तुम्हारा आनंद कितना महान होगा
अब मैं आपको आमंत्रित करता हूं कि आप अपने “ज्ञान” को अपनी स्थापित गवाहियों के साथ, किसी मिशन पर जाएं।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आज मेरी वार्ता इस्राएल के एकत्रीकरण के बारे में हैं, जिसे अध्यक्ष नेल्सन, “आज पृथ्वी पर होने वाला सबसे महत्वपूर्ण कार्य कहते हैं। इसकी विशालता की तुलना में कुछ भी नहीं है, इसकी तुलना में कुछ महत्वपूर्ण नहीं हैं, इसकी महिमा की तुलना में कुछ नहीं हैं।”1
यह एकत्रीकरण इस बात की पहचान है कि, “परमेश्वर की दृष्टि में लोगों को मूल्य अनमोल है।”2 यह बहुत ही सरल है। हम इन अंतिम दिनों में परमेश्वर के बच्चों को एकत्र कर रहे हैं ताकि “उन पर आशीषें उंडेली जाएं”,3 और वे “अनंतकाल की संपन्नताएं” प्राप्त करें।4 इसलिए इस्राएल को इकट्ठा करने के लिए हमें प्रचारकों की आवश्यकता है—जो अभी सेवा कर रहे हैं उन से कई अधिक।5 आज, मैं गिरजे के कई अनुभवी वरिष्ठ सदस्यों से बात कर रहा हूं जो प्रचारकों के रूप में सेवा कर सकते हैं। प्रभु को आपकी आवश्यकता है ! हमें न्यूयॉर्क और शिकागो, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका, थाईलैंड और मैक्सिको और इनके मध्य में हर जगह आपकी आवश्यकता है।
मैं आपको वर्ष 2015 में वापस ले चलता हूं। मुझे बारह प्रेरितों की परिषद का नया सदस्य नियुक्त किया गया था। प्रेरितों के तौर पर हम जिन बेहतरीन जिम्मदारियों को पूरा करते हैं, उनमें से एक है प्रचारकों को उनके कार्य क्षेत्र में भेजना। मैंने इस प्रक्रिया में सत्तर के रूप में काम किया था,6 लेकिन अब, एक प्रेरित के रूप में, मुझे इस जिम्मेदारी की गंभीरता महसूस हुई है। मैंने प्रार्थना पूर्वक दुनिया भर के मिशनों में एक-एक करके बड़ी संख्या में युवा एल्डरों और बहनों को भेजने से शुरुआत की थी। इसके बाद, मैंने वरिष्ठ दंपतियों की सूची देखी। उस सूची में दस लोग थे। बहुत अधिक नहीं। हैरान होकर, मैंने प्रचारक विभाग के अपने सहयोगी से पूछा, “भेजने के लिए इस सप्ताह हमें कितने प्रचारकों की आवश्यकता है?
उसने जवाब दिया, “300।”
कुछ क्षण के लिए मैं शांत रहा: 300 अनुरोधों को पूरा करने के लिए 10 दंपतियां।
अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने दंपतियों को “अपने घुटनों के बल झुकने और स्वर्गीय पिता से पूछने के लिए प्रोत्साहित किया है कि क्या उनके लिए किसी मिशन की सेवा करने का सही समय है।”7 सभी योग्यताओं में से, उन्होंने कहा, “सेवा करने की इच्छा सबसे महत्वपूर्ण हो सकती है।”8
जैसा कि पवित्रशास्त्र कहता है, “यदि तुम परमेश्वर की सेवा करने की इच्छा रखते हो, तो तुम्हें कार्य के लिए नियुक्त किया जाता है।”9 यह काम फसल की व्यवस्था के बारे में है। हम यूहन्ना में पढ़ते हैं, “बोने वाला और काटने वाला दोनों मिलकर आनन्दित हो सकते हैं।”10।
मैंने अपने परिवार में फसल की व्यवस्था को पूरा होते देखा है।
कुछ साल पहले, मैं परिवार से मिलने जा रहा था जब धर्माध्यक्ष ने मुझे प्रभु-भोज सेवा का समापन करने के लिए कहा।11 जब मैं मंच से नीचे उतर रहा था, एक महिला अपने सात बच्चों के साथ मेरे पास आई और स्वयं को बहन रेबेका गुजमैन बताया।
उसने पूछा, “एल्डर रसबैंड, क्या आप रुलोन और वर्डा रसबैंड को जानते हैं?
मैंने खुशी से कहा, “वे मेरे माता-पिता हैं।
आप देख सकते हैं कि किस विषय में बात हो रही है। रेबेका की अनुमति के साथ, जो यहां सम्मेलन केंद्र में परिवार के साथ है, मैं उनके परिवार की कहानी साझा करता हूं।12
मेरे माता-पिता, एल्डर रुलोन और बहन वर्डा रसबैंड, फ्लोरिडा फोर्ट लॉडरडेल मिशन में एक वरिष्ठ दंपतियों के रूप में सेवा कर रहे थे।13 वे प्रचार कर रहे थे और दिव्य मार्गदर्शन से रेबेका के घर का दरवाजा खटखटाया। वह सिर्फ उस समय किशोरी थी और ओसमंड्स के संगीत को सुनना पसंद करती थी, विशेष रूप से, हमारा दोस्त डोनी—वो भी आज यहां हमारे साथ है।14 उसने उनके मीडिया साक्षात्कारों को सुना था और जाना था कि वे अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह के गिरजे के सदस्य थे। उसने महसूस किया कि उनके बारे में कुछ अलग था, और यह सोचकर कि यह उनका धर्म हो सकता है, रेबेका ने विद्यालय के पुस्तकालय में गिरजे की मान्यताओं पर शोध करने में दो साल बिताए। इसलिए, जब दयालु दिखने वाली दंपति ने उसके परिवार के दरवाजे पर दस्तक दी और स्वयं को अंतिम-दिनों के संत प्रचारकों के रूप में पेश किया, तो वह चौंक गई।
“मेरी मां ने मुझे उनसे छुटकारा पाने के लिए कहा,” रेबेका ने बाद में लिखा, “लेकिन मेरे हृदय ने कहा ‘नहीं।’ मैंने उनके चेहरों को देखा और बहुत गर्मजोशी और प्यार महसूस किया। यह स्मृति अभी भी मेरी आंखों में आंसू और मेरे हृदय में गहरी भावना लाती है।”15
रेबेका ने उन्हें आमंत्रित किया, और मेरे प्रचारक माता-पिता ने उसके, उसकी दो छोटी बहनों और आपत्तियों के बावजूद, उसकी मां के साथ संदेश साझा किया।
रेबेका ने मुझे बताया, “आपके माता-पिता दोनों हमारे किसी भी प्रश्न को समझाने में अद्भुत थे। मैं अभी भी उनके चेहरे देख सकती हूं मानो उनके चारों ओर प्रकाश था। जब भी आपकी मां चली जाती थी तो हम हमेशा उन्हें गले लगाते थे और वह हमेशा मेरी मां को सहज और सम्मानित महसूस करने में मदद करती थी। आपके पिता की आंखों में हमेशा एक चमक रहती थी जब वह हमें यीशु मसीह के बारे में सिखाते थे। उन्होंने मेरे पिता को चर्चाओं में शामिल करने की कोशिश की और आखिरकार उन्हें शामिल कर लिया। मेरे पिता स्थानीय कंट्री क्लब में शेफ थे और उन्होंने आपके माता-पिता के लिए रात का खाना बनाना शुरू कर दिया, जिसमें आपके पिता का पसंदीदा, प्रमुख लाइम पाई बनाना भी शामिल था।”16
जब एल्डर और बहन रसबैंड ने रेबेका और उसके परिवार को मॉरमन की पुस्तक पढ़ने के लिए कहा, तो रेबेका ने पांच दिनों में ऐसा किया। वह तुरंत बपतिस्मा लेना चाहती थी, लेकिन उसके परिवार के अन्य सदस्य तैयार नहीं थे। चार महीने बाद, रेबेका ने जोर देकर कहा कि उसे बपतिस्मा दिया जाए और सच्चे गिरजे में शामिल किया जाए। उसने याद किया, “मेरी आत्मा का हर हिस्सा जानता था कि यह सच्चा था।”17 5 अप्रैल, 1979 को प्रचारकों ने 19 साल की रेबेका, उसकी मां और दो बहनों का बपतिस्मा किया। मेरे पिता बपतिस्मा के गवाह थे।
जब मैं गिरजे में रेबेका और उसके परिवार से मिला, तो हमने उसके परिवार की एक तस्वीर अपने साथ ली। मैं इसे अपनी बुजुर्ग मां के पास ले गया और उन्होंने इसे अपने दिल से लगा लिया। फिर उन्होंने मुझसे कहा, “रॉनी, यह मेरे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है।
मेरी मां की प्रतिक्रिया हमारे वरिष्ठ लोगों से सवाल पूछती है, “आप अपने जीवन के इस समय में क्या कर रहे हैं? ऐसे कई तरीके हैं जिनसे वरिष्ठ प्रचारक वह कर सकते हैं जो कोई और नहीं कर सकता है। आप भलाई के लिए एक उल्लेखनीय शक्ति हैं, गिरजे में बहुत अनुभवी हैं, और परमेश्वर के बच्चों को प्रोत्साहित करने और बचाने के लिए तैयार हैं।
आप में से कुछ सोच रहे होंगे, “लेकिन मिशन के लिए पोते-पोतियों को कैसे छोड़ सकते हे? हमें परिवार की कई बातों, जन्मदिन, दोस्तों और यहां तक कि हमारे पालतू जानवरों की भी याद आएगी। यदि मैंने अपनी मां से पूछा होता कि वह और पिताजी एक मिशन पर क्यों गए थे, तो मुझे पता है कि वह कहती, “मेरे पोते-पोतियां हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आपके पिता और मैंने मिशन के क्षेत्र में सेवा की, हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए उदाहरण स्थापित करना चाहते थे, और हम आशीषित हुए थे, बहुत आशीषित।
जब मैंने दुनिया भर के मिशनों का दौरा किया है, तो मैंने वरिष्ठ प्रचारकों की उल्लेखनीय सेवा देखी है। यह स्पष्ट है कि वे “प्रभु की इच्छा”को पूरा करने और “प्रभु के काम” के लेकर खुश हैं।”18
कुछ लोगों के लिए, और हम आशा करते हैं कि आप में से हजारों लोगों के लिए, दुनिया के दूसरे कोने में पूर्णकालिक प्रचारक सेवा सही जगह होगी।19 कुछ के लिए, घर पर गिरजे-सेवा मिशन की सेवा करना बेहतर हो सकता है। स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और अन्य परिस्थितियों के कारण, ऐसे लोग हैं जो सेवा करने में असमर्थ हैं। हम उन स्थितियों को समझते हैं, और यह मेरी आशा होगी कि आप उन लोगों का समर्थन करने के तरीके खोज सकते हैं जो सेवा कर रहे हैं। भविष्यवक्ता की सलाह का पालन करें और यह जानने के लिए प्रार्थना करें कि प्रभु आपसे क्या करवाना चाहते हैं।
दुनिया भर के मिशन क्षेत्र आपकी मदद की प्रतिक्षा कर रहे हैं। अध्यक्ष नेल्सन ने हमारे वरिष्ठ प्रचारकों के बारे में कहा है, “वे आत्मा में युवा, बुद्धिमान और काम करने के इच्छुक हैं।”20
क्षेत्र में, आपके पास बहुत से अवसर होते हैं: आप मिशन कार्यालयों या मंदिरों में सेवा कर सकते हैं, युवा प्रचारकों को मजबूत कर सकते हैं, छोटी शाखाओं को मजबूत कर सकते हैं, पारिवारिक खोज केंद्रों या ऐतिहासिक स्थलों पर काम कर सकते हैं, संस्थान को सिखा सकते हैं, मानवीय सेवा प्रदान कर सकते हैं, युवा वयस्कों के साथ काम कर सकते हैं, रोजगार केंद्रों या गिरजे के खेतों में मदद कर सकते हैं। सेवा करने के तरीकों का विवरण, आपको सबसे अच्छा क्या लगता है, आपकी कहां आवश्यकता है, और आप कैसे जाने के लिए तैयार हो सकते हैं, वेबसाइट “Senior Missionary” पर बताया गया है।21 आप अपने धर्माध्यक्ष या शाखा अध्यक्ष से भी बात कर सकते हैं।
मैंने कई दंपतियों को सेवा करने के लिए नियुक्त किया है और देखा है जब मसीह का प्रकाश ने उनके चेहरों से चमकने लगता है।22 अपनी वापसी पर उन्होंने प्रभु के करीब और एक-दूसरे के करीब आने का वर्णन किया है, महसूस किया है कि प्रभु की आत्मा उन पर उंडेली जाती है, और जानते हैं कि वे अंतर ला रहे हैं।23 ऐसा कौन नहीं चाहेगा?
मिशन किसी दंपति के जीवन में सबसे महान अवसर हो सकता है। इसका अच्छा शीर्षक हो सकता है “मेरे प्रभु को मेरी आवश्यकता होगी।”24 हो सकता है आप किसी अपरिचित स्थान पर जाकर अपरिचित काम करें; फिर भी, आत्मा की शक्ति आपको सहज महसूस कराएगी।
मेरे माता-पिता और हजारों प्रचारक दंपतियों ने इस बात की गवाही दी है कि उन्हें प्रचारक काम करने में कितनी खुशी मिली है। प्रभु ने अंतिम दिनों के पवित्रशास्त्र में कहा है, “और यदि ऐसा है तो तुम लोगों को पश्चाताप करने में अपने सारे दिन श्रम करना चाहिए, और ले आओ, केवल एक इन्सान भी, मेरे पिता के राज्य में उसके साथ तुम्हारा आनंद कितना महान होगा!”25
यशायाह ने हमें एक सुंदर वर्णन दिया कि मिशन के “खेत” में सेवा करने का क्या अर्थ होता है। पवित्रशास्त्र हमें बताता है कि “खेत संसार है।”26 इस महान प्राचीन भविष्यवक्ता ने लिखा है, “तुम आनन्द के साथ निकलोगे, और शान्ति के साथ पहुंचाए जाओगे; तुम्हारे आगे आगे पहाड़ और पहाडिय़ां गला खोल कर जयजयकार करेंगी, और मैदान के सब वृक्ष आनन्द के मारे ताली बजाएंगे।”27 पहाड़ों, पहाड़ियों, खेतों और पेड़ों की तुलना मिशन अध्यक्षों, धर्माध्यक्षों, जिला मार्गदर्शकों, सदस्यों, और उन लोगों से की जा सकती है जो सच्चाई की खोज करते हैं, लेकिन “वे नहीं जानते कि इसे कहां पाया जाए,”28 वे गवाही देंगे कि वरिष्ठ प्रचारक हमारे उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता, यीशु मसीह की गवाही से परिदृश्य को बदल देते हैं।
प्रभु यीशु मसीह के प्रेरित के रूप में, मैं आपसे इस्राएल को एकत्र करने में एक प्रचारक के रूप में सेवा करने और शायद फिर से सेवा करने के लिए कहता हूं। हमें आपकी जरूरत है—हमें आपकी आवश्यकता है। हम आप वरिष्ठ लोगों के आभारी हैं, आपके द्वारा जीते गए जीवन और आपके घरों, वार्डों और स्टेक को दिए गए उदाहरणों के लिए। अब मैं आपको आमंत्रित करता हूं कि आप अपने “ज्ञान” को अपनी स्थापित गवाहियों के साथ, किसी मिशन पर जाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि अगली बार जब मैं वरिष्ठ दंपतियों को नियुक्त करने बैठूंगा तो आप में से सैकड़ों लोग उत्सुकता से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे होंगे।
मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि जब आप सेवा करोगे तो आप अपने जीवन में प्रभु के प्रेम को महसूस करोगे, आप उसे समझो, वह आपको समझेगा, और “तुम्हारा आनन्द कितना महान होगा।”29 यीशु मसीह के लिए आपकी समर्पित सेवा आपके परिवार, आपके नाती-पोते और पड़-नाती-पोते को प्रेरित और आशीष देगी। आने वाले वर्षों के लिए उनके जीवन में “शांति, और प्यार कई गुना बढ़ [जाएगा]”30। मैं प्रतिज्ञा करता हूं यीशु मसीह के नाम में, आमीन।