अक्टूबर 2023 महा सम्मेलन शनिवार प्रातःकालीन सत्र शनिवार प्रातःकालीन सत्र डेविड ए. बेडनारअपने कर्तव्य के मार्ग मेंएल्डर बेडनार गिरजे के उन सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं जो दुनिया भर में सेवा करते हैं और गिरजा की ताकत हैं। एमी ए. राइटमसीह में उस दिन को सहनाबहन राइट सिखाती हैं कि यीशु मसीह की मदद से, हम सभी “उस दिन को सह” सकते हैं और हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना और उन पर काबू पा सकते हैं। रॉबर्ट एम. डेन्सश्रीमान, हम यीशु से भेंट करना चाहते हैंएल्डर डेन्स हमें उद्धारकर्ता को बेहतर तरीके से देखने और परमेश्वर के प्रेम को समझने में मदद करने के नियम सिखाते हैं। कार्लोस ए. गोडोयआपकी आने वाली पीढ़ी के लिएएल्डर गोडोय उन लोगों से पूछते हैं जो भटक गए हैं या उतने विश्वासी नहीं हैं जितना उन्हें होना चाहिए, वे वापस आयें ताकि वे और उनकी भावी पीढी सुसमाचार की आशीषों का आनंद ले सके। डी. टॉड क्रिस्टोफरसनमुहरबंदी की शक्तिएल्डर क्रिस्टोफरसन सिखाते हैं कि मुहरबंदी की शक्ति, जो सभी पौरोहित्य विधियों को मान्य करती है और उन्हें पृथ्वी और स्वर्ग दोनों पर जोड़ती है, जो इस्राएल को एकत्रित करे के लिए महत्वपूर्ण है। इयान एस. अर्डर्नअपने पड़ोसी से प्रेम करोएल्डर अर्डर्न सिखाते हैं कि मानवीय प्रयास दूसरों के प्रति दया दिखाने और “अपने पड़ोसी से प्यार करने” के प्रभु की आज्ञा का पालन करने के तरीके हैं। डालिन एच. ओक्समहिमा के राज्यअध्यक्ष ओक्स हमें इस जीवन के बाद की महिमा के राज्य और सेलेस्टियल राज्य की उच्चतम डिग्री को प्राप्त करने में मदद के लिए गिरजे पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में सिखाते हैं। शनिवार दोपहर सत्र शनिवार दोपहर सत्र हेनरी बी. आएरिंगजनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष आएरिंग जनरल अधिकारियों, क्षेत्रिय सत्तरों, और जनरल सहायक अध्यक्षताओं को समर्थन मत के लिए प्रस्तुत करते हैं। नील एल. एंडरसनदशमांश: आकाश के झरोखे को खोलनाएल्डर एंडरसन सिखाते हैं कि जब हम ईमानदारी से दशमांश देते हैं, तो प्रभु हम पर आशीषें उंडलने के लिए स्वर्ग की खिड़कियां खोल देगा। जान ई. न्यूमैनउभरती पीढ़ी में अनुबंधित लोगों की आवाज को संरक्षित करनाभाई न्यूमैन सिखाते हैं कि यह माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को यीशु मसीह के पास आना सिखाएं। जोकिन ई. कोस्टाप्रतिदिन हमारे जीवन में यीशु मसीह की शक्तिएल्डर कोस्टा सिखाते हैं कि हम यीशु मसीह में अपने विश्वास में शक्ति पा सकते हैं जब हम हर दिन उसके पास आने का प्रयास करते हैं। गैरी ई. स्टीवनसनआत्मा की प्रेरणाएंएल्डर स्टीवनसन हमें पवित्र आत्मा की प्रेरणों को पहचानना और इन पर कार्य करना सीखते हैं । यून ह्वान चोईक्या आप खुश होना चाहते हैं?एल्डर चोई सिखाते हैं कि यदि हम खुश रहना चाहते हैं, तो हमें अनुबंध मार्ग पर चलते रहना चाहिए। प्रभु हमें आशीषें देगा और हमारा बोझ उठाएगा। एलन टी. फिलिप्सपरमेश्वर आपको जानता और प्रेम करता हैएल्डर फिलिप्स सिखाते हैं कि हम परमेश्वर की सन्तान हैं, कि यीशु मसीह हमें मुक्ति और हमें राहत देता है, और कि स्वर्गीय पिता परिपूर्ण और प्रेम करता है। रोनल्ड ए. रसबैंडतुम्हारा आनंद कितना महान होगाएल्डर रसबैंड सिखाते है कि इस्राएल को इकट्ठा करने के लिए, अधिक प्रचारकों की आवश्यकता है और वरिष्ठों को अपने ज्ञान और गवाही के साथ मिशन पर जाने के लिए आमंत्रित करते हैं। शनिवार सायंकालीन सत्र शनिवार सायंकालीन सत्र गैरी बी. सबिनखुशी की पहचानएल्डर सबिन सच्ची खुशी पाने के पांच तरीके सिखाते हैं। जोनि एल. कोकस्वीकार करने और पालन करने के लिए विनम्र होनाएल्डर कोक विनम्र होने और परमेश्वर पर भरोसा करने का महत्व सिखाते हैं। तमारा डब्ल्यू. रुनियाअवलोकन लेंस द्वारा परमेश्वर के परिवार को देखनाबहन रुनिया सिखाती हैं कि स्वयं को और अपने प्रियजनों को विशाल दृष्टिकोण से देखने से शक्ति और आनंद मिलता है। यूलिसेस सोरेसमसीह में भाई और बहनएल्डर सोरेस सिखाते हैं कि पक्षपात से कैसे बचा जाए और यीशु मसीह में एक-दूसरे के साथ भाइयों और बहनों की तरह कैसे व्यवहार किया जाए। रविवार प्रातःकालीन सत्र रविवार प्रातःकालीन सत्र एम. रसल बैलार्डउस व्यक्ति का यशगान करोअध्यक्ष बैलार्ड भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ के कारण हमें मिलने वाले कई आशीषों की गवाही देते हैं, जिन्होंने यीशु मसीह के सुसमाचार को पूर्णस्थापित किया। एमिली बी. फ्रीमनमसीह के साथ अनुबंध संबंध में चलनाअध्यक्षा फ्रीमैन ने अनुबंध मार्ग पर चलने की तुलना इस्राएल में यीशु पगडंडी पर चलने से करती हैं। अडील्सों डे पौला पर्रेल्लाशब्दों और कार्यों में यीशु मसीह की गवाही देनाएल्डर पर्रेल्ला सिखाते हैं कि हम अपने शब्दों और कार्यों के माध्यम से उद्धारकर्ता की गवाही देकर उसका नाम अपने ऊपर ले सकते हैं। क्वेंटिन एल. कुकमसीह के शांतिमय अनुयाई बनेंएल्डर कुक सिखाते हैं कि मसीह के शांतिमय अनुयायी जो उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं, उन्हें शांति की आशीष मिलेगी जब वे परीक्षाओं का सामना करते हैं और एक उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं। डीयटर एफ. उक्डोर्फउड़ाऊ पुत्र और मार्ग जो घर की ओर जाता हैडिटर एफ. उक्ड्रोफ सिखाते हैं कि पश्चाताप करने और उस मार्ग पर लौटने में कभी देर नहीं होती जो परमेश्वर की ओर ले जाता है। डब्ल्यू. क्रिस्टोफर वाडेलनायक से बढ़करधर्माध्यक्ष वाडेल सिखाते हैं कि सभी नायकों में, यीशु मसीह सबसे महान है। हेनरी बी. आएरिंगहमारा स्थाई साथीअध्यक्ष आएरिंग सिखाते हैं कि हमें पवित्र आत्मा को अपने निरंतर साथी के रूप में रखने का प्रयास करने की आवश्यकता है। रविवार दोपहर सत्र रविवार दोपहर सत्र डेल जी. रेनलैंडयीशु मसीह मूल्यवान हैएल्डर रेनलैंड सिखाते हैं कि जब हम यीशु मसीह पर ध्यान केंद्रित करते हैं और निशान से परे देखना बंद करते हैं, हमें सुसमाचार का सबसे बड़ा खजाना मिलेगा। जॉन सी. पिंगरी जू.अनंत सच्चाईएल्डर पिंगरी बताते हैं कि सच्चाई क्या है, यह महत्वपूर्ण क्यों है, हम इसे कैसे पा सकते हैं, और हमें इसे दूसरों के साथ कैसे साझा करना चाहिए। वालरी वी. कोर्डानदिव्य पालन-पोषण के पाठएल्डर कोर्डान सिखाते हैं कि माता-पिता को अपने बच्चों को सुसमाचार की संस्कृति सिखानी चाहिए और उन्हें वापस स्वर्ग में जाने में मदद करनी चाहिए। जे. कीमो एस्प्लिनसमुद्र के द्वीपों पर उद्धारकर्ता की चंगाई की शक्तिएल्डर एस्प्लिन ने एक जापानी अंतिम- दिन के संत के बारे में एक कहानी साझा की है जो उस शक्ति को प्रदर्शित करती है जिसे हम मंदिर अनुबंधों में पा सकते हैं। गेर्रिट डब्ल्यू. गोंगयहां प्रेम बोला जाता हैएल्डर गोंग सिखाते हैं कैसे हम सुसमाचार प्रेम की तीन भाषाओं के बारे में बात करें: गर्मजोशी और श्रद्धा की भाषा, सेवा और बलिदान की भाषा, और अनुबंध संबद्ध की भाषा। क्रिस्टोफ जी. गिरोड-कैरियरहम उसकी संतान हैंएल्डर गिरोड-कैरियर सिखाते हैं कि हमें याद रखना चाहिए कि हम सभी परमेश्वर की संतान हैं और हमें हमारे मतभेदों की परवाह किए बिना सभी से प्रेम करना चाहिए। रसल एम. नेल्सनसिलेस्टियल सोचें!अध्यक्ष नेल्सन यीशु मसीह में विश्वास रखने और सिलेस्टियल राज्य को ध्यान में रखते हुए चुनाव करने का महत्व सिखाते हैं।