अपने पड़ोसी से प्रेम करो
दया मसीह का गुण है। यह दूसरों के प्रति प्रेम से पैदा होता है और इसकी कोई सीमा नहीं होती।
आज सुबह, मैं आपको अफ्रीकी यात्रा पर मेरे साथ आने के लिए आमंत्रित करता हूं। आपको कोई शेर, जेबरा या हाथी नहीं दिखेगा, लेकिन शायद, यात्रा के अंत तक, आप देखेंगे कि कैसे अंतिम-दिनों के संतो का यीशु मसीह का गिरजे के हजारों सदस्य मसीह की दूसरी महान आज्ञा “अपने पड़ोसी से प्रेम करो” का पालन कर रहे हैं (मरकुस 12:31)।
एक क्षण के लिए अफ्रीकी की ग्रामीण, लाल मिट्टी की कल्पना कीजिए। आप सूखी और बंजर धरती को देख कर कह सकते हैं कि कई वर्षों से यहा वर्षा सही मात्रा में नहीं हुई है। आपके रास्ते में आने वाले कुछ मवेशियों में मांस से ज्यादा हड्डियां हैं और उन्हें कंबल से ढके करमाजोंग चरवाहे द्वारा हांका जा रहा है, जो चप्पल पहने पैरों के साथ वनस्पति और पानी खोजने की उम्मीद में आगे बढ़ रहे हैं।
जब आप उबड़-खाबड़ और पथरीली सड़क पर चलते हैं, आप खूबसूरत बच्चों के कई समूहों को देखते हैं और आश्चर्य करते हैं कि वे स्कूल में क्यों नहीं हैं। बच्चे मुस्कुराते और हाथ हिलाते हैं, और आप आंसू और मुस्कुराहट के साथ उनका जवाब देते हैं। इस यात्रा में आप जिन सबसे छोटे बच्चों को देखते हैं उनमें से बानवे प्रतिशत को भोजन नहीं मिलता है और आपका दिल पीड़ा से कराहता है।
आगे, आप देखते हैं कि एक मां अपने सिर पर सावधानीपूर्वक पांच गैलन (19 L) पानी का बर्तन और दूसरा बर्तन हाथ में लेकर जा रही है। वह इस क्षेत्र के हर दो घरों में से किसी एक से है जहां महिलाएं, युवा और बुजुर्ग, अपने परिवार के लिए पानी के स्रोत तक एक तरफ, हर दिन 30 मिनट से अधिक पैदल चलते हैं। आप दुखी होते हैं।
दो घंटे बीत जाते हैं और फिर आप एक एकांत, छायादार स्थान पर पहुचते हैं। सभा स्थल कोई हॉल या तंबू नहीं है, बल्कि कुछ बड़े पेड़ों के नीचे है जो तपती धूप से छाया प्रदान करते हैं। इस स्थान पर, आपने देखा कि न बहता पानी है, न बिजली है, न फ्लश शौचालय हैं। आप चारों ओर देखते हैं और जानते हैं कि आप उन लोगों के बीच में हैं जो परमेश्वर से प्रेम करते हैं और आप तुरंत उनके लिए परमेश्वर के प्रेम को महसूस करते हैं। वे सहायता और आशा प्राप्त करने के लिए एकत्र हुए हैं, और आप इसे उनके साथ साझा करने के लिए आए हैं।
हमारी जनरल सहायता संस्था की अध्यक्ष बहन केमिली जॉनसन और उनके पति डोंग तथा गिरजे के मानवतावादी सेवाओं की निदेशक बहन शेरोन यूबैंक के साथ में बहन अर्डर्न और मेरी यात्रा ऐसी ही थी, जब हमने 47 मिलियन की आबादी वाले देश मध्य अफ्रीकी गिरजे के क्षेत्र युगांडा में यात्रा की। उस दिन, पेड़ों की छाया के नीचे, हमने एक सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना का दौरा किया जो गिरजा मानवतावादी सेवा, यूनिसेफ और युगांडा सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित थी है। ये विश्वसनीय संगठन हैं, जिन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक चुना गया है कि गिरजे के सदस्यों के दान किए गए धन का सही प्रकार से उपयोग किया जाए।
कुपोषित बच्चों और तपेदिक, मलेरिया और लगातार दस्त के प्रभावों को देखना कितना दिल दहलाने वाला था, हम में से प्रत्येक के मन में, जिनसे भी हम मिले थे हमने उनके बेहतर कल की कामना की।
यह आशा, आंशिक रूप से, दुनिया भर के गिरजे के सदस्यों की करूणा से आई है जो गिरजे में मानवतावादी प्रयास के लिए समय और धन का दान करते हैं। जब मैंने वहां बीमारों और पीड़ितों की मदद करते और उन्हें उठाते हुए लोगो को देखा, तो मैंने आभार के साथ अपना सिर झुका लिया। उस पल, मुझे बेहतर समझ में आया कि राजाओं के राजा का क्या मतलब था, जिसने कहा था:
“आओ,मेरे पिता से आशीष पाये लोगों, उस राज्य के अधिकारी हो जाओ, जो तुम्हारे लिये तैयार किया हुआ है … :
“क्योंकि मैं भूखा था, और तुम ने मुझे खाने को दिया, मैं पियासा था, और तुमने मुझे पानी दिया: मैं परदेशी था, और तुमने मुझे अपने घर में ठहराया” (मत्ती 25:34–35)।
हमारे उद्धारकर्ता की प्रार्थना है कि “उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने ऐसा चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में है, बड़ाई करें” (मत्ती 5:16; 14–15भी देखें)। पृथ्वी के उस दूर-दराज के कोनों में, आपके अच्छे कार्यों ने बेहद जरूरतमंद लोगों के जीवन को उज्ज्वल कर दिया और उनके बोझ को हल्का कर दिया, और परमेश्वर की महिमा हुई।।
उस गर्म और धूल भरे दिन में, मेरी यह इच्छा थी कि आप उनकी प्रार्थनाएं और परमेश्वर की स्तुति सुन पाते। वे मुझसे आपको, उनकी मूल भाषा करमाजोंग में, “अलकारा” कहने को कहते। धन्यवाद!
हमारी यात्रा ने मुझे अच्छे सामरी के दृष्टांत की याद दिला दी, जिसकी यात्रा उसे धूल भरी सड़क पर ले गई थी, मेरे द्वारा सफर की गई सड़क पर नहीं, बल्कि वो सड़क जो यरूशलेम से यरीहो तक जाती थी। यह सेवकाई सामरी हमें सिखाता है कि “अपने पड़ोसी से प्रेम करने” का क्या मतलब है।
उसने देखा, “एक मनुष्य यरूशलेम से यरीहो को जा रहा था कि डाकुओं ने घेरकर उसके कपड़े उतार लिए, और मार पीटकर उसे अधमरा छोड़कर चले गए” (लूका 10:30)। सामरी ने “उसे देखकर तरस खाया” (लूका 10:33)।
दया मसीह का गुण है। यह दूसरों के प्रति प्रेम से पैदा होता है और इसकी कोई सीमा नहीं होती। यीशु, दुनिया का उद्धारकर्ता, दया का प्रतीक हैं। जब हम पढ़ते हैं कि “यीशु रोया” (यूहन्ना 11:35) तो हम, मरियम और मार्था की तरह, उसकी दया के गवाह हैं जिसके कारण सबसे पहले वह आत्मा में बहुत ही उदास और व्याकुल हुआ (देखें यूहन्ना 11:33)। मॉरमन की पुस्तक में मसीह की दया का उदाहरण, यीशु एक भीड़ के सामने प्रकट हुआ और कहा:
“क्या तुम्हारे पास कोई लंगड़ा, या अन्धा, या लंगड़ा,… या बहरा, या किसी प्रकार से पीड़ित है? उन्हें यहां लाओ और मैं उन्हें चंगा करूंगा क्योंकि मुझ में तुम्हारे लिए दया है; मेरा प्याला दया से भर गया है।
“…और उसने उन सब को चंगा किया (3 नफी 17:7, 9)।
हमारे हर प्रयास के बावजूद, आप और मैं हर किसी को ठीक नहीं कर पाएंगे, लेकिन हममें से प्रत्येक व्यक्ति ऐसा हो सकता है जो किसी के जीवन में भलाई के लिए बदलाव ला सकता है। यह सिर्फ एक लड़का था, एक साधारण सा लड़का, जिसने पाच हजार लोगों को खिलाने के लिए पांच रोटियां और दो मछलियां दी। हम अपनी भेंट के बारे में पूछ सकते हैं, जैसे शिष्य अन्द्रियास ने रोटियों और मछलियों के बारे में कहा, “परन्तु इतने लोगों के लिये वे क्या हैं?” (यूहन्ना 6:9)। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं; जितना आप कर सकते हैं, और जो भी आप दे सकते है पर्याप्त है, फिर सब मसीह पर छोड दो और मसीह को आपके प्रयास को बढ़ाने दें।
”इस बिंदु पर, एल्डर जेफरी आर. हॉलैंड ने हमें आमंत्रित किया, “अमीर हो या गरीब, … जब दूसरों को ज़रूरत हो तो ‘हम जो कर सकते हैं’ करें।” फिर उन्होंने गवाही दी, जैसा मैं करता हूं, परमेश्वर “आपकी मदद करेगा और शिष्यत्व के दयालु कार्यों में आपका मार्गदर्शन करेगा ” (“Are We Not All Beggars?” लिआहोना, नवंबर 2014, 41)।
उस सुदूर देश में, उस न भूलने वाले दिन पर, मैं गिरजे के अमीर और गरीब दोनों सदस्यों की आत्मा को झकझोर देने वाली और जीवन बदल देने वाली दया के गवाह के रूप में तब भी खड़ा था और अब भी खड़ा हूं।
अच्छे सामरी का दृष्टांत तब जारी रहता है जब उसने “उस व्यक्ति के घावों पर पट्टी बाधी… और उसकी सेवा टहल की” (लूका 10:34)। हमारे गिरजे के मानवतावादी प्रयास हमें प्राकृतिक आपदाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं और दुनिया में बीमारी, भूख, शिशु की मृत्यु, कुपोषण, विस्थापन, और हतोत्साह, निराशा और निराशा के अक्सर-अनदेखे घावों के घावों पर मरहम लगाते हैं।
तब सामरी ने “दूसरे दिन उसने दो दीनार निकालकर सराय के मालिक को दिए, और कहा, ‘इसकी सेवा टहल करना” (लूका 10:35)। एक गिरजे के रूप में, हम अपने मानवीय प्रयासों में सहायता के लिए अन्य “मेजबानों” या कैथोलिक राहत सेवाओं, यूनिसेफ और रेड क्रॉस/रेड क्रिसेंट जैसे संगठनों के साथ देने और सहयोग करने के लिए आभारी हैं। हम आपके “दो पेंस” या दो यूरो, दो पेसो या दो शिलिंग के लिए एकसमान आभारी हैं, जो उस बोझ को कम कर रहे हैं जिसे दुनिया भर में बहुत से लोगों को उठाना पड़ रहा है। इसकी संभावना नहीं है कि आप अपने समय, डॉलर और पैसे के ग्रहण करने वालों को जानते होंगे, लेकिन दया के लिए हमें उन्हें जानने की आवश्यकता नहीं है; इसके लिए केवल हमें उनसे प्रेम करना आवश्यक है।
अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन, हमें यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि “जब हम परमेश्वर को पूरे दिल से प्रेम करते हैं, तो वह हमारे दिलों को दूसरोंकी भलाई की ओर मोड़ देता है” (“दूसरी महान आज्ञा,” लियाहोना, नवंबर 2019)। मैं गवाही देता हूं कि जब हम अध्यक्ष नेल्सन की घोषणा का जो हमारे हृदयों को दूसरों की भलाई की ओर मोड़ने का आह्वान और जोसफ स्मिथ की अपील का जवाब देंगे तो हम प्रत्येक के पास खुशी, शांति, विनम्रता और प्रेम की वृद्धि होगी, “भूखों को खाना खिलाओ, नग्न लोगों को कपड़े पहनाओ, विधवाओं की देखभाल करो, उनके आंसू सुखाओ।” अनाथ, [और] पीड़ितों को सांत्वना दें, चाहे इस गिरजा में, या किसी अन्य, या किसी भी गिरजा में नहीं, जहां भी हम उन्हें पाते हैं” (जोसफ स्मिथ, टाइम्स एंड सीजन्स,15 मार्च 1842।)
उन सभी महीनों पहले, हमने सूखे और धूल भरे मैदान में भूखे और पीड़ितों को पाया और मदद के लिए उनकी विनती भरी आखों के गवाह बने। अपने तरीके से, हम आत्मा में पुकारते थे और परेशान थे (देखें यूहन्ना 11:33), और फिर भी उन भावनाओं को शांत किया गया क्योंकि हमने गिरजे के सदस्यों की दया को काम में देखा, जब भूखों को खाना खिलाया गया, विधवाओं की सहायता की गई, पीड़ितों को सांत्वना मिली और उनके आंसू सूख गये।
हम हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तत्पर रहें और शब्दों और कर्मों से यह दिखाएं कि हम “एक दूसरे का बोझ उठाने के लिए तैयार हैं” (मुसयाह 18:8), “टूटे हुए दिलों को जोड़ने के लिए” (सिद्धांत और अनुबंध 138:42), और मसीह की दूसरी महान आज्ञा “अपने पड़ोसी से प्रेम करो” का पालन करना (मरकुस 12:31)। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।