हमारा स्थाई साथी
आपके और मेरे पास पवित्र आत्मा को हमारे निरंतर साथी के रूप में पाने का अवसर होता है।
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, इस सम्मेलन में हमें बहुत सारे प्रकटीकरण की आशीषें मिली हैं। प्रभु यीशु मसीह के सेवकों ने सच्चाई, प्रोत्साहन और निर्देशन के वचन कहे हैं और बोलेंगे।
मैं इस सम्मेलन में दी गई गवाहियों से प्रभावित हुआ हूं कि प्रभु पवित्र आत्मा के माध्यम से हमसे व्यक्तिगत रूप से बात करते हैं। जब हम प्रार्थना करते हैं और फिर आत्मा की आज्ञाओं पर ध्यान देते हैं, तो हम आने वाले कठिन समय में मार्गदर्शन करने के लिए अधिक समझ और आशीषें प्राप्त करते हैं।
अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने सीखाया है, “आने वाले समय में, पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन, निर्देशन, आराम और निरंतर प्रभाव के बिना आत्मिक रूप से जीवित रहना संभव नहीं होगा।”1
उस भविष्यवाणी की चेतावनी के कारण मैंने यह मनन किया है कि मैं अपने बच्चों, पोते-पोतियों और पड़-पोते-पोतियों को क्या सिखा सकता हूं ताकि वे आने वाले कठिन समय में उस महत्वपूर्ण मार्गदर्शन को प्राप्त कर पाएं।
इसलिए, आज का यह संदेश मेरे वंशजों के लिए एक संक्षिप्त पत्र है जो उनकी मदद करेगा जब मैं उनके साथ नहीं रहूंगा। मैं चाहता हूं कि वे जानें कि जो मैंने सीखा है वह जिससे उन्हें मदद मिल सकती है।
मैं बेहतर ढंग से समझ गया हूं कि जिन दिनों में वे जीवित रहेंगे, उनमें पवित्र आत्मा का निरंतर प्रभाव पाने के लिए उन्हें क्या करना होगा। और पवित्र आत्मा को अपना निरंतर साथी बनने के लिए आमंत्रित करने के अपने व्यक्तिगत अनुभव के बारे में बात करते हुए आज मुझे अच्छी अनुभूति होती है। मेरी प्रार्थना है कि मैं उन्हें प्रोत्साहित कर पाऊं।
मैं चाहता हूं कि वे हिलामन के पुत्रों, नफी और लेही, और प्रभु के अन्य सेवकों के बारे में वे सोचें और प्रार्थना करें जो उनके साथ काम करते हैं। उन्हें उग्र विरोध का सामना करना पड़ा। वे एक दुष्ट स्थान पर सेवा कर रहे थे और उन्हें भयानक धोखे का सामना करना पड़ा था। मुझे और आप को भी हिलामन के अभिलेख से इस एक पद से साहस मिलता है:
“और उनहत्तरवां वर्ष अधिक विवादों के साथ आरंभ हुआ। परन्तु ऐसा हुआ कि नफी और लेही, और उनके कई भाई नियमित प्रकटीकरण प्राप्त करते हुए, सिद्धांत की सच्ची बातों को जानते थे, इसलिए उन्होंने लोगों में इसका इतना अधिक प्रचार किया कि उन्होंने उसी वर्ष अपने विवादों को खत्म कर दिया।”2
इस ज्ञान मुझे प्रोत्साहित करता है, और यह आपको भी प्रोत्साहित कर सकता है। हिलामन के बेटों को पवित्र आत्मा के साथ हुए अनुभवों द्वारा सिखाया और निर्देशित किया गया था। यह मुझे आश्वस्त करता है कि हमें आत्मा से पंक्ति दर पंक्ति दर द्वारा सिखाया जाता है और सीख सकते हैं, जो हमें चाहिए उसे प्राप्त कर सकते हैं, और फिर जब हम तैयार होंगे, तो हम और अधिक प्राप्त करेंगे।
मुझे भी इसी तरह से प्रोत्साहित किया गया है कि नफी को लाबान की पट्टियों को लाने के लिए यरूशलेम वापस जाने के लिए कहा गया था। आपको वह चुनाव याद है जो उसने किया था। उसने कहा: “मैं जाऊंगा और वह काम करूंगा जिसकी आज्ञा प्रभु ने दी है।3
उस कार्य पर पवित्र आत्मा के साथ हुए नफी के अनुभव ने मुझे कई बार साहस दिया है जब मैंने उन कार्यों को शुरू किया है जिन्हें मैं जानता था कि वे प्रभु से मिले कार्य थे, लेकिन जो मेरे पिछले अनुभव से परे थे और जिन्हें मैंने अपनी क्षमता समझता था।
आपको याद होगा कि नफी ने अपने अनुभव के बारे में क्या कहा था: और मैंने उन्हें अपने-आपको चारदीवारी के बाहर छिपाने के लिए कहा। और उनके छिप जाने के बाद, मैं, नफी, चुपके से शहर में दाखिल हुआ और लाबान के घर की तरफ चल पड़ा।
वह आगे कहता है: “और आत्मा ने मेरा मार्गदर्शन किया, मुझे पहले से पता नहीं था कि मुझे क्या करना होगा।”4
मुझे यह जानकर प्रोत्साहन मिला है कि नफी को प्रभु के कार्य करने के लिए रात भर मिनट दर मिनट आत्मा द्वारा निर्देशित किया गया था।
हमें पवित्र आत्मा के निरंतर सहयोग की आवश्यकता है, और आपको भी इसकी आवश्यकता होगी। अब हम इसकी इच्छा रखते हैं, फिर भी अनुभव से जानते हैं ऐसा करना सरल नहीं होता है। हम में से प्रत्येक अपने दैनिक जीवन में ऐसी बातें सोचता है, और कहता है, और करता है जो आत्मा का अपमान कर सकती हैं।
जब ऐसा होता है, और ऐसा अवश्य होगा, तो हम प्रभु की अस्वीकृति महसूस कर सकते हैं। और हम महसूस कर सकते हैं कि हम अकेले हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रत्येक सप्ताह प्राप्त होने वाली निश्चित प्रतिज्ञा को याद रखें जब हम पश्चाताप करते हैं और प्रभु-भोज में भाग लेते हैं, कि “हमेशा उसे याद रखें, ताकि उनके पास उसकी आत्मा हो।”5
यदि आपने पवित्र आत्मा के प्रभाव को महसूस किया है, तो आप इसे मीठे प्रमाण के रूप मान सकते हैं कि प्रायश्चित आपके जीवन में काम कर रहा है।
जैसा कि एल्डर जेफरी आर. हॉलैंड ने कहा है: “जब भी हमारी चरम सीमा के ये क्षण आते हैं, तो हमें इस डर के आगे नहीं झुकना चाहिए कि परमेश्वर ने हमें छोड़ दिया है या वह हमारी प्रार्थनाओं को नहीं सुनता है। वह हमें अवश्य सुनता है वह हमें अवश्य देखता है वह हमसे अवश्य प्रेम करता है।”6
इस आश्वासन ने मेरी मदद की है। जब मैं प्रभु से दूरी महसूस करता हूं, जब मेरी प्रार्थनाओं के उत्तर में देरी हो रही थी, तो मैंने पश्चाताप करने के अवसरों के लिए अपने जीवन की समीक्षा करने के लिए अध्यक्ष नेल्सन की सलाह का पालन करना सीख लिया है। वह हमें याद दिलाते हैं, “प्रतिदिन का पश्चाताप शुद्धता का मार्ग है, और शुद्धता शक्ति लाती है।”7
यदि आप अपने आप को पवित्र आत्मा को महसूस करने में कठिनाई महसूस करते हैं, तो आप सोच सकते हैं कि क्या ऐसा कुछ है जिसके लिए आपको पश्चाताप और क्षमा प्राप्त करने की आवश्यकता है।8 आप यह जानने के लिए विश्वास के साथ प्रार्थना कर सकते हैं कि शुद्ध होने के लिए क्या करना है और इस प्रकार पवित्र आत्मा के निरंतर संगति के योग्य होते हैं।
यदि आप पवित्र आत्मा की संगति प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इसे सही कारणों से प्राप्त करना चाहिए। आपका उद्देश्य प्रभु का उद्देश्य होना चाहिए। यदि आपकी इच्छा अत्यधिक स्वार्थी हैं,तो आपको आत्मा के प्रेरणाओं को प्राप्त करना और महसूस करना मुश्किल होगा।
मेरे और आपके लिए कुंजी यह है कि उद्धारकर्ता क्या चाहता है। हमारे उद्देश्यों को मसीह के शुद्ध प्रेम से प्रेरित होने की आवश्यकता है। हमारी प्रार्थनाओं की जरूरत है “मैं बस वही चाहता हूं जो आप चाहते हैं। आपकी इच्छा पूरी होगी।”
मैं उद्धारकर्ता के बलिदान और अपने प्रति उसके प्रेम को याद करने की कोशिश करता हूं। फिर, जब मैं स्वर्गीय पिता को धन्यवाद देने के लिए प्रार्थना करता हूं, तो मुझे प्यार और आश्वासन महसूस होता है कि मेरी प्रार्थनाएं सुनी जाती हैं और मुझे वह मिलेगा जो मेरे और मेरे प्रियजनों के लिए सबसे अच्छा होगा। यह मेरी गवाही को मजबूत करता है।
उन सभी बातों में से जिनके लिए पवित्र आत्मा गवाही देती है, हमारे लिए सबसे कीमती यह हो सकता है कि यीशु ही मसीह है, परमेश्वर का जीवित पुत्र है। उद्धारकर्ता ने प्रतिज्ञा की थी: “वह सहायक आएगी, जिसे मैं तुम्हारे पास पिता की ओर से भेजूंगा, अर्थात सच्चाई की आत्मा जो पिता की ओर से निकलती है, तो वह मेरी गवाही देगी।”9
सालों पहले मुझे एक परेशान मां का फोन आया था। उसने मुझे बताया कि उसकी बेटी घर से बहुत दूर चली गई है। उसने अपनी बेटी से सीमित संपर्क से महसूस किया था कि कुछ बहुत ही गलत हुआ था। उसने मुझसे मदद करने के लिए कहा था।
मुझे पता चला कि बेटी का गृह-शिक्षक कौन था। आप उस नाम से बता सकते हैं कि यह बहुत समय पहले की बात है। मैंने उसे फोन किया। वह युवा था। फिर भी उसने मुझे बताया कि वह और उसका साथी दोनों रातभर न केवल बेटी की चिंता से जगे हुए थे, बल्कि प्रेरणा के साथ कि वह ऐसे विकल्प बनाने वाली थी जो उदासी और दुख लाएगी। केवल आत्मा की उस प्रेरणा के कारण, वे उससे मिलने गए थे।
पहले, वह उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताना नहीं चाहती थी। प्रेरणा के अनुसार, उन्होंने उससे पश्चाताप करने और प्रभु के मार्ग को चुनने के लिए विनती की थी। तब उसे एहसास हुआ, मैं सोचता हूं आत्मा के द्वारा, ऐसा एकमात्र तरीका जिससे वे जान सकते थे कि वे उसके जीवन के बारे में क्या जानते थे, वह परमेश्वर से था। एक मां ने अपनी प्रेम भरी चिंताओं को स्वर्गीय पिता और उद्धारकर्ता को सौंप दिया था। पवित्र आत्मा को उन गृह-शिक्षकों के पास भेजा गया था क्योंकि वे प्रभु की सेवा करने के लिए तैयार थे। उन्होंने सिद्धांत और अनुबंध में पाई गई सलाह और प्रतिज्ञा का पालन किया था:
“तुम्हारी दया का प्याला सभी मनुष्यों के प्रति उदारता से भी भरा रहे, और विश्वासी भाइयों के प्रति, और नैतिकता तुम्हारे विचारों को निरंतर सजाए; फिर तुम्हारा भरोसा परमेश्वर की उपस्थिति में मजबूत होगा; और पौरोहित्य का सिद्धांत तुम्हारी आत्मा पर बूंदों की नाई टपकेगा जैसे ओस आकाश से टपकती है।
पवित्र आत्मा तुम्हारी स्थाई साथी होगी, और तुम्हारा अधिकार धार्मिकता और सच्चाई का स्थिर अधिकार होगा; और तुम्हारा राज्य एक अनंत राज्य होगा, और बिना दबाव के अर्थात यह आपसे बहेगा हमेशा और सदैव।”10
मैं गवाही देता हूं कि प्रभु ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी की है। पवित्र आत्मा को यीशु मसीह की गिरजे के विश्वासयोग्य अनुबंध सदस्यों के पास भेजी जाती है। अब, आपके अनुभव अद्वितीय होंगे, और आत्मा आपको स्वयं और उन लोगों के लिए प्रकटीकरण प्राप्त करने की आपके विश्वास और क्षमता के लिए सबसे उपयुक्त तरीके से मार्गदर्शन करेगी जिन्हें आप प्रेम और सेवा करते हैं। मैं पूरे दिल से प्रार्थना करता हूं कि आपका आत्मविश्वास बढ़े।
मैं गवाही देता हूं कि परमेश्वर पिता जीवित है । वह आपसे प्रेम करता है । वह हर प्रार्थना को सुनता है। यीशु मसीह ने पिता से प्रार्थना की थी कि वह पवित्र आत्मा को हमारे लिए मार्गदर्शन, दिलासा और सच्चाई की गवाही देने के लिए भेजे। पिता और उसका प्रिय पुत्र वृक्षों के उपवन में जोसफ स्मिथ को दिखाई दिए थे। भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने परमेश्वर के उपहार और शक्ति द्वारा मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद किया था।
स्वर्गीय दूतों ने पौरोहित्य कुंजियां पुन:स्थापित की थी। अध्यक्ष रसल एम. नेलसन संपूर्ण पृथ्वी के लिए परमेश्वर के जीवित भविष्यवक्ता हैं।
यीशु मसीह के गवाह के रूप में, मैं जानता हूं कि वह जीवित है और अपने गिरजे का मार्गदर्शन करता है। आपके और मेरे पास पवित्र आत्मा को हमारे निरंतर साथी के रूप में रखने और उन सच्चाइयों की पुष्टि करने का अवसर होता है जब हम उद्धारकर्ता को याद और उससे प्रेम, पश्चाताप करते हैं, और उसके प्रेम को हमारे हृदयों में रखते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हमें इस दिन और हमारे जीवन के हर दिन में आशीषें और पवित्र आत्मा का साथ मिले। मैं आपसे प्रेम करता हूं। यीशु मसीह के पवित्र नाम में, आमीन।