शब्दों और कार्यों में यीशु मसीह की गवाही देना
जब हम यीशु मसीह के सुसमाचार के अनुरूप अपना जीवन जीने का प्रयास करते हैं, तो हमारा आचरण हमारे मुक्तिदाता और उसके नाम की जीवित गवाही होगी।
बपतिस्मा के समय हम जो वादे करते हैं उनमें से एक यह है कि हम यीशु मसीह का नाम अपने ऊपर लेने के इच्छुक हैं। आज मेरा उद्देश्य हमें यह याद दिलाना है कि हम वचन और कर्म से, और जितनी बार संभव हो, गवाही देकर, कि यीशु ही मसीह हैं, परमेश्वर को दिखा सकते हैं कि हम उसके पुत्र का नाम अपने ऊपर लेते हैं।
अपने पुनरुत्थान के बाद अमेरिका में लोगों की सेवा करते और उन्हें शिक्षा देते समय, उद्धारकर्ता ने घोषणा की:
“क्या वे पवित्र शास्त्रों को नहीं पढ़ते हैं, जो बताता है कि तुम्हें मसीह का नाम ग्रहण करना चाहिए जो कि मेरा नाम है ? क्योंकि अंतिम दिन में तुम्हें इसी नाम द्वारा बुलाया जाएगा; क्योंकि अंतिम दिन में तुम्हें इसी नाम द्वारा बुलाया जाएगा;
और जो भी मेरा नाम ग्रहण करता है, और अंत तक सहनशील बना रहता है, वही अंतिम दिनों में बचाया जाएगा ।”1
अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने हमें सिखाया है कि “उद्धारकर्ता का नाम अपने ऊपर लेने में, दूसरों को घोषणा करना और गवाही देना शामिल है—हमारे कार्यों और हमारे शब्दों के माध्यम से—कि यीशु ही मसीह है।”2
अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजे के सदस्यों के रूप में, हमें हर जगह प्रभु और उसके नाम के गवाह के रूप में खड़े होने का आशीष और विशेषाधिकार प्राप्त है।3 जब हम यीशु मसीह के सुसमाचार के अनुरूप अपना जीवन जीने का प्रयास करते हैं, तो हमारा आचरण हमारे मुक्तिदाता और उसके नाम की जीवित गवाही होगी। इसके अलावा, हम मसीह के बारे में जो विश्वास करते हैं, महसूस करते हैं या जानते हैं उसे दूसरों के साथ साझा करके शब्दों में यीशु मसीह की गवाही देते हैं।
जब हम विनम्रतापूर्वक अपने शब्दों और कार्यों के माध्यम से प्रभु के बारे में अपनी गवाही साझा करते हैं, तो पवित्र आत्मा वास्तविक इरादे, खुले दिल और इच्छुक दिमाग वाले लोगों को पुष्टि4 करती है कि यीशु वास्तव में मसीह है।5
मैं उन सदस्यों के दो हालिया और प्रेरणादायक उदाहरण साझा करना चाहूंगा जो गिरजे की सभाओं में प्रभु की बात करके और प्रभु की शुद्ध गवाही देकर परमेश्वर को दिखाते हैं कि वे यीशु मसीह का नाम अपने ऊपर लेते हैं।
पहला उदाहरण: जब मेरी पत्नी इलेन और मैं 2022 में स्पेन गए, तो हमने वहां गिरजे की एक छोटी इकाई में रविवार की सभाओं में भाग लिया। जब मैं मंच पर था और मेरी पत्नी मंडली में थी, तो मैंने देखा कि वह एक वृद्ध महिला के पास बैठी थी। जब पवित्र प्रभु-भोज सभा समाप्त हुई, मैं इलेन की ओर गया और उससे मुझे उसकी नई दोस्त से मिलवाने के लिए कहा। उसने ऐसा किया और बताया कि यह महिला, जो गिरजे की सदस्य नहीं थी, लगभग दो वर्षों से गिरजे आ रही थी। जब मैंने यह सुना, तो मैंने उस परमेश्वर का भय मानने वाली महिला से पूछा कि वह किस कारण से वापस आई और इतने लंबे समय तक हमारी सभाओं में शामिल हुई। महिला ने प्रेमपूर्वक उत्तर दिया, “मुझे यहां आना अच्छा लगता है क्योंकि आप अपनी सभाओं में यीशु मसीह के बारे में बात करते हैं।”
स्पष्ट रूप से, स्पेन में उस इकाई के गिरजे के सदस्यों ने अपनी सभाओं में यीशु मसीह के बारे में बात की, शिक्षा दी और गवाही दी।
दूसरा उदाहरण: ब्राजील क्षेत्र में सेवा करने के बाद, मुझे गिरजे के मुख्यालय में सेवा करने का नया कार्यभार मिला। इस साल जुलाई के अंत में जब हम साल्ट लेक सिटी चले गए, तो हमने अपने नए और अद्भुत वार्ड में रविवार की सभाओं में भाग लिया। इन सभाओं में से एक उपवास और गवाही की सभा थी। श्रद्धापूर्वक प्रभु-भोज में भाग लेने के बाद, सदस्य खड़े हुए और एक के बाद एक उद्धारकर्ता की हार्दिक प्रशंसा की। सभा यीशु मसीह पर केंद्रित थी, और हम स्पष्ट रूप से आत्मा को महसूस कर सकते थे। हमें शिक्षा मिली और हमारा विश्वास मजबूत हुआ। यदि गिरजे के मित्र, ईमानदारी से सच्चाई की खोज कर रहे होते, उस सभा में होते, तो वे पहचान लेते कि यह यीशु मसीह का गिरजा है।
यह देखना कितना सौभाग्य की बात है कि हमारे गिरजे की सभाएं हमारे लिए मसीह की गवाही देने और परमेश्वर को बताने के लिए पसंदीदा अवसर होते हैं कि हम उसके पुत्र का नाम अपने ऊपर लेने में आनंदित होते हैं।
अब, मैं कार्यों के माध्यम से यीशु मसीह की गवाही देकर उसका नाम अपने ऊपर लेने का एक शक्तिशाली उदाहरण का उल्लेख करना चाहता हूं।
पिछले अगस्त में, मैं एल्डर जॉनाथन एस. श्मिट के साथ युबा शहर में फेदर रिवर कैलिर्फोनिया मंदिर के खुल घर में गया था। वहां, मुझे मंदिर भ्रमण पर समूहों का मार्गदर्शन करने की आशीष मिली। इनमें से एक समूह में गिरजे के सदस्य, वर्जिल एटकिंसन और अन्य धर्मों के सात मित्र शामिल थे। यात्रा के अंत में, मंदिर मुहरबंदी कक्ष में, भाई एटकिंसन भावुक हो गए जब उन्होंने अपने दोस्तों के प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया जो उस दिन मंदिर में आए थे। उसके ऐसा करने के लगभग तुरंत बाद, समूह में से एक महिला खड़ी हुई और बोली, “हम सभी वर्जिल से प्यार करते हैं। उन्होंने कभी अपना विश्वास हम पर नहीं थोपा। लेकिन वह इसे लेकर शर्माते भी नहीं हैं। वह बस वही जीता है जो वह मानता है।’’
इन वर्षों में, भाई एटकिंसन का मसीह समान जीवन उनके दोस्तों के लिए एक शक्तिशाली गवाही के रूप में कार्य करता रहा। उनका उदाहरण इस बात का दृढ़ सबूत है कि उसने मसीह का नाम अपने ऊपर ले लिया है।
अंत में, मैं उस सबक को साझा करना चाहता हूं जो मैंने सीखा कि मसीह का नाम कैसे लिया जाए और गिरजे के सही नाम का उपयोग करके उसकी गवाही कैसे दी जाए।
अध्यक्ष नेल्सन, परमेश्वर के जीवित भविष्यवक्ता, ने 2018 के महा सम्मेलन में “गिरजा का सही नाम”शीर्षक से संबोधन में कहा: “ यह सुधार है। यह प्रभु की आज्ञा है। जोसफ स्मिथ ने और न ही मॉरमन ने अपने द्वारा पुनर्स्थापित गिरजे को नाम नहीं दिया था। यह स्वयं उद्धारकर्ता था जिसने कहा था, ‘अंतिम दिनों में मेरे गिरजे को इसी तरह कहा जाएगा, अर्थात अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा’ [सिद्धांत और अनुबंध 115:4]।”6
उस दिन हम सभी ने भविष्यवक्ता का अनुसरण करने और तब से गिरजे के प्रकट नाम का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध और दृढ़ संकल्पित होकर महा सम्मेलन से गए थे। मैंने वास्तव में यह सुनिश्चित करने के लिए स्वयं पर ध्यान दिया कि मैंने गिरजे के सही नाम का उपयोग किया है। पहले कुछ समय मुझे बहुत सचेत रहना पड़ा और स्वयं को पुराने तरीकों पर वापस नहीं जाने दिया। पहले प्रयासों के बाद, मुझे गिरजे के प्रकट नाम का उपयोग करने में अधिक सहजता महसूस हुई। मैं मानता हूं कि कई बार मैं गिरजे का नाम झट से बोल देता था। मुझे चिंता हुई कि लोग गिरजे के पूरे नाम पर ध्यान नहीं देंगे और उन्हें यह थोड़ा लंबा लगेगा।
हालांकि, बाद में मुझे एहसास हुआ कि गिरजे का पूरा नाम बोलने से मुझे यीशु मसीह का नाम बोलने का बहुमूल्य अवसर मिला और वास्तव में उसके गिरजे के नाम पर उसका नाम घोषित करके उद्धारकर्ता की गवाही दी गई। मैंने यह भी देखा कि जब मैं दूसरों के साथ गिरजे का सही नाम बोलता था, तो मैं अधिक बार यीशु मसीह को याद करता था और अपने जीवन में उसके प्रभाव को महसूस करता था।
भविष्यवक्ता का अनुसरण करके, हम सभी गिरजे के सही नाम का उपयोग करके यीशु मसीह की गवाही देना सीख सकते हैं, इस प्रकार हम प्रभु के नाम को पूरी तरह से ग्रहण कर सकते हैं।
इस सब्त की सुबह, मैं खुशी से गवाही देता हूं कि अध्यक्ष नेल्सन परमेश्वर के जीवित भविष्यवक्ता हैं और अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा यीशु मसीह का पुनर्स्थापित गिरजा है। मैं विनम्रतापूर्वक परमेश्वर के पुत्र और उसकी दिव्यता का गवाह हूं। वह परमेश्वर का पहला जन्मा और एकमात्र पुत्र, हमारा उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता, इम्मानुएल है।7 यीशु मसीह के नाम में, आमीन।