हो सकता है।

मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जब हम सुरक्षा के स्थान बनाते हैं, तो अपने मन को परमेश्वर के प्रति विश्वासी होने के लिए तैयार करते, और कभी भी तैयारी करना बंद नहीं करते हैं, तो परमेश्वर हमें आशीष देगा। वह “हमें बचाएगा; हां, इतना अधिक आश्वासन [देगा] कि हमारी आत्माओं को शांति प्राप्त [होगी], और हमें भारी विश्वास [देगा], और इसके कारण हमने अपने बचाव के लिए उसमें आशा [रख सकते] हैं।”22

जब आप भविष्य को अपनाने के लिए तैयार होती हो, तो ये प्रतिज्ञाएं आपकी होंगी! मैं यह गवाही, आपके प्रति अपने प्रेम और आप में अपने विश्वास को व्यक्त करते हुए, यीशु मसीह, के पवित्र नाम में देता हूं, आमीन।